Biology Important Questions Page-2

जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान- जीव विज्ञान जीवन का विज्ञान है। इसका नाम ग्रीक शब्द "बायोस" (जीवन) और "लोगो" (अध्ययन) से लिया गया है। जीवविज्ञानी जीवित जीवों की संरचना, कार्य, विकास, उत्पत्ति, विकास और वितरण का अध्ययन करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे CUET, SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में Biology / Biotechnology / Biochemistry / Biological Studies से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Biology / Biotechnology / Biochemistry / Biological Studies के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों का गहन अध्ययन करके इस वेबसाइट में प्रश्नों को सही तरीके से सूचीबद्व किया गया है, जो आपको जीव विज्ञान से संबन्धित जानकारी बढ़ाने में मदद करेगा….

“A reader lives a thousand lives before he dies . . . The man who never reads lives only one.”

Questions with Answers 

1. कायान्तरण का अध्ययन किया जाता है ?
(A) न्यूरोलॉजी में
(B) एम्ब्रियोलॉजी में
(C) कार्डियोलॉजी में
(D) फिजियोलॉजी

Answer :- 
(B) एम्ब्रियोलॉजी में

2. सरीसृपों के अध्ययन को कहते हैं ?
(A) इविथयोलॉजी
(B) हर्पिटोलॉजी
(C) स्पर्मेन्टोलॉजी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- 
(B) हर्पिटोलॉजी

3. विज्ञान की किस शाखा में जीवाश्मों का अध्ययन किया जाता है ?
(A) पारिस्थिति विज्ञान या पारिस्थितिक
(B) मानव जाति विज्ञान
(C) जीवाश्म विज्ञान
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer :- 
(C) जीवाश्म विज्ञान

4. एक्सोबायलॉजी के अन्तर्गत अध्ययन किया जाता है ?
(A) वायु में जीवन का
(B) बाह्यत्वचा का
(C) स्थलीय जीव का
(D) दूसरे ग्रह पर जीवन का

Answer :- 
(D) दूसरे ग्रह पर जीवन का

5. मानव जनसंख्या वृद्धि के अध्ययन को कहते हैं ?
(A) डैमोग्राफी
(B) जियोग्राफी
(C) इथैनोलॉजी
(D) सोसियोलॉजी का

Answer :- 
(A) डैमोग्राफी

6. वनस्पति विज्ञान के पिता हैं ?
(A) स्टीफैन हॉल्स
(B) कैरोलस लिनियस
(C) मैल्पीघी
(D) थियोफ्रेस्टस

Answer :- 
(D) थियोफ्रेस्टस

7. जीव विज्ञान शब्द का प्रयोग किया ?
(A) अरस्तू
(B) लैमार्क और ट्रेविरेनस
(C) पुरकिंजे
(D) हक्सले

Answer :- 
(B) लैमार्क और ट्रेविरेनस

8. जीव विज्ञान में प्रयुक्त होने वाले इन्जीनियरी एवं तकनीकी विज्ञान को करते है ?
(A) जैव-प्रौद्योगिकी
(B) जीव विज्ञान
(C) रोग विज्ञान
(D) आनुवंशिक अभियान्त्रिकी

Answer :- 
(D) आनुवंशिक अभियान्त्रिकी

9. पेड़-पौधों की आयु ज्ञात करने के लिए वार्षिक वलयों की वृद्धि के विश्लेषण के विज्ञान को कहते हैं ?
(A) कैम्ब्रान्चोलॉजी
(B) वृक्ष विज्ञान
(C) मेडुलॉजी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- 
(B) वृक्ष विज्ञान

10. जेनेटिक इन्जिनियरिंग से सम्बन्धित है ?
(A) यूफैनिकस
(B) यूथैनिकस
(C) सुजननिकी
(D) उपयुक्त सभी

Answer :- 
(C) सुजननिकी

11. सूक्ष्मजैविकी या सूक्ष्मजीव विज्ञान में अध्ययन करते है ?
(A) जन्तुओं का
(B) पादपों का
(C) सूक्ष्मदर्शी पादपों का
(D) सूक्ष्मदर्शी पादपों और जन्तुओं का

Answer :- 
(D) सूक्ष्मदर्शी पादपों और जन्तुओं का

12. वन प्रबन्धन के अन्तर्गत आता है ?
(A) सेरीकल्चर
(B) सेल्वीकल्चर
(C) एपिकल्चर
(D) आलेरीकल्चर

Answer :- 
(B) सेल्वीकल्चर

13. मानव रोग विज्ञान में अध्ययन करते हैं ?
(A) औषधि
(B) कृमियों
(C) रुधिर
(D) मानव के विभिन्न रोग एवं कारक

Answer :- 
(D) मानव के विभिन्न रोग एवं कारक

14. वनस्पति विज्ञान में अध्ययन करते हैं ?
(A) पादपों के लाभदायक प्रभावों का
(B) पादपों के हानिकारक प्रभावों का
(C) पादपों का सम्पूर्ण अध्ययन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer :- 
(C) पादपों का सम्पूर्ण अध्ययन

15. जीव विज्ञान की वह शाखा, जिसमें जीवधारियों की पहचान, नामकरण एवं वर्गीकरण का अध्ययन किया जाता है ?
(A) एक्सोबायोलॉजी
(B) पारिस्थितिकी
(C) आविष विज्ञान
(D) वर्गिकी

Answer :- 
(D) वर्गिकी

16. जन्म के बाद किसमें विभाजन बन्द हो जाता है ?
(A) तन्त्रिका कोशिका में
(B) संयोजी कोशिका में
(C) उपकला कोशिका में
(D) यकृतीय कोशिका में

Answer :- 
(A) तन्त्रिका कोशिका में

17. विकास के दौरान मस्तिष्क के कौन-से भाग ने आकार में सर्वाधिक वृद्धि की है ?
(A) अग्रमस्तिष्क
(B) मध्यमस्तिष्क
(C) पश्चमस्तिष्क
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- 
(A) अग्रमस्तिष्क

18. व्यक्ति के सामान्य मस्तिष्क का भार कितना होता है ?
(A) 1.5 kg
(B) 3.5kg
(C) 4.0 kg
(D) 4.5 kg

Answer :- 
(A) 1.5 kg

19. अन्तःस्रावी ग्रन्थियाँ कार्य करती हैं ?
(A) एन्जाइम द्वारा
(B) विटामिन द्वारा
(C) हॉर्मोन द्वारा
(D) खनिज लवण द्वारा

Answer :- 
(C) हॉर्मोन द्वारा

20. जो हॉर्मोन शरीर की सन्तुलित वृद्धि के लिए आवश्यक है वह स्रावित होता है ?
(A) पीयूष ग्रन्थि के अग्र पिण्ड से
(B) पीयूष ग्रन्थि के पश्च पिण्ड से
(C) थायरॉइड से
(D) एड्रिनल से

Answer :- 
(A) पीयूष ग्रन्थि के अग्र पिण्ड से

21.  ग्रन्थि जिसमें वृद्धि हॉर्मोन बनता है ?
(A) पीयूष
(B) थाइमस
(C) थायरॉइड
(D) एड्रीनल

Answer :- 
(A) पीयूष

22. पीयूष ग्रन्थि कहाँ स्थित होती है ?
(A) हृदय के पास
(B) मस्तिष्क में
(C) श्वासनाल के पास
(D) अग्न्याशय में

Answer :- 
(B) मस्तिष्क में

23. पैराथायरॉइड द्वारा स्रावित कैल्सिटोनिन किसका सन्तुलन नियन्त्रित करता है ?
(A) पोटैशियम
(B) आयोडीन
(C) कैल्शियम
(D) लोहा

Answer :- 
(C) कैल्शियम

24. पैराथॉर्मोन प्रेरित करता है ?
(A) रुधिर में शर्करा की मात्रा बढ़ाना
(B) सीरम में कैल्शियम की मात्रा घटाना
(C) सीरम में कैल्शियम की मात्रा बढ़ाना
(D) रुधिर में शर्करा की मात्रा घटाना

Answer :- 
(B) सीरम में कैल्शियम की मात्रा घटाना

25. सजीवो में ऐसे लक्षण कौन से हैं, जिसके आधार पर ये निर्जीवों से भिन्न हैं ?
(A) संवेदनशीलता
(B) अनुकूलता
(C) विकास एवं वृद्धि
(D) ये सभी

Answer :- 
(D) ये सभी

26. जीवन' कहा जा सकता है ?
(A) अमूर्त है
(B) जीवद्रव्य की जैविक दशा है
(C) वह शब्द है, जो सजीवों को निर्जीवों से पृथक् करता है
(D) उपरोक्त सभी

Answer :- 
(D) उपरोक्त सभी

27. जीवन का मूलभूत लक्षण है ?
(A) ऊर्जागतिकी
(B) वृद्धि एवं प्रजनन
(C) अनुकूलन
(D) ये सभी

Answer :- 
(B) वृद्धि एवं प्रजनन

28. पौधों में गति पाई जाती है ?
(A) गुरुत्वानुवर्तन
(B) जलानुवर्तन
(C) प्रकाशानुवर्तन
(D) ये सभी

Answer :- 
(D) ये सभी

29. जीवद्रवीय पदार्थ में सम्मिलित किया जाता है ?
(A) काशिकाद्रव्य
(B) केन्द्रक
(C) (A) और (B) दोनों
(D) एपोप्लास्टिक

Answer :- 
(C) (A) और (B) दोनों

30. शैवाल विज्ञान में अध्ययन किया जाता है ?
(A) लाइकेन
(B) शेवाल
(C) कटक
(D) फिकस

Answer :- 
(B) शेवाल

31. पल्मोनरी शिरा खुलती है या रुधिर लाती है ?
(A) दाएँ अलिन्द में
(B) बाएँ अलिन्द में
(C) बाएँ निलय में
(D) दाएँ निलय में

Answer :- 
(B) बाएँ अलिन्द में

32. दाएँ निलय से अशुद्ध रुधिर किस अंग में जाता है ?
(A) फेफड़ों में
(B) आहारनाल में
(C) हृदय में
(D) त्वचा में

Answer :- 
(A) फेफड़ों में

33. मानव के वृक्क की संरचना में कौन-सा भाग सम्मिलित नहीं है ?
(A) मेड्यूला
(B) मूत्रमार्ग
(C) पेल्विस
(D) वल्कुट

Answer :- 
(B) मूत्रमार्ग

34. वृक्कों की निस्यंदक इकाइयों को कहते हैं ?
(A) मूत्रनली
(B) मूत्रमार्ग
(C) न्यूरॉन
(D) नेफ्रॉन

Answer :- 
(D) नेफ्रॉन

35. मानव की श्वासनली की दीवार में होती है ?
(A) 'C' आकार की उपास्थि
(B) 'O' आकार की उपास्थि
(C) 'C' आकार की अस्थि
(D) उपास्थि नहीं होती

Answer :- 
(A) 'C' आकार की उपास्थि

36. दायाँ फेफड़ा कितने पिण्डों में बँटा होता है ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच

Answer :- 
(B) तीन

37. वायुकोष किन कोशिकाओं से बनता है ?
(A) शल्की उपकला से
(B) स्तम्भी उपकला से
(C) घनाकार उपकला से
(D) ग्रन्थिल उपकला से

Answer :- 
(A) शल्की उपकला से

38. मानव हृदय में कक्षों की संख्या होती है ?
(A) पाँच
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

Answer :- 
(D) चार

39.  हृदय में ध्वनि लब एवं डब उत्पन्न होती है ?
(A) अलिन्द के कारण
(B) निलय के कारण
(C) वाल्व के कारण
(D) SA नोड के कारण

Answer :- 
(C) वाल्व के कारण

40. हृदय पेशी तन्तु होते हैं ?
(A) शाखन्वित
(B) रेखित
(C) अनैच्छिक
(D) ये सभी

Answer :- 
(C) अनैच्छिक

41. बाएँ अलिन्द तथा निलय के बीच कौन-से कपाट होते हैं ?
(A) त्रिवलन
(B) मिट्रल
(C) महाधमनी
(D) फुफ्फुस

Answer :- 
(B) मिट्रल

42. स्तनियों मे SA नोड के द्वारा हृदय आवेग प्रारम्भ होता है अत: इसे कहते हैं ?
(A) कोलीनर्जिक
(B) एड्रीनर्जिक
(C) न्यूरोजेनिक
(D) मायोजेनिक

Answer :- 
(D) मायोजेनिक

43. संकुचन के दौरान निम्नलिखित में से कौन-सी संरचना हृदय के भीतर रुधिर को वापस विपरीत दिशा में बहने से रोकती है ?
(A) हृदय के भीतर स्थित कपाट
(B) निलयों की मोटी पेशीय भित्तियाँ
(C) अलिन्दों की पतली भित्तियाँ
(D) उपरोक्त सभी

Answer :- 
(A) हृदय के भीतर स्थित कपाट

44. ऊतकों से बाहर आने वाले रुधिर में किसकी मात्रा अपेक्षाकृत अधिक हो जाती है ?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) जल
(C) हीमोग्लोबिन
(D) ऑक्सीजन

Answer :- 
(A) कार्बन डाइऑक्साइड

45. रुधिर परिसंचरण की खोज किसने की थी ?
(A) विलियम हार्वे ने
(B) एण्टॉनी वान ल्यूवेनहॉक ने
(C) स्टेफन हेल्स ने
(D) लैण्डस्टीनर ने

Answer :- 
(A) विलियम हार्वे ने

46. आमाशय का पतला दूरस्थ भाग कहलाता है ?
(A) कार्डियक भाग
(B) ग्रहणी
(C) ग्रसनी
(D) पाइलोरस

Answer :- 
(D) पाइलोरस

47. आमाशय रस में उपस्थित (HCL) बदलता है ?
(A) प्रोरेनिन को रेनिन में
(B) पेप्सिनोजन को पेप्सिन में
(C) पॉलीपेप्टाइड को पेप्टाइड में
(D) डाइसैकेराइड को मोनोसैकेराइड में

Answer :- 
(B) पेप्सिनोजन को पेप्सिन में

48. ग्लूकोस को जब भोजन के रूप में लिया जाता है, तब निम्न में से कौन-सी क्रिया नहीं होती है ?
(A) अन्तर्ग्रहण
(B) पाचन
(C) अवशोषण
(D) स्वांगीकरण

Answer :- 
(B) पाचन

49. मानव शरीर का सबसे कठोर भाग कौन-सा है ?
(A) दाँत का इनेमल
(B) हड्डियाँ
(C) पेशियाँ
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- 
(A) दाँत का इनेमल

50. आमाशय का आस्तर निम्नलिखित में से एक की उपस्थिति के कारण सुरक्षित बना रहता है, सही उत्तर चुनिए?
(A) पेप्सिन
(B) म्यूकस (श्लेष्मा)
(C) क्षारीय एमाइलेज
(D) पित्त रस

Answer :- 
(B) म्यूकस (श्लेष्मा)

51. आहारनाल का कौन-सा भाग यकृत से पित्त रस लेता है ?
(A) आमाशय
(B) छोटी आंत
(C) बड़ी आँत
(D) ग्रसनी

Answer :- 
(B) छोटी आंत

52. आहारनाल के किस भाग में भोजन अन्तिम रूप में पच जाता है ?
(A) आमाशय
(B) मुख गुहा
(C) बड़ी आँत
(D) छोटी आँत

Answer :- 
(D) छोटी आँत

53.  पाचन में भोजन के साथ मिलने वाला पहला एन्जाइम कौन-सा है ?
(A) पेप्सिन
(B) सेलुलोस
(C) एमाइलेज
(D) ट्रिप्सिन

Answer :- 
(C) एमाइलेज

54. जैविक ऑक्सीकरण के बाद कौन-सी गैस निकलती है ?
(A) नाइट्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) कार्बन मोनोऑक्साइड

Answer :- 
(C) कार्बन डाइऑक्साइड

55. बड़ा नासामार्ग, मुख मार्ग से किस के द्वारा अलग होता है ?
(A) पैलेट
(B) टेटुआ
(C) ग्रसनी
(D) नासिका कक्ष

Answer :- 
(A) पैलेट

56. नासिका के अन्दर का भाग कहलाता है ?
(A) वायु नाल
(B) नासिका कक्ष
(C) फेफड़े
(D) प्रघ्राण

Answer :- 
(D) प्रघ्राण

57. वयस्क मानव में श्वासनली की लम्बाई होती है, लगभग ?
(A) 30 सेमी
(B) 12 सेमी
(C) 45 सेमी
(D) 5 सेमी

Answer :- 
(B) 12 सेमी

58. रुधिर वर्गों की खोज की थी ?
(A) चार्ल्स डार्विन ने
(B) विलियम हार्वे ने
(C) कार्ल लैण्डस्टीनर ने
(D) रॉबर्ट हुक ने

Answer :- 
(C) कार्ल लैण्डस्टीनर ने

59. मानव का हृदय एक मिनट में धड़कता है ?
(A) 72-75 बार
(B) 60-70 बार
(C) 72-80 बार
(D) 75-78 बार

Answer :- 
(A) 72-75 बार

60. अग्र महाशिराएँ रुधिर को ?
(A) शरीर से दाहिने अलिन्द में पहुँचाती हैं
(B) शरीर से बाएँ निलय में पहुँचाती हैं
(C) हृदय से शरीर के विभिन्न भागों को रुधिर पहुँचाती हैं
(D) शुद्ध करती हैं

Answer :-
(A) शरीर से दाहिने अलिन्द में पहुँचाती हैं

61.  कुक्कुट चिड़ियों की अधिकतम मृत्यु का कारण यह फंगस रोग है ?
(A) कोरिजा
(B) एस्परजिलोसिस
(C) रिकेट्स
(D) पुलोरियम

Answer :-
(C) रिकेट्स

62. और्थोपोडा की देहगुहा है ?
(A) स्यूडोसील
(B) होमोसील
(C) सीलोम
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-
(B) होमोसील

63. ट्रोपोस्फियर वायुमंडल की कौन-सी परत है ?
(A) सबस बाहरी परत
(B) सबसे नीचे की परत
(C) सबसे ऊपर की परत
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-
(B) सबसे नीचे की परत

64. वायुमंडल में CO, कितना % है ?
(A) 0.03%
(B) 0.02%
(C) 0.04%
(D) 0.07%

Answer :-
(A) 0.03%

65. 'जलपुरुष' के रूप में जानने वाले का नाम ?
(A) राजेन्द्र सिंह
(B) मोहन सिंह
(C) गोपालनाथ
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-
(A) राजेन्द्र सिंह

66. जल का द्रव रूप क्या है ?
(A) जल (पानी)
(B) ठोस (बफ)
(C) गैसीय (जलवाष्प)
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-
(A) जल (पानी)

67.  नाइट्रोजन चक्र में, कौन जीवाणु नाइट्रीकरण के लिए उत्तरदायी है ?
(A) राइजोबियम
(B) नाइट्रोमोनस
(C) नाइट्रोमोनस और नाइट्रोबैक्टर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-
(C) नाइट्रोमोनस और नाइट्रोबैक्टर

68. ग्रीन हाउस किस चीज का बना होता है ?
(A) शीशे का
(B) लोहे का
(C) पीतल का
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-
(A) शीशे का

69.  ग्रीन हाउस पौधे को ?
(A) गरम
(B) ठंडा
(C) दोनों
(D) कोई नहीं

Answer :-
(A) गरम

70. ओजोन परत ?
(A) वायुमंडल का ऊपरी भाग तक
(B) वायुमंडल का नीचली भाग
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-
(A) वायुमंडल का ऊपरी भाग तक

71. ओजोन छिद्र कैसे बनते हैं ?
(A) फ्लोरो कार्बन
(B) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- 
(C) (A) और (B) दोनों

72. ओजोन की मात्रा अधिक होने से जीवों में ?
(A) श्वसन-दर
(B) मोतियाबिन्द
(C) खाँसी
(D) इनमें से सभी

Answer :- 
(D) इनमें से सभी

73. मानव पाचन नाल के किस भाग में पेरीस्टेल्टिक गतियाँ नहीं होती हैं ?
(A) ग्रसनी
(B) आमाशय
(C) छोटी आँत
(D) बड़ी आँत

Answer :- 
(A) ग्रसनी

74. मानव में उपस्थित लार ग्रन्थि नहीं हैं ?
(A) पैरोटिड ग्रन्थि
(B) इन्फ्राऑरबिटल ग्रन्थि
(C) सबमैण्डिबुलर ग्रन्थि
(D) सबलिंगुअल ग्रन्थि

Answer :- 
(B) इन्फ्राऑरबिटल ग्रन्थि

75. स्तनधारियों की ग्रासनली का श्लेष्मिका स्तर बना होता है ?
(A) सामान्य स्तम्भी उपकला का
(B) शल्की उपकला का
(C) स्तरित घनाकर उपकला का
(D) स्तरित स्तम्भी उपकला का

Answer :- 
(B) शल्की उपकला का

76. रैबीज बीमारी होती है ?
(A) मच्छर द्वारा
(B) चूहों द्वारा
(C) कुत्तों द्वारा
(D) मक्खियों में

Answer :- 
(C) कुत्तों द्वारा

77. AIDS बीमारी की संक्रमण होता है ?
(A) वायु द्वारा
(B) जंतुओं द्वारा
(C) लैंगिक अंगों द्वारा
(D) जल द्वारा

Answer :- 
(C) लैंगिक अंगों द्वारा

78. व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है ?
(A) संतुलित आहार
(B) स्वच्छ जल
(C) अप्रदूषित वातावरण
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- 
(D) इनमें से कोई नहीं

79. निम्नलिखित में से कौन जीवाणुओं द्वारा उत्पन्न होने वाली बीमारी है ?
(A) टिटैनस
(B) मलेरिया
(C) पोलियोमाइलिटिस
(D) फाइलेरिया

Answer :- 
(A) टिटैनस

80. स्वास्थ्य का मतलब है ?
(A) शारीरिक स्वास्थ्य से
(B) सामजिक स्वास्थ्य से
(C) मानसिक स्वास्थ्य से
(D) उपयुक्त सभी

Answer :- 
(D) उपयुक्त सभी

81. एंटीबॉयोटिक दवाएं प्रभावित करते हैं ?
(A) जीवाणुओं को
(B) वायरस को
(C) विषाणुओं को
(D) इन सभी को

Answer :- 
(A) जीवाणुओं को

82. फाइलेरिया या एलिफेन्टिसिस का कारण है ?
(A) बैक्टीरिया
(B) नीमेटोड कृमी
(C) प्रोटोजोआ
(D) वायरस

Answer :-
(D) वायरस

83. संक्रामक रोगों से सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा चलाया गया जान स्वास्थ्य कार्यक्रम है ?
(A) स्वास्थ्य सुविधाएं
(B) रोगियों की जांच
(C) टीकाकरण
(D) इनमें से सभी

Answer :-
(C) टीकाकरण

84. हमारे शरीर के भीतर पाया जाने वाले प्रतिरक्षा तंत्र है ?
(A) रोगाणुओं से लड़ने की क्षमता
(B) विशेष प्रकार की कोशिकाएं
(C) A तथा B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-
(A) रोगाणुओं से लड़ने की क्षमता

85. BCG का टीका दिया जाता है ?
(A) पोलियो के बचाव के लिए
(B) ट्यूबरकुलोसिस से बचाव के लिए
(C) दोनों के लिए
(D) मलेरिया से बचाव के लिए

Answer :-
(B) ट्यूबरकुलोसिस से बचाव के लिए

86. इसमें से कौन भूरा शैवाल के नाम से जाना जाता है ?
(A) लैमिनेरिया
(B) यीष्ट
(C) स्पाइरोगाइरा
(D) यूलोथ्रिक्स

Answer :-
(A) लैमिनेरिया

87. और्थोपोड्स में श्वसन इससे होता है ?
(A) गिल्स
(B) ट्रैकिया
(C) बुमलंग्स
(D) इनमें सभी

Answer :-
(D) इनमें सभी

88. सब्जियों को उगाना तथा उसके रख रखाव का अध्ययन कहलाता है ?
(A) हॉर्टीकल्चर
(B) एग्रोनामी
(C) ओलेरी कल्चर
(D) एग्रीकल्चर

Answer :-
(C) ओलेरी कल्चर

89. खरीफ फसल ?
(A) चना
(B) धान
(C) सरसों
(D) मटर

Answer :-
(B) धान

90. गायों और भैसों के शरीर के अंदर पर्णकृमि के द्वारा निम्न में से कौन प्रभावित होता है ?
(A) यकृत
(B) वृक्क
(C) दिमाग
(D) अमाशय

Answer :-
(A) यकृत

91. बन्दर को निम्नलिखित में से कसी संघ में रखा गया है ?
(A) मैमलस
(B) रेप्टीलिया
(C) इंसेक्टा
(D) पाइसेज

Answer :-
(A) मैमलस

92. न्यूमैटिक आस्थियाँ इसमें पायी जाती है ?
(A) ह्वेल
(B) सर्प
(C) मोर
(D) डॉलफिन

Answer :-
(C) मोर

93. ऐस्केरिस का सामान्य नाम है ?
(A) पिनवर्म
(B) शिपवर्म
(C) राउन्डवर्म
(D) टेपवर्म

Answer :-
(C) राउन्डवर्म

94. रोग को संचित करने वाले जीव कहते हैं ?
(A) परजीवी
(B) शिकार
(C) रोग कारक
(D) रोग वाहक

Answer :-
(D) रोग वाहक

95. इनमें कौन-सी बीमारी संक्रामक है ?
(A) मलेरिया
(B) कैंसर
(C) हाइपरटेंशन
(D) डायबीटिज

Answer :-
(A) मलेरिया

96. ट्यूबरकुलोरिस नाम की बीमारी उत्पन्न होता है ?
(A) बैक्टीरिया द्वारा
(B) कुपोषण से
(C) प्रोटोजोआ द्वारा
(D) वायरस द्वारा

Answer :-
(A) बैक्टीरिया द्वारा

97. इनमें से कौन सा-रोग संक्रामक नहीं है ?
(A) टॉयफद
(B) ल्यूकीमिया
(C) मिजल्स
(D) लेप्रोसी

Answer :-
(B) ल्यूकीमिया

98. पीलिया बीमारी में प्रभावित होता है ?
(A) यकृत
(B) आंत
(C) पैन्क्रियाज
(D) किडनी

Answer :-
(A) यकृत

99. पोलियो बीमारी का कारण है ?
(A) जीवाणु
(B) प्रोटोजोआ
(C) विषाणु
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-
(C) विषाणु

100. पोलियो की बीमारी में प्रभावित होने वाले तंत्र हैं ?
(A) परिसंचरण तंत्र
(B) उत्सर्जन तंत्र
(C) तंत्रिका तंत्र
(D) श्वसन तंत्र

Answer :-
(C) तंत्रिका तंत्र

101. संक्रामक रोगों के वाहक होते हैं ?
(A) मक्खी
(B) कुत्ते
(C) मच्छर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-
(D) इनमें से कोई नहीं

102. संक्रामक रोगों के फ़ैलाने का माध्यम है ?
(A) जल
(B) वायु
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-
(C) दोनों

103. निम्नलिखित में से कौन संक्रमित बीमारी नहीं है ?
(A) मलेरिया
(B) एलर्जी
(C) इन्फ्लुएंजा
(D) पोलिया

Answer :-
(B) एलर्जी

104. रासायनिक पदार्थों का उपयोग कर मच्छर को नियंत्रित करना कहलाता है ?
(A) जैव नियंत्रण
(B) रासायनिक नियंत्रण
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :-
(B) रासायनिक नियंत्रण

105. कुनैन की दवा का प्रयोग किया जाता है ?
(A) हैजा में
(B) पीलिया में
(C) मलेरिया में
(D) इनमें से सभी

Answer :-
(C) मलेरिया में

Previous Page-1 Read Click Here...


Thanks for full reading you can learn more than more for your strong brain knowledge... kumaranilesh_s

Post a Comment

If you have any questions & suggestions So, Please let me know.

Previous Post Next Post