Current affairs 22nd May 2022

 Current Affairs Hindi 

  • हाल ही में जिस देश के पुरुष बैडमिंटन टीम ने बैंकॉक में फाइनल में इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर पहली बार थॉमस कप का खिताब जीता है- भारत
  • हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के जिस पूर्व क्रिकेटर का 46 साल की उम्र में कार दुर्घटना में निधन हो गया है- एंड्रयू साइमंड्स
  • विश्व कृषि-पर्यटन दिवस (World Agri-Tourism Day) जिस दिन मनाया जाता है-16 मई
  • जिस देश को 2022-24 के लिए एसोसिएशन ऑफ एशियन इलेक्शन अथॉरिटीज (AAEA) के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है-भारत
  • अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस (International Day of Families) जिस दिन मनाया जाता है-15 मई
  • रानिल विक्रमसिंघे ने जिस देश के 26वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली-श्रीलंका
  • त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री के रूप में जिसने शपथ ली-माणिक साहा
  • रूस की सबसे बड़ी बिजली आपूर्ति कंपनी आरएओ नॉर्डिक ने हाल ही में जिस देश को आयात की जाने वाली विद्युत आपूर्ति पर प्रतिबंध लगा दिया है-फिनलैंड
  • द लैंसेट प्लैनेटरी हेल्थ जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक, 2019 में दुनियाभर में प्रदूषण से जितने लाख लोगों की मौत हुई थी-90 लाख
  • बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने जिस देश को बांग्लादेश में चटगांव बंदरगाह (Chittagong Port) के उपयोग की पेशकश की- भारत
  • वह देश जिसके शोधकर्ताओं ने चंद्रमा की मिट्टी पर पौधे उगाए हैं जिसे पृथ्वी पर लाया गया था- अमेरिका
  • वैश्विक सुगम्यता जागरूकता दिवस (Global Accessibility Awareness Day) हर साल जिस दिन मनाया जाता है- मई के तीसरे गुरुवार
  • दिल्ली के जिस उपराज्यपाल ने 18 मई 2022 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- अनिल बैजल
  • पंजाब सरकार ने शहीद सैनिकों के परिवारों को मिलने वाली मुआवज़ा राशि को 50 लाख रुपए से बढ़ाकर जितने करोड़ रुपए करने का घोषणा किया-करोड़ रुपए
  • मुशफिकुर रहीम जितने टेस्ट रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज़ बन गए हैं-5,000
  • इंग्लैंड की वाइट बॉल क्रिकेट टीम का मुख्य कोच जिसे नियुक्त किया गया है- मैथ्यू मॉट

Questions:-

1. दिल्ली के किस उपराज्यपाल ने 18 मई 2022 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?

a. अनिल बैजल
b. नजीब जंग
c. तेजेन्द्र खन्ना
d. बनवारी लाल जोशी

2. पंजाब सरकार ने शहीद सैनिकों के परिवारों को मिलने वाली मुआवज़ा राशि को 50 लाख रुपए से बढ़ाकर कितने करोड़ रुपए करने का घोषणा किया?
a. 60 लाख रुपए
b. 70 लाख रुपए
c. 80 लाख रुपए
d. 1 करोड़ रुपए

3. मुशफिकुर रहीम कितने टेस्ट रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज़ बन गए हैं?
a. 7,000
b. 5,000
c. 8,000
d. 9,000

4. इंग्लैंड की वाइट बॉल क्रिकेट टीम का मुख्य कोच किसे नियुक्त किया गया है?
a. ब्रायन लारा
b. रिकी पोंटिंग
c. मैथ्यू मॉट
d. वीवीएस लक्ष्मण

5. द लैंसेट प्लैनेटरी हेल्थ जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक, 2019 में दुनियाभर में प्रदूषण से कितने लाख लोगों की मौत हुई थी?
a. 90 लाख
b. 10 लाख
c. 20 लाख
d. 30 लाख

6. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने किस देश को बांग्लादेश में चटगांव बंदरगाह (Chittagong Port) के उपयोग की पेशकश की?
a. नेपाल
b. चीन
c. भूटान
d. भारत

7. किस देश के शोधकर्ताओं ने चंद्रमा की मिट्टी पर पौधे उगाए हैं जिसे पृथ्वी पर लाया गया था?
a. जापान
b. चीन 
c. अमेरिका
d. पाकिस्तान

8. वैश्विक सुगम्यता जागरूकता दिवस (Global Accessibility Awareness Day) हर साल निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. मई के तीसरे गुरुवार
b. जनवरी के तीसरे सोमवार
c. मार्च के तीसरे शुक्रवार
d. अगस्त के तीसरे मंगलवार

Answers:-

1. a. अनिल बैजल

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने 18 मई 2022 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है. वे नजीब जंग के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल बने थे. अनिल बैजल ने नजीब जंग के इस्तीफे के बाद दिसंबर 2016 में दिल्ली के उपराज्यपाल का पद संभाला था. अनिल बैजल साल 1969 बैच के आईएएस अफसर थे. वे अटल बिहारी बाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार में केंद्रीय गृह सचिव के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं.

2. d. 1 करोड़ रुपए
पंजाब सरकार ने हाल ही में शहीद सैनिकों के परिवारों को मिलने वाली मुआवज़ा राशि को 50 लाख रुपए से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए करने का घोषणा किया है. साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि डीएसआर तकनीक इस्तेमाल करने वाले किसानों को 1500 रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी जिसके लिए सरकार ने 450 करोड़ रुपए का बजट तय किया है.

3. b. 5,000
तमीम इकबाल को पीछे छोड़ते हुए मुशफिकुर रहीम 5,000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज़ बन गए हैं. रहीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 105-रन की अपनी इनिंग के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने 5,037 टेस्ट रन बनाए हैं जबकि इसी पारी में 133-रन बनाने वाले तमीम ने 4,981 टेस्ट रन बनाए हैं.

4. c. मैथ्यू मॉट
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के पूर्व कोच मैथ्यू मॉट को इंग्लैंड की वाइट बॉल क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. उन्हें चार साल के अनुबंध पर नियुक्त किया गया है. मैथ्यू मॉट के कार्यकाल में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने लगातार दो टी20 विश्व कप और एक 50 ओवर विश्व कप जीता तथा लगातार 26-वनडे जीत का विश्व रिकॉर्ड बनाया था.

5. a. 90 लाख
द लैंसेट प्लैनेटरी हेल्थ जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक, 2019 में दुनियाभर में प्रदूषण से 90 लाख लोगों की मौत हुई थी. साल 2000 के बाद से अब तक इन आंकड़ों में 55 फीसदी की वृद्धि हुई है. लैंसेट प्लैनेटरी हेल्थ जर्नल में प्रकाशित एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रदूषण संबंधी कारणों से दुनिया भर में हर साल लगभग 6 में से 1 व्यक्ति की मौत होती है.

6. d. भारत
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने भारत को बांग्लादेश में चटगांव बंदरगाह (Chittagong Port) के उपयोग की पेशकश की. बता दें चटगांव बंदरगाह तक पहुंच से भारत के पूर्वोत्तर राज्यों जैसे असम, त्रिपुरा, मेघालय और मिजोरम को लाभ होगा. आजादी से पहले, भारत के पूर्वोत्तर हिस्से में ब्रह्मपुत्र और बराक नदी प्रणालियों के माध्यम से चटगांव बंदरगाह तक पहुंच थी. चटगांव बंदरगाह, बांग्लादेश का प्रमुख बंदरगाह कर्णफुली नदी पर बनाया गया है.

7. c. अमेरिका
हाल ही में फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के अमेरिकी शोधकर्ताओं ने चंद्रमा की मिट्टी पर पौधे उगाए हैं जिसे पृथ्वी पर लाया गया था. अपोलो मिशन 11, 12 और 17 में अंतरिक्ष यात्रियों ने लगभग 50 साल पहले चंद्रमा से मिट्टी को पृथ्वी पर लाया था. अरबिडोप्सिस थालियाना (Arabidopsis thaliana) नामक पौधे की प्रजाति चंद्र मिट्टी में उगाई गई थी. बता दें कि चंद्र मिट्टी में उगाए गए पौधे उतने मजबूत नहीं होते जितने कि पृथ्वी की मिट्टी में उगाए गए पौधे वास्तव में अंकुरित और विकसित होते हैं.

8. a. मई के तीसरे गुरुवार
वैश्विक सुगम्यता जागरूकता दिवस (Global Accessibility Awareness Day) हर वर्ष मई के तीसरे गुरुवार को मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य लोगों को दुनिया के 1.2 बिलियन दिव्यांगों के लिये डिजिटल (वेब, सॉफ़्टवेयर, मोबाइल आदि) सुगम्यता और समावेश के बारे में बात करने, सोचने और सीखने हेतु प्रेरित करना है. वैश्विक सुगम्यता जागरूकता दिवस पहली बार वर्ष 2012 में एक ब्लॉग पोस्ट के प्रकाशन के कारण मनाया गया था.

David Warner in IPL 2022: टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बने डेविड वॉर्नर

David Warner in IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 05 मई 2022 को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना 89वां टी20 अर्धशतक लगाया. इसके साथ ही डेविड वॉर्नर ने टी20 क्रिकेट के क्रिस गेल का का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

डेविड वॉर्नर टी20 में सर्वाधिक अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वॉर्नर के नाम अब टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक हैं. डेविड वॉर्नर ने इस सीजन का चौथा अर्धशतक जड़ते हुए अपनी पूर्व टीम के खिलाफ 58 गेंदों में नाबाद 92 रन की पारी खेली. वॉर्नर इस फॉर्मेट में सबसे 89 पचासा जड़ने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने हैं.

तीसरे स्थान पर विराट कोहली

डेविड वॉर्नर ने हैदराबाद टीम के खिलाफ खेलते हुए 89वां टी-20 अर्धशतक पूरा किया. क्रिस गेल ने इस फॉर्मेट में 88 अर्धशतक अपने नाम किए है. बता दें गेल ने रिटायरमेंट ले लिया तो अब वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ना बहुत ज्यादा मुश्किल होगा. वॉर्नर और गेल के बाद टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर विराट कोहली का नाम है. विराट कोहली ने अभी तक कुल 76 अर्धशतकीय पारियां खेली है. वॉर्नर ने इसके अतिरिक्त एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इस प्रारूप में वॉर्नर के 400 छक्के भी पूरे हो गए.

टी20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक

89 - डेविड वॉर्नर

88 - क्रिस गेल

76- विराट कोहली

डेविड वॉर्नर ने 400 छक्के पूरे किए

डेविड वॉर्नर ने इस पारी के दौरान टी20 क्रिकेट में अपने 400 छक्के पूरे कर लिए हैं. वे क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेंट में 400 छक्के लगाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई और कुल 10वें खिलाड़ी बने हैं. टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने अपने करियर के दौरान 1056 बार गेंद को सीधा बाउंड्री के पार पहुंचाया.

डेविड वॉर्नर: आईपीएल

डेविड वॉर्नर आईपीएल में लंबे समय से हैदराबाद टीम का हिस्सा रहे थे लेकिन पिछले सीजन इस फ्रेंचाइजी उन्हें रिटेन नहीं किया. डेविड वॉर्नर का पिछले साल आईपीएल में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था जिसके कारण फ्रेंचाइजी ने उनसे कप्तानी छीन कर केन विलियमसन को सौंप दिया था.

दिल्ली की टीम ने आईपीएल 2022 के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर को 6.25 करोड़ में खरीदा था. ऑक्शन में वॉर्नर के लिए मुंबई टीम और चेन्नई टीम जैसी टीमों ने भी अपनी दिलचस्पी दिखाई थी.

Thanks for full reading you can learn more than more for your strong brain knowledge.

Post a Comment

If you have any questions & suggestions So, Please let me know.

Previous Post Next Post