Current affairs 1st June 2022

 Current Affairs Hindi 

•    अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीम यह चुना गया है- मानवता के लिए योग

•    सीमा सड़क संगठन (BRO) ने 20 मई 2022 को जिस राज्य में नेचिफू सुरंग का उत्खनन कार्य पूरा कर लिया है- अरुणाचल प्रदेश

•    संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of UN Peacekeepers) जिस दिन मनाया जाता है-29 मई

•    टोमैटो फ्लू (Tomato Flu) के बाद अब जिस राज्य में वेस्ट नाइल वायरस (West Nile Virus) फैलने लगा है- केरल

•    विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day 2022) जिस दिन मनाया जाता है-31 मई

•    हाल ही में जिस राज्य सरकार ने खेल क्षेत्र के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास हेतु लगभग 1,000 करोड़ रुपए खर्च करने का फैसला किया है- असम

•    जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने हाल ही में कहा कि राज्य में ‘राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड’ फिर दिए जाएंगे- राजस्थान

•    केंद्र सरकार की अगले जितने सालों में कम से कम 81 कोयला संयंत्रों से बिजली उत्पादन में कटौती करने की योजना है- चार साल

Questions:-

1. विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day 2022) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    10 जनवरी
b.    31 मई
c.    12 मार्च
d.    20 अगस्त

2. हाल ही में किस राज्य सरकार ने खेल क्षेत्र के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास हेतु लगभग 1,000 करोड़ रुपए खर्च करने का फैसला किया है?
a.    असम
b.    पंजाब
c.    तमिलनाडु
d.    कर्नाटक

3. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने हाल ही में कहा कि राज्य में ‘राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड’ फिर दिए जाएंगे?
a.    बिहार
b.    झारखंड
c.    असम
d.    राजस्थान

4. केंद्र सरकार की अगले कितने सालों में कम से कम 81 कोयला संयंत्रों से बिजली उत्पादन में कटौती करने की योजना है?
a.    चार साल
b.    सात साल
c.    आठ साल
d.    दस साल

5. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीम निम्न में से क्या चुना गया है?
a.    स्वास्थ्य के लिए योग
b.    मानवता के लिए योग
c.    सद्भाव और शांति के लिए योग
d.    शांति के लिए योग

6. सीमा सड़क संगठन (BRO) ने 20 मई 2022 को किस राज्य में नेचिफू सुरंग का उत्खनन कार्य पूरा कर लिया है?
a.    पंजाब
b.    हिमाचल प्रदेश
c.    अरुणाचल प्रदेश
d.    राजस्थान

7. संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of UN Peacekeepers) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    10 जनवरी
b.    20 मार्च
c.    12 नवंबर
d.    29 मई

8. टोमैटो फ्लू (Tomato Flu) के बाद अब किस राज्य में वेस्ट नाइल वायरस (West Nile Virus) फैलने लगा है?
a.    बिहार
b.    केरल
c.    पंजाब
d.    तमिलनाडु

Answers:-

1. b. 31 मई
विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day 2022) विश्वभर में हर साल 31 मई को मनाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, भारत में तंबाकू के सेवन के वजह से प्रत्येक साल 10 मिलियन से ज़्यादा मौतें होती हैं और दुनिया के 12 प्रतिशत धूम्रपान करने वाले भारत में रहते हैं. यह दिवस तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता बढ़ाने हेतु मनाया जाता है. बता दें मानव लागत के अतिरिक्त तंबाकू के सेवन से पर्यावरण भी खराब होता है. प्रत्येक साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस अलग थीम के साथ मनाया जाता है. बता दें इस साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस की थीम (World No Tobacco Day 2022 Theme) "पर्यावरण की रक्षा करें" है.

2. a. असम
असम के खेल मंत्री बिमल बोरा ने हाल ही में कहा कि राज्य सरकार ने खेल क्षेत्र के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए लगभग 1,000 करोड़ रुपए खर्च करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि ज़िला स्तर पर 10 खेल कॉम्प्लेक्स बनाए जाएंगे जिनकी कुल लागत लगभग 500 करोड़ रुपए होगी. उन्होंने कहा कि 40 विधानसभा क्षेत्रों में बहुउद्देशीय स्टेडियम भी बनाए जाएंगे.

3. d. राजस्थान
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में कहा कि राज्य में राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड’ फिर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ खेलों के विकास के लिए बड़े फैसले ले रही है. उन्होंने कहा कि खेल हमेशा दूरदृष्टि और पक्के इरादे के साथ खेले जाते हैं, उसी तरह राज्य सरकार भी खेलों के प्रोत्साहन में दूरदृष्टि के साथ फैसले ली रही हैं. उन्होंने खिलाड़ियों को विश्वास दिलाया कि पदक विजेताओं के लिए प्रोत्साहन राशि में लगातार बढ़ोतरी होती रहेगी.

4. a. चार साल
केंद्र सरकार की अगले चार सालों में कम से कम 81 कोयला संयंत्रों से बिजली उत्पादन में कटौती करने की योजना है. केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने कहा है कि महंगे थर्मल उत्पादन को सस्ती हरित ऊर्जा स्रोतों में बदलने की कोशिश के तहत यह कदम उठाया जाएगा. अभी देश में कोयले से चलने वाले 173 संयंत्र हैं. ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार भारत की 81 संयंत्रों से 58 बिलियन किलोवाट घंटे तक बिजली उत्पादन कम करने की योजना है.

5. b. मानवता के लिए योग
‘मानवता के लिए योग’ को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीम चुना गया है. विश्वभर में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. आयुष मंत्रालय ने कहा कि बहुत विचार-विमर्श और परामर्श के बाद थीम का चयन किया गया है. यह थीम दर्शाती है कि योग ने किस तरह महामारी के दौर में तनाव कम करने के लिए मानवता की सेवा की है. इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य आयोजन कर्नाटक के मैसूर में होगा.

6. c. अरुणाचल प्रदेश
सीमा सड़क संगठन (BRO) ने 20 मई 2022 को अरुणाचल प्रदेश में नेचिफू सुरंग का उत्खनन कार्य पूरा कर लिया है. यह सुरंग परियोजना वर्तक के तहत BRO द्वारा बनाई जा रही है. इस सुरंग की आधारशिला राजनाथ सिंह ने 12 अक्टूबर 2020 को रखी थी. नेचिफू सुरंग 5,700 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. यह सुरंग आधुनिक सुरक्षा सुविधाओं से लैस होगी और दोतरफा यातायात को भी समायोजित करेगी.

7. d. 29 मई
संयुक्त राष्ट्र हर साल 29 मई को संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of UN Peacekeepers) मनाता है. संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस 3,900 से अधिक शांति सैनिकों को सम्मानित करने हेतु मनाया जाता है जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र के तहत अपनी जान गंवाई है. पहला संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन 29 मई, 1948 को स्थापित किया गया था. इस शांति रक्षा मिशन की स्थापना युद्धविराम समझौते की निगरानी के लिए की गई थी जिस पर इजरायल और अरब के बीच हस्ताक्षर किए गए थे.

8. b. केरल
टोमैटो फ्लू (Tomato Flu) के बाद अब केरल में वेस्ट नाइल वायरस (West Nile Virus) फैलने लगा है. बता दें केरल में 47 साल के एक व्यक्ति की वेस्ट नाइल फीवर (West Nile Fever) से मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि वेस्ट नाइल बुखार क्यूलेक्स प्रजाति के मच्छरों से फैलता है. यह पहली बार साल 1937 में युगांडा में पाया गया था. इस बुखार का मामला केरल में पहली बार साल 2011 में सामने आया था.

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त, किसे नहीं मिलेगी यह किस्त

PM Kisan Yojana

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई 2022 को 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान निधि राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला में आयोजित 'गरीब कल्याण सम्मेलन' कार्यक्रम के दौरान किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की राशि स्थानांतरण की है.

केंद्र सरकार द्वार चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) का लाभ देश के जरूरतमंद किसान ले रहे हैं. इस योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. इस पैसों को इन्हें सीधे उनके बैंक खाते में भेजा जाता है. किसानों को इन पैसों को 2-2 हजार रुपये की किस्त में दिया जाता है.

इससे पहले 10वीं किस्त जारी की गई

कृषि मंत्रालय ने 29 मई 2022 को एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 31 मई 2022 को शिमला से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 10 करोड़ से अधिक किसानों के लिए 11वीं किस्त जारी करेंगे. इसकी कुल रकम 21,000 करोड़ रुपये होगी. बता दें कि इसके पहले 01 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री-किसान की 10वीं किस्त जारी की गई थी.

इन्हें नहीं मिलेगी किस्त

प्रधानमंत्री किसान निधि योजना किसान परिवारों के लिए है. परिवार का अर्थ पति-पत्नी और दो नाबालिग बच्चे है. योजना के नियमों के अनुसार पीएम किसान का पैसा किसान परिवार को मिलता है यानी परिवार के किसी एक सदस्य के खाते में 6000 रुपये सालाना 2000-2000 की तीन किस्तों में सीधा बैंक खाते में आते हैं.

इसके अतिरिक्त यदि किसान परिवार में कोई टैक्स देता है तो इस योजना का लाभ उसे नहीं मिलेगा. अगर कोई किसान खेती कर रहा है, लेकिन खेत उसके नाम नहीं है तो उसे इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा. यदि खेत उसके पिता या दादा के नाम है तब भी वे इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते.

बता दें किसान होते हुए भी अगर आपको 10,000 रुपये महीने से अधिक पेंशन मिलती है, आप इस योजना के लाभार्थी नहीं हो सकते. वकील, डॉक्टर, इंजिनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट  या इनके परिवार के लोग भी प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ नहीं ले सकते.

World No Tobacco Day 2022: जानें भारत में हर साल तंबाकू के सेवन से कितनी होती हैं मौतें?

World no tobacco day

World No Tobacco Day 2022: विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day 2022) विश्वभर में हर साल 31 मई को मनाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, भारत में तंबाकू के सेवन के वजह से प्रत्येक साल 10 मिलियन से ज़्यादा मौतें होती हैं और दुनिया के 12 प्रतिशत धूम्रपान करने वाले भारत में रहते हैं.

यह दिवस तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता बढ़ाने हेतु मनाया जाता है. बता दें मानव लागत के अतिरिक्त तंबाकू के सेवन से पर्यावरण भी खराब होता है. हम सभी जानते है कि तंबाकू का सेवन हमारे स्वास्थ्य हेतु कितना हानिकारक है, फिर भी हमलोग तंबाकू के सेवन करना नहीं छोड़ते. इस दिवस का उद्देश्य तंबाकू के उपयोग से जुड़े खतरे को सामने लाना है.

स्वास्थ्य के लिए हानिकारक

बता दें किसी भी तरह के तंबाकू का सेवन करने से फेफड़ों की क्षमता कम हो जाती है तथा सांस की बीमारियों की गंभीरता बढ़ जाती है. तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य हेतु हानिकारक है. ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वे (2016-2017) के मुताबिक भारत में तंबाकू सेवन शुरू करने की औसत आयु 18.7 वर्ष है.

विश्व तंबाकू निषेध दिवस की थीम

प्रत्येक साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस अलग थीम के साथ मनाया जाता है. बता दें इस साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस की थीम (World No Tobacco Day 2022 Theme) "पर्यावरण की रक्षा करें" है. इस साल की विषय पर्यावरण पर तंबाकू के प्रभाव पर केंद्रित है.

इस दिवस का महत्‍व

विश्‍व तंबाकू निषेध दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य तंबाकू के खतरों एवं स्वास्थ्य पर इसके नकारात्मक प्रभावों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है. यही नहीं, इसके साथ-साथ निकोटीन व्‍यावसाय एवं तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों तथा मौतों को कम करना भी है.

विश्व तंबाकू निषेध दिवस का इतिहास

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा सबसे पहले साल 1987 में एक प्रस्ताव पारित किया गया था. इसे 07 अप्रैल 1988 को 'विश्व धूम्रपान निषेध दिवस' के रूप में लागू किया गया है. इस अधिनियम के अंतर्गत लोगों को कम से कम 24 घंटे तक तंबाकू का उपयोग करने से रोकना था. हालांकि, इसे बाद में 31 मई से विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाने लगा.

तंबाकू के सेवन से स्वास्थ्य पर प्रभाव

बता दें तंबाकू के सेवन से फेफड़ों का कैंसर हो सकता है, जो ज्यादातर सिगरेट पीने वाले लोगों को प्रभावित करता है. फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित करीब-करीब 80 से 90 फीसदी लोगों का तंबाकू धूम्रपान का इतिहास रहा है.

Thanks for full reading you can learn more than more for your strong brain knowledge.

Post a Comment

If you have any questions & suggestions So, Please let me know.

Previous Post Next Post