Weekly Current Affairs 27th June to 2nd July

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: 27 जून से 03 जुलाई 2022 तक

  • हाल ही में जारी विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2022 (World Press Freedom Index 2022) में भारत जो स्थान पर रहा है-150वां
  • हाल ही में जारी फीफा विश्व रैंकिंग में भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम जो स्थान पर रही है-104वें
  • ड्रोन स्टार्टअप गरुड़ एयरोस्पेस ने जिस देश में अपना पहला एयरोस्पेस प्लांट स्थापित करने के लिए हिल्से ग्लोबल (हिल्से ड्रोन) के साथ समझौता किया हैमलेशिया
  • अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस (International MSME Day) जिस दिन मनाया जाता है-27 जून
  • वह खिलाड़ी जिसने 26 जून 2022 को टी20I क्रिकेट में विकेट लेने वाले पहले भारतीय कप्तान बनकर इतिहास रच दिया है- हार्दिक पांड्या
  • मध्य प्रदेश ने बेंगलुरु में रणजी ट्रॉफी 2021/22 के फाइनल में 41-बार की चैंपियन मुंबई की टीम को जितने विकेट से हराकर पहली बार यह खिताब जीत लिया है-विकेट
  • हाल ही में जिसे भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है- अनिल खन्ना
  • हाल ही में जिस राज्य ने वाहन निगरानी प्रणाली ‘सुरक्षा मित्र परियोजना’ शुरू की है- केरल
  • क्यूएस बेस्ट स्टूडेंट सिटीज़ 2023 के अनुसार, दुनियाभर के छात्रों के लिए रहने के लिहाज़ से भारत में सर्वोच्च रैंक वाला शहर यह है- मुंबई
  • दीपक पुनिया ने क्रिर्गिजिस्तान के बिश्केक में अंडर-23 एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता में जो पदक जीता है- कांस्य पदक
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अनुसार निशुल्क राशन देने की योजना को जिस तारीख तक बढ़ाने का फैसला किया है-30 सितंबर
  • महाराष्ट्र सरकार ने जिस आईपीएस अधिकारी को मुंबई का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया हैं- विवेक फणसालकर
  • डेयरी और पशुपालन मंत्रालय ने 28 जून 2022 को जिस शहर में ‘वन हेल्थ’ पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया है- बेंगलुरु
  • DRDO और भारतीय सेना ने जिस राज्य में एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया- महाराष्ट्र
  • महाराट्र के औरंगाबाद जिले का नाम बदलकर यह रखा गया है- सांभाजी नगर
  • अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस (International Asteroid Day) जिस दिन मनाया जाता है-30 जून
  • हाल ही में जिस मंत्रालय ने ‘मासिक भत्तों के वितरण के लिये पे रोल ऑटोमेशन’ (PADMA) का उद्घाटन किया, जो भारतीय तटरक्षक बल हेतु एक स्वचालित वेतन और भत्ता मॉड्यूल है- रक्षा मंत्रालय
  • नवीनतम लैंसेट अध्ययन के अनुसार, वाहनों की तीव्र गति को रोकने हेतु उठाए गए कदम जिस देश में सालाना 20,000 लोगों की जान बचा सकते हैं- भारत
  • नीरज चोपड़ा ने हाल ही में डायमंड लीग (Diamond League) में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिस पदक पर कब्जा जमाया है- रजत पदक
  • महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री जिसे नियुक्त किया गया है- देवेंद्र फडणवीस
  • राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National Doctor's Day) जिस दिन मनाया जाता है-01 जुलाई
  • महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री (Maharashtra New CM) जिसे बनाया गया- एकनाथ शिंदे
  • देश के अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल का कार्यकाल केंद्र सरकार ने जितने महीने के लिए बढ़ाया है- तीन महीने
  • अंतर्राष्ट्रीय संसदीय दिवस (International Day of Parliamentarism) जिस दिन मनाया जाता है-30 जून
  • हाल ही में जिस राज्य ने छोटे पैमाने पर कुटीर उद्योग विकसित करने हेतु जलकुंभी (विषाक्त जलीय खरपतवार पौधा) का उपयोग करके एक उत्कृष्ट उदाहरण स्थापित किया है- पश्चिम बंगाल
  • यूरोपीय संघ की कार्यकारी शाखा, यूरोपीय आयोग (EC) ने जिस साल तक पूरे यूरोप में कीटनाशकों के उपयोग को आधा करने के लिये एक मसौदा कानून का प्रस्ताव रखा है-2030
  • हाल ही में विश्व बैंक ने जितने राज्यों की सड़क सुरक्षा हेतु भारत राज्य सहायता कार्यक्रम के लिये 250 मिलियन अमेरीकी डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है- सात
  • ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने हाल ही में जितने साल के बच्चों के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविड-19 वैक्सीन 'कोवोवैक्स' को मंज़ूरी दी-7-12 साल
  • वह देश जिसने बेलारूस को “इस्कंदर-एम मिसाइल सिस्टम” स्थानांतरित करने की घोषणा की है- रूस
  • राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस (National Statistics Day) जिस दिन मनाया जाता है-29 जून
  • केंद्र सरकार जिस तारीख से सिंगल-यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए पूरी तरह तैयार है- जुलाई, 2022
  • शापूरजी पालोनजी ग्रुप (Shapoorji Pallonji group) के जिस अध्यक्ष का हाल ही में निधन हो गया है- पालोनजी मिस्त्री
  • हाल ही में जिसे राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (NSIC) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है- पी उदयकुमार
  • G7 समूह ने गरीब देशों के लिए जितने बिलियन अमरीकी डॉलर के वैश्विक बुनियादी ढांचा कार्यक्रमों की घोषणा की है-600 बिलियन अमरीकी डॉलर
  • झारखंड और आंध्र प्रदेश के बाद जो राज्य यूरेनियम खनन में प्रवेश करने वाला तीसरा राज्य बन गया है- राजस्थान
  • वह देश जिसने अंतरिक्ष में ठोस ईंधन वाला रॉकेट जुलजना लॉन्च किया- ईरान
  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने “जगनन्ना अम्मा वोडी” योजना के तहत 6,695 करोड़ रूपये जारी किये है- आंध्र प्रदेश
  • हाल ही में जिसे केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है- नितिन गुप्ता
  • केंद्र सरकार ने रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) प्रमुख सामंत गोयल का कार्यकाल जितने साल के लिए बढ़ा दिया है- एक साल
  • हाल ही में फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन की पहली महिला अध्यक्ष जो बनी है- लिसा स्टालेकर

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: 27 जून से 03 जुलाई 2022 तक

1. डेयरी और पशुपालन मंत्रालय ने 28 जून 2022 को किस शहर में ‘वन हेल्थ’ पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया है?
a.    बेंगलुरु
b.    पटना
c.    दिल्ली
d.    रांची
2. DRDO और भारतीय सेना ने किस राज्य में एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया?
a.    तमिलनाडु
b.    महाराष्ट्र
c.    कर्नाटक
d.    झारखंड
3. देश के अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल का कार्यकाल केंद्र सरकार ने कितने महीने के लिए बढ़ाया है?
a.    चार महीने
b.    सात महीने
c.    तीन महीने
d.    दो महीने
4. अंतर्राष्ट्रीय संसदीय दिवस (International Day of Parliamentarism) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    12 मार्च
b.    30 जून
c.    10 अप्रैल
d.    20 अगस्त
5. हाल ही में किसे राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (NSIC) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
a.    मनोज प्रसाद
b.    विशाल सचदेवा
c.    पी उदयकुमार
d.    राजीव रंजन तिवारी
6. G7 समूह ने गरीब देशों के लिए कितने बिलियन अमरीकी डॉलर के वैश्विक बुनियादी ढांचा कार्यक्रमों की घोषणा की है?
a.    800 बिलियन अमरीकी डॉलर
b.    600 बिलियन अमरीकी डॉलर
c.    200 बिलियन अमरीकी डॉलर
d.    300 बिलियन अमरीकी डॉलर
7. हाल ही में विश्व बैंक ने कितने राज्यों की सड़क सुरक्षा हेतु भारत राज्य सहायता कार्यक्रम के लिये 250 मिलियन अमेरीकी डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है?
a.    दस
b.    चार
c.    सात
d.    तीन
8. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने हाल ही में कितने साल के बच्चों के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविड-19 वैक्सीन 'कोवोवैक्स' को मंज़ूरी दी?
a.    5-11 साल
b.    7-12 साल
c.    4-10 साल
d.    3-11 साल
उत्तर-
1. a. बेंगलुरु    
डेयरी और पशुपालन मंत्रालय ने 28 जून, 2022 को बेंगलुरु में ‘वन हेल्थ’ पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया. वन हेल्थ पायलट प्रोजेक्ट भविष्य में कोविड -19 महामारी जैसी जूनोटिक बीमारी के प्रकोप को रोकने हेतु समाधान तैयार करने के लिए मानव, पशु और पर्यावरण स्वास्थ्य के हितधारकों को एक मंच पर लाएगा. इस पायलट प्रोजेक्ट की सफलता से केंद्र को राष्ट्रीय ‘वन हेल्थ’ रोडमैप विकसित करने में मदद मिलेगी.
2. b. महाराष्ट्र
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि डीआरडीओ और भारतीय सेना ने महाराष्ट्र के अहमदनगर में केके रेंज में स्वदेश निर्मित टैंक रोधी निर्देशित मिसाइल (एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल) का सफल परीक्षण किया. मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि अर्जुन युद्धक टैंक से टैंक रोधी निर्देशित मिसाइल (एटीजीएम) का सफल परीक्षण किया गया. एटीजीएम को मल्टी-प्लेटफॉर्म लॉन्च क्षमता के साथ विकसित किया गया है और वर्तमान में एमबीटी अर्जुन की 120 मिमी राइफल्ड गन से इसके तकनीकी मूल्यांकन का परीक्षण चल रहा है.
3. c. तीन महीने
देश के अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल (91 साल) का कार्यकाल केंद्र सरकार ने तीन महीने के लिए बढ़ाया है. वेणुगोपाल को ये तीसरी बार सेवा विस्तार मिला है. वेणुगोपाल अब 30 सितंबर तक अपने पद पर रहेंगे. पहले 30 जून को उनका कार्यकाल खत्म होने जा रहा था. अटॉर्नी जनरल (देश के महान्यायवादी) केंद्र सरकार के लिए देश के सबसे शीर्ष विधि अधिकारी और मुख्य कानूनी सलाहकार होते हैं. ये सुप्रीम कोर्ट में महत्वपूर्ण मामलों में केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व करते हैं.
4. b. 30 जून
अंतर्राष्ट्रीय संसदीय दिवस (International Day of Parliamentarism) हर साल 30 जून को विश्व स्तर पर मनाया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय संसदीय दिवस उस प्रगति की समीक्षा करने का समय है, जो संसदों ने कुछ प्रमुख लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अधिक प्रतिनिधि बनने और समय के साथ आगे बढ़ने के लिए किया है, जिसमें आत्म-मूल्यांकन करना, अधिक महिलाओं और युवा सांसदों को शामिल करने के लिए काम करना और नयी तकनीकों का अनुकूलन करना शामिल है. इस दिवस की स्थापना 2018 में संयुक्त राष्ट्र महासभा प्रस्ताव के माध्यम से की गई थी. यह दिन 1889 में स्थापित संसदों के वैश्विक संगठन, अंतर-संसदीय संघ के गठन को भी स्वीकार करता है.
5. c. पी उदयकुमार
राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (NSIC) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में पी उदयकुमार को नियुक्त किया गया है. उनके पास गिंडी में इंजीनियरिंग कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री, आईआईएम बैंगलोर से स्नातकोत्तर की डिग्री और बोर्ड में 12 साल की सेवा का अनुभव है. NSIC सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को उनकी प्रतिस्पर्धात्मकता में सुधार करने में मदद करने के लिए विभिन्न प्रकार के सावधानीपूर्वक डिज़ाइन किए गए कार्यक्रम प्रदान करता है. 
6. b. 600 बिलियन अमरीकी डॉलर
G7 समूह ने गरीब देशों के लिए 600 बिलियन अमरीकी डॉलर के वैश्विक बुनियादी ढांचा कार्यक्रमों की घोषणा की है. इस कदम का उद्देश्य चीन की बेल्ट एंड रोड पहल के साथ प्रतिस्पर्धा करना है. इस साझेदारी का अनावरण अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन और जर्मनी, कनाडा, जापान, इटली और यूरोपीय संघ के G7 सहयोगियों द्वारा किया गया है. G7 एक अंतर-सरकारी राजनीतिक मंच है, जिसमें फ्रांस, कनाडा, जापान, जर्मनी, इटली, अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम शामिल हैं.
7. c. सात
हाल ही में विश्व बैंक ने सात राज्यों की सड़क सुरक्षा हेतु भारत राज्य सहायता कार्यक्रम के लिये 250 मिलियन अमेरीकी डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है, जिसके तहत दुर्घटना के बाद की घटनाओं को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने के लिये एक सिंगल एक्सीडेंट रिपोर्ट नंबर (Single Accident Reporting Number) स्थापित किया जाएगा. विश्व बैंक समूह विकासशील देशों में गरीबी को कम करने और साझा समृद्धि का निर्माण करने वाले स्थायी समाधानों के लिये काम कर रहे पाँच संस्थानों की एक अनूठी वैश्विक साझेदारी है. दुर्घटनाओं का विश्लेषण करने और बेहतर तथा सुरक्षित सड़कों के निर्माण के लिये इसका उपयोग करने हेतु परियोजना एक राष्ट्रीय सामंजस्यपूर्ण क्रैश डेटाबेस सिस्टम स्थापित करेगी.
8. b. 7-12 साल
ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने हाल ही में 7-12 साल के बच्चों के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविड-19 वैक्सीन 'कोवोवैक्स' को मंज़ूरी दी. इससे पहले सरकार ने 7+ साल के बच्चों के लिए कोवोवैक्स के आपात इस्तेमाल की मंज़ूरी दी थी. गौरतलब है, डीसीजीआई ने मार्च में 12-17 वर्ष के बच्चों के लिए इसकी मंज़ूरी दी थी.

Miss India 2022: कर्नाटक की सिनी शेट्टी ने जीता 'मिस इंडिया वर्ल्ड 2022' का खिताब


Miss India 2022: कर्नाटक की सिनी शेट्टी ने 'मिस इंडिया वर्ल्ड 2022' का खिताब अपने नाम कर लिया है. उन्होंने 31 फाइनलिस्ट को मात देकर ये अद्भुत मुकाम हासिल किया है. वहीं राजस्थान की रूबल शेखावत फर्स्ट रनर बनी हैं तथा उत्तर प्रदेश की शिनाता चौहान को सेकेंड रनर अप घोषित कर दिया गया है.
हर बार की तरह इस बार भी ‘मिस इंडिया’ की ये प्रतियोगिता काफी कड़ी और मजेदार रही. बता दें मुकाबला इतना कड़ा था कि 6 जजों के पैनल ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए एक विजेता को चुना. इस बार जजों के पैनल पर मलाइका अरोड़ा, नेहा धूपिया, डीनो मोरिया, राहुल खन्ना, रोहित गांधी एवं शामक डाबर शामिल रहे. इनके अतिरिक्त कई दूसरी बॉलीवुड हस्तियों ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की.
कार्यक्रम कहां आयोजित किया गया था?
इस बार का मिस इंडिया फिनाले मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था. मिस इंडिया 2021 की विजेता रही मानसा वाराणसी ने मिस इंडिया 2022 सिनी शेट्टी को क्राउन पहनाया. टॉप 5 में सिनी शेट्टी, रूबल शेखावत, शिनाता चौहान, प्रज्ञा अय्यागरी एवं गार्गी नंदी थे. विजेता के तौर पर सेलेक्ट होने पर सिनी शेट्टी के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ती हुई दिखाई दी. उन्हें अन्य कंटेस्टेंट्स ने जीत के लिए बधाई भी दी.
उपविजेता रूबल शेखावत के बारे में
मिस इंडिया 2022 की उपविजेता रूबल शेखावत को डांस, एक्टिंग, पेंटिंग जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में रुचि है और उन्हें बैडमिंटन खेलना भी पसंद है.
सिनी शेट्टी: एक नजर में
सिनी शेट्टी अभी Chartered Financial Analyst (CFA) का कोर्स कर रही हैं. उनके पास अकाउंटिंग एवं फाइनेंस में बैचलर की डिग्री है. उन्हें डांस करने का भी काफी शौक है और उन्होंने भरतनाट्यम सीख रखा है. उन्होंने चार साल की उम्र से ही डांस करना शुरू कर दिया था. उन्होंने 14 साल की उम्र तक तो कई स्टेज पर परफॉर्म भी किया. वैसे सिनी शेट्टी कर्नाटक की रहने वाली हैं, लेकिन उनका जन्म मुंबई में हुआ है
Thanks for full reading you can learn more than more for your strong brain knowledge

Post a Comment

If you have any questions & suggestions So, Please let me know.

Previous Post Next Post