Current affairs in 14th July

   Current Affairs

  • हाल ही में पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क ने लगभग पाँच वर्षों में जितने रेड पांडा को जंगलों में छोड़ने हेतु एक महत्त्वाकांक्षी कार्यक्रम शुरू किया है-20
  • भारत की पल्लवी सिंह ने जिस देश के येओसु शहर में आयोजित फाइनल में मिसेज यूनिवर्स डिवाइन का खिताब जीता- दक्षिण कोरिया
  • भारत के अर्जुन बाबुता ने अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप चरण में जो पदक जीता है- स्वर्ण पदक
  • राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस (National Fish Farmers Day) जिस दिन मनाया जाता है-10 जुलाई
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार जिस देश में मारबर्ग वायरस रोग के दो संदिग्ध मामले सामने आए- घाना
  • केंद्र की नई शिक्षा नीति को प्री-प्राइमरी स्तर पर लागू करने वाला देश का पहला राज्य जो बन गया है- उत्तराखंड
  • भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मीना हेमचंद्र को जिस बैंक के अंशकालिक अध्यक्ष के रूप में मंजूरी दे दी है- करूर वैश्य बैंक
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्रे मोदी ने जिस राज्य के देवघर में हवाई अड्डे का उद्घाटन किया- झारखंड

Questions:-

1. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार किस देश में मारबर्ग वायरस रोग के दो संदिग्ध मामले सामने आए?
a.    घाना
b.    केन्या
c.    यूगांडा
d.    चीन

2. केंद्र की नई शिक्षा नीति को प्री-प्राइमरी स्तर पर लागू करने वाला देश का पहला राज्य निम्न में से कौन बन गया है?
a.    पंजाब
b.    तमिलनाडु
c.    उत्तराखंड
d.    कर्नाटक

3. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मीना हेमचंद्र को किस बैंक के अंशकालिक अध्यक्ष के रूप में मंजूरी दे दी है?
a.    पंजाब नेशनल बैंक
b.    करूर वैश्य बैंक
c.    भारतीय स्टेट बैंक
d.    ऐक्सिस बैंक

4. प्रधानमंत्री नरेन्द्र् मोदी ने किस राज्य के देवघर में हवाई अड्डे का उद्घाटन किया?
a.    बिहार
b.    उत्तर प्रदेश
c.    हरियाणा
d.    झारखंड

5. हाल ही में पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क ने लगभग पाँच वर्षों में कितने रेड पांडा को जंगलों में छोड़ने हेतु एक महत्त्वाकांक्षी कार्यक्रम शुरू किया है?
a.    20
b.    17
c.    15
d.    12

6. भारत की पल्लवी सिंह ने किस देश के येओसु शहर में आयोजित फाइनल में मिसेज यूनिवर्स डिवाइन का खिताब जीता?
a.    जापान
b.    दक्षिण कोरिया
c.    रूस
d.    चीन

7. भारत के अर्जुन बाबुता ने अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप चरण में कौन सा पदक जीता है?
a.    स्वर्ण पदक
b.    रजत पदक
c.    कांस्य पदक
d.    इनमें से कोई नहीं

8. राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस (National Fish Farmers Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    12 अगस्त
b.    15 मार्च
c.    19 मई
d.    10 जुलाई

Answers:-

1. a. घाना
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार घाना में मारबर्ग वायरस रोग के दो संदिग्ध मामले सामने आए। मारबर्ग वायरस रोग इबोला के समान है. इस वायरस की मौजूदगी की पुष्टि के लिए सैंपल अब सेनेगल के रिसर्च सेंटर भेजे गए हैं. इन दोनों की मौत के बाद कोई नया मामला सामने नहीं आया है. मारबर्ग वायरस रोग एक संक्रामक रक्तस्रावी बुखार (infectious hemorrhagic fever) है. यह इबोला के समान परिवार से संबंधित है.

2. c. उत्तराखंड
उत्तराखंड में नई शिक्षा नीति (National Education Policy) लागू कर दिया गया है. ऐसा करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है. जहां पहली बार स्कूली शिक्षा में प्राइमरी एजुकेशन में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020 को लागू किया गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाल वाटिकाओं का उद्घाटन कर सूबे में नई शिक्षा नीति का औपचारिक शुभारंभ किया. पहले चरण में 20 हजार आंगनबाड़ियों में से 5000 आंगनबाड़ी केन्द्रों में नई शिक्षा नीति के तहत बालवाटिका कक्षाओं का संचालन शुरू किया जाएगा. नई शिक्षा नीति में एनसीसी का भी प्रावधान रखा गया है और शिक्षा का पैटर्न 5+3+3+4 का पैटर्न फॉलो किया जाएगा.

3. b. करूर वैश्य बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने केंद्रीय बैंक की पूर्व अधिकारी मीना हेमचंद्र की करुर वैश्य बैंक के कार्यवाहक चेयरमैन के रूप में नियुक्त को मंजूरी दे दी है. निजी क्षेत्र के बैंक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है. बैंक ने कहा कि मीना हेमचंद्र की नियुक्ति पदभार संभालने की तिथि से तीन साल के लिए होगी. उनके पास रिजर्व बैंक के विभिन्न विभागों में काम करने का 35 साल से अधिक का अनुभव है. वे जून, 2015 से नवंबर, 2017 तक रिजर्व बैंक की कार्यकारी निदेशक रही थीं.

4. d. झारखंड
प्रधानमंत्री नरेन्द्रव मोदी ने झारखंड में देवघर हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. उन्होंअने पर्यटन मंत्रालय की प्रसाद योजना के तहत जीर्णोद्धार किये गये बाबा बैद्यनाथ मंदिर का भी उद्घाटन किया. 654 एकड़ भूमि में फैला यह हवाई अड्डा देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथधाम से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सीधी विमान सेवा प्रदान करेगा. बाबा वैद्यनाथ धाम देश भर के श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है. बाबा वैद्यनाथ के लिए सीधा संपर्क उपलब्ध कराने के एक कदम के रूप में प्रधानमंत्री ने देवघर हवाई अड्डे का लोकार्पण किया.

5. a. 20
हाल ही में पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क ने लगभग पाँच वर्षों में 20 रेड पांडा को जंगलों में छोड़ने हेतु एक महत्त्वाकांक्षी कार्यक्रम शुरू किया है. पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक संरक्षित क्षेत्र सिंगलिला नेशनल पार्क को जल्द ही नए निवासी मिलेंगे. दुनिया में विशालकाय पांडा और रेड पांडा केवल यही दो अलग-अलग पांडा प्रजातियाँ हैं. रेड पांडा सिक्किम का राज्य पशु भी है. रेड पांडा शर्मीले, एकांत और वृक्ष पर रहने वाले जानवर हैं तथा पारिस्थितिक परिवर्तन के लिये एक संकेतक प्रजाति मानी जाती है.

6. b. दक्षिण कोरिया
भारत की पल्लवी सिंह ने दक्षिण कोरिया के येओसु शहर में आयोजित फाइनल में मिसेज यूनिवर्स डिवाइन का खिताब जीता. वे कानपुर की रहने वाली हैं और उन्होंने इस प्रतियोगिता में अपने देश को गौरवान्वित किया है. इस प्रतियोगिता में 110 देशों ने भाग लिया था. पल्लवी सिंह मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता में एशिया की प्रतियोगी थीं और उन्होंने जीवन के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए भारतीय महिलाओं की दृढ़ इच्छाशक्ति और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है.

7. a. स्वर्ण पदक
भारत के अर्जुन बाबुता ने अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप चरण में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता है. उन्होंजने दक्षिण कोरिया के चांगवोन में आयोजित फाइनल मुकाबले में अमरीका के लुकास कोज़ेनिस्की को 17-9 से पराजित किया. अर्जुन ने रैंकिंग राउंड में 261 दशमलव 1 स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया. जबकि लुकास 260 दशमलव 4 के साथ दूसरे स्थान पर रहे. इजराइल के सर्गेई रिक्टर ने कांस्य पदक जीता.

8. d. 10 जुलाई
राष्ट्रीय मत्स्य पालन विकास बोर्ड (National Fisheries Development Board) के सहयोग से भारत में हर साल 10 जुलाई को राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस मनाया जाता है. यह 65वां राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस है जो पूरे देश में मनाया जा रहा है. राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस वैज्ञानिक डॉ. के एच अलीकुन्ही और डॉ. एच एल चौधरी की याद में मनाया जाता है. इन दोनों ने 10 जुलाई, 1957 को भारतीय मेजर कार्प्स (मत्स्य की कई प्रजातियों के लिये सामान्य नाम) में हाइपोफिजेशन (प्रेरित प्रजनन तकनीक) का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया.

जसप्रीत बुमराह ने ICC ODI गेंदबाज रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया

ICC ODI  रैंकिंग 2022: जसप्रीत बुमराह ने ICC ODI गेंदबाज रैंकिंग 2022 में नंबर एक रैंकिंग हासिल की है, जबकि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने ICC ODI बल्लेबाजी रैंकिंग 2022 में लगातार अपनी तीसरी और चौथी रैंकिंग बरकरार रखी है।

ICC ODI बॉलिंग रैंकिंग 2022 में अगले रैंकिंग वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल हैं, जो दो स्थान नीचे 20 वें स्थान पर आ गए हैं, इसके बाद मोहम्मद शमी, जो चार स्थान की छलांग लगाकर 23 वें स्थान पर पहुंच गए हैं।सूर्यकुमार यादव ICC T20 बल्लेबाजी रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 5वीं रैंक पर पहुंच गए हैं। वह ICC T20 बल्लेबाजी रैंकिंग 2022 के टॉप 10 में एकमात्र भारतीय हैं। ICC T20 रैंकिंग के टॉप 10 में अन्य खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार भी हैं, जो ICC T20 गेंदबाज रैंकिंग 2022 में 8वें स्थान पर हैं।

बारबाडोस बना गणतंत्र देश, खत्म हुआ ब्रिटेन का राज 


Barbados Declares New Republic: कैरेबियाई द्वीप बारबाडोस अब एक गणतंत्र देश बन गया है. बारबाडोस को 29 नवंबर 2021 को आधी रात को गणतंत्र घोषित किया गया. इसी के साथ यहां महारानी एलिजाबेथ-II का शासन खत्म हो गया. इस मौके पर विशेष समारोह आयोजित हुआ जिसमें ब्रिटेन के राजकुमार चार्ल्स सहित कई नेता शामिल हुए.
गवर्नर जनरल सैंड्रा मेसन देश की राष्ट्रपति बनाई गई हैं. उनकी नियुक्ति क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा की गई है. मेसन ने बारबाडोस की पहली राष्ट्रपति के रूप में शपथ लीमेसन अटॉनी और जज भी रही हैं. उन्‍होंने वेनेजुएला, कोलंबिया, चिली और ब्राजील के राजदूत के तौर पर काम भी किया है.

55वां गणतंत्र देश

इस तरह बारबाडोस ब्रिटेन से अलग होकर 55वां गणतंत्र देश बन गया है. एक समारोह के दौरान क्वीन का प्रतिनिधित्व करने वाले रायल स्टैंडर्ड ध्वज को उतारा गया. इस समारोह में प्रिंस चार्ल्स (Prince Charles) भी मौजूद थे. बारबाडोस ने इसी के साथ ही लगभग 400 पुराने अपने औपनिवेशिक संबंध को समाप्त कर दिया और देश में पहली बार राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई गई.

अंग्रेज़ी जहाज़ 400 साल पहले पहुंचा था. इस कैरिबियाई द्वीप पर पहला अंग्रेज़ी जहाज़ 400 साल पहले पहुंचा था. बारबाडोस ने महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय को राष्ट्र प्रमुख के तौर पर त्याग दिया है लेकिन वो अभी भी 15 अन्य देशों की महारानी हैं. इनमें ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और जमैका जैसे देश शामिल हैं.

बारबाडोस एक गणतंत्र देश

बारबाडोस हालांकि कॉमनवेल्थ में एक गणतंत्र देश के तौर पर रहेगा. कॉमनवेल्थ 54 देशों का संगठन है जो कभी ब्रिटेन के उपनिवेश हुआ करते थे. आख़िरी बार साल 1992 में मॉरिशस ने महारानी एलिज़ाबेथ को राष्ट्र प्रमुख के रूप में त्याग दिया था और ख़ुद को गणतंत्र घोषित किया था.

बारबाडोस: एक नजर में

बारबाडोस की आबादी तीन लाख से ऊपर है और यह कैरिबियाई देशों में सबसे अमीर देश माना जाता है. यहां की अर्थव्यवस्था ज्यादातर पर्यटन पर निर्भर करती है. सैकड़ों सालों की आजादी के बाद बारबाडोस 1966 में आजाद हो गया था लेकिन यहां क्वीन एलीजाबेथ का शासन चलता था.
1970 के बाद किसी कैरिबियाई देश में ऐसा देखने को मिला है. इससे पहले गुयाना, डोमनिका, त्रिनिदाद और टोबैगा गणतंत्र देश बने थे. बारबाडोस ने साल 2005 में त्रिनिदाद स्थित कैरिबियाई कोर्ट आफ जस्टिस में इस बात की अपील की थी और लंदन स्थित प्रिवी काउंसिल को हटा दिया था.
बारबाडोस ने इसके बाद साल 2008 में खुद को गणतंत्र देश बनाने के लिए प्रस्ताव रखा, लेकिन इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया. अब बारबाडोस गणतंत्र देश बन गया है. अब उसका अपना राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगान होगा.

Thanks for full reading you can learn more than more for your strong brain knowledge 

Post a Comment

If you have any questions & suggestions So, Please let me know.

Previous Post Next Post