Biology Important Questions Page-1

 जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान- जीव विज्ञान जीवन का विज्ञान है। इसका नाम ग्रीक शब्द "बायोस" (जीवन) और "लोगो" (अध्ययन) से लिया गया है। जीवविज्ञानी जीवित जीवों की संरचना, कार्य, विकास, उत्पत्ति, विकास और वितरण का अध्ययन करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे CUET, SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में Biology / Biotechnology / Biochemistry / Biological Studies से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Biology / Biotechnology / Biochemistry / Biological Studies के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों का गहन अध्ययन करके इस वेबसाइट में प्रश्नों को सही तरीके से सूचीबद्व किया गया है, जो आपको जीव विज्ञान से संबन्धित जानकारी बढ़ाने में मदद करेगा….

“A reader lives a thousand lives before he dies . . . The man who never reads lives only one.”

Questions with Answers 

1. स्थायी चुम्बकन किस स्थिति में किया जा सकता है ?
(A) ढलवां लोहा
(B) पिटवां लोहा
(C) कच्चा लोहा
(D) इस्पात

Answer :- 
(D) इस्पात

2. मानव नेत्र में उपस्थित रेटिना में रंगों में विभेद के लिए उपस्थित होते हैं ?
(A) कोरॉयड
(B) कोंस
(C) कॉर्निया
(D) रौड्स

Answer :- 
(B) कोंस

3. मनुष्य में कुल कितनी हड्डीयां होती है ?
(A) 206
(B) 212
(C) 200
(D) 202

Answer :- 
(A) 206

4. परमाणु बम (Atom Bomb) का सिद्धान्त आधारित है ?
(A) नाभिकीय संलयन पर
(B) नाभिकीय विखण्डन पर
(C) उपर्युक्त दोनों पर
(D) उपर्युक्त किसी पर नहीं

Answer :- 
(B) नाभिकीय विखण्डन पर

5. “किसी चालक के सिरों के बीच विभवान्तर उसमें बहने वाली धारा के समानुपाती होता है।'' यह नियम है ?
(A) कूलम्ब का नियम
(B) फैराडे का नियम
(C) जूल का नियम
(D) ओम का नियम

Answer :- 
(D) ओम का नियम

6. निम्नलिखित में से सर्वप्रथम किस वाइरस की खोज हुई थी ?
(A) पोलियो
(B) एच.टी.एल.वी.
(C) टी.एम.वी.
(D) एच.आई.वी.

Answer :- 
(C) टी.एम.वी.

7. 'इबोला' क्या है ?
(A) कवक
(B) प्रोटोजोआ
(C) बैक्टीरिया
(D) वायरस

Answer :- 
(D) वायरस

8. पेनिसिलीन का आविष्कार किसने किया ?
(A) इयान फ्लेमिंग
(B) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(C) स्टीफन हॉकिंग
(D) अलेक्जेंडर

Answer :- 
(B) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग

9. होम्योपैथी के संस्थापक कौन हैं ?
(A) लैनेक
(B) डोमैक
(C) वॉक्समैन
(D) हाइनेमैन

Answer :- 
(D) हाइनेमैन

10. किसने 'लाइक क्यूर्स लाइक' होमियोपैथिक सिद्धान्त प्रस्तुत किया था ?
(A) हिप्पोक्रेट्स
(B) सैमुएल हाइनेमैन
(C) सैमुएल कॉकबर्न
(D) जार्ज वितौल्कस

Answer :- 
(B) सैमुएल हाइनेमैन


11. विषाणु में निम्नलिखित में से कौन सी एक विशेषता नहीं होती ?
(A) DNA या RNA की मौजूदगी
(B) परपोषी कोशिका के भीतर प्रजनन
(C) स्वभाव से पूरी तरह परजीवी
(D) कोशिका भित्ति की मौजूदगी

Answer :- 
(D) कोशिका भित्ति की मौजूदगी

12. शरीर में लगी चोट की मरम्मत के लिए किस प्रकार के सेल विभाजन का प्रयोग किया जाता है ?
(A) केवल समसूत्रण
(B) केवल अर्धसूत्री विभाजन
(C) माइटोसिस और मियोसिस दोनों
(D) न समसूत्रण और न ही अर्धसूत्री विभाजन

Answer :- 
(A) केवल समसूत्रण

13. दूध के दही के रूप में जमने का कारण है ?
(A) माइकोबैक्टीरियम
(B) स्टैफाइलोकोकस
(C) लैक्टोबैसिलस
(D) यीस्ट

Answer :- 
(C) लैक्टोबैसिलस

14. निम्नलिखित में से कौन सा नाइट्रोजन फिक्सिंग बैक्टीरिया है ?
(A) सालमोनेल्ला
(B) ई.कोली
(C) राइजोबियम
(D) स्यूडोमोनास

Answer :- 
(C) राइजोबियम

15. फलीदार पादपों की जड़ों में उपस्थित गाँठों में पाये जाने वाले नत्रजन स्थिरीकरण जीवाणु हैं ?
(A) मृतोपजीवी
(B) सहजीवी
(C) प्रोटोपघटनी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- 
(B) सहजीवी


16. आनुवंशिक हेरफेर द्वारा, प्राकृतिक पृथक्कृतों से विकसित जीवाणुओं का कौन सा जीवाणु विभेद समुद्र में बिखरे तेल का निवारण करने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है ?
(A) क्लोस्ट्रिडियम
(B) एग्रोबेक्टीरियम
(C) नाइट्रोसोमोनास
(D) स्यूडोमोनास

Answer :- 
(D) स्यूडोमोनास

17. प्रशीतन (Refrigeration) खाद्य परिरक्षण में मदद करता है ?
(A) जीवाणुओं को मारकर
(B) जैव रासायनिक अभिक्रियाओं की दर को कम कर
(C) एन्जाइम क्रिया नष्ट कर
(D) खाद्य पदार्थ को बर्फ की परत से ढंक कर

Answer :-
(B) जैव रासायनिक अभिक्रियाओं की दर को कम कर

18. अवायवीय स्थिति में जैविक पदार्थ के जीवाणु अपघटन को क्या कहते हैं ?
(A) उर्वरीकरण
(B) कम्पोस्टिंग
(C) किण्वनीकरण
(D) संदूषण

Answer :-
(C) किण्वनीकरण

19. जीवों के निम्नलिखित प्रकारों में से छत्रक किससे सम्बद्ध है ?
(A) शैवाल
(B) लाइकेन
(C) कवक
(D) फर्न

Answer :- 
(C) कवक

20. सामान्य खाद्य छत्रक (Mushroom) क्या होता है ?
(A) अलैंगिक बीजाणु पैदा करने के लिए प्रयुक्त संरचना
(B) कसकर ठसाठस भरे कवक जाल
(C) कवक तन्तु का प्रकार
(D) कवकीय बीजाणुओं का पुंज

Answer :- 
(B) कसकर ठसाठस भरे कवक जाल

21. यीस्ट मिलाने पर गुंथे हुए आटे के उठने का क्या कारण है ?
(A) यीस्ट कोशिकाओं की संख्या में वृद्धि
(B) कार्बन डाइऑक्साइड गैस का निर्मोचन
(C) ताप में वृद्धि
(D) द्रव्य के परिमाण में वृद्धि

Answer :- 
(B) कार्बन डाइऑक्साइड गैस का निर्मोचन

22. ब्रेड बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला खमीर ?
(A) किण्वन के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता है
(B) किण्वन की प्रक्रिया में मदद नहीं करता है
(C) संरक्षक (प्रोजवेंटिव) के रूप में कार्य करता है
(D) इससे स्वादिष्ट बना देता है

Answer :- 
(A) किण्वन के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता है

23. निम्न में से किसे बडिंग के माध्यम से तैयार किया जाता है ?
(A) प्लाज्मोडियम
(B) पैरामीशियम
(C) अमीबा
(D) यीस्ट

Answer :- 
(D) यीस्ट

24. निम्नलिखित में से चिकित्सा विज्ञान की कौन-सी प्रशाखा यकृत के उपचार और अध्ययन से संबंधित है ?
(A) हेलकोलॉजी
(B) हेप्टोलॉजी
(C) हेटेरोलॉजी
(D) जेरीऐट्रिक्स

Answer :- 
(B) हेप्टोलॉजी

25. विज्ञान जिसमें पशु/मानव शारीरिक संरचना का विच्छेदन द्वारा सीखा जाता है ?
(A) हीमटोलॉजी
(B) ऑस्टियोलॉजी
(C) एनाटॉमी
(D) हेप्टोलॉजी

Answer :- 
(C) एनाटॉमी

26. 'पीडियाट्रिक्स' निम्नलिखित में से किसके अध्ययन से संबंधित है ?
(A) अस्थि रोग
(B) हृदय रोग
(C) शिशु रोग
(D) नेत्र रोग

Answer :- 
(C) शिशु रोग

27. निम्नलिखित में से कौन सा मनुष्य का अध्ययन होता है ?
(A) आर्कियोजोलॉजी
(B) आर्कियोलॉजी
(C) एंथ्रोपोलॉजी
(D) एंड्रोलॉजी

Answer :- 
(C) एंथ्रोपोलॉजी

28. लिखित दस्तावेज है जो एक मानव विज्ञानी संस्कृति का चित्रण दर्शाते अनुसंधान से तैयार करता है ?
(A) एथनोग्राफी
(B) कल्चरल रेलेटिविस्म
(C) एथनोसेंट्रिस्म
(D) एथनोबॉटनी

Answer :- 
(A) एथनोग्राफी

29. मानव जाति की बेहतरी (सुधार) के लिए आनुवंशिक नियमों का अनुप्रयोग करने का संबंध किससे है ?
(A) यूफेनिक्स
(B) सुजननिकी
(C) सुजीवन विज्ञान
(D) ये सभी

Answer :- 
(B) सुजननिकी

30. निम्नलिखित में से शरीर विज्ञान एवं चिकित्सा को वह कौन-सी शाखा है, जो पुरुषों के विशिष्ट रोगों एवं स्थितियों से संबंधित है ?
(A) एन्ड्रोलॉजी
(B) एस्टाकोलॉजी
(C) बायोइकोलॉजी
(D) डेस्मोलॉजी

Answer :- 
(A) एन्ड्रोलॉजी

31. शरीर के आंतरिक अंगों का परीक्षण किस उपकरण द्वारा किया जाता है ?
(A) कार्डियोग्राम
(B) एण्डोस्कोप
(C) स्टेरियोस्कोप
(D) माइक्रोस्कोप

Answer :- 
(B) एण्डोस्कोप

32. राइनोस्कोप की जाँच करने का एक उपकरण है ?
(A) नाक
(B) मस्तिष्क
(C) कान
(D) आँख

Answer :-
(A) नाक

33. किसका प्रयोग चिकित्सक रोगियों की जांच में करते हैं ?
(A) हाइग्रोस्कोप
(B) स्पेक्ट्रोस्कोप
(C) स्टेथोस्कोप
(D) स्ट्रोबोस्कोप

Answer :-
(C) स्टेथोस्कोप

34. प्रथम मानव हृदय का प्रत्यारोपण किस वर्ष किया गया था ?
(A) 1967 ई.
(B) 1959 ई.
(C) 1972 ई.
(D) 1955 ई.

Answer :-
(A) 1967 ई.

35. हृदय का पहला प्रतिस्थापना किसके द्वारा किया गया था ?
(A) डॉ. विलियम हार्वे
(B) सर एफ. जी. हॉफकिन्स
(C) डॉ. लुई पाश्चर
(D) डॉ. क्रिश्चियन बर्नार्ड

Answer :-
(D) डॉ. क्रिश्चियन बर्नार्ड

36. प्रथम ऐन्टीबायटिक की खोज किसने की थी ?
(A) डब्ल्यू. फ्लेमिंग
(B) सी. वॉक्समैन
(C) लुई पाश्चर
(D) ए. फ्लेमिंग

Answer :-
(D) ए. फ्लेमिंग

37. निम्नलिखित में कौन-सा जानवर बिना पानी पिये सबसे लम्बी अवधि तक रह सकता है ?
(A) जिराफ
(B) कंगारु चूहा
(C) कंगारु
(D) ऊँट

Answer :-
(B) कंगारु चूहा

38. किसकी खोज के कारण वॉक्स्मैन को नोबेल पुरस्कार दिया गया ?
(A) क्लोरोमाइसिटिन
(B) स्ट्रैप्टोमाइसिन
(C) निओमाइसिन
(D) पेनिसिलीन

Answer :-
(B) स्ट्रैप्टोमाइसिन

39. विज्ञान की एक शाखा जो जीवन या पृथ्वी से परे मौजूद जीवन की संभावनाओं से संबंधित है उसको क्या कहा जाता है ?
(A) एंटोमोलॉजी
(B) एक्सोबायोलॉजी
(C) माईकोलॉजी
(D) जीवाश्म

Answer :-
(B) एक्सोबायोलॉजी

40. प्राचीन काल के जानवरों, पौधों एवं अन्य जीवों के संरक्षित अवशेषों या चिह्नों के अध्ययन का विज्ञान कहलाता है ?
(A) एंथ्रोपोलॉजी
(B) आर्कियोलॉजी
(C) पैलिओटोलॉजी
(D) फार्माकोलॉजी

Answer :-
(C) पैलिओटोलॉजी

41. जीवधारियों के वर्गीकरण के अध्ययन को कहा जाता है ?
(A) सर्पेटोलॉजी
(B) वायरोलॉजी
(C) टैक्सोनॉमी
(D) फिजियोलॉजी

Answer :-
(C) टैक्सोनॉमी

42. निषेचन, विकास, विभाजन और विभिनता के अध्ययन को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) भ्रूणविज्ञान
(B) फिजियोलॉजी
(C) आनुवंशिकी
(D) क्रमागत उन्नति

Answer :-
(A) भ्रूणविज्ञान

43. सब्जी के लिए काम आने वाले पौधों के अध्ययन को कहते हैं ?
(A) फ्लोरीकल्चर
(B) ओलेरीकल्चर
(C) हॉर्टिकल्चर
(D) पोमोलॉजी

Answer :-
(B) ओलेरीकल्चर

44. वृक्ष संवर्धन' किसका अध्ययन है ?
(A) वृक्षों एवं वनस्पति की खेती
(B) पादप जीवन का विज्ञान
(C) बागवानी कला
(D) फसल उगाने की कला

Answer :-
(A) वृक्षों एवं वनस्पति की खेती

45. निम्नलिखित में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है ?
(A) फूलों की खेती - फ्लोरीकल्चर
(B) फसलों की खेती - ऐग्रोनॉमी
(C) सब्जियों की खेती - हॉर्टिकल्चर
(D) फलों की खेती - पोमोलॉजी

Answer :-
(C) सब्जियों की खेती - हॉर्टिकल्चर


46. निम्नलिखित में से कौन-सा मकड़ियों का अध्ययन है ?
(A) अर्कनोलॉजी
(B) ऐन्थ्रोपोलॉजी
(C) एपियोलॉजी
(D) साइनोलॉजी

Answer :-
(A) अर्कनोलॉजी

47. 'एन्टोमोलॉजी' एक विज्ञान है जिसमें निम्नलिखित में से किसका अध्ययन किया जाता है ?
(A) कीटों का
(B) चट्टानों के बनने से
(C) मानव-व्यवहारों का
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-
(A) कीटों का

48. सौरोलॉजी (Saurology) का अध्ययन है ?
(A) मच्छर
(B) छिपकली
(C) तिलचट्टा
(D) साँप

Answer :-
(B) छिपकली

49. पक्षी विज्ञान (Ornithology) किसका अध्ययन है ?
(A) पक्षी
(B) मक्खी
(C) परुषकवची
(D) कीट

Answer :-
(A) पक्षी

50. ओनेरियोलॉजी (Oneirology) किसका अध्ययन है ?
(A) भगवान
(B) सपने
(C) नींद
(D) रंग

Answer :-
(B) सपने

51. टॉक्सिकोलॉजी (Toxicology) किसका अध्ययन है ?
(A) इंसानी व्यवहार
(B) जहर
(C) भू-क्षरण
(D) चट्टान

Answer :-
(B) जहर

52. नेफ्रोलॉजी (Nephrology) के साथ जुड़ा हुआ है ?
(A) जिगर
(B) फेफड़ा
(C) गुर्दा
(D) ग्रहणी

Answer :-
(C) गुर्दा

53. ऑन्कोलॉजी (Oncology) किस बीमारी के उपचार से जुड़ा है ?
(A) अस्थि-सुषिरता
(B) मधुमेह
(C) वृक्क संबंधी विफलता
(D) कैंसर

Answer :-
(D) कैंसर

54. मादा क्यूलेक्स मच्छर निम्नलिखित में से किस रोग की वाहक है ?
(A) मलेरिया
(B) फाइलेरिया
(C) रिंग-वर्म या दाद
(D) इनमें कोई नहीं

Answer :-
(B) फाइलेरिया

55. दाँत के एनेपल का कर्बुरण किस कारण से होता है ?
(A) पानी में उच्च मात्रा में क्लोरीन के कारण
(B) पानी में उच्च मात्रा में नाइट्रेट के कारण
(C) पानी में उच्च मात्रा में फ्लोराइड के कारण
(D) पानी में उच्च मात्रा में कैल्सियम के कारण

Answer :- 
(C) पानी में उच्च मात्रा में फ्लोराइड के कारण


56. निम्नलिखित में से कौन सा एक स्वास्थ्य समस्या फ्लुओराइड की कमी के कारण होती है ?
(A) जोड़ों का अकड़न
(B) दौत का कर्बुरण
(C) अस्थियों का बंकन
(D) दाँत का क्षरण

Answer :- 
(D) दाँत का क्षरण

57. सिरोसिस रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ?
(A) मस्तिष्क
(B) जिगर
(C) हदय
(D) गुर्दा

Answer :- 
(B) जिगर

58. सफेद दाग का इलाज निम्नलिखित में से किस हर्बल दवा द्वारा किया जा सकता है ?
(A) लुकोसिन
(B) लुकोट्रेपसीन
(C) लुकोपसिन
(D) लुकोजेन

Answer :- 
(A) लुकोसिन

59. मानवों में गुणसूत्र संख्या 21 की त्रिगुणसूत्रता उत्तरदायी है ?
(A) डाउन सिन्ड्रोम के लिए
(B) हीमोफीलिया के लिए
(C) टर्नर सिन्ड्रोम के लिए
(D) क्लाइनफेल्टर सिन्ड्रोम के लिए

Answer :- 
(A) डाउन सिन्ड्रोम के लिए

60. कौन-सी बीमारी दिल से संबंधित नहीं है ?
(A) एन्यूरिज्म
(B) कार्डियोमायोपैथी
(C) डिप्थीरिया
(D) मायोकार्डियल रप्चर

Answer :- 
(C) डिप्थीरिया

61. रोग, मुख्यतः व्यावसायिक स्वास्थ्य खतरों के कारण होता है ?
(A) साइफिलिस
(B) सिर्रहोसिस
(C) सिलिकोसिस
(D) पार्किन्संस

Answer :- 
(C) सिलिकोसिस

62. मानव में बैक्टीरिया के संक्रमण का सबसे आम इलाज क्या है ?
(A) एस्पिरिन
(B) एंटीबॉडी
(C) एंटीबायोटिक्स
(D) एंटीजन

Answer :- 
(C) एंटीबायोटिक्स

63. श्लेष्मा झिल्ली की सृजन को कहा जाता है ?
(A) ब्रोंकाइटिस
(B) हिपेटाइटिस
(C) आर्थरायटिस
(D) गैस्ट्राइटिस

Answer :- 
(A) ब्रोंकाइटिस

64. मेलिओडोसिस (Melioidosis) क्या है ?
(A) त्वचा पर लाल चकते
(B) स्मरण शक्ति में क्षति
(C) संक्रामक रोग
(D) जोड़ों में पुराना दर्द

Answer :- 
(C) संक्रामक रोग

65. पादप विज्ञान (Phytology) में किसका अध्ययन किया जाता है ?
(A) मानव शरीर रचना
(B) मानव विज्ञान
(C) शुद्धमात्रिकी
(D) पौधों

Answer :- 
(D) पौधों


66. कोशिकाओं के अध्ययन को भी कहा जाता है ?
(A) सायटोलॉजी
(B) फिजियोलॉजी
(C) सेलोलॉजी
(D) न्युक्लियोलॉजी

Answer :- 
(A) सायटोलॉजी

67. कवक विज्ञान (Mycology) क्या है ?
(A) बैक्टीरिया का अध्ययन
(B) कुकुरमुत्ता का अध्ययन
(C) वायरस का अध्ययन
(D) परजीवियों का अध्ययन

Answer :- 
(B) कुकुरमुत्ता का अध्ययन

68. एक्सोबायोलॉजी (Exobiology) किससे संबंधित है ?
(A) वाह्य अंतरिक्ष में जीवन
(B) पशुओं का जीवन
(C) पौधों का जीवन
(D) पृथ्वी पर मानव जीवन

Answer :- 
(A) वाह्य अंतरिक्ष में जीवन

69. इनमें से किसे आधुनिक मानव का सीधा पूर्वज माना जाता है ?
(A) होमो इरेक्टस
(B) होमो हैबिलिस
(C) रामापिथेकस
(D) इनमें से कोई नही

Answer :- 
(A) होमो इरेक्टस

70. मनुष्य में एफ्लाटॉक्सिन खाध विषाक्तन द्वारा सामान्यतः कौन सा अंग प्रभावित हो
(A) हृदय
(B) फेफड़ा
(C) वृक्क
(D) यकृत

Answer :- 
(D) यकृत


71. निम्नलिखित में से कौन-सा पथरी के गठन का कारण नहीं है ?
(A) अधिक पानी पीना
(B) डायबिटिक मेलिटस
(C) ऑक्सलेट से भरपूर नट्स लेना
(D) पथरी बनाने वाले खाद्य पदार्थों का अत्यधिक सेवन करना

Answer :- 
(A) अधिक पानी पीना

72. शरीर में कैल्सियम ऑक्सेलेट की बहुत ज्यादा मात्रा का कारण बनती है ?
(A) ब्रोंकाइटिस
(B) मेनिनजाइटिस
(C) पथरी
(D) मधुमेह

Answer :- 
(C) पथरी

73. 'गाइनेकोमैस्टिया' क्या है ?
(A) महिलाओं का बढ़ा हुआ कद
(B) महिलाओं में अतिरिक्त उँगली विकसित होना
(C) पुरुषों में स्तनों का विकास
(D) पुरुषों में कानों पर बाल आना

Answer :- 
(C) पुरुषों में स्तनों का विकास

74. निम्नलिखित में से क्या आलिंगसूत्रीय अव्यवस्था (डोमिनेन्ट ऑटोसोमल डिसआर्डर) है ?
(A) अलजाइमर रोग
(B) सिस्टीक फाइब्रोसिस
(C) फिनाइल केटोरूनिया
(D) एल्बिनिज्म

Answer :- 
(A) अलजाइमर रोग

75. झिल्लीदार गर्दन (वेब्ड नेक) किसका अभिलक्षण है ?
(A) डाउन्स संलक्षण
(B) क्रि-टु- चेट संलक्षण
(C) क्लाइनफैल्टर संलक्षण
(D) टर्नर संलक्षण

Answer :- 
(D) टर्नर संलक्षण


76. ऑस्टियोपोरोसिस किस रोग से संबंधित है ?
(A) हड्डी
(B) दिल
(C) गुर्दा
(D) फेफड़े

Answer :- 
(A) हड्डी

77. पित्ताशय में उपस्थित पाषाण (पथरी) निम्नलिखित में से किसका पाचन प्रभावित करता है ?
(A) वसा
(B) प्रोटीन
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) न्यूक्लिक अम्ल

Answer :- 
(A) वसा

78. रक्त में अधिक मूत्रीय अम्ल बीमारी का सूचक है ?
(A) गठिया
(B) सन्धिवात
(C) गाऊट
(D) सन्धिवात हृदय

Answer :- 
(C) गाऊट

79. लैप्टोस्पायरोसिस एक रोग है जो निम्नलिखित में से किससे होता है ?
(A) विषाणु
(B) कवक
(C) प्रोटोजोआ
(D) इनमें कोई नहीं

Answer :- 
(D) इनमें कोई नहीं

80. मसूड़ों से रक्तस्राव को निम्न में से कौन रोकता है ?
(A) निकोटिनामाइड
(B) थायमिन
(C) एस्कॉर्बिक अम्ल
(D) विटामिन B

Answer :-
(C) एस्कॉर्बिक अम्ल

81. निम्नलिखित में से कौन-सा स्कर्वी रोग के इलाज में उपयोगी है ?
(A) आम
(B) पपीता
(C) आँवला
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-
(C) आँवला

82. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग आमतौर पर पिस्सू (फ्लीज) द्वारा फैलाया जाता है ?
(A) पीला बुखार
(B) टिटेनस
(C) सन्निपात
(D) चेचक

Answer :-
(C) सन्निपात

83. प्रोटीन ऊर्जा कुपोषण का परिणाम है ?
(A) वल्क चर्म
(B) बेरी-बेरी
(C) रिकेट्स
(D) मरास्मस

Answer :-
(D) मरास्मस

84. निम्न में से कौन-सा आहार स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है ?
(A) संतृप्त वसा अम्ल
(B) असंतृप्त वसा अम्ल
(C) खनिज लवण
(D) मेनोज शर्करा

Answer :-
(A) संतृप्त वसा अम्ल

85. काला-अजार रोग किसके द्वारा फैलता है ?
(A) एस्कैरिस
(B) ट्रिपेनोसोमा
(C) लीशमानिया
(D) बैक्टीरिया

Answer :-
(B) ट्रिपेनोसोमा

86. हिपेटाइटिस-A के वाइरस किसके द्वारा स्थानान्तरित होते हैं ?
(A) वायु
(B) भोजन
(C) जल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-
(C) जल

87. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग मच्छर द्वारा स्थानान्तरित नहीं होता है ?
(A) मस्तिष्क ज्वर
(B) मलेरिया
(C) टाइफॉइड
(D) डेंगू

Answer :-
(C) टाइफॉइड

88. 'ईसबगोल की भूसी' जल के साथ लेने से किस रोग से आराम मिलता है ?
(A) पीलिया
(B) फ्लू
(C) डायरिया
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-
(C) डायरिया

89. निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी बैक्टीरिया द्वारा नहीं होती है ?
(A) हैजा
(B) क्षयरोग
(C) इंफ्लुएन्जा
(D) मलेरिया

Answer :-
(C) इंफ्लुएन्जा

90. निम्नलिखित में से कौन एक वाइरल रोग नहीं है ?
(A) डेंगू
(B) एट्स
(C) टाइफॉइड
(D) सिफलिस

Answer :-
(C) टाइफॉइड


91. ह्रासित रोग का समूह है ?
(A) एड्स, पीलिया, मलेरिया
(B) पीलिया, मलेरिया, खसरा
(C) मधुमेह, हृदयाघात, गठिया
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-
(C) मधुमेह, हृदयाघात, गठिया

92. रिकेट्स एवं क्वाशियोरकोर रोग है ?
(A) संक्रमण रोग
(B) आनुवंशिक रोग
(C) हीनताजनित रोग
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-
(C) हीनताजनित रोग

93. एलर्जी उत्पन्न होती है ?
(A) प्रतिजन-प्रतिरक्षी अभिक्रिया से
(B) ऊपरी श्वसन नाल के शोथ से
(C) किसी संवेदनशील प्रतिजन से
(D) पराग कणों से

Answer :-
(C) किसी संवेदनशील प्रतिजन से

94. रुधिर कैंसर है ?
(A) एनीमिया
(B) पॉलीसाइथिमिया
(C) ल्यूकेमिया
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-
(C) ल्यूकेमिया

95. पीलिया एक रोग है ?
(A) उत्सर्जन तन्त्र का
(B) त्वचा एवं नेत्रों का
(C) पाचन तन्त्र का
(D) परिसंचरण तन्त्र का

Answer :-

(C) पाचन तन्त्र का



96. किसी जीव-जाति की आबादी में उत्परिवर्तित जीन के फैलने की सम्भावना तब होती है जब ?
(A) इसका प्राकृतिक चयन हो जाता है
(B) यह प्रबल होता है
(C) यह सुप्त होता है
(D) यह न प्रबल होता न सुप्त

Answer :-
(A) इसका प्राकृतिक चयन हो जाता है

97. निम्नलिखित में से कौनसा एक कपि नही है ?
(A) लंगूर
(B) गोरिल्ला
(C) गिब्बन
(D) इनमें से कोई नही

Answer :-
(A) लंगूर

98. प्राणी जिसे मानव ने सबसे पहले पालतू बनाया संभवत: था ?
(A) गाय
(B) कुत्ता
(C) घोडा
(D) सुअर

Answer :-
(B) कुत्ता

99. वनस्पति विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत वृक्षों की आयु का अध्ययन करते हैं ?
(A) डेन्ड्रोक्रोनोलॉजी
(B) घास विज्ञान
(C) भेषज विज्ञान
(D) पराग विज्ञान

Answer :-
(A) डेन्ड्रोक्रोनोलॉजी

100. भारतीय भ्रूण विज्ञान का पिता किसे कहते हैं ?
(A) प्रो. आयंगर
(B) सर जे. सी. बोस
(C) प्रो. पी. माहेश्वरी
(D) प्रो. बीरबल साहनी

Answer :-
(C) प्रो. पी. माहेश्वरी
101. निम्न में से कौन-सा भोजन का तत्व आपकी थाली में सबसे अधिक मात्रा में होना चाहिए?
(A) दाल
(B) चावल
(C) मछली
(D) अण्डा

Answer :-
(B) चावल

102. निम्न में से कौन सबसे मीठी शर्करा है ?
(A) D-फ्रक्टोस
(B) ग्लूकोस
(C) D-माल्टोस
(D) सुक्रोस

Answer :-
(A) D-फ्रक्टोस

103. जन्तुओं के शरीर में शर्करा किस अवस्था में संग्रहित होती है ?
(A) मण्ड
(B) ग्लाइकोजन
(C) ग्लूकोस
(D) ग्लूकेगॉन

Answer :-
(B) ग्लाइकोजन

104. शहद में मुख्यतया निम्न में से कौन-सी शर्करा उपस्थित होती है ?
(A) गैलेक्टोस
(B) माल्टोस
(C) फ्रक्टोस
(D) सुक्रोस

Answer :-
(C) फ्रक्टोस

105. अंकुरित हो रहे बीजों में निम्न में से कौन-सी शर्करा उपस्थित होती है ?
(A) गैलेक्टोस
(B) माल्टोस
(C) सुक्रोस
(D) फ्रक्टोस

Answer :-
(B) माल्टोस

106. पादप कोशिका की कोशिका भित्ति में उपस्थित कार्बोहाइड्रेट्स निम्न में से कौन-सा है ?
(A) मण्ड
(B) सेलुलोस
(C) ग्लाइकोजन
(D) फ्रक्टोस

Answer :-
(B) सेलुलोस

107. निम्न में से कौन-से तत्व (C, H, O के अतिरिक्त) प्रोटीन में उपस्थित होते हैं ?
(A) कैल्शियम एवं मॉलिब्डेनम
(B) सोडियम एवं पोटैशियम
(C) नाइट्रोजन एवं सल्फर
(D) कैल्शियम एवं फॉस्फोरस

Answer :-
(C) नाइट्रोजन एवं सल्फर

108. प्रोटीन की इकाइयाँ होती हैं ?
(A) अमीनो अम्ल
(B) मोनोसैकेराइड्स
(C) ग्लिसरॉल
(D) डाइसैकेराइड्सही

Answer :-
(A) अमीनो अम्ल

109. आवश्यक अमीनो अम्ल होते हैं ?
(A) जो शरीर में संश्लेषित होते हैं
(B) जो शरीर में संश्लेषित नहीं होते हैं
(C) जो केवल बच्चों के लिए आवश्यक होते हैं
(D) जिनसे प्रोटीन बनते हैं

Answer :-
(B) जो शरीर में संश्लेषित नहीं होते हैं

110. वह बालक जो क्वाशियोरकोर से पीड़ित है, उसे निम्न में से क्या अधिक खाना चाहिए ?
(A) चावल
(B) हरी सब्जी
(C) दाल
(D) सेब

Answer :-
(C) दाल

111. वे मानव जो शरीर की माँसपेशियाँ बनाना चाहते हैं, उन्हें निम्न में से क्या अधिक खाना चाहिए ?
(A) प्रोटीन
(B) वसा
(C) विटामिन
(D) खनिज तत्व

Answer :-
(B) वसा

112. निम्न में से कौन प्रोटीन का सबसे अच्छा स्रोत है ?
(A) दाल
(B) मटर
(C) सोयाबीन
(D) मशरूम

Answer :-
(C) सोयाबीन

113. निम्न में से कौन-सा आहार का तत्व सबसे अधिक ऊर्जा का उत्पादन करता है ?
(A) कार्बोहाइड्रेट्स
(B) वसा
(C) प्रोटीन
(D) खनिज

Answer :-
(B) वसा


Post a Comment

If you have any questions & suggestions So, Please let me know.

Previous Post Next Post