Current affairs 15th June 2022

 Current Affairs

•    आइसीसी की तरफ से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में जो क्रिकेट की टीम पहले स्थान पर है- न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

•    आइसीसी की तरफ से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम को जो स्थान मिला है-10वें

•    उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुरदा महंगाई मई में घटकर जितने प्रतिशत हो गयी है-7.04 फीसदी

•    आरबीआई ने कार्ड और यूपीआई के माध्यम से किये गए ऑटो डेबिट मैंडेट की सीमा को पांच हजार रुपए से बढ़ाकर जितना कर दिया है-15,000 रुपए

•    हाल ही में भारत सरकार ने जिस देश को यूरिया उर्वरक की खरीद हेतु 55 मिलियन अमेरिकी डॉलर की लाइन ऑफ़ क्रेडिट (LOC) देने का फैसला किया है- श्रीलंका

•    विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day) जिस दिन मनाया जाता है-14 जून

•    सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की 14 जून 2022 को जो पुण्यतिथि मनाई गई- दूसरी

•    'अग्निपथ भर्ती योजना' के तहत युवाओं को सेना में जितने साल के लिए भर्ती की जाएगी- चार साल

Questions:-

1. हाल ही में भारत सरकार ने निम्नलिखित में से किस देश को यूरिया उर्वरक की खरीद हेतु 55 मिलियन अमेरिकी डॉलर की लाइन ऑफ़ क्रेडिट (LOC) देने का फैसला किया है?
a.    श्रीलंका
b.    नेपाल
c.    रूस
d.    बांग्लादेश

2. विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    10 जून
b.    12 जून
c.    14 जून
d.    8 जून

3. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की 14 जून 2022 को कौन सी पुण्यतिथि मनाई गई?
a.    पहली
b.    दूसरी
c.    तीसरी
d.    चौथी

4. 'अग्निपथ भर्ती योजना' के तहत युवाओं को सेना में कितने साल के लिए भर्ती की जाएगी?
a.    सात साल
b.    आठ साल
c.    दस साल
d.    चार साल

5. आइसीसी की तरफ से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में निम्न में से कौन सी क्रिकेट की टीम पहले स्थान पर है?
a.    न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
b.    आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
c.    भारत क्रिकेट टीम
d.    पाकिस्तान क्रिकेट टीम

6. आइसीसी की तरफ से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम को कौन सा स्थान मिला है?
a.    5वें
b.    7वें
c.    10वें
d.    12वें

7. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुरदा महंगाई मई में घटकर निम्न में से कितने प्रतिशत हो गयी है?
a.    8.04 फीसदी
b.    7.04 फीसदी
c.    9.04 फीसदी
d.    5.04 फीसदी

8. आरबीआई ने कार्ड और यूपीआई के माध्यम से किये गए ऑटो डेबिट मैंडेट की सीमा को पांच हजार रुपए से बढ़ाकर निम्न में से कितना कर दिया है?
a.    10,000 रुपए
b.    12,000 रुपए
c.    18,000 रुपए
d.    15,000 रुपए

Answers:-

1. a. श्रीलंका
भारत ने यूरिया की खरीद के लिए श्रीलंका को 5.5 करोड़ डॉलर की ऋण सहायता (एलओसी) देने का फैसला किया है. यह एलओसी चालू धान की बुवाई याला सीजन के लिए जीओएसएल को यूरिया उर्वरक सुरक्षित करने में मदद करेगा. भारत की ओर से लगभग 3.5 बिलियन डॉलर की आर्थिक सहायता से लेकर भोजन, दवाएं, ईंधन, मिट्टी के तेल आदि जैसी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करके श्रीलंका के भोजन, स्वास्थ्य और ऊर्जा सुरक्षा को सुरक्षित करने में मदद करना शामिल है.

2. c. 14 जून
दुनियाभर में हर साल 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day) मनाया जाता है. बता दें इस दिन को विश्व रक्तदान दिवस के नाम से भी जाना जाता है. इस साल मेक्सिको अपने नेशनल ब्लड सेंटर के माध्यम से विश्व रक्तदाता दिवस 2022 (World Blood Donor Day 2022) की मेजबानी करेगा. इस साल विश्व रक्तदाता दिवस की थीम (World Blood Donor Day 2022 Theme) है, "रक्तदान एकजुटता का काम है. प्रयास में शामिल हों और जीवन बचाएं. इस दिवस के लिए प्रत्येक साल डब्ल्यूएचओ एक विषय तय करता है.

3. b. दूसरी
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की 14 जून 2022 को दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई. फैंस ने सुशांत सिंह राजपूत के पुण्यतिथि पर सोशल मीडिया पर भावुक तरीके से याद किया है. आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) 14 जून, 2020 को अपने बांद्रा स्थित घर पर मृत पाए गए थे. वे उस समय 34 वर्ष के थे. उनकी मौत को आत्महत्या बताई गई थी. हर किसी को सुशांत सिंह राजपूत की आचनक मौत ने हैरान कर दिया था. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच सीबीआई (CBI), एनसीबी (NCB) और ईडी (ED) तीनों केंद्रीय एजेंसियां कर रही हैं.

4. d. चार साल
सरकार की तरफ से सेना भर्ती के लिए 'अग्निपथ भर्ती योजना' को लॉन्च किया गया है. इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि इसके अंतर्गत सेना में चार साल के लिए अग्निवीरों अर्थात युवाओं की भर्ती की जाएगी. यह कदम केंद्र सरकार की तरफ से सेना की औसत उम्र कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है. बता दें इस योजना के अंतर्गत सेना में शामिल होने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा.

5. a. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा 13 जून 2022 को ताजा वनडे टीम रैंकिंग (ODI Team Rankings) जारी कर दी हैं. आइसीसी की तरफ से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में न्यूजीलैंड की टीम पहले स्थान पर है. वहीं इंग्लैंड की टीम दूसरे नंबर पर है और तीसरा स्थान आस्ट्रेलिया को हासिल है. अब चौथे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है और भारत पांच नंबर पर फिसल गया है.

6. c. 10वें
आइसीसी की तरफ से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में न्यूजीलैंड की टीम पहले स्थान पर है. इंग्लैंड की टीम 124 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं जबकि आस्ट्रेलिया 107 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है. पाकिस्तान की टीम 106 अंक के साथ चौथे स्थान पर है. इस सूची में साउथ अफ्रीका छठे स्थान पर है. अफगानिस्तान की टीम 10वें स्थान पर है. रैंकिंग के मुताबिक पाकिस्तान ने भारत को पीछे कर चौथे स्थान पर जगह बना ली है. 

7. b. 7.04 फीसदी
पिछले महीने के मुकाबले उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा महंगाई दर में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि अप्रैल में खुदरा महंगाई दर 7.79 फीसदी थी. यह आंकड़ा मई में घटकर 7.04 फीसदी तक पहुंच गया है. हालांकि, यह पिछले लगातार पांच माह से भारतीय रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर से ऊपर बनी हुई है. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के जारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित (सीपीआई) मुद्रास्फीति 7.79 फीसदी पर थी.

8. d. 15,000 रुपए
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सब्सक्रिप्शन टाइप पेमेंट को आसान बना दिया है और इसकी सीमा बढ़ा दी है. रिजर्व बैंक ने हाल ही में कार्ड और UPI  (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) के माध्यम से किए गए रिकरिंग पेमेंट पर ऑटो-डेबिट मैंडेट की सीमा को 5,000 से बढ़ाकर 15,000 कर दिया है. रिजर्व बैंक ने रिकरिंग पेमेंट जैसे कि डेबिट, क्रेडिट कार्ड या मोबाइल वॉलेट से किए जाने वाले बिजली भुगतान, Netflix-Amazon Prime जैसे ओटीटी प्लेटफार्म, मोबाइल बिल के पेमेंट समेत यूटिलिटी बिल पेमेंट के ई-मैंडेट (E-Mandate) को अनिवार्य बना दिया है.

Agnipath scheme: जानें क्या है अग्निपथ योजना, 4 साल के लिए सेना में भर्ती होंगे युवा, इतने लाख तक का सालाना पैकेज

Agnipath Scheme

Agnipath scheme: सेना भर्ती प्रक्रिया में रक्षा मंत्रालय ने बड़ा बदलाव किया है. सरकार की तरफ से सेना भर्ती के लिए 'अग्निपथ भर्ती योजना' को लॉन्च किया गया है. इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि इसके अंतर्गत सेना में चार साल के लिए अग्निवीरों अर्थात युवाओं की भर्ती की जाएगी.

यह कदम केंद्र सरकार की तरफ से सेना की औसत उम्र कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है. अग्निपथ भर्ती योजना के अंतर्गत सेना में चार साल के लिए युवाओं को भर्ती कराया जाएगा. उन्हें इसके साथ ही नौकरी से छोड़ते समय ‘सेवा निधि पैकेज’ मिलेगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना में भर्ती प्रक्रिया में बहुत बड़े बदलाव हेतु अग्निपथ भर्ती योजना' (Agnipath recruitment scheme) का घोषणा किया है.

अग्निवीर कौन है?

Agnipath Scheme
बता दें इस योजना के अंतर्गत सेना में शामिल होने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा. अब देश की सुरक्षा को मजबूत करने हेतु अग्निवीर आएंगे. इससे नौकरी के अवसर भी बढ़ेंगे.

अग्निपथ योजना क्या है?

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना में भर्ती के लिए नई प्रक्रिया अपनाई है. इसे 'अग्निपथ' नाम दिया गया है. 'अग्निपथ भर्ती योजना' के अंतर्गत युवा चार साल की अवधि हेतु सेना में शामिल होंगे तथा देश की सेवा करेंगे. अग्निपथ योजना से रोज़गार के भी अवसर बढ़ेंगे.

सेना में भर्ती कब और इसकी योग्‍यता क्‍या होगी?

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी के अनुसार अग्निवीरों की पहली रैली 90 दिन के भीतर शुरू हो जाएगी. उनके अनुसार पहला बैच 2023 में आएगा. इस योजना में साढ़े 17 से 21 साल उम्र के युवा नौकरी पा सकते हैं. इस योजना में 10 हफ्ते से 6 महीने तक की ट्रेनिंग का प्रावधान होगा.

अग्निवीरों के लिए एक अच्छी पे पैकेज

अग्निवीर सेवा के दौरान अर्जित स्किल एवं अनुभव से उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में रोज़गार प्राप्त होंगे. अग्निवीरों के लिए एक अच्छी सैलरी पैकेज, चार साल की सेवा के बाद सेवा निधि पैकेज एवं एक 'मृत्यु और विकलांगता' पैकेज की भी व्यवस्था की गई है.

सैलरी कितनी मिलेगी?

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, युवाओं को इस योजना में पहले साल 4.76 लाख का सालाना पैकेज मिलेगा. वहीं, आखिरी साल यानी चौथी साल में यह सैलरी बढ़कर 6.92 लाख तक पहुंच जाएगा. वहीं, चार साल की नौकरी पूरी होने के बाद में सेना में शामिल युवाओं को 11.7 लाख रुपये सेवा निधि के रूप में दिए जाएंगे.

इतने लाख रुपये की राहत राशि

Agnipath Scheme

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी के अनुसार यदि अग्निवीर सेवा के दौरान सर्वोच्च बलिदान देता है तो उसके परिवार को करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी. इसके अतिरिक्त दिव्यांग होने की स्थिति में 48 लाख रुपये की राहत राशि प्रदान की जाएगी.

World Blood Donor Day 2022: क्यों मनाया जाता है विश्व रक्तदाता दिवस, क्या आपको पता है?

World blood donor day

World Blood Donor Day 2022: दुनियाभर में हर साल 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day) मनाया जाता है. बता दें इस दिन को विश्व रक्तदान दिवस के नाम से भी जाना जाता है. इस साल मेक्सिको अपने नेशनल ब्लड सेंटर के माध्यम से विश्व रक्तदाता दिवस 2022 (World Blood Donor Day 2022) की मेजबानी करेगा.

यह दिवस उन लोगों के योगदान का भी सम्मान करता है, जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणालियों में खुद से तथा बिना पैसे लिए ब्लड डोनेट करते हैं. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य सुरक्षित रक्त उत्पादों की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना तथा रक्तदाताओं के सुरक्षित जीवन रक्षक रक्त के दान करने हेतु उन्हें प्रोत्साहित करते हुए आभार व्यक्त करना है.

World Blood Donor Day 2022 Theme: विश्व रक्तदाता दिवस की थीम

Blood Donor Day

इस साल विश्व रक्तदाता दिवस की थीम (World Blood Donor Day 2022 Theme) है, "रक्तदान एकजुटता का काम है. प्रयास में शामिल हों और जीवन बचाएं. इस दिवस के लिए प्रत्येक साल डब्ल्यूएचओ एक विषय तय करता है.

World Blood Donor Day: रक्तदान में भारत पीछे क्यों?

भारत विश्व की सबसे बड़ी जनसंख्या वाला देश होने के बावजूद रक्तदान में बहुत पीछे है. विश्व के इस सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में अभी भी बहुत से लोग यह समझते हैं कि ब्लड दान से शरीर कमज़ोर हो जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार भारत में सालाना एक करोड़ यूनिट रक्त की जरूरत पड़ती है लेकिन उपलब्ध मात्र 75 लाख यूनिट ही हो पाता है. अर्थात लगभग 25 लाख यूनिट रक्त के अभाव में प्रत्येक साल सैंकड़ों रोगी दम तोड़ देते हैं.

World Blood Donor Day 2022 Quotes: क्यों मनाया जाता है विश्व रक्तदाता दिवस?

दुनियाभर में कहीं भी जरुरतमंद व्यक्ति हेतु ब्लड की जरुरत को पूरा करने के लिए विश्व रक्त दाता दिवस (World Blood Donor Day) मनाया जाता है. ये अभियान हरेक साल लाखों लोगों की जान बचाता है तथा रक्त प्राप्त करने वाले व्यक्ति के चेहरे पर एक प्राकृतिक मुस्कुराहट देता है.

इस दिवस का उद्देश्य

विश्व भर में ब्लड की कमी को खत्म करने हेतु रक्तदान दिवस मनाया जाता है. इस दिवस का उद्देश्य रक्तदान को प्रोत्साहित करना एवं उससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना है. बता दें रक्त दान करने से शरीर में ब्लड की कोई कमी नहीं आती है. हर तीसरे महीने में कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है.

रक्तदान दिवस 14 जून को ही क्यों मनाया जाता है?

बता दें यह दिवस शरीर विज्ञान में नोबल पुरस्कार प्राप्त कर चुके वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टाईन की याद में दुनियाभर में मनाया जाता है. 14 जून 1868 को महान वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टाईन का जन्‍म हुआ था. उन्होंने मानव ब्लड में उपस्थित एग्‍ल्‍युटिनि‍न की मौजूदगी के आधार पर रक्‍तकणों का ए, बी और ओ समूह की पहचान की थी. रक्त के इस वर्गीकरण ने चिकित्सा विज्ञान में अहम योगदान दिया. महान वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टाईन को इसी खोज के लिए साल 1930 में नोबल पुरस्कार दिया गया था. उनकी इसी खोज से आज करोड़ों से ज्यादा रक्तदान प्रतिदिन होते हैं तथा लाखों की जिंदगियां बचाई जाती हैं.

ICC ODI Team Rankings: पाकिस्तान वनडे रैंकिंग में भारत से आगे निकला, जानें क्रिकेट में टॉप 5 टीमें

ICC ODI Team Ranking

ICC ODI Team Rankings: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा 13 जून 2022 को ताजा वनडे टीम रैंकिंग (ODI Team Rankings) जारी कर दी हैं. पाकिस्तान की टीम को लगातार शानदार खेल का जबरदस्त फायदा मिला है. बता दें एक दिन पहले 12 जून 2022 को ही वेस्टइंडीज को 3-0 से वनडे सीरीज में हराकर पाकिस्तानी टीम को इसका जबरदस्त फायदा मिला है.

रैंकिंग के मुताबिक पाकिस्तान ने भारत को पीछे कर चौथे स्थान पर जगह बना ली है. पाकिस्तान की रैंकिंग में इस उछाल की वजह हाल ही में किया गया अच्छा प्रदर्शन है. भारतीय टीम को इस रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान हुआ है. बता दें टीम चौथे स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गई है.

न्यूजीलैंड की टीम पहले स्थान पर

आइसीसी की तरफ से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में न्यूजीलैंड की टीम पहले स्थान पर है. वहीं इंग्लैंड की टीम दूसरे नंबर पर है और तीसरा स्थान आस्ट्रेलिया को हासिल है. अब चौथे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है और भारत पांच नंबर पर फिसल गया है.

आस्ट्रेलिया 107 अंक लेकर तीसरे नंबर पर

न्यूजीलैंड की टीम ने 125 रेटिंग अंक के साथ पहले स्थान पर है. इंग्लैंड की टीम 124 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं जबकि आस्ट्रेलिया 107 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है. पाकिस्तान की टीम 106 अंक के साथ चौथे स्थान पर है. बता दें भारतीय टीम 105 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है. इस सूची में साउथ अफ्रीका छठे स्थान पर है. वहीं सातवें स्थान पर बांग्लादेश की टीम है. आठवां स्थान श्रीलंका तथा 9वां स्थान वेस्टइंडीज को हासिल है. अफगानिस्तान की टीम 10वें स्थान पर है.

भारत को वनडे रैंकिंग में सुधारने का मौका

भारत ने पिछली वनडे सीरीज फरवरी 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी. भारत ने इसमें वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप किया था. इसके बाद से ही भारतीय टीम वनडे नहीं खेली है. भारतीय टीम को इसी वजह से रैंकिंग में नुकसान झेलना पड़ा है. भारतीय क्रिकेट टीम के पास अगले महीने वनडे रैंकिंग में सुधार का बहुत ही अच्छा मौका होगा. भारतीय टीम को जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर तीन वनडे खेलने हैं. भारत को इसके बाद वेस्टइंडीज से भी तीन वनडे खेलने हैं.

Thanks for full reading you can learn more than more for your strong brain knowledge

Post a Comment

If you have any questions & suggestions So, Please let me know.

Previous Post Next Post