Current affairs 26th, 27th & 28th June 2022

Current Affairs

  • हाल ही में जारी विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2022 (World Press Freedom Index 2022) में भारत जो स्थान पर रहा है-150वां
  • हाल ही में जारी फीफा विश्व रैंकिंग में भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम जो स्थान पर रही है-104वें
  • ड्रोन स्टार्टअप गरुड़ एयरोस्पेस ने जिस देश में अपना पहला एयरोस्पेस प्लांट स्थापित करने के लिए हिल्से ग्लोबल (हिल्से ड्रोन) के साथ समझौता किया है- मलेशिया
  • अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस (International MSME Day) जिस दिन मनाया जाता है-27 जून
  • वह खिलाड़ी जिसने 26 जून 2022 को टी20I क्रिकेट में विकेट लेने वाले पहले भारतीय कप्तान बनकर इतिहास रच दिया है- हार्दिक पांड्या
  • मध्य प्रदेश ने बेंगलुरु में रणजी ट्रॉफी 2021/22 के फाइनल में 41-बार की चैंपियन मुंबई की टीम को जितने विकेट से हराकर पहली बार यह खिताब जीत लिया है-6 विकेट
  • हाल ही में जिसे भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है- अनिल खन्ना
  • हाल ही में जिस राज्य ने वाहन निगरानी प्रणाली ‘सुरक्षा मित्र परियोजना’ शुरू की है- केरल
  • हाल ही में जिसे राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (NSIC) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है- पी उदयकुमार
  • G7 समूह ने गरीब देशों के लिए जितने बिलियन अमरीकी डॉलर के वैश्विक बुनियादी ढांचा कार्यक्रमों की घोषणा की है-600 बिलियन अमरीकी डॉलर
  • झारखंड और आंध्र प्रदेश के बाद जो राज्य यूरेनियम खनन में प्रवेश करने वाला तीसरा राज्य बन गया है- राजस्थान
  • वह देश जिसने अंतरिक्ष में ठोस ईंधन वाला रॉकेट जुलजना लॉन्च किया- ईरान
  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने “जगनन्ना अम्मा वोडी” योजना के तहत 6,695 करोड़ रूपये जारी किये है- आंध्र प्रदेश
  • हाल ही में जिसे केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है- नितिन गुप्ता
  • केंद्र सरकार ने रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) प्रमुख सामंत गोयल का कार्यकाल जितने साल के लिए बढ़ा दिया है- एक साल
  • हाल ही में फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन की पहली महिला अध्यक्ष जो बनी है- लिसा स्टालेकर

Questions:-

1. निम्न में से किस खिलाड़ी ने 26 जून 2022 को टी20I क्रिकेट में विकेट लेने वाले पहले भारतीय कप्तान बनकर इतिहास रच दिया है?
a.    हार्दिक पांड्या
b.    रोहित शर्मा
c.    विराट कोहली
d.    ऋषभ पंत

2. मध्य प्रदेश ने बेंगलुरु में रणजी ट्रॉफी 2021/22 के फाइनल में 41-बार की चैंपियन मुंबई की टीम को कितने विकेट से हराकर पहली बार यह खिताब जीत लिया है?
a.    8 विकेट
b.    6 विकेट
c.    2 विकेट
d.    9 विकेट

3. हाल ही में किसे भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
a.    मोहन अग्निहोत्री
b.    रमेश ठाकुर
c.    अनिल खन्ना
d.    प्रमोद मल्होत्रा

4. हाल ही में किस राज्य ने वाहन निगरानी प्रणाली ‘सुरक्षा मित्र परियोजना’ शुरू की है?
a.    बिहार
b.    पंजाब
c.    तमिलनाडु
d.    केरल

5. हाल ही में जारी विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2022 (World Press Freedom Index 2022) में भारत निम्न में से कौन से स्थान पर रहा है?
a.    150वां
b.    140वां
c.    130वां
d.    120वां

6. हाल ही में जारी फीफा विश्व रैंकिंग में भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम कौन से स्थान पर रही है?
a.    110वें
b.    104वें
c.    112वें
d.    118वें

7. ड्रोन स्टार्टअप गरुड़ एयरोस्पेस ने किस देश में अपना पहला एयरोस्पेस प्लांट स्थापित करने के लिए हिल्से ग्लोबल (हिल्से ड्रोन) के साथ समझौता किया है?
a.    चीन
b.    नेपाल
c.    मलेशिया
d.    पाकिस्तान

8. अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस (International MSME Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    10 जनवरी
b.    12 मार्च
c.    13 अगस्त
d.    27 जून

9. हाल ही में किस राज्य सरकार ने “जगनन्ना अम्मा वोडी” योजना के तहत 6,695 करोड़ रूपये जारी किये है?
a.    बिहार
b.    झारखंड
c.    तमिलनाडु
d.    आंध्र प्रदेश

10. हाल ही में किसे केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
a.    संजय पाठक
b.    नितिन गुप्ता
c.    अजय मल्होत्रा
d.    मोहन अग्रवाल

11. केंद्र सरकार ने रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) प्रमुख सामंत गोयल का कार्यकाल कितने साल के लिए बढ़ा दिया है?
a.    दो साल
b.    तीन साल
c.    एक साल
d.    चार साल

12. हाल ही में कौन फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन की पहली महिला अध्यक्ष बनी है?
a.    लिसा स्टालेकर
b.    शिखा पाण्डेय
c.    पूनम राउत
d.    अंजुम चोपड़ा

13. हाल ही में किसे राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (NSIC) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
a.    मनोज प्रसाद
b.    विशाल सचदेवा
c.    पी उदयकुमार
d.    राजीव रंजन तिवारी

14. G7 समूह ने गरीब देशों के लिए कितने बिलियन अमरीकी डॉलर के वैश्विक बुनियादी ढांचा कार्यक्रमों की घोषणा की है?
a.    800 बिलियन अमरीकी डॉलर
b.    600 बिलियन अमरीकी डॉलर
c.    200 बिलियन अमरीकी डॉलर
d.    300 बिलियन अमरीकी डॉलर

15. झारखंड और आंध्र प्रदेश के बाद निम्न में से कौन सा राज्य यूरेनियम खनन में प्रवेश करने वाला तीसरा राज्य बन गया है?
a.    राजस्थान
b.    बिहार
c.    पंजाब
d.    तमिलनाडु

16. किस देश ने अंतरिक्ष में ठोस ईंधन वाला रॉकेट जुलजना लॉन्च किया?
a.    चीन
b.    नेपाल
c.    पाकिस्तान
d.    ईरान

Answers:-

1. a. हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ने 26 जून 2022 को टी20I क्रिकेट में विकेट लेने वाले पहले भारतीय कप्तान बनकर इतिहास रच दिया. यह उपलब्धि हार्दिक पांड्या ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान हासिल की. भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने तीनों ही फॉर्मेट खेले हैं. भारत के लिए उन्होंने 60 टी20 मैचों में 44 विकेट और 670 रन बनाए हैं. वहीं, उन्होंने 63 वनडे मैचों में भी 57 विकेट और 1286 रन बनाए हैं. उन्होंने 11 टेस्ट मैचों में  17 विकेट और 532 रन बनाए हैं. महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी में हार्दिक पांड्या ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अपना टी20 डेब्यू किया था. वे भारतीय टीम के सबसे अच्छे ऑलराउंडर्स में से एक हैं.

2. b. 6 विकेट
मध्य प्रदेश ने बेंगलुरु में रणजी ट्रॉफी 2021/22 के फाइनल में 41-बार की चैंपियन मुंबई की टीम को 6 विकेट से हराकर पहली बार यह खिताब जीत लिया है. फाइनल में मध्य प्रदेश के यश दुबे, शुभम शर्मा और रजत पाटीदार ने शतक बनाए. मध्य प्रदेश की टीम 1998/99 सीज़न के बाद पहली बार रणजी के फाइनल में पहुंची थी.

3. c. अनिल खन्ना
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) का कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल खन्ना को नियुक्त किया गया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने आईओए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल खन्ना को संघ के अध्यक्ष पद के कर्तव्यों का निर्वहन करने का आदेश दिया. कोर्ट ने 25 मई को बत्रा को आजीवन सदस्य के तौर पर हाकी इंडिया के पद से हटा दिया था और हाकी इंडिया में पद के आधार पर ही उन्हें आईओए अध्यक्ष चुना गया था. अदालत के आदेश के बावजूद भी अध्यक्ष के तौर पर की जाने वाली प्रक्रियाओं में हिस्सा लेकर अदालत के आदेश का उल्लंघन किया है.

4. d. केरल
केरल राज्य परिवहन मंत्रालय ने 'सुरक्षा-मित्र परियोजना' नाम से एक वाहन निगरानी प्रणाली शुरू की. यह सिस्टम किसी भी दुर्घटना के मामले में, मालिकों के मोबाइल फोन पर संकट संदेश भेजता है. यह परियोजना निर्भया योजना के तहत शुरू की गई थी तथा सड़क यात्रा को सुरक्षित बनाने हेतु राज्य में चालू हो गई है.

5. a. 150वां
रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (RSF) ने 20वां विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2022 (20th World Press Freedom Index 2022) जारी किया है, जो 180 देशों और क्षेत्रों में पत्रकारिता की स्थिति का आकलन करता है. सूचकांक में भारत की रैंकिंग पिछले साल के 142वें स्थान से गिरकर 150वें स्थान पर आ गई है. नेपाल को छोड़कर, भारत के पड़ोसियों की रैंकिंग भी सूचकांक के साथ नीचे खिसक गई है. नेपाल वैश्विक रैंकिंग में 30 अंकों की बढ़त के साथ 76वें स्थान पर पहुंच गया है. पाकिस्तान 157वें, श्रीलंका 146वें, बांग्लादेश 162वें और म्यांमार 176वें स्थान पर है.

6. b. 104वें
भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम (Indian Football Team) को एशियाई कप क्वालीफिकेशन में प्रभावशाली प्रदर्शन का फायदा हाल ही में जारी ताजा फीफा विश्व रैंकिंग (FIFA Rankings) में मिला जिसमें वह दो पायदान के फायदे से 104 वें स्थान पर पहुंच गई. एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) के सदस्यों में भारत पहले की तरह 19वें स्थान पर बना हुआ है. पुरुषों की वर्ल्ड रैंकिंग में ब्राजील टॉप पर बना हुआ है. उसके बाद बेल्जियम, अर्जेंटीना, फ्रांस, इंग्लैंड, स्पेन, इटली, नीदरलैंड, पुर्तगाल और डेनमार्क का नंबर आता है.

7. c. मलेशिया
ड्रोन स्टार्टअप गरुड़ एयरोस्पेस ने मलेशिया में अपना पहला एयरोस्पेस प्लांट स्थापित करने के लिए हिल्से ग्लोबल (हिल्से ड्रोन) के साथ समझौता किया है. इस प्लांट का नाम हिल्से गरुड़ एयरोस्पेस होगा और इसे 2.42 हेक्टेयर में बनाया जाएगा. इसके लिए 115 करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे. बता दें कि साल 2015 में स्थापित, गरुड़ एयरोस्पेस एक ड्रोन-ए-ए-सर्विस (डीएएएस) स्टार्टअप है. कंपनी डिजाइन, 30 विभिन्न प्रकार के ड्रोन का निर्माण करती है और 50 से अधिक प्रकार की सेवाएं देती है.

8. d. 27 जून
संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 27 जून को अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) दिवस मनाया जाता है. साल 2017 में संयुक्त राष्ट्र महासभा की 74वीं बैठक में इस दिन को एमएसएमई दिवस के रूप में घोषित किया गया था. यह दिन इसलिए मनाया जाता है क्योंकि एमएसएमई सतत विकास लक्ष्यों को स्थापित करने में अहम भूमिका निभाते हैं. 

9. d. आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश सरकार ने “जगनन्ना अम्मा वोडी” योजना के तहत 6,695 करोड़ रूपये जारी किये है. जगनन्ना अम्मा वोडी योजना आंध्र प्रदेश सरकार की सबसे प्रसिद्ध योजनाओं में से एक है. यह 'नवरत्नालु' (Navaratnalu) के एक हिस्से के रूप में एक प्रमुख कार्यक्रम है. राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लाखों गरीब और जरूरतमंद माताओं को उनके बच्चों को शिक्षित करने हेतु सहायता प्रदान करती है.

10. b. नितिन गुप्ता
केंद्र सरकार ने इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS) ऑफिसर नितिन गुप्ता को सीबीडीटी का नया चेयरमैन नियुक्त किया है. गुप्ता इनकम टैक्स कैडर के 1986 बैच के आईआरएस ऑफिसर हैं और बोर्ड में मेंबर (इन्वेस्टिगेशन) के रूप में कार्यरत हैं. वे अगले साल सितंबर में रिटायर होने वाले हैं. नितिन गुप्ता 1986 बैच के IRS ऑफिसर हैं. इससे पहले वे कॉम्पटीशन कमीशन आफ इंडिया के डीजी के रूप में भी काम कर चुके हैं.

11. c. एक साल
केंद्र सरकार ने रिसर्च एंड एनालिसिस विंग यानी रॉ प्रमुख सामंत गोयल का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है. रॉ प्रमुख गोयल 1984 बैच के पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा था लेकिन अब वे 30 जून 2023 तक इस पद पर बने रहेंगे. सामंत गोयल का पिछले साल भी एक साल का कार्यकाल बढ़ाया गया था. 

12. a.  लिसा स्टालेकर
महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर लिसा स्टालेकर को कार्यकारी समिति की बैठक में फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एफआईसीए) का अध्यक्ष बनाया गया है. लिसा एफआईसीए की पहली महिला अध्यक्ष हैं. लिसा ने अपनी ऑस्ट्रेलियाई टीम को 2013 में वर्ल्ड कप जिताया था. लिसा का जन्म 13 अगस्त 1979 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 8 टेस्ट, 125 वनडे और 54 टी20 मैच खेले हैं. इसमें लिसा ने टेस्ट में 416, वनडे में 2728 और टी20 मैचों में 769 रन बनाए हैं.

13. c. पी उदयकुमार
राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (NSIC) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में पी उदयकुमार को नियुक्त किया गया है. उनके पास गिंडी में इंजीनियरिंग कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री, आईआईएम बैंगलोर से स्नातकोत्तर की डिग्री और बोर्ड में 12 साल की सेवा का अनुभव है. NSIC सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को उनकी प्रतिस्पर्धात्मकता में सुधार करने में मदद करने के लिए विभिन्न प्रकार के सावधानीपूर्वक डिज़ाइन किए गए कार्यक्रम प्रदान करता है. 

14. b. 600 बिलियन अमरीकी डॉलर
G7 समूह ने गरीब देशों के लिए 600 बिलियन अमरीकी डॉलर के वैश्विक बुनियादी ढांचा कार्यक्रमों की घोषणा की है. इस कदम का उद्देश्य चीन की बेल्ट एंड रोड पहल के साथ प्रतिस्पर्धा करना है. इस साझेदारी का अनावरण अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन और जर्मनी, कनाडा, जापान, इटली और यूरोपीय संघ के G7 सहयोगियों द्वारा किया गया है. G7 एक अंतर-सरकारी राजनीतिक मंच है, जिसमें फ्रांस, कनाडा, जापान, जर्मनी, इटली, अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम शामिल हैं.

15. a. राजस्थान
झारखंड और आंध्र प्रदेश के बाद राजस्थान यूरेनियम खनन में प्रवेश करने वाला तीसरा राज्य बन गया है. झारखंड और आंध्र प्रदेश के बाद अब राजस्थान में यूरेनियम का विशाल भंडार मिला है. सीकर के खंडेला इलाके में खनन शुरू करने की तैयारी जोरों पर है. यूरेनियम और उससे जुड़े खनिजों के विशाल भंडार 1086.46 हेक्टेयर क्षेत्र में पाए गए हैं. दुर्लभ खनिज मिलने से राजस्थान में रोजगार और निवेश दोनों के रास्ते खुल गए हैं. 

16. d. ईरान
ईरान ने ठोस ईंधन संचालित रॉकेट अंतरिक्ष में छोडा है. ईरान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता अहमद हुसैनी ने कहा कि साढे पच्चीस मीटर लम्बा रॉकेट जुलजना 220 किलोग्राम का उपग्रह ले जाने में सक्षम है. इससे पृथ्वी की निचली कक्षा में आंकडे एकत्र करने और ईरान के अंतरिक्ष उद्योग को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी. जुलजना नाम इमाम हुसैन के घोडे के नाम पर दिया गया है.

Single Use Plastic Ban: केंद्र सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक बैन की घोषणा क्यों की है?


Single Use Plastic Ban
: केंद्र सरकार प्लास्टिक के बढ़ते इस्तेमाल को रोकने हेतु 01 जुलाई 2022 से सिंगल यूज वाले प्लास्टिक पर बैन लगाने जा रही है. बता दें पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने पिछले साल एक गजट नोटिफिकेशन जारी कर प्रतिबंध की घोषणा की थी.

भारत के लिए मौजूदा समय में सिंगल यूज प्लास्टिक सबसे बहुत बड़ी समस्या बनकर खड़ी हो चुकी है. पृ​थ्वी को यह एक हजार साल तक भी प्रदूषित कर सकती है. देश में सिंगल यूज प्लास्टिक (Ban on single use plastic) पर 01 जुलाई से पाबंदी लगने जा रही है.

दिल्ली में भी सिंगल यूज प्लास्टिक बैन

दिल्ली में भी 01 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक (single use plastic) से जड़े 19 उत्पादों पर बैन लगाया जा रहा हे. इन प्रोडक्ट को एक बार इस्तेमाल के बाद फेंक दिया जाता है. दिल्ली सरकार का पर्यावरण विभाग ने प्लास्टिक बैन का नियम न मानने वाले निर्माताओं, सप्लायर, डिस्ट्रिब्यूटर्स और रिटेलर्स पर कार्रवाई की बात कही है. सभी संबंधित पक्षों को इसके लिए सख्त निर्देश दे दिए गए हैं.

सिंगल यूज प्लास्टिक क्या है?

सिंगल यूज प्लास्टिक को डिस्पोजेबल (Disposal) प्लास्टिक भी कहा जाता है. सिंगल-यूज प्लास्टिक एक बार इस्तेमाल होने के बाद छोड़ दिया जाता है. इस प्रकार के प्लास्टिक का हमेशा उचित तरीके से निपटान नहीं किया जाता है और इसे पुनर्नवीनीकरण (Recycle) भी नहीं किया जा सकता है. बता दें कि इस प्रकार के प्लास्टिक को उपयोग के बाद जला दिया जाता है या फिर लैंडफिल में दफन कर लिया जाता है, जो कि पर्यावरण को लम्बे वक्त तक नुकसान पहुंचाता है.

इन वस्तुओं पर प्रतिबंध क्यों?

बता दें प्लास्टिक न तो विघटित होता है और न ही जलाया जा सकता है क्योंकि यह प्रक्रिया के दौरान हानिकारक धुएं एवं खतरनाक गैसों को छोड़ता है. ऐसी प्लास्टिक वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाने से सरकार को अपने प्लास्टिक अपशिष्ट उत्पादन संख्या को कम करने में सहायता मिल सकती है.

उल्लंघन करने पर जुर्माना

यदि कोई भी व्यक्ति विशेष प्रतिबंध का उल्लंघन करता हुआ पकड़ा जाएगा तो उस पर पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के अंतर्गत जुर्माना लगाया जा सकता है. बता दें उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर 5 साल तक की जेल या 1 लाख रुपये तक का जुर्माना, या दोनों भी हो सकता है.

इस पर होगी पाबंदी

सिंगल यूज प्लास्टिक (single use plastic) से बने 19 उत्पादों को इस पाबंदी (Ban on Plastic) के दायरे में रखा गया है. इनमें गुब्बारों, झंडों, कैंडी, आइसक्रीम में लगने वाली प्लास्टिक स्टिक, कांटे, चाकू, तश्तरी के अलावा मिठाई के डिब्बों, थर्माकॉल से बनी प्लेट, कप, गिलास, प्लास्टिक के चम्मच, निमंत्रण पत्र और सिगरेट पैकेट की पैकेजिंग में इस्तेमाल होने वाली फिल्म और 100 माइक्रॉन से कम के प्लास्टिक या पीवीसी बैनर भी शामिल हैं.

भारत ने क्यों संयुक्त राष्ट्र, तुर्की, ईरान और मिस्र में पाकिस्तान के दूतावासों के Twitter अकाउंट को किया ब्लॉक?


सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ट्विटर इंडिया ने 27 जून 2022 को संयुक्त राष्ट्र, तुर्की, ईरान एवं मिस्र में पाकिस्तान के दूतावासों के आधिकारिक अकाउंट पर बैन लगा दिया है. इससे पहले, ट्विटर इंडिया ने राष्ट्रीय सार्वजनिक प्रसारक - रेडियो पाकिस्तान के अकाउंट को भी रोक दिया था.

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की तरफ से दो ट्वीट किए गए है. इसमें भारत में ट्विटर द्वारा ईरान, तुर्की, मिस्त्र एवं संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी दूतावासों के अकाउंट को बंद करने के बाद खातों को तत्काल बहाल करने का आग्रह किया है. ट्विटर इंडिया का यह कदम ऐसे समय में आया है जब भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 16 यूट्यूब चैनल को ब्लॉक कर दिया था जिसमें छह पाकिस्तानी चैनल भी शामिल थे.

यह प्रतिबंध क्यों लगाया गया?

बता दें भारत में पाकिस्तान के चार दूतावासों के ट्विटर खातों को बंद कर दिया गया है. आरोप है कि इन ट्विटर हैंडल (Twitter Account) से झूठी खबरें एवं दुष्प्रचार किया जा रहा था. ये कार्रवाई पाकिस्तान के तुर्की, संयुक्त राष्ट्र, ईरान एवं मिस्त्र स्थित दूतावासों के अकाउंट पर की गई है. वहीं, बताया जा रहा है कि इस तरह की कार्रवाई और ट्विटर खातों पर हो सकती है.

ये पहला मौका नहीं

बता दें ये पहला मौका नहीं है, जब पाकिस्तान के किसी ट्विटर खाते को बंद किया गया है. ट्विटर ने इससे पहले भी पाकिस्तान में राष्ट्रीय सार्वजनिक प्रसारक रेडियो पाकिस्तान के अकाउंट को बंद कर दिया था.

समाचार चैनलों को किया गया ब्लॉक?

इससे पहले सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा 'भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशी संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित गलत सूचना फैलाने' हेतु पाकिस्तान में स्थित 6 सहित YouTube पर 16 समाचार चैनलों को ब्लॉक कर दिया गया था.

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि ये YouTube चैनल भारत में दहशत पैदा करने, सांप्रदायिक विद्वेष भड़काने एवं सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए झूठी, असत्यापित जानकारी फैला रहे थे. ब्लॉक अकाउंट में पाकिस्तान स्थित छह और भारत स्थित 10 YouTube समाचार चैनल शामिल हैं. इनकी कुल दर्शकों की संख्या 68 करोड़ से अधिक है.

पाकिस्तान में स्थित YouTube चैनलों को भारतीय सेना, जम्मू एवं कश्मीर और भारत के विदेशी संबंधों जैसे विभिन्न विषयों पर भारत के बारे में नकली समाचार पोस्ट करने हेतु समन्वित तरीके से उपयोग किया गया था. मानवाधिकारों के उल्लंघन के कारण वैश्विक समुदाय द्वारा बार-बार लताड़ने के बावजूद, पाकिस्तान विश्व मंच पर भारत को कम करने हेतु अपने प्रचार को जारी रखता है.

न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा ने Delhi High Court के मुख्य न्यायाधीश के रूप में ली शपथ


न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा ने 28 जून 2022 को दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. न्यायमूर्ति चंद्र को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने राज निवास में एक समारोह के दौरान शपथ दिलाई.

दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का पद न्यायमूर्ति धीरूभाई नारनभाई पटेल के सेवानिवृत्त होने के बाद खाली पड़ा था. न्यायमूर्ति विपिन सांघी को मार्च में दिल्ली उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था. न्यायमूर्ति सांघी को अब उत्तराखंड उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.

कानून मंत्रालय ने इस महीने की शुरुआत में 19 जून को सतीश चंद्र शर्मा को तेलंगाना उच्च न्यायालय से दिल्ली स्थानांतरित करने की अधिसूचना दी थी. न्यायमूर्ति शर्मा इससे पहले तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में सेवाएं दे चुके हैं.

जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा के बारे में

जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा का जन्म 30 नवंबर, 1961 को भोपाल, मध्य प्रदेश में हुआ था. उन्होंने सागर के हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय से 1984 में तीन स्वर्ण पदक के साथ एलएलबी डिग्री के टॉपर के रूप में स्नातक किया.

उन्हें स्नातकोत्तर अध्ययन के लिए राष्ट्रीय योग्यता छात्रवृत्ति से भी सम्मानित किया गया था. साल 2003 में, न्यायमूर्ति शर्मा को मध्य प्रदेश के उच्च न्यायालय द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामित किया गया था.

उन्हें मई 1993 में अतिरिक्त केंद्र सरकार के वकील के रूप में नियुक्त किया गया था. बाद में उन्हें जून 2004 में भारत सरकार द्वारा वरिष्ठ पैनल वकील के रूप में नियुक्त किया गया था.

न्यायमूर्ति शर्मा को जनवरी 2021 में कर्नाटक उच्च न्यायालय में स्थानांतरित कर दिया गया था. बाद में वे 31 अगस्त, 2021 को कर्नाटक उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बने.

वे साल 2008 में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बने. जस्टिस शर्मा ने 11 अक्टूबर, 2021 को तेलंगाना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली.

रूस ने बेलारूस को ‘Iskander m missile’ सिस्टम देने का घोषणा किया, जानें इस मिसाइल की खासियत


रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन और बेलारूस के तानाशाह अलेक्‍जेंडर लुकाशेंको को इस्‍कंदर एम परमाणु मिसाइल देने जा रहे हैं. यह मिसाइल कम दूरी तक मार करने वाली यूक्रेन में इन दिनों तबाही मचा रही है. रूस और यूक्रेन की लड़ाई को लगभग 122 दिन हो चुके हैं तथा जंग रुकने की आशा दूर-दूर तक नहीं दिख रही है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस बीच ये कहकर चौंका दिया है कि वे अपने पड़ोसी देश बेलारूस को परमाणु हमला करने में सक्षम इस्कंदर मिसाइल (Iskander-M) सिस्टम उपलब्ध कराएंगे. रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन का ये घोषणा 26 जून को जर्मनी में दुनिया के ताकतवर देशों के संगठन जी7 की बैठक शुरू होने से ठीक एक दिन पहले सामने आया.

इस्कंदर मिसाइल सिस्टम क्या होता है?

इस्कंदर-एम (Iskander-M) एक मोबाइल गाइडेड मिसाइल सिस्टम होता है. इसमें दो मिसाइलें लगी होती हैं. इन मिसाइलों की रेज लगभग 500 किलोमीटर तक होती है. ये आम मिसाइलों के अतिरिक्त परमाणु आयुध भी ले जा सकती हैं. रूस ने इस्कंदर मिसाइलों को नाटो के सदस्य देश पोलैंड एवं लिथुआनिया के बीच अपने कब्जे वाले कलीनिनग्राद में पहले से तैनात कर रखा है.

बता दें इस्‍कंदर एम मिसाइल को नाटो देश एसएस-26 के नाम से बुलाते हैं. इसके एक लांचर में दो मिसाइलें आती हैं. इसकी आधिकारिक रेंज लगभग 500 किमी है लेकिन यह और ज्‍यादा दूरी तक मार कर सकती है. इस्कंदर मिसाइल सिस्टम में अलग-अलग तरीके के हथियार शामिल होते हैं. इस्कंदर मिसाइल सिस्टम को साल 1988 में डिजाइन किया गया था, जिसे रूसी सेना में साल 2006 में औपचारिक रूप से शामिल किया गया था.

इस्‍कंदर एम मिसाइल कितनी ताकतवर है

इस्‍कंदर मिसाइल अपने साथ लगभग 700 किलोग्राम विस्‍फोटक ले जा सकती है. इसमें क्‍लस्‍टर, बंकर तबाह करने वाले विस्‍फोटक एवं परमाणु बम शामिल हैं. यह मिसाइल नकली मोर्टार दाग‍ती है ताकि दुश्‍मन के रेडॉर एवं इंटरसेप्‍ट करने वाली मिसाइलों को भ्रमित किया जा सके. इस मिसाइल का इस्‍तेमाल रूस ने साल 2008 में जॉर्जिया एवं सीरिया की जंग में किया है. आर्मीनिया इस मिसाइल का एकमात्र ग्राहक है तथा उसने नगर्नो कराबाख की जंग में इसका इस्‍तेमाल किया था. बता दें कि रूस के परमाणु हथियारों से निपटने हेतु नाटो ने 6 देशों में 200 बी61 परमाणु बम तैनात कर रखे हैं.

इस युद्ध में दिखाई ताकत

इस मिसाइल ने रूस जॉर्जिया युद्ध, सीरिया सिविल वॉर, नोर्गोनो कारबाख युद्ध एवं यूक्रेन में रूस के हमले के दौरान अपनी ताकत दिखाई है.

Thanks for full reading you can learn more than more for your strong brain knowledge

Post a Comment

If you have any questions & suggestions So, Please let me know.

Previous Post Next Post