Current Affairs
- भारत ने भीषण आर्थिक संकट से जूझ रहे जिस देश को ऋण सुविधा के तहत 44,000 टन से अधिक यूरिया मुहैया कराया है - श्रीलंका
- केंद्र सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग के जिस पूर्व सीईओ को G -20 के लिए भारत का नया शेरपा चुना गया है - अमिताभ कांत
- विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) जिस दिन मनाया जाता है - 11 जुलाई
- 13 एक्सप्रेस -वे वाला देश का पहला राज्य जो बन गया है - उत्तर प्रदेश
- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पुरुष टी20I क्रिकेट में जितने चौके जड़ने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं - 300
- सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में जिस भगोड़े कारोबारी को कोर्ट से जानकारी छिपाने से जुड़े 2017 के अवमानना मामले में 4 -माह की जेल की सुज़ा सुनाई है - विजय माल्या
- जिस देश के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने हाल ही में अपने इस्तीफे का एलान कर दिया - श्रीलंका
- नेपाल ने हाल ही में पहली बार जिस देश को सीमेंट का निर्यात शुरू किया है - भारत
Questions:-
1. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पुरुष टी20I क्रिकेट में कितने चौके जड़ने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं?
- 300
- 100
- 150
- 500
2. सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में किस भगोड़े कारोबारी को कोर्ट से जानकारी छिपाने से जुड़े 2017 के अवमानना मामले में 4-माह की जेल की सुज़ा सुनाई है?
- नीरव मोदी
- विजय माल्या
- मेहुल चोकसी
- ललित मोदी
3. किस देश के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने हाल ही में अपने इस्तीफे का एलान कर दिया?
- रूस
- जापान
- भूटान
- श्रीलंका
4. नेपाल ने हाल ही में पहली बार किस देश को सीमेंट का निर्यात शुरू किया है?
- पाकिस्तान
- भारत
- चीन
- रूस
5. भारत ने भीषण आर्थिक संकट से जूझ रहे किस देश को ऋण सुविधा के तहत 44,000 टन से अधिक यूरिया मुहैया कराया है?
- पाकिस्तान
- नेपाल
- यूक्रेन
- श्रीलंका
6. केंद्र सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग के किस पूर्व सीईओ को G-20 के लिए भारत का नया शेरपा चुना गया है?
- अमिताभ कांत
- सिंधुश्री खुल्लर
- परमेश्वरन अय्यर
- राहुल सचदेवा
7. विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
- 10 जनवरी
- 20 मार्च
- 11 जुलाई
- 18 मई
8. 13 एक्सप्रेस-वे वाला देश का पहला राज्य निम्न में से कौन बन गया है?
- बिहार
- उत्तर प्रदेश
- पंजाब
- कर्नाटक
Answers:-
1. a. 300
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पुरुष टी20I क्रिकेट में 300-चौके जड़ने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 09 जुलाई 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20I में अपनी 31-रन की पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की और अब वह 301 टी20I चौके जड़ चुके हैं. आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग के नाम पुरुष टी20I में सर्वाधिक 325-चौके जड़ने का रिकॉर्ड है.
2. b. विजय माल्या
सुप्रीम कोर्ट ने भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को कोर्ट से जानकारी छिपाने से जुड़े 2017 के अवमानना मामले में 4-माह की जेल की सुज़ा सुनाई है और 2,000 रुपए का जुर्माना लगाया है. बकौल रिपोर्ट्स, कोर्ट ने माल्या के परिवार के सदस्यों को कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन कर उन्हें भेजे गए 40 मिलियन डॉलर बैंकों को लौटाने का आदेश दिया है.
3. d. श्रीलंका
श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच श्रीलंकाई प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने 09 जुलाई को अपने इस्तीफे का एलान कर दिया. उन्होंने ट्वीट किया कि सभी नागरिकों की सुरक्षा के साथ-साथ सरकार की निरंतरता सुनिश्चित करने और सर्वदलीय सरकार की खातिर मार्ग प्रशस्त करने के लिए मैं पार्टी नेताओं की सिफारिश को स्वीकार करता हूं. विक्रमसिंघे 12 मई 2022 को प्रधानमंत्री बने थे.
4. b. भारत
नेपाल ने पहली बार भारत को सीमेंट का निर्यात शुरू किया है और लगभग 3,000 बोरियों की पहली खेप 08 जुलाई 2022 को भारत भेजी. हाल ही में नेपाल सरकार ने अपने वार्षिक बजट में सीमेंट निर्यात पर 8 प्रतिशत सब्सिडी देने की घोषणा की थी. बकौल रिपोर्ट्स, नेपाल में 50 से अधिक सीमेंट कंपनियां है जिनकी उत्पादन क्षमता 22 मिलियन टन है.
5. d. श्रीलंका
भारत ने भीषण आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को ऋण सुविधा के तहत 44,000 टन से अधिक यूरिया मुहैया कराया है. भारतीय उच्चायोग ने यहां बताया कि श्रीलंका के किसानों को समर्थन और खाद्य सुरक्षा के लिए द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए जारी प्रयासों की तहत यह मदद दी गई है.
6. a. अमिताभ कांत
सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत को G-20 के लिए भारत का नया शेरपा चुना गया है. वह G-20 शेरपा के रूप में पीयूष गोयल की जगह लेंगे. उन्हें सितंबर 2021 में G-20 शेरपा के रूप में नियुक्त किया गया था. नीति आयोग के सीईओ के रूप में अमिताभ कांत का विस्तारित कार्यकाल जून 2022 में पूरा हुआ था.
7. c. 11 जुलाई
संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिवर्ष विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को मनाया जाता है. इस दिवस की स्थापना 1989 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) की गवर्निंग काउंसिल द्वारा की गई थी. यह 11 जुलाई, 1987 को ‘फाइव बिलियन डे’ में जनहित से प्रेरित था. इस दिन के पालन का उद्देश्य विभिन्न जनसंख्या मुद्दों जैसे परिवार नियोजन, मातृ स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, गरीबी और मानवाधिकारों के महत्व पर लोगों की जागरूकता बढ़ाना है.
8. b. उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे नेटवर्क की आधारशिला रखी है. आने वाले समय में दुनिया के कई देशों से अधिक एक्सप्रेस-वे कनेक्टिविटी उत्तर प्रदेश में होगी. प्रदेश 13 एक्सप्रेस-वे वाला देश का पहला राज्य बना है. सीएम योगी ने पिछले पांच वर्षों में प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर में आमूलचूल परिवर्तन किया है.
New Parliament: नए संसद भवन की छत पर लगा विशाल अशोक स्तंभ, प्रधानमंत्री मोदी ने किया अनावरण
New Parliament: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने नए संसद भवन पर लगे अशोक स्तंभ का अनावरण कर दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने 11 जुलाई 2022 को सुबह संसद भवन की छत पर लगे राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण किया. कांस्य से बना अशोक स्तंभ 6.5 मीटर ऊंचा है. इस दौरान पीएम मोदी ने नई संसद के काम में लगे लोगों से भी बातचीत की.
राष्ट्रीय प्रतीक 9500 किलोग्राम के कुल वजन के साथ कांस्य से बना है तथा इसकी ऊंचाई 6.5 मीटर है. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने इस ढाचें को समय पर तैयार करने वाले मजदूरों के साथ बातचीत की. इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप पुरी भी मौजूद थे.
नए संसद भवन की छत
नए संसद भवन की छत पर राष्ट्रीय प्रतीक लगाने का काम आठ अलग-अलग चरणों से पूरा किया गया. इसमें मिट्टी से मॉडल बनाने से लेकर कंप्यूटर ग्राफिक तैयार करना एवं कांस्य निर्मित आकृति को पॉलिश करना शामिल है.
कब तक तैयार होगा नया संसद भवन
इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि नया संसद भवन अक्टूबर-नवंबर 2022 तक समय पर पूरा होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि हम इस साल नए संसद भवन में शीतकालीन सत्र आयोजित करने की कोशिश करेंगे. बता दें कि नए संसद भवन के निर्माण पर 200 करोड़ रुपए अधिक खर्च हो सकता है.
प्रधानमंत्री मोदी ने अनावरण किया
बताया जा रहा है कि जिस अशोक स्तंभ चिन्ह का प्रधानमंत्री मोदी ने अनावरण किया है. उसका वजन 9500 किलोग्राम है जो कांस्य से बनाया गया है. इसके सपोर्ट के लिए लगभग 6500 किलोग्राम वजन वाले स्टील की एक सहायक संरचना का भी निर्माण किया गया है.
सेंट्रल विस्टा: एक नजर में
मोदी सरकार का सेंट्रल विस्टा ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसका सेंट्रल एवेन्यू 80 प्रतिशत बनकर तैयार हो चुका है. इसे बनवाने के लिए पहले लगभग 971 करोड़ रुपए के खर्च का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन अब यह खर्च 29 प्रतिशत बढ़कर 1250 करोड़ से अधिक हो सकता है. सरकार ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के पूरे होने की डेडलाइन अक्टूबर 2022 रखी है.
Novak Djokovic ने लगातार चौथी बार जीता विंबलडन का पुरुष एकल खिताब
सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाडी नोवाक जोकोविक ने हाल ही में सातवीं बार एवं लगातार चौथी बार विंबलडन के पुरुष एकल खिताब पर कब्जा कर लिया है. नोवाक जोकोविच ने 10 जुलाई 2022 को खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के निक किर्जियोस को 4-6, 6-3,6-7, 7-6 से मात देकर सातवीं बार विंबलडन के पुरुष एकल खिताब पर कब्जा कर लिया.
पहले सेट 4-6 के अंतर से गंवाने के बाद नोवाक जोकोविच ने शानदार वापसी की और उसके बाद लगातार तीन सेट में जीत के साथ खिताब पर कब्जा कर लिया. साल 2021 में तीन खिताब अपने नाम करने वाले नोवाक जोकोविच का साल 2022 में यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है.
लगातार चौथी विंबलडन खिताब
यह नोवाक जोकोविच का लगातार चौथी विंबलडन खिताब है. वे साल 2018 के बाद से लगातार विंबलडन का खिताब अपने नाम करते आ रहे हैं. इस खिताबी जीत के साथ नोवाक जोकोविच के ग्रैंड स्लैम खिताबों की संख्या 21 हो गई है. वे राफेल नडाल के बाद सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इस सूची में रोजर फेडरर अब 20 खिताब के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं.
जोकोविच ने किसकी बराबरी की
नोवाक जोकोविच ने सातवीं बार विंबलडन खिताब अपने नाम करके पूर्व अमेरिकी दिग्गज पीट सैंप्रास की बराबरी कर ली है. बता दें दोनों के नाम अब सात-सात खिताब हो गए हैं. रोजर फेडरर ने सबसे ज्यादा आठ बार विंबलडन खिताब अपने नाम किया है. जोकोविच अब उनसे मात्र एक खिताब पीछे रह गए हैं.
नोवाक जोकोविच वर्ल्ड रैंकिंग में
अपना खिताब बरकरार रखने के बावजूद दुनिया के मौजूदा तीसरे नंबर के खिलाड़ी नोवाक जोकोविच वर्ल्ड रैंकिंग में सात पायदान नीचे आ जाएंगे, क्योंकि इस साल उनका विंबलडन में कोई प्वाइंट नहीं था. रूसी और बेलारूसी खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने के वजह से डेनियल मेदवेदेव अपने नंबर एक स्थान पर बरकरार रहेंगे.
Thanks for full reading you can learn more than more for your strong brain knowledge