Current Affairs
- सरकार ने हरियाणा को गौतमबुद्धनगर (यूपी) में आगामी जेवर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़ने हेतु जितने करोड़ रुपये की सड़क परियोजना को मंजूरी दे दी है - 2,415 करोड़ रुपये
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में जिस शहर में 1,774 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया - वाराणसी
- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा जिसने दे दिया है - बोरिस जॉनसन
- जापान के जिस पूर्व प्रधानमंत्री को नारा शहर में भाषण देने के दौरान गोली लगने के बाद मौत हो गई है - शिंज़ो आबे
- विश्व किस्वाहिली भाषा दिवस (World Kiswahili Language Day) जिस दिन मनाया जाता है -7 जुलाई
- अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार जिसे दिया गया है - स्मृति ईरानी
- नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जिस मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया - इस्पात मंत्रालय
- भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) का उपाध्यक्ष जिसे चुना गया है - संजीव पुरी
Questions:-
1. विश्व किस्वाहिली भाषा दिवस (World Kiswahili Language Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
- 10 जनवरी
- 12 मार्च
- 20 अगस्त
- 7 जुलाई
2. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार निम्न में से किसे दिया गया है?
- स्मृति ईरानी
- राजनाथ सिंह
- अमित शाह
- प्रहलाद सिंह पटेल
3. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को किस मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया?
- सहकारिता मंत्रालय
- इस्पात मंत्रालय
- कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
- जनजातीय मंत्रालय
4. भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) का उपाध्यक्ष निम्न में से किसे चुना गया है?
- राहुल सचदेवा
- अनिल अग्निहोत्री
- संजीव पुरी
- दिनेश राय
5. सरकार ने हरियाणा को गौतमबुद्धनगर (यूपी) में आगामी जेवर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़ने हेतु कितने करोड़ रुपये की सड़क परियोजना को मंजूरी दे दी है?
- 3,415 करोड़ रुपये
- 4,415 करोड़ रुपये
- 1,415 करोड़ रुपये
- 2,415 करोड़ रुपये
6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस शहर में 1,774 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया?
- पटना
- रांची
- वाराणसी
- लखनऊ
7. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा निम्न में से किसने दे दिया है?
- बोरिस जॉनसन
- ऋषि सुनक
- अक्षता मूर्ति
- इनमें से कोई नहीं
8. जापान के किस पूर्व प्रधानमंत्री को नारा शहर में भाषण देने के दौरान गोली लगने के बाद मौत हो गई है?
- योशिहिको नोदा
- शिंज़ो आबे
- यासुओ फुकुदा
- तारो असो
Answers:-
1. d. 7 जुलाई
विश्व किस्वाहिली भाषा दिवस (World Kiswahili Language Day) प्रतिवर्ष 7 जुलाई को पूरे विश्व में मनाया जाता है. यूनेस्को के सदस्य देशों के नेतृत्व में एक घोषणा के बाद यह दिन मनाया जाता है. विश्व किस्विली भाषा दिवस शांति को बढ़ावा देने और बहुसंस्कृतिवाद को बढ़ावा देने हेतु किस्वाहिली भाषा के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाया जा रहा है. किस्वाहिली भाषा अफ्रीका और उप-सहारा अफ्रीका में व्यापक रूप से बोली जाती है.
2. a. स्मृति ईरानी
महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. मुख्तार अब्बास नकवी के पद से इस्तीफे के बाद महिला एवं बाल विकास मंत्री ईरानी को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. स्मृति ईरानी ने खुद को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपे जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया था और कहा था कि वह अल्पसंख्यक वर्गों के कल्याण के माध्यम से देशसेवा का संकल्प निरंतर जारी रखेंगी.
3. b. इस्पात मंत्रालय
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस्पात मंत्रालय का प्रभार दे दिया गया है. वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश से भाजपा के राज्यसभा सांसद हैं. वे मार्च 2020 में कांग्रेस से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे.
4. c. संजीव पुरी
आईटीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजीव पुरी को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) का उपाध्यक्ष चुना गया है. सीआईआई ने कहा कि संजीव सीआईआई राष्ट्रीय परिषद के सदस्य हैं और उन्होंने उद्योग परिसंघ में कई महत्वपूर्ण पद संभाले हैं.
5. d. 2,415 करोड़ रुपये
सरकार ने हरियाणा को गौतमबुद्धनगर (यूपी) में आगामी जेवर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़ने के लिए 2,415 करोड़ रुपये की सड़क परियोजना को मंजूरी दे दी है. भारतमाला परियोजना के तहत यह सड़क डीएनडी फरीदाबाद-बल्लभगढ़ बाइपास केएमपी लिंक से जेवर हवाईअड्डे को जोड़ेगी. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपने ट्वीट में कहा कि 31.42 किलोमीटर लंबी इस सड़क को हाइब्रिड एन्यूइटी (वार्षिकी) मॉडल पर बनाया जाएगा.
6. c. वाराणसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 1,774 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों को मिले तभी विकास ‘संवेदनशील’ होता है. अपने संसदीय वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री मोदी ने 1,774 करोड़ रुपये की 43 विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इनमें से 1220.58 करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास जबकि 553.76 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण शामिल है.
7. a. बोरिस जॉनसन
बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उनकी कंजर्वेटिव पार्टी के मंत्रियों ने भी उनका साथ छोड़ना शुरू कर दिया था. बोरिस जॉनसन के खिलाफ बगावत यहां तक बढ़ गई थी कि दो दिन के अंदर 40 से ज्यादा इस्तीफे हो गए थे. उनके खिलाफ 41 मंत्रियों ने बगावत कर दी थी. ये पूरा विवाद क्रिस पिंचर की नियुक्ति से जुड़ा हुआ है.
8. b. शिंज़ो आबे
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे की नारा शहर में भाषण देने के दौरान गोली लगने के बाद मौत हो गई है. शिंज़ो आबे का जन्म 1954 में एक राजनीतिक परिवार में हुआ था. उनके पिता शिंतारो आबे भी नेता थे और जापान के विदेश मंत्री रहे थे. 2006 में शिंज़ो आबे दूसरे विश्व युद्ध के बाद जापान के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने थे. हालांकि उन्होंने उसी साल इस्तीफ़ा दे दिया था और फिर 2012 से 2020 तक जापान के प्रधानमंत्री रहे. आबे ने सेहत से जुड़ी समस्याओं के कारण 2020 में इस्तीफ़ा दे दिया था.
रोहित शर्मा ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय कप्तान
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने साउथम्पटन में जारी टी20 मुकाबले के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ते हुए बतौर कप्तान टी20I क्रिकेट में सबसे तेज़ 1,000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए है. बता दें रोहित शर्मा सबसे तेज एक हजार टी20 रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए.
सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले भारतीय कप्तान
रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय टी20 में भारत के लिए बतौर कप्तान सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वे धोनी और विराट के बाद इस मुकाम पर पहुंचने वाले तीसरे भारतीय कप्तान हैं. रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान 29वीं पारी में बल्लेबाजी करते हुए ये उपलब्धि हासिल की. वहीं विराट ने ये मुकाम 30वीं पारी में हासिल किया था.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बतौर कप्तान टी20 में
बतौर कप्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी20 में सबसे तेज एक हजार रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड पाकिस्तान के बाबर आजम के नाम दर्ज है. बाबर आजम ने पाकिस्तान की कमान संभालते हुए 26वीं पारी में एक हजार रन पूरे किए थे. इस सूची में रोहित शर्मा (29) दूसरे, विराट कोहली (30) तीसरे तथा दक्षिण अफ्रीका के फॉफ डुप्लेसी (31) चौथे पायदान पर काबिज हैं.
बतौर कप्तान भारत के लिए सबसे ज्यादा रन
अंतरराष्ट्रीय टी20 में भारत के लिए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में एमएस धोनी (1570) पहले, विराट कोहली (1112) दूसरे तथा रोहित शर्मा (1000) तीसरे पायदान पर काबिज हैं.
रोहित शर्मा टी20 में
गौरतलब है कि रोहित शर्मा का ओवर ऑल टी20 रिकॉर्ड भी प्रभावी रहा है. उन्होंने अब तक खेले 125 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 3313 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने 4 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ टी20 अंतरराष्ट्रीय स्कोर 118 रन रहा है. रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट में 293 चौके और 155 छक्के जड़े हैं. वे 50 कैच भी ले चुके हैं.
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री Shinzo Abe का निधन, जानें पीएम मोदी ने क्या कहा?
बता दें कि शिंजो आबे को गोली मारने वाला हत्यारा पकड़ा जा चुका है. उसे हमले के तुरंत बाद घटनास्थल से ही पकड़ लिया गया था. शिंजो आबे को गोली लगने के बाद कई बड़े देशों के प्रमुखों ने हमले की निंदा की. इस घटना की निंदा भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने भी की है.
हमला किसके द्वारा किया गया
पश्चिमी जापान के नारा शहर में 41 वर्षीय तेत्सुया यामागामी नाम के व्यक्ति द्वारा हमला किया गया. पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है तथा उससे बंदूक भी बरामद की है. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक आबे को सीने में गोली मारी गई थी.
पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने शिंजो आबे के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि मैं अपने सबसे प्यारे दोस्तों में से एक शिंजो के जाने से काफी दुखी हूं. वे एक महान वैश्विक राजनेता और एक उल्लेखनीय प्रशासक थे. उन्होंने जापान एवं दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने हेतु अपना जीवन समर्पित कर दिया. पीएम मोदी ने दुख जताते हुए कहा कि शिंजो आबे के निधन पर हमारी गहरी संवेदना है और इसी के चलते देश में 09 जुलाई को एक दिन का राष्ट्रीय शोक होगा.
शिंजो आबे: एक नजर में
शिंज़ो आबे का जन्म 1954 में एक राजनीतिक परिवार में हुआ था. उनके पिता शिंतारो आबे भी नेता थे तथा जापान के विदेश मंत्री रहे थे. शिंज़ो आबे के दादा नोबुसुके किशी जापान के प्रधानमंत्री रहे थे.
साल 2006 में शिंज़ो आबे दूसरे विश्व युद्ध के बाद जापान के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने थे. हालांकि उन्होंने उसी साल इस्तीफा दे दिया था और फिर साल 2012 से साल 2020 तक जापान के प्रधानमंत्री रहे.
आबे ने सेहत से जुड़ी समस्याओं के वजह से 2020 में इस्तीफा दे दिया था. हालांकि अपनी पार्टी में आबे अब भी सबसे लोकप्रिय नेता हैं.
शिंज़ो आबे का कार्यकाल सितंबर 2021 में खत्म होने वाला था. आबे जापान के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने का रिकॉर्ड तोड़ चुके थे.
Thanks for full reading you can learn more than more for your strong brain knowledge