Current affairs 31st May 2022

Current Affairs Hindi 

•    अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस (International Everest Day) जिस दिन मनाया जाता है-29 मई

•    वह देश जिसने अपनी नौसेना की ताकत बढ़ाने हेतु हाइपरसोनिक मिसाइल जिरकॉन के अपडेट वर्जन का सफल टेस्ट किया है- रूस

•    जिस राज्य में पाई गई प्राचीन बंदर की एक नई प्रजाति का नाम सेला मकाक रखा गया है- अरुणाचल प्रदेश

•    विद्युत मंत्रालय (MoP) ने उत्सर्जन मानदंडों का पालन करने हेतु 398 थर्मल श्रेणी-C कोयला बिजली संयंत्रों के लिये पुनः जितने वर्ष के विस्तार की मांग की है-20 वर्ष

•    कोयला मंत्रालय ने 2030 तक जितने मीट्रिक टन कोयला गैसीकरण प्राप्त करने के लिये एक राष्ट्रीय मिशन दस्तावेज़ तैयार किया है-100 मीट्रिक टन

•    हिंदी पत्रकारिता दिवस (Hindi Journalism Day) जिस दिन मनाया जाता है-30 मई

•    विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जिस राज्य में तंबाकू की खपत को नियंत्रित करने के प्रयासों को देखते हुए राज्य को 'विश्व तंबाकू निषेध दिवस पुरस्कार-2022' के लिए चुना है- झारखंड

•    आईपीएल-2022 का खिताब जिस टीम ने जीता- गुजरात टाइटंस

Questions:-

1. कोयला मंत्रालय ने 2030 तक कितने मीट्रिक टन कोयला गैसीकरण प्राप्त करने के लिये एक राष्ट्रीय मिशन दस्तावेज़ तैयार किया है?
a.    200 मीट्रिक टन
b.    300 मीट्रिक टन
c.    400 मीट्रिक टन
d.    100 मीट्रिक टन

2. हिंदी पत्रकारिता दिवस (Hindi Journalism Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    10 जनवरी
b.    12 मार्च
c.    30 मई
d.    18 नवंबर

3. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस राज्य में तंबाकू की खपत को नियंत्रित करने के प्रयासों को देखते हुए राज्य को 'विश्व तंबाकू निषेध दिवस पुरस्कार-2022' के लिए चुना है?
a.    झारखंड
b.    बिहार
c.    पंजाब
d.    तमिलनाडु

4. आईपीएल-2022 का खिताब निम्न में से किस टीम ने जीता?
a.    राजस्थान रॉयल्स
b.    गुजरात टाइटंस
c.    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
d.    चेन्नई सुपर किंग्स

5. अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस (International Everest Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    10 जनवरी
b.    12 अप्रैल
c.    18 अगस्त
d.    29 मई

6. किस देश ने अपनी नौसेना की ताकत बढ़ाने हेतु हाइपरसोनिक मिसाइल जिरकॉन के अपडेट वर्जन का सफल टेस्ट किया है?
a.    चीन
b.    रूस
c.    पाकिस्तान
d.    अमेरिका

7. किस राज्य में पाई गई प्राचीन बंदर की एक नई प्रजाति का नाम सेला मकाक रखा गया है?
a.    पंजाब
b.    कर्नाटक
c.    असम
d.    अरुणाचल प्रदेश

8. विद्युत मंत्रालय (MoP) ने उत्सर्जन मानदंडों का पालन करने हेतु 398 थर्मल श्रेणी-C कोयला बिजली संयंत्रों के लिये पुनः कितने वर्ष के विस्तार की मांग की है?
a.    10 वर्ष
b.    20 वर्ष
c.    30 वर्ष
d.    25 वर्ष

Answers:-

1. d. 100 मीट्रिक टन
कोयला मंत्रालय ने 2030 तक 100 मीट्रिक टन कोयला गैसीकरण प्राप्त करने के लिये एक राष्ट्रीय मिशन दस्तावेज़ तैयार किया है. कोयला गैसीकरण एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें ‘फ्यूल गैस’ बनाने के लिये कोयले को वायु, ऑक्सीजन, वाष्प या कार्बन डाइऑक्साइड के साथ आंशिक रूप से ऑक्सीकृत किया जाता है. इस गैस का उपयोग पाइप्ड प्राकृतिक गैस, मीथेन और अन्य के स्थान पर ऊर्जा प्राप्त करने हेतु किया जाता है.

2. c. 30 मई
हिंदी पत्रकारिता दिवस (Hindi Journalism Day) प्रत्येक साल 30 मई को मनाया जाता है. दरअसल इसे मनाने की मुख्य कारण यह है कि इसी दिन साल 1826 में हिंदी भाषा का पहला अखबार 'उदन्त मार्तण्ड' प्रकाशित होना शुरू हुआ था. बता दें इसका प्रकाशन तत्कालीन कलकत्ता शहर से किया जाता था तथा इसे पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने शुरू किया था.

3. a. झारखंड
झारखंड में तंबाकू की खपत को नियंत्रित करने के प्रयासों को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने राज्य को 'विश्व तंबाकू निषेध दिवस पुरस्कार-2022' के लिए चुना है. वर्ष वैश्विक वयस्क तम्बाकू सर्वेक्षण (जीएटीएस)-1 रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में एनटीसीपी वर्ष 2012 में लागू किया गया, तब राज्य में तम्बाकू सेवन की दर 51.1 प्रतिशत थी जिनमें 48 प्रतिशत लोग गैर धूम्रपान तरीकों से इसका सेवन करते थे. जीएटीएस-2 रिपोर्ट वर्ष 2018 में प्रकाशित की गई जिसके मुताबिक झारखंड में तम्बाकू का सेवन करने वालों की संख्या घटकर 38.9 प्रतिशत पर आ गई जिनमें से 35.4 प्रतिशत लोग गैर धूम्रपान तरीकों से इनका सेवन करते थे.

4. b. गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस ने IPL 2022 के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 130 रन बनाए. जवाब में गुजरात टाइटंस ने 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. गुजरात ने पहले सीजन में ही खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया. गुजरात टाइटंस इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीतने वाली छठी टीम है. 

5. d. 29 मई
अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस (International Everest Day) हर साल 29 मई को मनाया जाता है. यह दिन काठमांडू, नेपाल और एवरेस्ट क्षेत्र में जुलूसों, स्मारक कार्यक्रमों और विशेष कार्यक्रमों के साथ मनाया जाता है. यह दिन हर साल माउंट की पहली चढ़ाई की याद में मनाया जाता है. 

6. b. रूस
रूस ने 28 मई 2022 को अपनी हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल जिरकॉन का बैरेंट्स सागर (Barents Sea) में सफल परीक्षण किया. परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम इस मिसाइल ने सफेद सागर (White Sea) में 1000 किलोमीटर से थोड़ी ज्यादा दूरी पर मौजूद टारगेट को सटीकता से नष्ट कर दिया. इस मिसाइल की गति ही इसकी सबसे बड़ी खासियत है. हाइपरसोनिक मिसाइल आवाज की गति से 9 गुना ज्यादा गति में यात्रा कर सकती है. जिरकॉन मिसाइल एक सेकेंड में 3.1 किलोमीटर की दूरी तय करती है.

7. d. अरुणाचल प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश में पाई गई प्राचीन बंदर की एक नई प्रजाति का नाम सेला मकाक रखा गया है. यह नाम ‘सेला दर्रा’ के नाम पर रखा गया है, जो समुद्र तल से 13,700 फीट की ऊँचाई पर एक रणनीतिक पहाड़ी दर्रा है. इसकी पहचान ज़ूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ZSI) और कलकत्ता विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा की गई थी. सेला पश्चिमी अरुणाचल प्रदेश में दिरांग और तवांग शहरों के बीच स्थित है. 

8. b. 20 वर्ष
विद्युत मंत्रालय (MoP) ने उत्सर्जन मानदंडों का पालन करने के लिये 398 थर्मल श्रेणी-C कोयला बिजली संयंत्रों के लिये पुनः 20 वर्ष के विस्तार की मांग की है. केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEF&CC) ने 78 प्रतिशत कोयले से चलने वाली तापीय बिजली क्षमता वाली इकाइयों के लिये वर्ष 2017 की मूल समय-सीमा तय की थी, वर्ष 2021 में इस समय-सीमा को संशोधित कर वर्ष 2024 कर दिया गया था. 

Hindi Journalism Day 2022: क्या आपको पता है Hindi Patrakarita Divas क्यों मनाया जाता है?


Hindi Patrakarita Divas 2022

Hindi Journalism Day 2022: हिंदी पत्रकारिता दिवस (Hindi Journalism Day) प्रत्येक साल 30 मई को मनाया जाता है. दरअसल इसे मनाने की मुख्य कारण यह है कि इसी दिन साल 1826 में हिंदी भाषा का पहला अखबार 'उदन्त मार्तण्ड' प्रकाशित होना शुरू हुआ था. बता दें इसका प्रकाशन तत्कालीन कलकत्ता शहर से किया जाता था तथा इसे पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने शुरू किया था.

कानपुर में जन्मे एवं पेशे से वकील पंडित जुगल किशोर शुक्ल इसके संपादक थे. पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने ही भारत में पत्रकारिता की शुरुआत की थी. इसके पहले प्रकाशक एवं संपादक पंडित जुगल किशोर शुक्ल का हिंदी पत्रकारिता के जगत में बहुत बड़ा स्थान है.

कब प्रकाशित हुआ था यह पत्रिका

पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने कलकत्ता से 30 मई 1826 को "उदन्त मार्तण्ड”  नाम का एक साप्ताहिक समाचार पत्र के तौर पर शुरू किया था. हिंदी पत्रकारिता को शुरु से ही बहुत चुनौतियों का सामना करना पड़ा.

यह समाचार पत्र कब छपता था

बता दें यह समाचार पत्र हर मंगलवार को पुस्तक के प्रारूप में छपता था. इस समाचार पत्र की कुल 79 अंक ही प्रकाशित हो सके. यह अखबार 30 मई 1826 को शुरू हुआ आखिरकार 4 दिसंबर 1827 को बंद हो गया था. इसकी मुख्य कारण आर्थिक समस्या थी. इतिहासकारों के अनुसार कंपनी सरकार ने मिशनरियों के पत्र को तो डाक आदि की सुविधा दी थी, लेकिन "उदंत मार्तंड" को यह सुविधा नहीं मिली. इसकी कारण इस अखबार का बेबाक बर्ताव था.

पहले अंक की छपी थीं इतनी प्रतियां

बता दें 'उदन्त मार्तण्ड' के पहले अंक की 500 प्रतियां छापी गई थीं. हालांकि, उस वक्त इस अखबार को ज्यादा पाठक नहीं मिले थे. हिंदी अखबार होने के कारण से कोलकाता में इसके पाठक नहीं के बराबर थे, इसलिए इसे डाक से अन्य राज्यों में भेजना पड़ता था. सरकार ने इस अखबार को डाक सुविधा भी नहीं दी थी. इसके चलते अखबार को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा था.

Nepal Plane Crash: नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे मिले, जानें दुर्घटना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी


Nepal plane crash

Nepal Plane Crash: नेपाल के पर्यटक शहर पोखरा से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद हिमालयी पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटना का शिकार हुए तारा एयर के विमान का मलबा मिल गया है. बता दें इस विमान पर चार भारतीय नागरिकों समेत कुल 22 लोग सवार थे.

नेपाल में क्रैश हुए तारा एयर के प्लेन के मलबे की पहली तस्वीर 30 मई 2022 को सामने आई है. मुस्तांग इलाके के कोबन में प्लेन का मलबा मिला है. पहाड़ पर बिखरे क्षत-विक्षत शवों को एक जगह इकठ्ठा किया जा रहा है. इस काम में स्थानीय लोग भी सेना की मदद कर रहे हैं. ज्यादातर शवों की पहचान करना बहुत मुश्किल हो रहा है.

कोवांग गांव में दुर्घटनाग्रस्त

बता दें कि तारा एयर (Nepal Tara Air) का 9 NAET जुड़वां इंजन वाला विमान है. इस विमान में चार भारतीयों सहित 22 लोग सवार थे. 29 मई की सुबह पहाड़ी जिले में लापता होने के कुछ समय बाद विमान मस्टैंग जिले के कोवांग गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

विमान का पता लगाना मुश्किल

नेपाली सेना ने मुस्तांग में थासांग-2 के सानोसवेयर में तारा एयर (Tara Air) का दुर्घटनाग्रस्त विमान ढूंढ निकाला है. इससे पहले खराब मौसम एवं बादल छाए रहने के वजह से विमान का पता लगाना मुश्किल हो रहा था.

विमान 30 साल से अधिक पुराना

प्लेन में क्रू मेंबर्स सहित लगभग 22 लोग सवार थे. बता दें सवार लोगों में 4 यात्री भारत, 2 जर्मनी एवं 13 नेपाल के थे. इसमें से फ्लाइट में चालक दल के 3 सदस्य भी थे. यह विमान 30 साल से अधिक पुराना था

पहले भी इसी एअरलाइन विमान हुआ था क्रेश

गौरतलब है कि 2016 में इसी एयरलाइन का एक विमान उड़ान भरने के बाद इसी रास्ते पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इससे उसमें सवार सभी 23 लोगों की मौत हो गई थी. यूएस-बांग्ला एअर का विमान मार्च 2018 में त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इससे उसमें सवार 51 लोगों की मौत हो गयी थी.

सीता एयर का एक विमान सितंबर 2012 में त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इससे उसमें सवार 19 लोगों की मौत हो गयी थी. पोखरा से जोमसोम जा रहा एक विमान 14 मई 2012 को जोमसोम हवाईअड्डे के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इससे उसमें सवार 15 लोगों की मौत हो गयी थी. 

Thanks for full reading you can learn more than more for your strong brain knowledge.

Post a Comment

If you have any questions & suggestions So, Please let me know.

Previous Post Next Post