Current Affairs Hindi
• भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) हेरिटेज सेंटर जहाँ पर बनाया जायेगा- चंडीगढ़
• भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) रिसर्च के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की सकल घरेलु उत्पाद की वृद्धि दर को जितने प्रतिशत बढ़ने का अनुमान लगाया है-7.5 फीसदी
• भारत को जितने साल की शानदार सेवा प्रदान करने के बाद 3 जून, 2022 को भारतीय नौसेना के जहाजों निशंक और अक्षय को सेवामुक्त कर दिया गया-32 साल
• भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग (GSI) ने जिस राज्य में भारत का सबसे बढ़ा स्वर्ण भंडार का पता लगाया है- बिहार
• विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस (World Food Safety Day) हर साल जिस दिन मनाया जाता है-7 जून
• भारत ने 06 जून 2022 को परमाणु हमले में सक्षम जिस बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है- अग्नि-4
• हाल ही में गुरु साई दत्त ने खेल से सन्यास लिया है. वे जिस खेल से संबंधित है- बैडमिंटन
• भारतीय खेल प्राधिकरण के जिस महानिदेशक के कार्यकाल को दो साल से अधिक का विस्तार दिया गया है- संदीप प्रधान
Questions:-
1. विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस (World Food Safety Day) हर साल निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 मार्च
b. 12 अप्रैल
c. 14 जनवरी
d. 7 जून
2. भारत ने 06 जून 2022 को परमाणु हमले में सक्षम किस बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है?
a. अग्नि-4
b. त्रिशूल
c. पृथ्वी -2
d. इनमें से कोई नहीं
3. हाल ही में गुरु साई दत्त ने खेल से सन्यास लिया है. वे किस खेल से संबंधित है?
a. बैडमिंटन
b. क्रिकेट
c. फुटबॉल
d. हॉकी
4. भारतीय खेल प्राधिकरण के किस महानिदेशक के कार्यकाल को दो साल से अधिक का विस्तार दिया गया है?
a. राहुल सचदेवा
b. अनिल त्यागी
c. संदीप प्रधान
d. मोहन अग्रवाल
5. भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) हेरिटेज सेंटर कहाँ पर बनाया जायेगा?
a. दिल्ली
b. लखनऊ
c. पटना
d. चंडीगढ़
6. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) रिसर्च के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की सकल घरेलु उत्पाद की वृद्धि दर को निम्न में से कितने प्रतिशत बढ़ने का अनुमान लगाया है?
a. 7.5 फीसदी
b. 6.3 फीसदी
c. 4.5 फीसदी
d. 8.5 फीसदी
7. भारत को कितने साल की शानदार सेवा प्रदान करने के बाद 3 जून, 2022 को भारतीय नौसेना के जहाजों निशंक और अक्षय को सेवामुक्त कर दिया गया?
a. 42 साल
b. 52 साल
c. 32 साल
d. 12 साल
8. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग (GSI) ने निम्न में से किस राज्य में भारत का सबसे बढ़ा स्वर्ण भंडार का पता लगाया है?
a. पंजाब
b. बिहार
c. झारखंड
d. तमिलनाडु
Answers:-
1. d. 7 जून
विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस (World Food Safety Day) हर साल 07 जून को विश्वभर में मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य खाद्य सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना है. खराब एवं दूषित भोजन करने के कारण से हर साल हजारों लोग बीमार पड़ते हैं तथा गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो जाते हैं. संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा साल 2018 में विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस मनाने की घोषणा की गई थी.
2. a. अग्नि-4
भारत ने 06 जून 2022 को परमाणु हमले में सक्षम अग्नि-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. यह परीक्षण ओडिशा के ए पी जे अब्दुल कलाम द्वीप से की गई. यह मिसाइल चार हजार किलोमीटर तक प्रहार करने में सक्षम जमीन से जमीन पर प्रहार करती है. यह मिसाइल 20 मीटर लंबी, डेढ़ मीटर चौड़ी तथा 17 टन वजन है. यह मिसाइल एक हजार किलो वजन तक विस्फोटक ले जाने की क्षमता रखती है.
3. a. बैडमिंटन
भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी गुरू साई दत्त (Guru Sai Dutt) ने संन्यास ले लिया है. पुलेला गोपीचंद की एकेडमी में उन्होंने बैडमिंटन की बारीकियां सीखी थी. उनका करियर अच्छा चल रहा था लेकिन बीते कुछ सालों में इंजरी ने उनके फिटनेस पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया. गुरु साई दत्त ने अपनी फिटनेस पर हावी इंजरी को देखते हुए संन्यास का ऐलान किया है. गुरु साई दत्त ने 2008 कॉमनवेल्थ गेम्स यूथ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. उसके बाद उन्होंने वर्ल्ड जूनियर में ब्रॉन्ज मेडल जीता.
4. c. संदीप प्रधान
भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के महानिदेशक संदीप प्रधान को भारत सरकार ने उनके मौजूदा पद पर दो साल से अधिक का सेवा विस्तार दिया. भारतीय राजस्व सेवा के 1990 बैच के अधिकारी प्रधान का मौजूदा कार्यकाल छह जुलाई को खत्म हो रहा था लेकिन मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उनके कार्यकाल में 30 सितंबर 2024 तक विस्तार किया है. यह संदीप प्रधान को मिला दूसरा विस्तार है. मई 2020 में उनके कार्यकाल में दो साल का विस्तार किया गया था.
5. d. चंडीगढ़
भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) हेरिटेज सेंटर चंडीगढ़ में स्थापित करने का निर्णय लिया गया है. कई युद्धों और समग्र कामकाज में भारतीय वायु सेना की भूमिका को प्रदर्शित करने हेतु चंडीगढ़ में Indian Air Force विरासत केंद्र की स्थापना की जाएगी. इसे वायुसेना और चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित किया जाएगा. इस उद्देश्य के लिए केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और भारतीय वायुसेना के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए. यह भारत का पहला ऐसा केंद्र होगा.
6. a. 7.5 फीसदी
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की रिसर्च टीम ने एसबीआई रिसर्च रिपोर्ट जारी कर दी है. एसबीआई ने वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की अर्थव्यवस्था में 0.2 फीसदी की वृद्धि का अनुमान जताया है. एसबीआई रिसर्च ने चालू वित्त वर्ष देश के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर को बढ़ाकर 7.5 फीसदी कर दिया है. एसबीआई रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023 के पहले छह महीनों में महंगाई के उच्च स्तर पर बने रहने की संभावना है.
7. c. 32 साल
भारत को 32 साल की शानदार सेवा प्रदान करने के बाद 3 जून, 2022 को भारतीय नौसेना के जहाजों निशंक और अक्षय को सेवामुक्त कर दिया गया. मुंबई में नौसेना डॉकयार्ड में डीकमिशनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया था. INS निशंक को 12 सितंबर, 1989 को कमीशन किया गया था. दूसरी ओर, INS अक्षय को 10 दिसंबर, 1990 को पोटी, जॉर्जिया में कमीशन किया गया था.
8. b. बिहार
भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि बिहार के जमुई जिले में 27.6 टन खनिज युक्त अयस्क सहित लगभग 222.88 मिलियन टन का सोने का भंडार मौजूद है. बिहार सरकार ने अब भारत के सबसे बड़े सोने के भंडार के रूप में कहे जाने वाले अन्वेषण के लिए अनुमति देने का फैसला किया है. राज्य का खान एवं भूविज्ञान विभाग जमुई में सोने के भंडार की खोज के लिए जीएसआई और राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) सहित अन्वेषण में लगी एजेंसियों के साथ परामर्श कर रहा है.
Environmental Performance Index: पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक में भारत का प्रदर्शन 180 देशों में सबसे खराब, जानें पहले स्थान पर कौन?
Environmental Performance Index |
Environmental Performance Index: भारत को पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक-2022 (Environmental Performance Index-2022) में सबसे नीचे स्थान दिया गया है. इन देशों के पर्यावरणीय प्रदर्शन का मूल्यांकन करने वाले सूचकांक में देश ने 180 देशों में सबसे कम स्कोर किया है.
पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक-2022 (EPI) की 180 देशों की सूची में भारत सबसे नीचे स्थान पर पहुंच गया है. प्रत्येक दो साल में सामने आने वाले पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक Environmental Performance Index) की 11 श्रेणियों के 40 मानकों में भारत की रैंकिंग 180वीं रही है.
भारत का प्रदर्शन चिंताजनक
पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2022 में भारत 18.9 के कुल स्कोर के साथ 180वें स्थान पर है और पिछले एक दशक में प्रदर्शन में 0.6 अंकों की गिरावट आई है. बता दें भारत के पड़ोसी देशों ने बेहतर प्रदर्शन किया है जिसमें पाकिस्तान 176वें और बांग्लादेश 177वें स्थान पर है.
पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2022 की रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि भारत का सबसे कम स्कोर करना गंभीर चिंता का मुद्दा है. रिपोर्ट प्रत्येक दूसरे साल वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम येल सेंटर फॉर इन्वायरनमेंट लॉ एंड पॉलिसी तथा कोलंबिया यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर इंटरनेशन अर्थ साइंस इन्फॉर्मेंशन नेटवर्क द्वारा संयुक्त रूप से तैयार की जाती है.
बता दें साल 2022 की रिपोर्ट येल तथा कोलिबिया अर्थ इंस्टीट्यूट ने संयुक्त रूप से तैयार की है. पर्यावरण संबंधी सभी रिपोर्टों में Environmental Performance Index की रिपोर्ट को सबसे सटीक माना जाता है.
पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2022: भारत का स्कोर
भारत का स्कोर इस इंडेक्स में सबसे कम 18.90 है. पर्यावरण जोखिम का खतरा, हवा की शुद्धता, जल स्रोतों के स्वास्थ्यवर्धक प्रबंधन, वायु प्रदूषण, पानी एवं सफाई के निर्धारकों, जैव विविधता, पेयजल की गुणवत्ता, कूड़े के निष्पदान, ग्रीन एनर्जी में निवेश समेत सभी निर्धारकों में भारत का प्रदर्शन सबसे नीचे रहा है.
इस सूची में डेनमार्क सबसे ऊपर
पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2022 (ईपीआई- 2022) की रैंकिंग में डेनमार्क को सबसे शीर्ष पर रखा गया है. इसमें भारत 180वीं पायदान पर है. इसकी सबसे बड़ी कारण यह है कि केंद्र सरकार ने मौजूदा पर्यावरण कानूनों को मजबूत करने एवं नए कानून बनाने की जगह उन्हें तथा शिथिल कर रखा है.
अमेरिका इस स्थान पर
अमेरिका पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक में 43वें स्थान पर है. इस सूची में फ्रांस 12वें स्थान पर, जर्मनी 13वें स्थान पर, ऑस्ट्रेलिया 17वें स्थान पर, इटली 23वें स्थान पर और जापान 25वें स्थान पर है.
Amamzing knowledge shared. Thank You.
ReplyDeleteThank you
Delete