Current Affairs
- जिसे संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने अपने प्रौद्योगिकी राजदूत के रूप में नियुक्त किया है- अमनदीप सिंह गिल
- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आर सुब्रमण्यकुमार को जिस बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया है- आरबीएल बैंक
- वह देश जिसने हाल ही में पहली बार फीफा ई नेशंस कप 2022 के लिए क्वालीफाई किया है- भारत
- रूस ने हाल ही में जिस देश के साथ पहले सड़क पुल का अनावरण किया है- चीन
- विश्व बाल श्रम निषेध दिवस (World Day Against Child Labour) जिस दिन मनाया जाता है-12 जून
- चीन की Tencent ने बिन्नी बंसल से फ्लिपकार्ट में जितने मिलियन डॉलर की हिस्सेदारी खरीदी-264 मिलियन डॉलर
- अंतरराष्ट्रीय ऐल्बिनिज़म जागरूकता दिवस (International Albinism Awareness Day) जिस दिन मनाया जाता है-13 जून
- संयुक्त राष्ट्र ने जिस देश को चार महीने की अवधि में लगभग 48 मिलियन डॉलर की मानवीय सहायता प्रदान करने की योजना बनाई है- श्रीलंका
Questions:-
1. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस (World Day Against Child Labour) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 12 मार्च
c. 12 जून
d. 18 अगस्त
2. चीन की Tencent ने बिन्नी बंसल से फ्लिपकार्ट में कितने मिलियन डॉलर की हिस्सेदारी खरीदी?
a. 164 मिलियन डॉलर
b. 264 मिलियन डॉलर
c. 204 मिलियन डॉलर
d. 344 मिलियन डॉलर
3. अंतरराष्ट्रीय ऐल्बिनिज़म जागरूकता दिवस (International Albinism Awareness Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 मार्च
b. 18 नवंबर
c. 13 जून
d. 15 जनवरी
4. ग्लोबल एसडीजी पायनियर के रूप में मान्यता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय निम्न में से कौन बने है?
a. प्रमोद कुमार त्रिपाठी
b. रामकृष्ण मुक्काविल्ली
c. अनमोल त्रिपाठी
d. विशाल सचदेवा
5. निम्न में से किसे संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने अपने प्रौद्योगिकी राजदूत के रूप में नियुक्त किया है?
a. राहुल सचदेवा
b. अमनदीप सिंह गिल
c. विशाल अग्निहोत्री
d. मोहन मल्होत्रा
6. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आर सुब्रमण्यकुमार को किस बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया है?
a. आरबीएल बैंक
b. देना बैंक
c. पीएनबी बैंक
d. एचडीएफसी बैंक
7. किस देश ने हाल ही में पहली बार फीफा ई नेशंस कप 2022 के लिए क्वालीफाई किया है?
a. ब्राजील
b. रूस
c. भारत
d. बेल्जियम
8. रूस ने हाल ही में किस देश के साथ पहले सड़क पुल का अनावरण किया है?
a. चीन
b. पाकिस्तान
c. बांग्लादेश
d. भारत
Answers:-
1. c. 12 जून
हर साल 12 जून को दुनियाभर में बाल श्रम निषेध दिवस (World Day Against Child Labour) मनाया जाता है. अंतरराष्ट्रीय श्रम संघ (ILO) ने पहली बार बाल श्रम रोकने का मुद्दा उठाया था, जिसके बाद साल 2002 में सर्वसम्मति से एक ऐसा कानून पारित हुआ जिसके तहत 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से मजदूरी करवाना अपराध माना गया. अंतरराष्ट्रीय श्रम संघ (ILO) के 187 सदस्य देश हैं. बाल श्रम निषेध दिवस 2022 का थीम: "बाल श्रम को समाप्त करने के लिए सार्वभौमिक सामाजिक संरक्षण" (Universal Social Protection to End Child Labour) है.
2. b. 264 मिलियन डॉलर
चीन की प्रौद्योगिकी कंपनी टेनसेंट ने बिन्नी बंसल से फ्लिपकार्ट में उनकी हिस्सेदारी खरीदी है. बंसल इस ई-कामर्स प्लेटफार्म के सह संस्थापक भी हैं. टेनसेंट की यूरोपीय सब्सिडियरी के साथ यह सौदा 264 मिलियन डॉलर (लगभग 2,060 करोड़ रुपये) में हुआ है. फ्लिपकार्ट का मुख्यालय सिंगापुर में है और इसका ऑपरेशन केवल भारत तक सीमित है. टेनसेंट क्लाउड यूरोप बीवी के साथ सौदे के बाद फ्लिपकार्ट में बंसल की हिस्सेदारी करीब 1.84 प्रतिशत रह गई है.
3. c. 13 जून
हर साल, अंतरराष्ट्रीय ऐल्बिनिज़म जागरूकता दिवस (International Albinism Awareness Day) 13 जून को मनाया जाता है. यह दिन दुनिया भर में ऐल्बिनिज़म से प्रभावित व्यक्तियों के मानवाधिकारों का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है. यह दिन दुनिया भर में जागरूकता पैदा करने और ऐल्बिनिज़म से पीड़ित लोगों द्वारा सामना किए जाने वाले भेदभाव के कई रूपों पर प्रकाश डालने के लिए मनाया जाता है.
4. b. रामकृष्ण मुक्काविल्ली
रामकृष्ण मुक्काविल्ली संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट द्वारा मान्यता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बन गए है. दुनिया में पहली बार, किसी भारतीय को संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट (यूएनजीसी) द्वारा जल प्रबंधन के लिए वैश्विक सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) पायनियर नामित किया गया है. संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट ने दस नए एसडीजी पायनियर्स को नामित किया है, जो कॉर्पोरेट लीडर हैं जो मानवाधिकार, पर्यावरण, श्रम और भ्रष्टाचार विरोधी संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट दस सिद्धांतों को लागू करके सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को आगे बढ़ाने में उत्कृष्ट हैं.
5. b. अमनदीप सिंह गिल
संयुक्त राष्ट्र महासंघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने वरिष्ठ भारतीय राजनयिक अमनदीप सिंह गिल को प्रौद्योगिकी के लिए अपना दूत नियुक्त किया है. अमनदीप गिल ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आफ इंटरनेशनल एंड डेवलपमेंट स्टडीज, जेनेवा में स्थित इंटरनेशनल डिजिटल हेल्थ एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च कोलैबोरेटिव (I-DAIR) प्रोजेक्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं. साथ ही वे वर्ष 2016 से 2018 तक जिनेवा में निरस्त्रीकरण सम्मेलन में भारत के राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि भी थे.
6. a. आरबीएल बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आर सुब्रमण्यकुमार को आरबीएल बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया है. उन्हें कार्यभार संभालने की तारीख से तीन साल के लिए आरबीएल में नियुक्त किया गया है. वे सरकारी इंडियन ओवरसीज बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी निदेशक हैं.
7. c. भारत
भारत ने हाल ही में पहली बार फीफा ई नेशंस कप 2022 के लिये क्वालीफाई कर लिया है. ई स्पोटर्स का यह टूर्नामेंट डेनमार्क के कोपेनहेगन में 27 से 30 जुलाई तक होगा. भारत ने कोरिया और मलेशिया को प्लेआफ में हराया. भारत 2021 रैंकिंग में इटली, अर्जेंटीना और स्पेन जैसे दिग्गजों से ऊपर 22वें स्थान पर रहा था.
8. a. चीन
रूस और चीन के बीच पहले सड़क पुल का उद्घाटन हो गया है. चीन और रूस ने अपने देशों के बीच बने पहले पुल का लोकार्पण किया. लगभग एक किलोमीटर लंबा यह पुल अमुर नदी पर बनाया गया है जो सुदूर पूर्वी रूसी शहर ब्लागोवेश्चेंस्क (Blagoveshchensk) को चीन के उत्तर शहर हीहे (Heihe) से जोड़ता है. इस पुल का निर्माण दो साल पहले पूरा हो गया था लेकिन इसके उद्घाटन को कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) के कारण टाल दिया गया था.
UN में बहुभाषावाद पर प्रस्ताव पारित, पहली बार Hindi अपनाने का जिक्र
India at UN |
संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने हाल ही में एक उल्लेखनीय पहल करते हुए बहुभाषावाद पर भारत द्वारा पेश प्रस्ताव को पारित किया है. इसमें संयुक्त राष्ट्र के कामकाज में हिंदी एवं अन्य भाषाओं को भी बढ़ावा देने का पहली बार जिक्र किया गया है. हाल ही में पारित प्रस्ताव में संयुक्त राष्ट्र को हिंदी भाषा सहित अन्य भाषाओं में महत्वपूर्ण संचार और संदेशों का प्रसार जारी रखने हेतु प्रोत्साहित करता है.
पहली बार इस साल प्रस्ताव में हिंदी भाषा का उल्लेख है. इस संकल्प में पहली बार बांग्ला एवं उर्दू का भी उल्लेख है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि एवं राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि इस साल पहली बार प्रस्ताव में हिंदी भाषा का उल्लेख है. बता दें राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने इस पहल का स्वागत किया है.
मूलभूत मूल्यों के रूप में मान्यता
India at UN |
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि एवं राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि बहुभाषावाद को संयुक्त राष्ट्र के मूलभूत मूल्यों के रूप में मान्यता दी गई है. उन्होंने बहुभाषावाद और हिंदी को प्राथमिकता देने हेतु यूएन महासचिव के प्रति आभार प्रकट किया.
भारतीय प्रतिनिधि ने क्या कहा?
भारतीय प्रतिनिधि ने कहा कि भारत साल 2018 से यूएन के वैश्विक संचार विभाग (डीजीसी) के साथ साझेदारी कर रहा है. यूएन के समाचार और मल्टीमीडिया सामग्री को हिंदी में प्रसारित करने और मुख्यधारा में लाने हेतु अतिरिक्त राशि दे रहा है.
इसका मुख्य उद्देश्य
राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने आगे कहा कि यूएन में हिंदी को बढ़ावा देने के प्रयासों के अंतर्गत साल 2018 में 'हिंदी @ यूएन' (Hindi @ UN) परियोजना आरंभ की गई. इसका मुख्य उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र की सार्वजनिक सूचनाएं हिंदी में देने को बढ़ावा देना एवं विश्वभर के करोड़ों हिंदी भाषी लोगों के बीच वैश्विक विषयों के बारे में अधिक जागरूकता लाना है.
संयुक्त राष्ट्र में छह आधिकारिक भाषाएं
संयुक्त राष्ट्र में अंग्रेजी, फ्रेंच, अरबी, चीनी, रूसी एवं स्पेनिश ये छह आधिकारिक भाषाएं हैं. जबकि, अंग्रेजी एवं फ्रेंच संयुक्त राष्ट्र सचिवालय की कामकाजी भाषाएं हैं. यह संगठन के काम में सभी की प्रभावी भागीदारी के साथ-साथ अधिक पारदर्शिता एवं दक्षता तथा बेहतर परिणाम सुनिश्चित करता है
Thanks for full reading you can learn more than more for your strong brain knowledge