Current affairs 21st May 2022

Current Affairs Hindi 


•    हाल ही में जिस देश के वैज्ञानिकों ने सौर मंडल के बाहर रहने योग्य पृथ्वी जैसे ग्रहों की खोज हेतु अंतरिक्ष दूरबीन के माध्यम से आकाश का सर्वेक्षण करने के लिए एक परियोजना का प्रस्ताव रखा है- चीन

•    सुप्रीम कोर्ट ने तीन दशक पुराने रोड रेज मामले में कांग्रेस के जिस नेता को एक साल कैद की सजा सुनाई है- नवजोत सिंह सिद्धू

•    जिस देश ने डेफलिंपिक्स 2021 (Deaflympics 2021) की मेजबानी की- ब्राजील

•    जिस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की सरकार शहरी कृषि नीति शुरू करने की योजना बना रही है- दिल्ली

•    हाईकोर्ट ने जिस राज्य सरकार की बहुर्चित मौजूदा ‘घर-घर राशन वितरण योजना’ (मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना) को रद्द कर दिया है- दिल्ली

•    वह संस्था जिसने खाद्य असुरक्षा को दूर करने के लिए 30 बिलियन डॉलर तक मदद की घोषणा की- विश्व बैंक

•    विश्व मधुमक्खी दिवस (World Bee Day) जिस दिन मनाया जाता है-20 मई

•    भारत की मुक्केबाज निकहत जरीन ने विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप (World Women's Boxing Championship) के फाइनल में जो पदक जीत लिया है- स्वर्ण पदक

Questions:-

1. हाईकोर्ट ने किस राज्य सरकार की बहुर्चित मौजूदा ‘घर-घर राशन वितरण योजना’ (मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना) को रद्द कर दिया है?
a.    दिल्ली
b.    बिहार 
c.    झारखंड
d.    असम

2. किस संस्था ने खाद्य असुरक्षा को दूर करने के लिए 30 बिलियन डॉलर तक मदद की घोषणा की?
a.    आईएमएफ
b.    विश्व बैंक
c.    डब्लूटीओ
d.    डब्ल्यूएचओ

3. विश्व मधुमक्खी दिवस (World Bee Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    10 मार्च
b.    15 अप्रैल
c.    20 मई
d.    18 नवंबर

4. भारत की मुक्केबाज निकहत जरीन ने विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप (World Women's Boxing Championship) के फाइनल में कौन सा पदक जीत लिया है?
a.    स्वर्ण पदक
b.    रजत पदक
c.    कांस्य पदक
d.    इनमें से कोई नहीं

5. हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने सौर मंडल के बाहर रहने योग्य पृथ्वी जैसे ग्रहों की खोज हेतु अंतरिक्ष दूरबीन के माध्यम से आकाश का सर्वेक्षण करने के लिए एक परियोजना का प्रस्ताव रखा है?
a.    नेपाल
b.    जापान
c.    रूस
d.    चीन

6. सुप्रीम कोर्ट ने तीन दशक पुराने रोड रेज मामले में कांग्रेस के किस नेता को एक साल कैद की सजा सुनाई है?
a.    नवजोत सिंह सिद्धू
b.    आरपीएन सिंह
c.    पी चिदंबरम
d.    अजय माकन

7. किस देश ने डेफलिंपिक्स 2021 (Deaflympics 2021) की मेजबानी की?
a.    फ्रांस
b.    स्पेन
c.    ब्राजील
d.    कनाडा

8. किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की सरकार शहरी कृषि नीति शुरू करने की योजना बना रही है?
a.    राजस्थान
b.    गुजरात
c.    मध्य प्रदेश
d.    दिल्ली

Answers:-

1. a. दिल्ली
हाईकोर्ट ने हाल ही में दिल्ली सरकार की बहुर्चित मौजूदा ‘घर-घर राशन वितरण योजना’ (मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना) को रद्द कर दिया है. हालांकि न्यायालय ने कहा दिल्ली सरकार ‘नये सिरे से राशन की होम डिलीवरी की योजना शुरू करने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन इसके लिए वह केंद्र सरकार द्वारा मुहैया कराए गए आनाज का इस्तेमाल नहीं कर सकती है. 

2. b. विश्व बैंक
विश्व बैंक ने खाद्य असुरक्षा को दूर करने के लिए 30 बिलियन डॉलर तक मदद की घोषणा की. बयान के अनुसार, खाद्य सुरक्षा संकट से निपटने के लिए विश्व बैंक अगले 15 महीनों के लिए 12 अरब डॉलर की नई परियोजनाओं की तैयारी पर देशों के साथ काम कर रहा है. विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष डेविड मलपास ने कहा कि खाद्य कीमतों में वृद्धि का सबसे गरीब और सबसे कमजोर लोगों पर विनाशकारी प्रभाव पड़ रहा है. 

3. c. 20 मई
संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रत्येक साल 20 मई को विश्व मधुमक्खी दिवस (World Bee Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य पारिस्थितिकी तंत्र में मधुमक्खियों और अन्य परागणकों के महत्व को पहचानना है. यह मुख्य रूप से जैव विविधता को बनाए रखने में मधुमक्खियों के महत्व के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. साल 2018 में, विश्व मधुमक्खी दिवस पहली बार मनाया गया.

4. a. स्वर्ण पदक
भारत की मुक्केबाज निकहत जरीन (Nikhat Zareen) ने इस्तांबुल में विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप (World Women's Boxing Championship) के फाइनल में थाईलैंड की जिटपॉग जुतामास को 5-0 से एकतरफा हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया है. निखत ने यह स्वर्ण पदक 52 किग्रा भार वर्ग (प्लाई वेट) में जीता है. वह यह कारनामा करने वाली पांचवीं भारतीय महिला बॉक्सर बन गयी हैं. वहीं इस टूर्नामेंट के इतिहास में यह भारत का 10वा गोल्ड मेडल है.

5. d. चीन
चीनी वैज्ञानिकों ने पृथ्वी से करीब-करीब 32 प्रकाश वर्ष दूर सौर मंडल के बाहर रहने योग्य पृथ्वी जैसे ग्रहों की खोज हेतु अंतरिक्ष दूरबीन के माध्यम से आकाश का सर्वेक्षण करने के लिए एक परियोजना का प्रस्ताव रखा है. बता दें चीन मंगल मिशन पर भी काम कर रहा है. सौर मंडल के बाहर रहने योग्य ग्रहों की खोज खगोल विज्ञान में मौलिक अनुसंधान की प्रमुख सीमाओं में से एक है. बता दें चीन अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम को तेजी से आगे बढ़ा रहा है. वे इंटरनेशनल स्पेएस स्टे शन की तर्ज पर अपना अंतरिक्ष स्टे शन तैयार कर रहा है.

6. a. नवजोत सिंह सिद्धू
सुप्रीम कोर्ट ने तीन दशक पुराने रोड रेज मामले में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल कैद की सजा सुनाई है. जिस रोडरेज के मामले में नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने एक साल की सजा सुनाई है, वो मामला तीन दशक से ज्यादा पुराना यानी साल 1988 का है. जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बुजुर्ग को पार्किंग के विवाद में घुटना मार दिया था. इसके बाद बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया था. जहां उसकी मौत हो गई थी.

7. c. ब्राजील
ब्राज़ील में समाप्त हुए डेफलिंपिक्स में भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 16 पदक अपने नाम किये. भारत ने डीफलिंपिक 2021 में 16 पदक जीते, जिसमें आठ स्वर्ण, एक रजत और सात कांस्य शामिल हैं. भारत ने 11 खेल विधाओं में भाग लेने के लिए 65 एथलीटों की एक टुकड़ी भेजी थी. 1965 में पदार्पण करने के बाद से यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा डेफलिम्पिक्स में प्रतिनिधित्व है.

8. d. दिल्ली
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 18 मई, 2022 को सूचित किया कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार जल्द ही अपनी शहरी कृषि नीति शुरू करेगी, जिसमें दुनिया भर से सर्वोत्तम प्रथाओं और समाधानों को शामिल किया जाएगा.


आर्टिकल 142 क्या है?

भारत के संविधान में आर्टिकल 142 की उपधारा 1 का संबंध सुप्रीम कोर्ट के आदेशों एवं आदेशों का प्रवर्तन तथा खोज संबंधी आदेश आदि से है. आर्टिकल 142 की उपधारा 1 के अनुसार सुप्रीम कोर्ट अपने अधिकार क्षेत्र का प्रयोग करते हुए ऐसा आदेश पारित कर सकता है या ऐसा आदेश दे सकता है जो पूर्ण करने हेतु आवश्यक (Necessary) हो.

संविधान का आर्टिकल 142 में यह बात कही गई है कि यदि सुप्रीम कोर्ट को ऐसा लगता है कि, अन्य संस्था के जरिए कानून एवं व्यवस्था को बरकरार रखने हेतु किसी तरह का आदेश देने में देरी हो रही है, तो कोर्ट खुद उस केस में फैसला ले सकता है.

संविधान की आर्टिकल 142 के अंतर्गत सुप्रीम कोर्ट किसी केस में फैसला सुनाते समय संवैधानिक प्रावधानों के दायरे में रहते हुए ऐसा आदेश दे सकता है, जो किसी व्यक्ति को न्याय देने हेतु जरूरी हो. इस आर्टिकल के अनुसार जब तक किसी अन्य कानून को लागू नहीं किया जाता तब तक सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर सर्वोपरि रहेगा.

अनुच्छेद 142 की उपधारा 1 साफ कहता है कि सुप्रीम कोर्ट का वह अलग तरह का ऑर्डर तब तक पूरे देश में संसद से पारित कानून की तरह ही लागू रहेगा जब तक कि इस संबंध में सरकार या संसद विशेष उपबंध नहीं कर दे. आर्टिकल 142, जिसे संविधान सभा ने 27 मई 1949 को अपना लिया था.

सरल भाषा में कहें तो संविधान का आर्टिकल 142 सुप्रीम कोर्ट को एक विशेष शक्ति देता है. इसके तहत कोर्ट न्याय संबंधी मामले में जरूरी आदेश दे सकता है. आर्टिकल 142 के अनुसार जब तक किसी अन्य कानून को लागू नहीं किया जाता तब तक सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर सबसे महत्वपूर्ण होगा. कोर्ट इसके तरह ऐसे फैसले दे सकता है जो लंबित पड़े किसी भी केस को पूर्ण करने हेतु जरूरी हों. कोर्ट के आदेश तब तक लागू रहेंगे जब तक कि इससे संबंधित प्रावधान को लागू नहीं कर दिया जाता है.

जानें कौन हैं निकहत जरीन, जिन्होंने महिला विश्व बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जीता


भारतीय महिला बॉक्सर निकहत जरीन ने 19 मई 2022 को इतिहास रच दिया. उन्होंने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप (World Boxing Championship) में स्वर्ण पदक जीता है. निकहत ने 52 किग्रा कैटेगरी में थाईलैंड की जिटपॉन्ग जुटामस को 5-0 से करारी शिकस्त दी. भारत के तेलंगाना की मुक्केबाज निकहत जरीन ने थाईलैंड की प्रतिद्वंद्वी को सर्वसम्मत फैसले से हराया.

इस जीत के साथ ही निकहत जरीन भारत के लिए इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली 5वीं भारतीय महिला बन गई है. बता दें इस्तानबुल में खेली जा रही महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप (women's world boxing championships) के फाइनल में भारत की निखत जरीन ने थाईलैंड की मुक्केबाज जुतामास जितपोंग के विरुद्ध 5-0 की एक तरफा जीत हासिल की.

ऐसा करने वाली 5वीं भारतीय महिला बॉक्सर

बता दें निकहत जरीन 5वीं भारतीय महिला बॉक्सर हैं, जिन्होंने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. इस चैम्पियनशिप में मैरीकॉम ने 6 बार स्वर्ण पदक जीतकर रिकॉर्ड बनाया है. इस चैम्पियनशिप में मैरीकॉम, निखत के अतिरिक्त सरिता देवी, जेनी आरएल और लेखा केसी भी स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं.

जाने कौन हैं निकहत जरीन?

निकहत जरीन का जन्म तेलंगाना के निजामाबाद में 14 जून 1996 को हुआ था. निकहत जरीन के पिता का नाम मुहम्मद जमील अहमद तथा माता का नाम परवीन सुल्ताना है. इस भारतीय महिला खिलाड़ी ने मात्र 13 साल की उम्र में बाक्सिंग ग्ल्बस से दोस्ती कर ली थी. वे भारतीय मुक्केबाजी की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एमसी मैरीकाम को अपना आदर्श मानती हैं. निकहत जरीन की दो बड़ी बहनें डॉक्टर हैं.

निकहत ने अपने करियर का पहला पदक साल 2010 में नेशनल सब जूनियर मीट में जीता था. निकहत ने इसके अगले साल ही 15 साल की उम्र में देश को अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक दिलाया था. उन्होंने तुर्की में साल 2011 महिला जूनियर एवं यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फ्लाइवेट में स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने साल 2019 में बैंकाक में आयोजित थाइलैंड ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में रजत पदक हासिल किया.


ISRO ने रचा इतिहास, गगनयान रॉकेट बूस्टर HS200 का किया सफल परीक्षण





हाल ही में इसरो ने गगनयान कार्यक्रम के लिये ह्यूमन-रेटेड सॉलिड  रॉकेट बूस्टर (HS200) का स्थैतिक परीक्षण पूरा किया है.  रिपोर्ट के अनुसार वैज्ञानिकों ने यह रॉकेट बूस्टर भारत के पहले मानव मिशन गगनयान हेतु तैयार किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गगनयान मिशन की घोषणा 15 अगस्त 2018 को लाल किले से की थी. इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ के अनुसार भारत के पास शुक्र के लिए मिशन बनाने एवं लॉन्च करने की क्षमता मौजूद है.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 13 मई 2022 को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) में गगनयान कार्यक्रम (Gaganyaan Program) के लिए ‘ह्यूमन-रेटेड’ ठोस रॉकेट वाहक (एचएस200) का सफलतापूर्वक परीक्षण पूरा किया.

बता दें कि इस रॉकेट को गगनयान मिशन के लिए तैयार किया गया है. इस बूस्टर को जीएसएलवी-मार्क3 रॉकेट के निचले भाग में लगाए जाने की संभावना है. इसे जीएसएलवी-एमके3 (GSLV-Mk3) रॉकेट के एस200 बूस्टर की जगह लगाया जाएगा. यह परीक्षण प्रक्षेपण यान के पहले चरण के अंतर्गत किया गया है.

इस अवसर पर कई वैज्ञानिक उपस्थित

इस अवसर पर इसरो के अध्यक्ष और अंतरिक्ष विभाग के सचिव एस सोमनाथ, विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) के निदेशक एस उन्नीकृष्णन नायर तथा इसरो के अन्य वैज्ञानिक उपस्थित थे. एचएस200 वाहक का डिजाइन एवं विकास तिरुवनंतपुरम स्थित वीएसएससी में पूरा किया गया तथा प्रणोदक ढलाई श्रीहरिकोटा स्थित एसडीएससी में पूरी की गई.

रूस में अपने ट्रेनिंग पूरी की

भारतीय वायुसेना के चार पायलटों ने गगनयान (Gaganyaan) के लिए रूस में अपने ट्रेनिंग पूरी कर ली है. इन्हें रूसी स्पेस ट्रेनिंग सेंटर में एस्ट्रोनॉट्स बनने का प्रशिक्षण दिया गया था. बता दें इन्हें गगननॉट्स बुलाया जाएगा. भारतीय वायुसेना के पायलटों की ट्रेनिंग गैगरीन कॉस्मोनॉट्स ट्रेनिंग सेंटर में हुई थी.

चार पायलट जिनमें एक ग्रुप कैप्टन

इस मिशन के लिए भारतीय वायुसेना के चार पायलट है, जिनमें एक ग्रुप कैप्टन हैं. बाकी तीन विंग कमांडर हैं, उन्हें गगनयान मिशन के लिए तैयार किया जा रहा है. इन्हें फिलहाल बेंगलुरू में गगनयान मॉड्यूल की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसरो ने इस मॉड्यूल को खुद बनाया है, इसमें किसी भी अन्य देश की सहायता नहीं ली गई है.

गगनयान कार्यक्रम

इसरो ने कहा कि गगनयान कार्यक्रम, किसी भारतीय को अंतरिक्ष में ले जाने तथा उसे सुरक्षित वापस लाने के देश के सबसे प्रतिष्ठित वैज्ञानिक प्रयास के अंतिम लक्ष्य की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. गगनयान इसरो का एक मिशन है. बता दें गगनयान अंतरिक्ष में भेजे जाने वाला भारत का पहला मानवयुक्त मिशन है. इस मिशन का उद्देश्य किसी भारतीय अंतरिक्ष यान से मानव को पृथ्वी की निचली कक्षा में भेजने तथा उन्हें वापस लाने की क्षमता दिखाना है. 


Thanks for full reading you can learn more than more for your strong brain knowledge.

Post a Comment

If you have any questions & suggestions So, Please let me know.

Previous Post Next Post