Current Affairs Hindi
• भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में जिस बैंक पर 27 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया है- पंजाब एंड सिंध बैंक
• महाराष्ट्र राज्य वन्यजीव बोर्ड (MSBWL) ने हाल ही में वन्यजीव संरक्षण आंदोलन और पर्यावरण संरक्षण आंदोलन को बढ़ावा देने के लिए 12 नए संरक्षण भंडार और जितने वन्यजीव अभयारण्यों को मंजूरी दी है-3
• फिच रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष के लिए आर्थिक वृद्धि के अनुमान को घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-7.8 प्रतिशत
• रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 09 जून 2022 को जिस देश को 12 हाई-स्पीड तटरक्षक नौकाएं सौंपी- वियतनाम
• जिसे हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के एशिया एवं प्रशांत विभाग के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है- कृष्णा श्रीनिवासन
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ACB14400 ऐप लांच किया है- आंध्र प्रदेश
• संयुक्त राष्ट्र ने जिस देश को चार महीने की अवधि में लगभग 48 मिलियन डॉलर की मानवीय सहायता प्रदान करने की योजना बनाई है- श्रीलंका
• ग्लोबल एसडीजी पायनियर के रूप में मान्यता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय जो बने है- रामकृष्ण मुक्काविल्ली
Questions:-
1. किसे हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के एशिया एवं प्रशांत विभाग के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
a. राहुल सचदेवा
b. कृष्णा श्रीनिवासन
c. राकेश कुमार गुप्ता
d. मोहन अग्निहोत्री
2. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ACB14400 ऐप लांच किया है?
a. पंजाब
b. तमिलनाडु
c. आंध्र प्रदेश
d. झारखंड
3. संयुक्त राष्ट्र ने किस देश को चार महीने की अवधि में लगभग 48 मिलियन डॉलर की मानवीय सहायता प्रदान करने की योजना बनाई है?
a. नेपाल
b. पाकिस्तान
c. रूस
d. श्रीलंका
4. ग्लोबल एसडीजी पायनियर के रूप में मान्यता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय निम्न में से कौन बने है?
a. प्रमोद कुमार त्रिपाठी
b. रामकृष्ण मुक्काविल्ली
c. अनमोल त्रिपाठी
d. विशाल सचदेवा
5. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में किस बैंक पर 27 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया है?
a. देना बैंक
b. भारतीय स्टेट बैंक
c. पंजाब बैंक
d. पंजाब एंड सिंध बैंक
6. महाराष्ट्र राज्य वन्यजीव बोर्ड (MSBWL) ने हाल ही में वन्यजीव संरक्षण आंदोलन और पर्यावरण संरक्षण आंदोलन को बढ़ावा देने के लिए 12 नए संरक्षण भंडार और कितने वन्यजीव अभयारण्यों को मंजूरी दी है?
a. 3
b. 7
c. 8
d. 9
7. फिच रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष के लिए आर्थिक वृद्धि के अनुमान को घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?
a. 6.8 प्रतिशत
b. 5.8 प्रतिशत
c. 7.8 प्रतिशत
d. 4.8 प्रतिशत
8. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 09 जून 2022 को किस देश को 12 हाई-स्पीड तटरक्षक नौकाएं सौंपी?
a. चीन
b. वियतनाम
c. रूस
d. नेपाल
Answers:-
1. b. कृष्णा श्रीनिवासन
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जार्जीवा ने हाल ही में भारतीय अर्थशास्त्री कृष्णा श्रीनिवासन को एशिया और प्रशांत विभाग (एपीडी) का नया निदेशक नियुक्त किया है. वह 22 जून को अपना पदभार संभालेंगे. आइएमएफ की घोषणा के अनुसार, श्रीनिवासन चांगयांग री का स्थान लेंगे. उन्होंने साल 1994 में आर्थिक कार्यक्रम के जरिये अपना करियर शुरू किया था.
2. c. आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने ' ACB 14400' ऐप लॉन्च किया. इस ऐप को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने डेवलप किया है. इस ऐप को लोगों के लिए राज्य में अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतें दर्ज करने के लिए अनुकूलित किया गया है. इस ऐप का उद्देश्य अदालत के समक्ष पेश करने के लिए फुलप्रूफ सबूत सुनिश्चित करना भी है. एक टोल-फ्री नंबर 14400 के माध्यम से शिकायत दर्ज की जा सकती है.
3. d. श्रीलंका
संयुक्त राष्ट्र ने श्रीलंका को चार महीने की अवधि में लगभग 48 मिलियन डॉलर की मानवीय सहायता प्रदान करने की योजना बनाई है. श्रीलंका को अगले छह महीनों के लिए देश को बचाए रखने के लिए 6 बिलियन डॉलर की आवश्यकता है, जिसमें कहा गया है कि दैनिक जीवन सुनिश्चित करने के लिए 5 बिलियन डॉलर की आवश्यकता है. श्रीलंका लगभग दिवालिया हो चुका है, जिसने अपने विदेशी ऋणों का पुनर्भुगतान निलंबित कर दिया है.
4. b. रामकृष्ण मुक्काविल्ली
रामकृष्ण मुक्काविल्ली संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट द्वारा मान्यता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बन गए है. दुनिया में पहली बार, किसी भारतीय को संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट (यूएनजीसी) द्वारा जल प्रबंधन के लिए वैश्विक सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) पायनियर नामित किया गया है. संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट ने दस नए एसडीजी पायनियर्स को नामित किया है, जो कॉर्पोरेट लीडर हैं जो मानवाधिकार, पर्यावरण, श्रम और भ्रष्टाचार विरोधी संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट दस सिद्धांतों को लागू करके सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को आगे बढ़ाने में उत्कृष्ट हैं.
5. d. पंजाब एंड सिंध बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पंजाब एंड सिंध बैंक पर 27 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया है. आरबीआई के मुताबिक बैंक ने नियमों का उल्लंघन किया था. आरबीआई के मुताबिक पंजाब एंड सिंध बैंक ने बाहरी बेंचमार्क-आधारित कर्ज पर जारी कुछ निर्देशों का पालन नहीं किया था.
6. a. 3
महाराष्ट्र राज्य वन्यजीव बोर्ड (MSBWL) ने हाल ही में वन्यजीव संरक्षण आंदोलन और पर्यावरण संरक्षण आंदोलन को बढ़ावा देने के लिए 12 नए संरक्षण भंडार और 3 वन्यजीव अभयारण्यों को मंजूरी दी है. इन संरक्षित क्षेत्रों का क्षेत्रफल लगभग 1,000 वर्ग किमी होगा. इसमें 692.74 वर्ग किमी का क्षेत्र संरक्षण भंडार (conservation reserves) के लिए होगा जबकि 303 वर्ग किमी का क्षेत्र वन्यजीव अभयारण्यों के लिए होगा.
7. c. 7.8 प्रतिशत
फिच रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष के लिए आर्थिक वृद्धि के अनुमान को घटाकर 7.8 प्रतिशत कर दिया है. इससे पहले आर्थिक विकास की गति 8.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद जताई गई थी. वैश्विक जिंस कीमतों में तेजी के कारण महंगाई बढ़ने के चलते यह कटौती की गई. फिच ने अपने बयान में कहा है कि प्रतिस्पर्धियों की तुलना में भारत का मजबूत मीडियम-टर्म ग्रोथ आउटलुक रेटिंग के लिए एक प्रमुख सहायक कारण है और यह क्रेडिट मेट्रिक्स में क्रमिक सुधार को बनाए रखेगा.
8. b. वियतनाम
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 09 जून 2022 को वियतनाम को 12 हाई-स्पीड तटरक्षक नौकाएं सौंपी. इन नौकाओं का निर्माण भारत द्वारा वियतनाम को दी गई 100 मिलियन डॉलर की ऋण सहायता के तहत किया गया है. गौरतलब है कि इनमें से पहली 5 नौकाओं का निर्माण भारत में किया गया था जबकि शेष बची 7 नौकाओं को वियतनाम में बनाया गया था.
अंतरिक्ष में एक हादसा, James Webb Space Telescope से टकराया पत्थर, जानें अब क्या होगा?
James Webb Space |
नासा (नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) के 80 हजार करोड़ रुपये की कीमत वाले जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (James Webb Space Telescope) से एक अंतरिक्ष पत्थर टकरा गया है. बता दें सूक्ष्म उल्कापिंड (Micrometeoroid) ने हाल ही में टेलीस्कोप के मुख्य दर्पण पर प्रहार किया है.
नासा ने हाल ही में कहा कि धूल के आकार की अंतरिक्ष चट्टान से बहुत नुकसान हुआ है. इससे टेलीस्कोप के डेटा पर ध्यान देने योग्य प्रभाव पैदा कर रहा था, लेकिन मिशन के प्रदर्शन को सीमित करने की आशा नहीं है. अंतरिक्ष में यह एक बड़ा हादसा मना जा रहा है.
हादसे का प्रभाव
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि हादसे का प्रभाव किसी भी तरह से दूरबीन के कार्य को नष्ट नहीं करेगा. लोगों के सामने 12 जुलाई को इस मिशन की अब तक की उपलब्धियों को पेश किया जाना है.
इस मिशन का उद्देश्य
प्रारंभिक ब्रह्मांड का अध्ययन करने हेतु इसका एक महत्वाकांक्षी मिशन है. इस मिशन का उद्देश्य यह पता लगाना कि यह अब कितनी तेजी से विस्तार कर रहा है तथा आकाशगंगाओं से लेकर एक्सोप्लैनेट तक पूरे ब्रह्मांड में वस्तुओं का विश्लेषण कर रहा है.
यह हादसा कब हुआ?
वैज्ञानिकों ने कहा कि माइक्रोमीटर अर्थात सूक्ष्म उल्कापिंड ने 23 मई से 25 मई के बीच जेम्स वेब पर हमला किया, जिससे उसके सोने की परत वाले दर्पणों को काफी नुकसान पहुंचाया है.
सबसे शक्तिशाली अंतरिक्ष वेधशाला
इस टेलीस्कोप को अब तक का सबसे मजबूत अंतरिक्ष-आधारित वेधशाला माना जाता है. इस टेलीस्कोप में सेंसर का एक सूट तथा 18 गोल्ड-प्लेटेड मिरर सेगमेंट ब्रह्मांड के शुरुआती चरणों से आकाशगंगाओं की तलाश करते हैं.
प्रभावों का सामना करने के लिए डिज़ाइन
बता दें इंजीनियरों ने इसे माइक्रोमीटरोइड्स से सामयिक प्रभावों का सामना करने हेतु डिज़ाइन किया है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने प्रभाव को 'एक अपरिहार्य मौका घटना' कहा है. उन्होंने कहा कि उसने इसी तरह के अंतरिक्ष चट्टानों से भविष्य के प्रभावों से बचने के तरीकों का अध्ययन करने हेतु इंजीनियरों की एक विशेष टीम बुलाई है. पिछले साल 25 दिसंबर को इसे अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया गया था तथा बाद में यह हमारे ग्रह से लगभग दस लाख मील की दूरी पर कक्षा में स्थापित हो गया.
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने क्या कहा?
नासा ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा कि प्रारंभिक आकलन के बाद, टीम ने पाया कि दूरबीन अभी भी उस स्तर पर प्रदर्शन कर रही है जो सभी मिशन आवश्यकताओं से अधिक है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि इंजीनियरों ने हाल ही में माइक्रोमीटरोइड के वजह से 'विकृति के एक हिस्से को रद्द करने' में सहायता करने हेतु प्रभावित दर्पण खंड का एक नाजुक फिर से समायोजन शुरू कर दिया है.
Fitch Ratings ने भारत की रेटिंग में किया सुधार, नेगेटिव से बदलकर स्थिर किया
Fitch Ratings |
फिच रेटिंग्स (Fitch Ratings) ने हाल ही में भारत की सॉवरेन रेटिंग (sovereign rating) के अपने आउटलुक में सुधार किया है. बता दें पहले यह नकारात्मक (Negative) था, जबकि अब इसे स्थिर कर दिया गया है. रिपोर्ट में इसका कारण बताते हुए कहा गया कि देश में तेजी से आर्थिक सुधार के वजह से मध्यम अवधि के दौरान वृद्धि में गिरावट का जोखिम कम हो गया है.
हालांकि, रेटिंग एजेंसी ने भारत की सॉवरेन रेटिंग (sovereign rating) को 'बीबीबी' पर कायम रखा है. फिच रेटिंग्स एजेंसी ने हाल ही में भारत की सावरेन रेटिंग के आउटलुक को नेगेटिव से बदलकर स्थिर कर दिया है. एजेंसी ने आर्थिक वृद्धि के अनुमान को घटाकर 7.8 प्रतिशत कर दिया है. वहीं, इससे पहले आर्थिक विकास की गति 8.5 फीसदी रहने की आशा जताई गई थी.
कैसे नेगेटिव से बदलकर स्थिर किया
रेटिंग एजेंसी ने 10 जून 2022 को कहा कि उसने भारत में तेजी से आर्थिक सुधार के वजह से मध्यम अवधि के दौरान ग्रोथ में गिरावट का जोखिम कम हो गया है. यही कारण है कि भारत की रेटिंग को स्थिर पर रखा गया है.
भारत का मजबूत मीडियम-टर्म ग्रोथ
फिच रेटिंग एजेंसी ने अपने बयान में कहा है कि प्रतिस्पर्धियों की तुलना में भारत का मजबूत मीडियम-टर्म ग्रोथ आउटलुक रेटिंग हेतु एक प्रमुख सहायक कारण है. बता दें यह क्रेडिट मेट्रिक्स में क्रमिक सुधार को बनाए रखेगा. फिच ने कहा कि हम साल 2024 और साल 2027 के बीच लगभग 7 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगा रहे हैं.
बुनियादी ढांचे को आगे बढ़ाना
बता दें इस आउटलुक के वक्त यह भी ध्यान में रखा गया है कि सरकार द्वारा बुनियादी ढांचे को आगे बढ़ाने, सुधार के एजेंडे तथा वित्तीय क्षेत्र में दबाव को कम करने के अहम प्रयास होंगे. इसके बावजूद, बुनियादी ढांचे पर खर्च एवं आर्थिक सुधारों को लागू करने तथा अर्थव्यवस्था की वसूली से जुड़े भविष्य के बदलाव इस पूर्वानुमान हेतु चुनौती भी हो सकते हैं.
Thanks for full reading you can learn more than more for your strong brain knowledge