Current affairs 7th June 2022

 Current Affairs Hindi

•    विश्व पर्यावरण दिवस 2022 (World Environment Day 2022) की थीम यह है- केवल एक पृथ्वी

•    हाल ही में जिस राज्य सरकार ने कॉलोनियों और सड़कों का नाम ‘बाबासाहेब आंबेडकर’ के नाम पर रखने का फैसला किया है- दिल्ली

•    हाल ही में केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) जमा पर जितने प्रतिशत दर को मंजूरी दे दी है-8.1 प्रतिशत

•    रूसी भाषा दिवस (Russian Language Day) जिस दिन मनाया जाता है-6 जून

•    विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) जिस दिन मनाया जाता है-5 जून

•    वह राज्य जिसने संयुक्त राष्ट्र विश्व शिखर सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ परियोजना पुरस्कार जीता है- मेघालय

•    जिस राज्य सरकार ने हाल ही में पेपर स्टांप की जगह ‘ई-स्टांप’ शुरू करने का फैसला लिया है- पंजाब सरकार

•    हाल ही में जिसने ISSF निशानेबाजी चैंपियनशिप में सिल्वर पदक जीता है- अंजुम मौदगिल

Questions:-

1. विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    5 जून
b.    10 जनवरी
c.    12 मार्च
d.    18 अगस्त

2. निम्न में से किस राज्य ने संयुक्त राष्ट्र विश्व शिखर सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ परियोजना पुरस्कार जीता है?
a.    राजस्थान
b.    मेघालय
c.    तमिलनाडु
d.    बिहार

3. किस राज्य सरकार ने हाल ही में पेपर स्टांप की जगह ‘ई-स्टांप’ शुरू करने का फैसला लिया है?
a.    तमिलनाडु सरकार
b.    कर्नाटक सरकार
c.    पंजाब सरकार
d.    बिहार सरकार

4. हाल ही में किसने ISSF निशानेबाजी चैंपियनशिप में सिल्वर पदक जीता है?
a.    सौरभ चौधरी
b.    स्वप्निल कुसाले
c.    अभिषेक वर्मा
d.    अंजुम मौदगिल

5. विश्व पर्यावरण दिवस 2022 (World Environment Day 2022) की थीम क्या है?
a.    केवल एक पृथ्वी
b.    पारिस्थितिकी तंत्र बहाली
c.    जैव विविधता
d.    हरित अर्थव्यवस्था

6. हाल ही में किस राज्य सरकार ने कॉलोनियों और सड़कों का नाम ‘बाबासाहेब आंबेडकर’ के नाम पर रखने का फैसला किया है?
a.    झारखंड
b.    असम
c.    कर्नाटक
d.    दिल्ली

7. हाल ही में केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) जमा पर निम्न में से कितने प्रतिशत दर को मंजूरी दे दी है?
a.    9.5 प्रतिशत
b.    8.1 प्रतिशत
c.    7.5 प्रतिशत
d.    6.4 प्रतिशत

8. रूसी भाषा दिवस (Russian Language Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    10 जनवरी
b.    12 मार्च
c.    6 जून
d.    25 अगस्त

Answers:-

1. a. 5 जून
हर साल विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) 5 जून को मनाया जाता है. पर्यावरण के मुद्दों के बारे में आम लोगों में जागरूकता फैलाने हेतु ये दिवस मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र संघ की तरफ से साल 1972 में वैश्विक स्तरपर पर्यावरण प्रदूषण की समस्या और चिंता की वजह से विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की नींव रखी गई. इसकी शुरुआत स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में हुई. यहां दुनिया का पहला पर्यावरण सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें 119 देश शामिल हुए थे.

2. b. मेघालय
मेघालय ने संयुक्त राष्ट्र विश्व शिखर सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ परियोजना पुरस्कार जीता है. मेघालय ने ऑस्ट्रेलिया, चीन, अर्जेंटीना एवं तंजानिया की परियोजनाओं के साथ चुनाव लड़ा. मेघालय को श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ परियोजना के रूप में घोषित किया गया था तथा मेघे (MeghEA) इस वर्ष विजेता पुरस्कार जीतने वाली भारत की एकमात्र परियोजना है. 

3. c. पंजाब सरकार
पंजाब सरकार द्वारा राजस्व की होने वाली चोरी को रोकने के उद्देश्य से राज्य में कागजी स्टांप पेपर का चलन समाप्त कर दिया है. अब अलग-अलग कीमत के स्टांप पेपर ई-स्टांप के रूप में कंप्यूटर प्रिंट-आउट की ओर से उपलब्ध होंगे. ई-स्टांप को किसी भी स्टांप विक्रेता या पंजाब सरकार द्वारा अधिकृत बैंकों से प्राप्त किया जा सकेगा.

4. d. अंजुम मौदगिल
अंजुम मौदगिल ने अजरबैजान के शहर बाकु में आयोजित इंटरनेशनल शूटिंग स्पो‌र्ट्स फेडरेशन (आइएसएसएफ) शूटिग व‌र्ल्ड कप में सिल्वर मेडल जीता है. अंजुम ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन इवेंट में दूसरा स्थान हासिल किया है. अंजुम ने प्रतियोगिता में 406.5 प्वांइट हासिल कर सिल्वर मेडल जीता. प्रतियोगिता में डेनमार्क की शूटर इबसेन रिक्के मेंग ने पहला स्थान हासिल किया, उन्होंने 411.4 प्वांइट हासिल किए. कोरिया की शूटर ली इनसेओ ने 405.3 प्वांइट हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया.

5. a. केवल एक पृथ्वी
विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) प्रत्येक वर्ष 5 जून को मनाया जाता है. इस बार वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे 2022 की थीम “केवल एक पृथ्वी” है. विश्व पर्यावरण दिवस की स्थापना साल 1972 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा ह्यूमन एनवायरनमेंट पर स्टॉकहोम सम्मेलन में की गई थी, जिसमें 119 देशों में हिस्सा लिया था.  पर्यावरण के मुद्दों के बारे में आम लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है.

6. d. दिल्ली
दिल्ली सरकार ने कॉलोनियों और सड़कों का नाम ‘बाबासाहेब आंबेडकर’ के नाम पर रखने का फैसला किया है. दिल्ली सरकार कॉलोनियों और गलियों के नाम से 'हरिजन' शब्द की जगह उनका नाम बाबासाहेब अम्बेडकर के नाम पर रखने की तैयारी में है. इसी क्रम में, समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने दिल्ली सरकार की सभी सड़कों और कॉलोनियों का नाम ‘हरिजन’ से बदलकर डॉक्टर अंबेडकर के नाम पर करने प्रस्ताव पेश किया है.

7. b. 8.1 प्रतिशत
केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि जमा पर 8.1 प्रतिशत ब्याज दर को मंजूरी दे दी है. यह आदेश ईपीएफओ कार्यालय ने जारी किया है. बता दें कि सरकार ने 12 मार्च को प्रॉविडेंट फंड पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की थी. वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ब्याज दरों को 8.5 फीसदी से घटाकर 8.1 फीसदी कर दिया गया था. यह 1977-78 के बाद ईपीएफ ब्याज दरें सबसे कम है.

8. c. 6 जून
संयुक्त राष्ट्र हर साल 6 जून को रूसी भाषा दिवस (Russian Language Day) मनाता है. यह यूनेस्को (UNESCO) द्वारा साल 2010 में स्थापित किया गया था. अलेक्जेंडर पुश्किन (Aleksandr Pushkin) के जन्म दिवस पर रूसी भाषा दिवस मनाया जाता है. वे एक रूसी कवि थे और उन्हें आधुनिक रूसी साहित्य का जनक माना जाता है.

Agni-4 Missile: भारत ने रचा इतिहास, अग्नि-4 मिसाइल का किया सफल परीक्षण

Agni-4 Missile
Agni-4 Missile: भारत ने 06 जून 2022 को परमाणु हमले में सक्षम अग्नि-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. यह परीक्षण ओडिशा के ए पी जे अब्दुल कलाम द्वीप से की गई. बता दें परमाणु हथियार (nuclear weapon) ले जाने में सक्षम इस मिसाइल का सफल परीक्षण देश की सैन्य क्षमताओं में वृद्धि का प्रतीक है.
रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि परीक्षण 06 जून को शाम लगभग साढ़े सात बजे किया गया. परीक्षण के दौरान मिसाइल की तकनीकी, नेविगेशन, हमलावर टेक्नीक आदि मानकों की जांच की गई. यह परीक्षण ऐसे वक्त किया गया है जब भारत का चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद (border dispute) चल रहा है. 

Agni-4 Missile
मिसाइल की खासियत

•    यह मिसाइल चार हजार किलोमीटर तक प्रहार करने में सक्षम जमीन से जमीन पर प्रहार करती है.

•    यह मिसाइल 20 मीटर लंबी, डेढ़ मीटर चौड़ी तथा 17 टन वजन है.

•    यह मिसाइल एक हजार किलो वजन तक विस्फोटक ले जाने की क्षमता रखती है.

•    बता दें इस प्रक्षेपण ने सभी परिचालन मापदंडों के साथ-साथ रक्षा प्रणाली की विश्वसनीयता को भी मान्यता प्रदान किया है.

•    हर मौसम में यह मिसाइल अपने निशाने को ध्वस्त करने में कामयाब रही है.

•    अग्नि 4 मिसाइल में पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटर लगे हैं. इस मिसाइल की आधुनिकतम विशेषताएं उड़ान के दौरान आने वाली खामियों को स्वत: ठीक कर इसे दिशा निर्देशित करने में भी सक्षम है.

•    स्वदेशी तौर पर विकसित रिंग लेजर ज्योरो एवं मिश्रित राकेट मोटर इसकी क्षमता को और भी ज्यादा बढ़ाता है.

•    यह मिसाइल डेढ़ मीटर की ऊंचाई पर छोटे से छोटे लक्ष्य को भी पूरी तरह से ध्वस्त करने में सक्षम है.

अग्नि-4 मिसाइल

•    अग्नि-4 बैलिस्टिक मिसाइल, अग्नि सीरीज के चौथे पीढ़ी की मिसाइल है. इसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित किया गया है.

•    भारत सरकार नई तकनीकों एवं क्षमताओं को अपनाकर अपने सामरिक मिसाइल शस्त्रागार को और मजबूत करने की प्रक्रिया में है.

•    अग्नि प्राइम अग्नि श्रृंखला की मिसाइलों में एक नई पीढ़ी का उन्नत संस्करण है. बता दें यह एक कनस्तर आधारित मिसाइल है. इसकी मारक क्षमता 1,000 से 2,000 किलोमीटर के बीच है.

World Food Safety Day 2022: जानें क्यों मनाया जाता है विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस, क्या है इसका महत्व

World Food Safety Day

World Food Safety Day 2022: विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस (World Food Safety Day) हर साल 07 जून को विश्वभर में मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य खाद्य सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना है. खराब एवं दूषित भोजन करने के कारण से हर साल हजारों लोग बीमार पड़ते हैं तथा गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो जाते हैं.

इस दिन को मनाये जाने का मुख्य कारण खाद्य सुरक्षा के प्रति उन लोगों को जागरुक करना है जो खराब भोजन का सेवन करने की वजह से गंभीर रोगों से ग्रस्त हो जाते हैं. साथ ही यह सुनिश्चित किया जाना है कि प्रत्येक व्यक्ति को भरपूर मात्रा में सुरक्षित एवं पौष्टिक भोजन मिल सके.

इस दिन का उद्देश्य

प्रत्येक साल विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) इस दिन को इस लक्ष्य से मनाता है कि खराब एवं दूषित खाने से होने वाली बीमारियों को रोका जा सके तथा इन्हें पहचाना जा सके एवं खाद्य जनित रोगों के जोखिम का ठीक तरह से प्रबंधन करके लोगों के स्वास्थ्य को अच्छा बनाया जा सके

वर्ल्ड फूड सेफ्टी डे 2022 की थीम

WHO के अनुसार, विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस (World Food Safety Day) वैश्विक स्तर पर 07 जून का मनाया जाता है. प्रत्येक साल इस दिन के लिए एक थीम तय की जाती है. इस साल वर्ल्ड फूड सेफ्टी डे 2022 की थीम, 'Safer food, better health' है. बता दें WHO ने इसके लिए एक कैम्पेन भी लॉन्च किया है.

वर्ल्ड फूड सेफ्टी डे का इतिहास

संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा साल 2018 में विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस मनाने की घोषणा की गई थी. बता दें तभी से प्रत्येक साल 07 जून को इस दिन का आयोजन किया जाने लगा. कोरोना महामारी के कारण पिछले साल इस दिन का आयोजन ऑनलाइन ही किया गया था.

वर्ल्ड फूड सेफ्टी डे का महत्व

विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस (World Food Safety Day) का उद्देश्य मानव स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा, खाद्य प्रदूषण को रोकना एवं प्रबंधन के लिए आकर्षित करता है. WHO की रिपोर्ट के मुताबिक प्रत्येक साल 10 में से 1 व्यक्ति की बीमारी दूषित भोजन के कारण होता है. यह बीमारी का खतरा उन बच्चों में ज्यादा देखने को मिलता है, जिनकी उम्र 5 साल से कम है. WHO की रिपोर्ट के मुताबिक प्रत्येक साल 1 लाख 25 हजार बच्चे अपनी जान गवां देते है.

Thanks for full reading you can learn more than more for your strong brain knowledge.

Post a Comment

If you have any questions & suggestions So, Please let me know.

Previous Post Next Post