Current Affairs
- हाल ही में जिस देश ने ‘नूरी रॉकेट’ का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है- दक्षिण कोरिया
- केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने प्रभावी एक्शन प्लान के जरिये एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक (एसयूपी) से संबंधित जितने वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी की है-19
- जिस देश में जी-7 सम्मेलन 2022 (G-7 Summit 2022) का आयोजन किया जायेगा- जर्मनी
- जो देश एशियाई साइकिलिंग चैंपियनशिप 2022 में 27 पदक के साथ शीर्ष स्थान पर रहा है- जापान
- अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस (International Olympic Day) जिस दिन मनाया जाता है-23 जून
- इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के 'द ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स 2022' के अनुसार, जो शहर रहने के लिहाज़ से दुनिया का सबसे अच्छा शहर है- वियना
- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जिस पूर्व कप्तान ने हाल ही में खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की- रुमेली धर
- वह एयरपोर्ट जो अक्षय ऊर्जा से जरूरतें पूरी करने वाला देश का पहला हवाईअड्डा बन गया है- इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
- जी-20 की बैठक जम्मू कश्मीर में जिस वर्ष होगी-2023
- विश्व बैंक ने जिस राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में वर्षा आधारित खेती को नई ऊंचाइयों पर ले जाने हेतु 1,000 करोड़ रुपये की एक परियोजना को मंजूरी दी है- उत्तराखंड
- जिस प्रमुख भारतीय-अमेरिकी कानूनी विशेषज्ञ को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पूर्व सैनिक (वेटरन्स) मामलों के विभाग में जनरल काउंसल नामित किया है- अंजलि चतुर्वेदी
- पासपोर्ट सेवा दिवस (Passport Seva Divas) जिस दिन मनाया जाता है-24 जून
- हाल ही में जिस संस्था ने भारतीय रेलवे के भाड़ा और लॉजिस्टिक बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए 24.5 करोड़ डॉलर के ऋण को मंज़ूरी दी है- विश्व बैंक
- केंद्र सरकार ने जिस आईपीएस अधिकारी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का नया प्रमुख नियुक्त किया है- दिनकर गुप्ता
- जिस राज्य सरकार ने सर्दियों के मौसम में प्रदूषण बढ़ने की आशंका को देखते हुए 1 अक्टूबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक शहर में ट्रकों और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है- दिल्ली सरकार
- दिल्ली एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल जितने महीने अथवा नए डायरेक्टर की नियुक्ति होने तक के लिए बढ़ा दिया गया है- तीन
Questions:-
1. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस (International Olympic Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 12 मार्च
c. 23 जून
d. 18 जुलाई
2. इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के 'द ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स 2022' के अनुसार, निम्न में से कौन सा शहर रहने के लिहाज़ से दुनिया का सबसे अच्छा शहर है?
a. वियना
b. दिल्ली
c. कराची
d. ढाका
3. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की किस पूर्व कप्तान ने हाल ही में खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की?
a. तान्या भाटिया
b. रुमेली धर
c. स्मृति मंधाना
d. हरमनप्रीत कौर
4. निम्न में से कौन सा एयरपोर्ट अक्षय ऊर्जा से जरूरतें पूरी करने वाला देश का पहला हवाईअड्डा बन गया है?
a. लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
b. बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
c. राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
d. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
5. हाल ही में किस देश ने ‘नूरी रॉकेट’ का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है?
a. नेपाल
b. भारत
c. दक्षिण कोरिया
d. चीन
6. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने प्रभावी एक्शन प्लान के जरिये एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक (एसयूपी) से संबंधित कितने वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी की है?
a. 28
b. 30
c. 10
d. 19
7. निम्न में से किस देश में जी-7 सम्मेलन 2022 (G-7 Summit 2022) का आयोजन किया जायेगा?
a. रूस
b. जर्मनी
c. पाकिस्तान
d. भारत
8. निम्न में से कौन सा देश एशियाई साइकिलिंग चैंपियनशिप 2022 में 27 पदक के साथ शीर्ष स्थान पर रहा है?
a. जापान
b. चीन
c. भारत
d. रूस
9. हाल ही में किस संस्था ने भारतीय रेलवे के भाड़ा और लॉजिस्टिक बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए 24.5 करोड़ डॉलर के ऋण को मंज़ूरी दी है?
a. विश्व बैंक
b. एसबीआई
c. आरबीआई
d. आईएमएफ
10. केंद्र सरकार ने किस आईपीएस अधिकारी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का नया प्रमुख नियुक्त किया है?
a. राहुल सचदेवा
b. मोहन अग्निहोत्री
c. सचिन मल्होत्रा
d. दिनकर गुप्ता
11. किस राज्य सरकार ने सर्दियों के मौसम में प्रदूषण बढ़ने की आशंका को देखते हुए 1 अक्टूबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक शहर में ट्रकों और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है?
a. बिहार सरकार
b. झारखंड सरकार
c. दिल्ली सरकार
d. पंजाब सरकार
12. दिल्ली एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल कितने महीने अथवा नए डायरेक्टर की नियुक्ति होने तक के लिए बढ़ा दिया गया है?
a. तीन
b. सात
c. दस
d. ग्यारह
13. जी-20 की बैठक जम्मू कश्मीर में किस वर्ष होगी?
a. 2024
b. 2023
c. 2026
d. 2025
14. विश्व बैंक ने किस राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में वर्षा आधारित खेती को नई ऊंचाइयों पर ले जाने हेतु 1,000 करोड़ रुपये की एक परियोजना को मंजूरी दी है?
a. हिमाचल प्रदेश
b. मध्यप्रदेश
c. कर्नाटक
d. उत्तराखंड
15. किस प्रमुख भारतीय-अमेरिकी कानूनी विशेषज्ञ को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पूर्व सैनिक (वेटरन्स) मामलों के विभाग में जनरल काउंसल नामित किया है?
a. अंजलि चतुर्वेदी
b. कोमल अग्रवाल
c. जया मल्होत्रा
d. प्रियंका अग्निहोत्री
16. पासपोर्ट सेवा दिवस (Passport Seva Divas) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 12 मार्च
b. 24 जून
c. 18 मई
d. 20 अप्रैल
Answers:-
1. c. 23 जून
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस प्रत्येक साल 23 जून को मनाया जाता है. यह दिन खेल एवं स्वास्थ्य का जश्न मनाने हेतु मनाया जाता है. ओलंपिक दिवस खेल, स्वास्थ्य और एकजुटता का एक बड़ा जश्न है. यह साथ ही पूरी दुनिया को क्रियाशील बनाने एवं उद्देश्य के साथ आगे बढ़ने हेतु सभी को आमंत्रित करता है. इस दिन का मुख्य उद्देश्य खेलों के महत्व को बढ़ावा देना है. प्रत्येक चार साल में ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाता है. इसमें दुनिया भर से हजारों एथलीट शामिल होते हैं.
2. a. वियना
दुनिया के रहने के लिए सबसे अच्छे शहर में आस्ट्रिया की राजधानी वियना है. इस सूची में भारत समेत दक्षिणी एशियाई देशों का प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा है. कुल 140 शहरों की सूची में देश की राजधानी दिल्ली 112वें और मुंबई 117वें पायदान पर है. वहीं ऑस्ट्रिया का वियना शहर इस सूची में शीर्ष पर है. द इकनॉमिस्ट मैगजीन द्वारा जारी वार्षिक वैश्विक लिवेबिलिटी सूचकांक में पाकिस्तान की वित्तीय राजधानी कराची और बांग्लादेश की राजधानी ढाका को दुनिया में सबसे कम रहने लायक शहरों में रखा गया है.
3. b. रुमेली धर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान रुमेली धर ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी. रुमेली धर ने भारत के लिए चार टेस्ट, 78 वनडे और 18 टी-20 मैच खेले हैं. उन्होंने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. बेहतरीन आलराउंडर मानी जाने वाली रुमेली ने भारत को 2005 में दक्षिण अफ्रीका में हुए महिला विश्वकप के फाइनल में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी. उन्होंने छह साल के अंतराल के बाद 2018 में भारतीय टीम में वापसी की थी.
4. d. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट अक्षय ऊर्जा से जरूरतें पूरी करने वाला देश का पहला हवाईअड्डा बन गया है. यहां एक जून से केवल जल-सौर ऊर्जा इस्तेमाल की जा रही है. यह एयरपोर्ट पर 2030 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य पाने की दिशा में बड़ा कदम है. हवाईअड्डे की कुल बिजली की छह फीसदी ऊर्जा एयरसाइड और कार्गो टर्मिनलों की छतों पर लगे सोलर पैनल से होती है. वहीं, जल ऊर्जा से शेष 94 फीसदी बिजली मिल रही है.
5. c. दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरिया ने हाल ही में ‘नूरी रॉकेट’ का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है. अधिकारियों ने कहा कि इस सफलता से देश की बढ़ती अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं में ना केवल और बढ़ोतरी होगी, बल्कि इससे यह भी साबित हो गया कि दक्षिण कोरिया के पास अंतरिक्ष आधारित निगरानी प्रणाली बनाने एवं बड़ी मिसाइलें बनाने की अहम तकनीक मौजूद है. इस प्रक्षेपण ने दक्षिण कोरिया को अंतरिक्ष में उपग्रह स्थापित करने वाला दुनिया का 10वां देश बना दिया है. यह दक्षिण कोरिया का नूरी रॉकेट का दूसरा प्रक्षेपण था.
6. d. 19
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने प्रभावी एक्शन प्लान के जरिये एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक (एसयूपी) से संबंधित 19 वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी की है. इस प्लान में जागरूकता एवं कार्रवाई दोनों साथ-साथ ही चलेंगी. सीपीसीबी ने कम्पोस्टेबल प्लास्टिक के लगभग 200 निर्माताओं को वन-टाइम सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया है. राज्य स्तर पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों को प्रतिबंधित 19 वस्तुओं पर एक जुलाई से चरणबद्ध तरीके से रोक लागू करने के निर्देश दे दिए गए हैं.
7. b. जर्मनी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन की बैठक में शामिल होने के लिए 26 और 27 जून को जर्मनी जाएंगे. विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज के निमंत्रण पर शोल्स एल्माउ जाएंगे. जहां वे जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. उल्लेखनीय है कि जी7 शिखर सम्मेलन का आयोजन जर्मनी की अध्यक्षता में हो रहा है. जिसमें अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, सेनेगल, दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों को भी आमंत्रित किया गया है.
8. a. जापान
जापान ने एशियाई ट्रैक साइक्लिंग चैम्पियनशिप में कुल 27 पदक जीतते हुए पहले स्थान पर प्रतियोगिता को समाप्त किया. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर खेल परिसर में आयोजित चैम्पियनशिप में भारतीय साइक्लिंग टीम ने दो स्वर्ण, छह रजत और 15 कांस्य सहित कुल 23 पदक जीते. यह किसी भी भारतीय साइक्लिंग दल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है
9. a. विश्व बैंक
विश्व बैंक ने भारतीय रेलवे के भाड़ा और लॉजिस्टिक बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए 24.5 करोड़ डॉलर के ऋण को मंज़ूरी दी है. इस परियोजना का उद्देश्य माल और यात्री दोनों के परिवहन को अधिक कुशल बनाना और हर साल लाखों टन के कार्बन उत्सर्जन को कम करना है. यह ऋण 22 साल की अवधि के लिए दिया गया है.
10. d. दिनकर गुप्ता
केंद्र सरकार ने आईपीएस अधिकारी दिनकर गुप्ता को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का नया प्रमुख नियुक्त किया है. दिनकर गुप्ता 1987 बैच के पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं और वह पंजाब के डीजीपी रह चुके हैं. मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, गुप्ता 31 मार्च, 2024 तक या अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे.
11. c. दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार ने सर्दियों के मौसम में प्रदूषण बढ़ने की आशंका को देखते हुए 01 अक्टूबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक शहर में ट्रकों और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. जिन वाहनों को अनुमति दी जाएगी उनमें सीएनजी वाले व्यावसायिक वाहन, ई-ट्रक, आवश्यक सामान वाले ट्रक और पेट्रोलियम उत्पादों वाले टैंकर शामिल हैं. गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में सर्दियों के दौरान होने वाले वायु प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार लगातार प्रयास कर रही है और इसी कड़ी में सरकार ने यह फैसला लिया है.
12. a. तीन
दिल्ली एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल तीन महीने अथवा नए डायरेक्टर की नियुक्ति होने तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इससे पहले 24-मार्च को समाप्त होने वाले उनके कार्यकाल को तीन महीने के लिए बढ़ाया गया था. गौरतलब है कि 2017 में 28-मार्च को गुलेरिया की एम्स के डायरेक्टर पद पर नियुक्ति हुई थी.
13. b. 2023
जी-20 की बैठक 2023 में जम्मू कश्मीर में होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2014 से जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत के प्रतिनिधित्व का नेतृत्व कर रहे हैं. भारत साल 1999 में जी-20 की स्थापना के बाद से इसका सदस्य है. बता दें G-20, जिसे ग्रुप आफ ट्वेंटी भी कहा जाता है. इसमें यूरोपीय संघ समेत 20 देश शामिल हैं.
14. d. उत्तराखंड
विश्व बैंक ने उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में वर्षा आधारित खेती को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए 1,000 करोड़ रुपये की एक परियोजना को मंजूरी दी है. बता दें वाटरशेड विभाग द्वारा उत्तराखंड क्लाइमेट रिस्पॉन्सिव रेन-फेड फार्मिंग प्रोजेक्ट लागू की जाएगी. राज्य सरकार ने परियोजना का प्रस्ताव रखा था जिसका उद्देश्य विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषण के लिए ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन को कम करना है.
15. a. अंजलि चतुर्वेदी
प्रमुख भारतीय-अमेरिकी कानूनी विशेषज्ञ अंजलि चतुर्वेदी को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पूर्व सैनिक (वेटरन्स) मामलों के विभाग में जनरल काउंसल नामित किया है. व्हाइट हाउस की वेबसाइट के अनुसार चतुर्वेदी अमेरिकी न्याय विभाग के अपराध प्रभाग में उप सहायक अटॉर्नी जनरल हैं. चतुर्वेदी को ‘यूएस डिपार्टमेंट ऑफ वेटरन्स अफेयर्स’ में जनरल काउंसल के पद पर नामित किया गया है.
16. b. 24 जून
हर साल, पासपोर्ट सेवा दिवस (Passport Seva Divas) 24 जून को मनाया जाता है. यह दिन 24 जून, 1967 को पासपोर्ट अधिनियम के अधिनियमन (enactment) के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. पासपोर्ट सेवा दिवस पर, भारत सरकार ने स्पष्ट किया कि चिप युक्त ई-पासपोर्ट के उत्पादन की प्रक्रिया चल रही है. इससे भारतीय यात्रा की सुरक्षा को काफी हद तक मजबूत करने में मदद मिलेगी. पासपोर्ट अधिनियम भारतीय पासपोर्ट प्राप्त करने की प्रक्रियाओं का वर्णन करता है.
भारत ने रचा इतिहास, VL-SRSAM का किया सफल परीक्षण, जानें मिसाइल की खासियत
भारत ने 24 जून 2022 को ओडिशा के तट पर चांदीपुर में 'वर्टिकली लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल' (VL-SRSAM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. भारत ने मिसाइल तकनीक की क्षेत्र में एक और छलांग लगाई है. नौसेना और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने यह मिसाइल सफलतापूर्वक परीक्षण किया. बता दें यह परीक्षण ओडिशा के आईटीआर बालासोर में नौसेना के हेलिकॉप्टर सीकिंग 42बी से किया गया.
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के अधिकारियों ने बताया कि इस मिसाइल का टेस्ट ओडिशा के चांदीपुर तट पर एक युद्धपोत से हुआ. अधिकारियों के अनुसार VL-SRSAM युद्धपोत से दागे जाने वाले एक हथियार है. यह अपनी तरफ आने वाले अलग-अलग तरह के हवाई खतरों को तेजी से निष्क्रिय करेगा.
इस मिसाइल की खासियत
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के अधिकारियों के मुताबिक यह मिसाइल लगभग 15 किमी की दूरी पर स्थित दुश्मन के टारगेट को खत्म कर सकती है. इस प्रणाली के शुरू होने से हवाई खतरों के विरुद्ध भारतीय नौसेना के जहाजों की रक्षा क्षमता को और बढ़ावा मिलेगा.
वीएल-एसआरएसएएम (VL-SRSAM), एक जहाज से चलने वाली हथियार प्रणाली है जो समुद्री-स्किमिंग लक्ष्यों सहित नजदीकी सीमाओं पर विभिन्न हवाई खतरों को बेअसर करने के लिए है.
इस मिसाइल की खासियत
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के अधिकारियों के मुताबिक यह मिसाइल लगभग 15 किमी की दूरी पर स्थित दुश्मन के टारगेट को खत्म कर सकती है. इस प्रणाली के शुरू होने से हवाई खतरों के विरुद्ध भारतीय नौसेना के जहाजों की रक्षा क्षमता को और बढ़ावा मिलेगा.
वीएल-एसआरएसएएम (VL-SRSAM), एक जहाज से चलने वाली हथियार प्रणाली है जो समुद्री-स्किमिंग लक्ष्यों सहित नजदीकी सीमाओं पर विभिन्न हवाई खतरों को बेअसर करने के लिए है.
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 2023 में जम्मू-कश्मीर में होगी G-20 की बैठक
विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के प्रभावशाली समूह जी-20 (G-20) की बैठक 2023 में जम्मू कश्मीर में होगी. केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन ने बैठकों के समग्र समन्वय के लिए 23 जून 2022 को पांच सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया.
केंद्र सरकार द्वारा अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के अंतर्गत तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य को प्राप्त विशेष दर्जे की समाप्ति तथा इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किये जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आयोजित होने वाला यह पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन होगा.
पहली बार जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को सितंबर 2021 को जी-20 के लिए भारत का दूत नियुक्त किया गया था. विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भारत 01 दिसंबर, 2022 से जी-20 की अध्यक्षता करेगा तथा 2023 में पहली बार जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा.
यहां जारी एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक, केंद्र शासित प्रदेश के आवास एवं शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव समिति के अध्यक्ष होंगे. इसका गठन विदेश मंत्रालय के 04 जून के पत्र के बाद किया गया है.
समिति के सदस्यों में
समिति के सदस्यों में आयुक्त सचिव (परिवहन), प्रशासनिक सचिव (आतिथ्य एवं प्रोटोकॉल), प्रशासनिक सचिव (पर्यटन) और प्रशासनिक सचिव (संस्कृति) शामिल हैं. आदेश में कहा गया है कि इसके अतिरिक्त केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में जी-20 बैठकों की व्यवस्था के समन्वय हेतु सरकार के प्रधान सचिव (आवास और शहरी विकास विभाग) को केंद्र शासित प्रदेश स्तर के नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है.
प्रधान सचिव मनोज कुमार द्विवेदी ने क्या कहा?
सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव मनोज कुमार द्विवेदी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में होने वाली जी-20 बैठकों के समग्र समन्वय हेतु एक समिति के गठन को मंजूरी दी जाती है.
जी-20 शिखर सम्मेलन: एक नजर में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2014 से जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत के प्रतिनिधित्व का नेतृत्व कर रहे हैं. भारत साल 1999 में जी-20 की स्थापना के बाद से इसका सदस्य है. बता दें G-20, जिसे ग्रुप आफ ट्वेंटी भी कहा जाता है. इसमें यूरोपीय संघ समेत 20 देश शामिल हैं. इन 20 देशों के राष्ट्रध्यक्षों की प्रत्येक साल होने वाली सालाना बैठक को G-20 शिखर सम्मेलन कहा जाता है. इस सम्मेलन में सभी देशों के मुख्य विषय यानी ग्लोबल वार्मिंग, आतंक, आर्थिक परेशानी, स्वास्थ्य और अन्य जरूरी विषयों पर चर्चा की जाती है.
NIA Chief: जानें कौन हैं Dinkar Gupta, जिन्हें बनाया गया NIA का प्रमुख
NIA Chief: केंद्र सरकार ने पंजाब के पूर्व डीजीपी दिनकर गुप्ता (Dinkar Gupta) को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का महानिदेशक (Director General) नियुक्त किया है. यह जानकारी कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में दी गई. पंजाब कैडर के 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी दिनकर गुप्ता इस पद पर 31 मार्च 2024 तक रहेंगे.
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 31 मार्च 2024, यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक एनआईए के महानिदेशक के रूप में दिनकर गुप्ता की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री (CM) की कुर्सी से हटाने के बाद वे पंजाब छोड़ केंद्र में चले गए थे
जानें कौन हैं Dinkar Gupta?
• इस समय दिनकर गुप्ता पंजाब पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के चेयरमैन हैं. दिनकर गुप्ता को साल 1999 में लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स में ब्रिटिश काउंसिल द्वारा ब्रिटिश शेवनिंग गुरुकुल छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया था.
• उन्होंने पंजाब में लगभग सात साल तक लुधियाना, जालंधर एवं होशियारपुर जिले के एसएसपी का पद ऐसे वक्त में संभाला जब आतंकवाद एक बहुत बड़ी समस्या के रूप में उभर रहा था.
• इससे पहले दिनकर गुप्ता ने जून 2004 से जुलाई 2012 तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आठ साल कार्य किया. उन्होंने इस दौरान उस खुफिया ब्यूरो के प्रमुख का संवेदनशील कार्यभार संभाला, जो वीवीआईपी की सुरक्षा की देखभाल करता है.
• दिनकर गुप्ता को साल 1992 और साल 1994 में दो पुलिस वीरता पदकों से सम्मानित किया गया. इसके अतिरिक्त राष्ट्रपति द्वारा सराहनीय सेवाओं हेतु पुलिस पदक एवं विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रीय पुलिस पदक (साल 2010) से भी सम्मानित किया जा चुका है.
• दिनकर गुप्ता ने पंजाब में डीजीपी पद पर काम करते हुए अपनी पत्नी विनी महाजन के अधीन भी काम किया. कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने विनी महाजन को राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त किया था.
• पहले भी दिनकर गुप्ता केंद्रीय नियुक्ति पर रहते हुए आईबी में रह चुके हैं. इसी वजह से जब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे तो उन्हें कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इंटेलिजेंस विभाग की जिम्मेवारी सौंपी.
• दिनकर गुप्ता के पास पंजाब स्टेट इंटेलिजेंस विंग, स्टेट एंटी टेररिस्ट स्कवायड एवं ऑर्गेनाइज्ड क्राइम यूनिट की सीधी निगरानी भी रही है. दिनकर गुप्ता ने पंजाब में आतंकवाद के दौर में सराहनीय काम किया था.
Thanks for full reading you can learn more than more for your strong brain knowledge