Current affairs 10th June 2022

  Current Affairs Hindi

•    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्रालय के प्रौद्योगिकी विकास कोष के तहत प्रति परियोजना राशि को 10 करोड़ रुपये से बढ़ाकर जितना कर दिया है-50 करोड़ रुपये

•    हाल ही में जिस भारतीय महिला खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास की घोषणा की है- मिताली राज

•    विश्व प्रत्यायन दिवस (World Accreditation Day) जिस दिन मनाया जाता है-9 जून

•    रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने 6 जून, 2022 को घरेलू उद्योगों से जितने करोड़ रुपये के सैन्य उपकरण प्लेटफॉर्म की खरीद को मंजूरी दी-76,390 करोड़ रुपये

•    वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में समुद्र तटों के समग्र प्रबंधन के लिए ‘Beach Vigil App’ लांच किया है- गोवा

•    हाल ही में जिस देश ने चांद का नया भूवैज्ञानिक मानचित्र (जियोलॉजिकल मैप) जारी किया है- चीन

•    विराट कोहली के इंस्टाग्राम (Virat Kohli Instagram Followers) पर जितने करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं-20 करोड़

•    हाल ही जिस ऑटोमोबाइल कंपनी ने अपने मानेसर हरियाणा साइट पर 20 मेगावाट का सोलर कारपोर्ट स्थापित किया है- मारुति सुजुकी

Questions:-

1. किस राज्य सरकार ने हाल ही में समुद्र तटों के समग्र प्रबंधन के लिए ‘Beach Vigil App’ लांच किया है?
a.    गोवा
b.    कर्नाटक
c.    केरल
d.    तमिलनाडु

2. हाल ही में किस देश ने चांद का नया भूवैज्ञानिक मानचित्र (जियोलॉजिकल मैप) जारी किया है?
a.    रूस
b.    नेपाल
c.    चीन
d.    पाकिस्तान

3. विराट कोहली के इंस्टाग्राम (Virat Kohli Instagram Followers) पर कितने करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं?
a.    10 करोड़
b.    30 करोड़
c.    40 करोड़
d.    20 करोड़

4. हाल ही किस ऑटोमोबाइल कंपनी ने अपने मानेसर हरियाणा साइट पर 20 मेगावाट का सोलर कारपोर्ट स्थापित किया है?
a.    मारुति सुजुकी
b.    टाटा मोटर्स
c.    महिंद्रा समूह
d.    इनमें से कोई नहीं

5. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्रालय के प्रौद्योगिकी विकास कोष के तहत प्रति परियोजना राशि को 10 करोड़ रुपये से बढ़ाकर निम्न में से कितना कर दिया है?
a.    10 करोड़ रुपये
b.    20 करोड़ रुपये
c.    30 करोड़ रुपये
d.    50 करोड़ रुपये

6. हाल ही में किस भारतीय महिला खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास की घोषणा की है?
a.    झूलन गोस्वामी
b.    मिताली राज
c.    स्मृति मंधाना
d.    शेफाली वर्मा

7. विश्व प्रत्यायन दिवस (World Accreditation Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    10 जनवरी
b.    12 मार्च
c.    9 जून
d.    18 अगस्त

8. रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने 6 जून, 2022 को घरेलू उद्योगों से कितने करोड़ रुपये के सैन्य उपकरण प्लेटफॉर्म की खरीद को मंजूरी दी?
a.    26,390 करोड़ रुपये
b.    16,990 करोड़ रुपये
c.    12,390 करोड़ रुपये
d.    76,390 करोड़ रुपये

Answers:-

1. a. गोवा
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Goa CM Pramod Sawant) ने समुद्र तटों के समग्र प्रबंधन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से "बीच विजिल ऐप" (Beach Vigil App) लॉन्च किया है. इस मौके पर सीएम सावंत ने कहा कि बीच विजिल ऐप से समुद्र तट पर्यटन क्षेत्र में काम करने वाले संस्थानों और पर्यटकों को लाभ होगा. उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र के साथ सूचना प्रौद्योगिकी के सहयोग से भविष्य में कई रास्ते खुलेंगे.

2. c. चीन
चीन ने चांद का नया भूवैज्ञानिक मानचित्र (जियोलॉजिकल मैप) जारी किया है. चीन का कहना है कि अमेरिका की तरफ से वर्ष 2020 में जारी की गई चांद की सतह की तस्वीरों से ज्यादा उसके नक्शे में जानकारी है. चीन की सरकारी मीडिया के अनुसार, चीन के नए नक्शे में खड्ढे एवं ढांचे नजर आ रहे हैं, जो पहले कभी सामने नहीं आए. इससे चांद पर आगे अनुसंधान (Research) में सहायता मिलेगी. 

3. d. 20 करोड़
विराट कोहली के इंस्टाग्राम (Virat Kohli Instagram Followers) पर 20 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं. वे इतने फॉलोअर्स वाले भारत के पहले व्यक्ति हैं. वे फॉलोअर्स के इस आंकड़े तक पहुंचने वाले विश्व के भी पहले क्रिकेटर हैं. वे कुल मिलाकर सभी खेलों के प्लेयर्स में तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले खिलाड़ी भी हैं. विश्वभर में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो तथा उसके बाद अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी हैं.

4. a. मारुति सुजुकी
मारुति सुजुकी इंडिया ने हरियाणा में अपने मानेसर कारखाने में 20 एमडब्ल्यूपी (मेगावॉट पीक) क्षमता का सौर बिजली संयंत्र लगाया है. कंपनी ने हाल ही में बयान में कहा कि इस इकाई से सालाना 28,000 मेगावॉट बिजली का उत्पादन होगा. यह कारखाने में सालाना 67,000 से अधिक कारों के उत्पादन के लिये बिजली की जरूरत को पूरा करने के बराबर है.

5. d. 50 करोड़ रुपये
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रौद्योगिकी विकास कोष (टीडीएफ) योजना के तहत हर परियोजना की फंडिंग 10 करोड़ से बढ़ाकर 50 करोड़ रुपये करने को मंजूरी दे दी है. इससे देश के रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा. वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में रक्षा अनुसंधान और विकास के लिए आवंटित राशि का एक चौथाई हिस्सा निजी उद्योग, स्टार्ट-अप और अकादमियों के लिए निर्धारित किया गया था. मंत्रालय के अनुसार, टीडीएफ के तहत बढ़ी फंडिंग बजट घोषणा के अनुरूप है और यह रक्षा में आत्मनिर्भरता के उद्देश्य को बढ़ावा देगी.

6. b. मिताली राज
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. मिताली राज ने साल 2019 में T20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया था. उन्होंने ने 89 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 2,364 रन बनाए, जो इस फॉर्मेट में किसी भी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा है. साल 1999 में 16 साल की उम्र में भारत के लिए खेलना शुरू करने वाली मिताली खेल की सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक हैं.

7. c. 9 जून
हर साल, विश्व प्रत्यायन दिवस (World Accreditation Day) 9 जून को मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने की पहल अंतर्राष्ट्रीय प्रत्यायन मंच (International Accreditation Forum) और अंतर्राष्ट्रीय प्रयोगशाला प्रत्यायन सहयोग द्वारा शुरू की गई थी. भारत में, क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा यह दिवस मनाया जाता है. भारतीय गुणवत्ता परिषद की स्थापना साल 1997 में हुई थी. 

8. d. 76,390 करोड़ रुपये
रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने 6 जून, 2022 को घरेलू उद्योगों से 76,390 करोड़ रुपये के सैन्य उपकरण प्लेटफॉर्म की खरीद को मंजूरी दी. रक्षा अधिग्रहण परिषद ने भारतीय नौसेना के लिए अगली पीढ़ी के कोरवेट की खरीद को भी मंजूरी दी. इसे 36,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से मंजूरी दी गई है. रक्षा अधिग्रहण परिषद ने भारतीय सेना के लिए रफ टेरेन फोर्क लिफ्ट ट्रक (RTFLTs) की खरीद के लिए मंजूरी दी. 

Moon Map China: चीन ने चांद का नया भूवैज्ञानिक मानचित्र जारी किया, जानें खासियत

Moon Map China

Moon Map China: चीन ने चांद का नया भूवैज्ञानिक मानचित्र (जियोलॉजिकल मैप) जारी किया है. चीन का कहना है कि अमेरिका की तरफ से वर्ष 2020 में जारी की गई चांद की सतह की तस्वीरों से ज्यादा उसके नक्शे में जानकारी है.

चीन की सरकारी मीडिया के अनुसार, चीन के नए नक्शे में खड्ढे एवं ढांचे नजर आ रहे हैं, जो पहले कभी सामने नहीं आए. इससे चांद पर आगे अनुसंधान (Research) में सहायता मिलेगी. बता दें चंद्रमा का सबसे विस्तृत नक्शा चीन की स्पेस एजेंसी CSNA ने तैयार किया है.

चांद का सबसे विस्तृत मैप

चीन के वैज्ञानिकों ने चांद का सबसे विस्तृत मैप बनाया है. इसमें चांद पर मौजूद प्रत्येक गड्ढा, क्रेटर, पहाड़ सबकुछ दिखाया गया है. यह विश्व में मौजूद चंद्रमा का सबसे विस्तृत एवं बारीक नक्शा है. इससे पहले अमेरिका ने ऐसा नक्शा बनाया था.

China Moon Map

इस नक्शे में किसे शामिल गया था?

चीन के इस नक्शे में चांद के सभी क्रेटर्स एवं आकृतियों को शामिल किया गया है. वैज्ञानिक इस नक्शे की सहायता से भविष्य में चांद की अध्ययन बहुत अच्छे ढंग से कर पाएंगे. चांद पर जाने वाले अंतरिक्षयात्रियों, रोवर्स एवं लैंडर्स को पड़ोसी उपग्रह की सतह पर उतारने में भी मदद मिलेगी.

अमेरिका ने पहली बार जारी किया था नक्शा

अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) एस्ट्रोजियोलॉजी साइंस सेंटर ने नासा और लूनर प्लैनेटरी इंस्टिट्यूट ने साल 2020 में पहली बार चांद और उसकी सतह का नक्शा जारी किया था.

टोपोग्राफिक नक्शे को तैयार किया

कई और वैज्ञानिक संस्थाओं ने चीन की अंतरिक्ष एजेंसी के साथ मिलकर इस हाई रेजोल्यूशन टोपोग्राफिक नक्शे को तैयार किया है. ये नक्शा चीन के चांगई परियोजना समेत कई विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से लिए गए डेटा से मिलाकर तैयार किया गया है.

Topography of the moon

चीन ने 2019 में चांगई-4 प्रोब भेजा था

चीन ने जनवरी 2019 में चांगई-4 प्रोब भेजा था. यह प्रोब चांद के अंधेरे वाले जगह के पास उतरा था. बता दें यह पहला स्पेसक्राफ्ट था, जिसने चांद के इस भाग में लैंडिंग की थी. धरती से चांद का यह हिस्सा कभी भी दिखाई नहीं देता. चीन इसके बाद दिसंबर 2020 में चांगई-5 मिशन भेजा. यह मिशन चांद से मिट्टी एवं पत्थर लेकर धरती पर लौटा.

Thanks for full reading you can learn more than more for your strong brain knowledge.

Post a Comment

If you have any questions & suggestions So, Please let me know.

Previous Post Next Post