Current Affairs of 8th July 2022

Current Affairs
  • जिस देश के अधिकारियों ने वरोआ माइट (Varroa mites) नामक संभावित विनाशकारी परजीवी प्लेग को रोकने के प्रयास में पिछले दो हफ्तों में लाखों मधुमक्खियों को मार डाला है- ऑस्ट्रेलिया
  • हाल ही में जिस केंद्रीय मंत्री ने डिजिटल माध्यम से श्रीनगर में स्वामी रामानुजाचार्य की प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ पीस' का अनावरण किया- गृहमंत्री अमित शाह
  • जिस देश में सरकार ने देश में भीषण सूखे को देखते हुए पो नदी के आसपास के पांच उत्तरी क्षेत्रों में आपातकाल की घोषणा कर दी है- इटली
  • जिस राज्य में वैज्ञानिक काई चटनी को भौगोलिक संकेत (GI) रजिस्ट्री के लिये प्रस्तुत किया गया है- ओडिशा
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 18 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए बूस्टर डोज के अंतर को 9 महीने से घटाकर जितने महीने कर दिया है-6 महीने
  • मुख्तार अब्बास नकवी ने जिस मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है- केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री
  • वह देश जिसने तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र के लिए तकनीक की आपूर्ति के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए- रूस
  • वित्त मंत्रालय ने कच्चे कपास के आयात पर सीमा शुल्क की छूट को जितने महीने के लिए बढ़ा दिया है- एक महीने

Questions:-

1. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 18 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए बूस्टर डोज के अंतर को 9 महीने से घटाकर कितने महीने कर दिया है?
a.    2 महीने
b.    3 महीने
c.    4 महीने
d.    6 महीने

2. मुख्तार अब्बास नकवी ने किस मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है?
a.    केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री
b.    उर्वरक एवं रसायन मंत्री
c.    कानून एवं न्याय मंत्री
d.    जनजातीय कार्य मंत्री

3. किस देश ने तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र के लिए तकनीक की आपूर्ति के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए?
a.    चीन
b.    नेपाल
c.    रूस
d.    पाकिस्तान

4. वित्त मंत्रालय ने कच्चे कपास के आयात पर सीमा शुल्क की छूट को कितने महीने के लिए बढ़ा दिया है?
a.    दो महीने
b.    एक महीने
c.    तीन महीने
d.    चार महीने

5. किस देश के अधिकारियों ने वरोआ माइट (Varroa mites) नामक संभावित विनाशकारी परजीवी प्लेग को रोकने के प्रयास में पिछले दो हफ्तों में लाखों मधुमक्खियों को मार डाला है?
a.    भारत
b.    बांग्लादेश
c.    ऑस्ट्रेलिया
d.    भूटान

6. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने डिजिटल माध्यम से श्रीनगर में स्वामी रामानुजाचार्य की प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ पीस' का अनावरण किया?
a.    रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
b.    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
c.    रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
d.    गृहमंत्री अमित शाह

7. किस देश में सरकार ने देश में भीषण सूखे को देखते हुए पो नदी के आसपास के पांच उत्तरी क्षेत्रों में आपातकाल की घोषणा कर दी है?
a.    चीन
b.    इटली
c.    नेपाल
d.    ईरान

8. किस राज्य में वैज्ञानिक काई चटनी को भौगोलिक संकेत (GI) रजिस्ट्री के लिये प्रस्तुत किया गया है?
a.    ओडिशा
b.    बिहार
c.    झारखंड
d.    तमिलनाडु

Answers:-

1. d. 6 महीने
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 18 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए बूस्टर डोज के अंतर को 9 महीने से घटाकर 6 महीने कर दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) की सिफारिश पर यह फैसला लिया गया है. सरकार ने नई व्यवस्था की सुविधा के लिए कोविन सिस्टम में इसी तरह के बदलाव किए हैं. सरकार ने यह भी कहा कि सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर दूसरी खुराक देने की तिथि से छह महीने पूरे होने के बाद 60 साल से अधिक आयु के स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को प्रीकॉशन डोज दी जाएगी.

2. a. केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस्तीफा दे दिया है. वे अल्पसंख्यक मामलों का विभाग संभाल रहे थे.नकवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद इस्तीफा दिया. मुख्तार राज्यसभा के सदस्य थे. नकवी को इस बार बीजेपी ने राज्यसभा नहीं भेजा है. माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. नकवी 2010 से 2016 तक यूपी से राज्यसभा सदस्य रहे. 2016 में वे झारखंड से राज्यसभा भेजे गए. नकवी पहली बार 1998 में लोकसभा का चुनाव जीते और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में सूचना और प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाए गए थे.

3. c. रूस
रूस ने तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र के लिए तकनीक की आपूर्ति के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए. उच्च सटीकता प्रतिरोध थर्मोकपल इन-रिएक्टर नियंत्रण प्रणाली का एक महत्वपूर्ण तत्व है. उनकी स्थिर कार्यप्रणाली परमाणु रिएक्टर उपकरणों के सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करती है. बता दें कि रूस ने तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र (KNPP) में छठे रिएक्टर का निर्माण शुरू कर दिया है. 6 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच वार्षिक शिखर सम्मेलन के बाद यह शुरुआत हुई है.

4. b. एक महीने
वित्त मंत्रालय ने कच्चे कपास के आयात पर सीमा शुल्क की छूट को 31 अक्टूबर तक एक महीने के लिए बढ़ा दिया है. मंत्रालय ने 14 अप्रैल को घरेलू बाजार में कपास की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए इसके आयात पर 30 सितंबर, 2022 तक आयात शुल्क और कृषि अवसंरचना विकास उपकर (AIDC) की छूट दी थी. मंत्रालय ने चार जुलाई की अधिसूचना में इसे 31 अक्टूबर, 2022 तक बढ़ा दिया है.

5. c. ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने वरोआ माइट (Varroa mites) नामक संभावित विनाशकारी परजीवी प्लेग को रोकने के प्रयास में पिछले दो हफ्तों में लाखों मधुमक्खियों को मार डाला है. मधुमक्खियों को मारने का निर्णय बादाम, मैकाडामिया नट्स और ब्लूबेरी सहित कई फसलों के विकास पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है जो परागण के लिये मधुमक्खियों पर निर्भर हैं. मधुमक्खियां सबसे महत्त्वपूर्ण परागणकों में से एक है, जो खाद्य और खाद्य सुरक्षा, टिकाऊ कृषि और जैवविविधता सुनिश्चित करती हैं.

6. d. गृहमंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने डिजिटल माध्यम से श्रीनगर में स्वामी रामानुजाचार्य की प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ पीस' का अनावरण किया. स्वा मी रामानुजाचार्य वैदिक दार्शनिक और समाज सुधारक थे. उन्होंने समूचे भारत की यात्रा की और समानता तथा सा‍माजिक न्यााय के सिद्धांतों पर बल दिया. उनकी शिक्षाओं ने भक्ति आंदोलन के संतों को प्रेरित किया और उन्हीं  के शिष्या रामानंद ने भक्ति आंदोलन की शुरुआत की.

7. b. इटली
इटली में सरकार ने देश में भीषण सूखे को देखते हुए पो नदी के आसपास के पांच उत्तरी क्षेत्रों में आपातकाल की घोषणा कर दी है. इटली में पिछले 70 सालों में यह सबसे भीषण सूखे की स्थिति है. एक सरकारी बयान में कहा गया है कि पानी की कमी से निपटने के लिए देश के पांच क्षेत्रों--एमिलिया-रोमाग्ना, फ्र्यूली वेनेज़िया गिउलिया, लोम्बार्डी, पीडमोंट और वेनेटो को करीब चार करोड डॉलर की राशि दी जायेगी. सूखे से इटली की 30 प्रतिशत कृषि उपज प्रभावित हो सकती है. 

8. a. ओडिशा
ओडिशा में वैज्ञानिक काई चटनी को भौगोलिक संकेत (GI) रजिस्ट्री के लिये प्रस्तुत किया गया है. GI टैग मानक काई चटनी के व्यापक उपयोग के लिये एक संरचित स्वच्छता प्रोटोकॉल विकसित करने में मदद करेगा. GI लेबल स्थानीय उत्पादों की प्रतिष्ठा और मूल्य को बढ़ाता है तथा स्थानीय व्यवसायों का समर्थन करता है. वर्ष 2019 में ओडिशा को ओडिशा रसगुल्ला के लिये GI टैग मिला.

PM Kisan Yojana: कब आएगी 12वीं किस्त, जानें विस्तार से


PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. इस योजना के अंतर्गत सरकर किसानों को साल में तीन किस्तों में ये राशि देती हैं. हर चार महीने के अंतराल में किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये भेजे जाते हैं.

बता दें भारत सरकार द्वारा 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है. फिलहाल, इस योजना की 11 किस्तें सरकार द्वारा भेजी जा चुकी हैं. किसान अब 12वीं किस्त का प्रतीक्षा कर रहे हैं. ये राशि किसानों के खाते में सितंबर के किसी भी तारीख को भेजी जा सकती है.

पीएम किसान योजना को लेकर बड़ा अपडेट

सरकार द्वारा हाल ही में पीएम किसान योजना को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. सरकार ने अब ई-केवाईसी कराने की तारीख बढ़ाकर 31 जुलाई तक कर दी है. बता दें इस तारीख तक ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसान 12वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं.

इस योजना का फायदा किसे नहीं मिलेगा?

यदि कोई किसान किसी संवैधानिक पद पर है, या केंद्र या राज्य सरकारों या पीएसयू के किसी भी विभाग या किसी भी सरकारी संस्था में काम करता है तो वह इस योजना का पात्र नहीं होगा.

किन पर हो सकती है करवाई?

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना में कई ऐसे केस आए हैं, जिनमें अवैध लाभार्थियों द्वारा इस योजना का गलत तरीके से लाभ उठा लिया गया. सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ अब कठोर करवाई करने जा रही है. सरकार इन लोगों को नोटिस भेज जल्द से जल्द पीएम किसान योजना के पैसे लौटाने का आदेश दिया गया है. ऐसा नहीं करने पर ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

पीएम किसान सम्मान निधि: एक नजर में

केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली यह योजना देशभर में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है. इस योजना का लाभ देशभर के 10 करोड़ से भी ज्‍यादा किसान ले रहे हैं. इसमें पात्र किसानों को हर साल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. इस राशि को सरकार 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करती है.

Australia Fights Honeybee: जानें लाखों मधुमक्खियों को क्यों मार रहा है ऑस्ट्रेलिया?


Australia Fights Honeybee: ऑस्ट्रेलिया में पहली बार घातक वारोआ प्लेग फैलने के बाद 60 लाख से अधिक मधुमक्खियों को मारा गया है. ऑस्ट्रेलिया में शहद को बचाने हेतु मधुमक्खियों को मारा जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया में शहद इंडस्ट्री को बचाने के लिए लाखों मधुमक्खियों को मारा जा रहा है.

मधुमक्खियों के लिए सबसे बड़ा खतरा माने जाने वाला यह पैरासाइट उनका खून चूसता है, उन्हें अपंग बनाता है तथा वे उड़ नहीं पातीं. बता दें ऑस्ट्रेलिया के करोड़ों डॉलर के शहद उद्योग को बचाने के लिए उन्हें मारा जा रहा है. इसके पीछे वेरोआ माइट नाम का परजीवी है. यह परजीवी देश के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में फैल गया है.

कितना खतरनाक है यह संकमण

बता दें वेरोआ माइट के छत्ते में पहुंचने पर वायरस के फैलने का खतरा भी बढ़ता है. यह जीव छत्ते में पांच तरह के वायरस फैला सकता है जो मधुमक्खियों की पूरी कॉलोनी को पूरी तरह से तबाह कर सकता है. विश्वभर में यह जीव मधुमक्खियों की कॉलोनी को तबाह करने हेतु जाना जाता है.

वेरोआ माइट क्या है?

तिल के आकार का वेरोआ माइट का रंग हल्का लाल भूरा होता है. आपको बता दें कि एक वेरोआ माइट ही मधुमक्खियों के पूरे छत्ते को खत्म कर सकता है. यह एक मधुमक्खी से चिपकने के बाद दूसरे तक पहुंचता है तथा इस तरह पूरे छत्ते को अपनी जद में ले लेता है.

बता दें वेरोआ के छत्ते में पहुंचने पर मधुमक्खियां एक-दूसरे से अलग होना शुरू कर देती हैं. इंसानों की तरह ही यह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करती हैं. बीमारी को रोकने के साथ उनके व्‍यवहार में भी बदलाव लाती हैं. इसके बाद भी यह परजीवी बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाता है.

यह ऑस्ट्रेलिया के किस हिस्से में फैला है?

वेरोआ माइट ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में फैल गया है. अब इसकी वजह से करोड़ों रुपये की शहद इंडस्ट्री पर खतरा मंडरा रहा है. मधुमक्खी पालकों के लिए इसे देखते हुए ही अलर्ट जारी किया गया. इसके बाद से हजारों हनीबी कॉलोनियों (जहां मधुमक्खी पालन किया जाता है) का नष्ट कर दिया गया है.

संक्रमण फैलने का खतरा

यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन एवं इटली की ससारी यूनिवर्सिटी की रिसर्च कहती है कि, मधुमक्खी दूसरी मधुमक्खियों को खाने का पता बताने के लिए खास तरह का डांस करके समझाती हैं. बता दें इसी डांस के जरिए संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ता है.

Thanks for full reading you can learn more than more for your strong brain knowledge

Post a Comment

If you have any questions & suggestions So, Please let me know.

Previous Post Next Post