Questions:-12th to 19th June For Your Preparation
A. पणजी
B. चेन्नई
C. पटना
D. हैदराबाद
A. फिनलैंड
B. नॉर्वे
C. स्वीडन
D. स्विट्ज़रलैंड
A. रबाब फातिमा
B. संगीता सिंह
C. विशाखा मूल
D. पोमिला जसपाल
A. 10 जून
B. 11 जून
C. 12 जून
D. 13 जून
A. एल. वी. वैद्यनाथन
B. डॉ. मनोज सोनी
C. गोपाल शर्मा
D. एन. जे. ओझ
A. सोनू सूद
B. अमिताभ बच्चन
C. शाहरुख खान
D. ए. आर. रहमान
A. उत्तर कोरिया
B. मंगोलिया
C. तुर्की
D. रूस
A. थाईलैंड
B. लाओस
C. वियतनाम
D. मलेशिय
A. अहमदाबाद
B. मुंबई
C. जयपुर
D. गांधीनगर
A. जर्मनी
B. भारत
C. फ्रांस
D. चीन
19. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस (World Day Against Child Labour) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 12 मार्च
c. 12 जून
d. 18 अगस्त
20. चीन की Tencent ने बिन्नी बंसल से फ्लिपकार्ट में कितने मिलियन डॉलर की हिस्सेदारी खरीदी?
a. 164 मिलियन डॉलर
b. 264 मिलियन डॉलर
c. 204 मिलियन डॉलर
d. 344 मिलियन डॉलर
21. अंतरराष्ट्रीय ऐल्बिनिज़म जागरूकता दिवस (International Albinism Awareness Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 मार्च
b. 18 नवंबर
c. 13 जून
d. 15 जनवरी
22. ग्लोबल एसडीजी पायनियर के रूप में मान्यता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय निम्न में से कौन बने है?
a. प्रमोद कुमार त्रिपाठी
b. रामकृष्ण मुक्काविल्ली
c. अनमोल त्रिपाठी
d. विशाल सचदेवा
23. निम्न में से किसे संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने अपने प्रौद्योगिकी राजदूत के रूप में नियुक्त किया है?
a. राहुल सचदेवा
b. अमनदीप सिंह गिल
c. विशाल अग्निहोत्री
d. मोहन मल्होत्रा
24. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आर सुब्रमण्यकुमार को किस बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया है?
a. आरबीएल बैंक
b. देना बैंक
c. पीएनबी बैंक
d. एचडीएफसी बैंक
25. किस देश ने हाल ही में पहली बार फीफा ई नेशंस कप 2022 के लिए क्वालीफाई किया है?
a. ब्राजील
b. रूस
c. भारत
d. बेल्जियम
26. रूस ने हाल ही में किस देश के साथ पहले सड़क पुल का अनावरण किया है?
a. चीन
b. पाकिस्तान
c. बांग्लादेश
d. भारत
27. हाल ही में भारत सरकार ने निम्नलिखित में से किस देश को यूरिया उर्वरक की खरीद हेतु 55 मिलियन अमेरिकी डॉलर की लाइन ऑफ़ क्रेडिट (LOC) देने का फैसला किया है?
a. श्रीलंका
b. नेपाल
c. रूस
d. बांग्लादेश
28. विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जून
b. 12 जून
c. 14 जून
d. 8 जून
29. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की 14 जून 2022 को कौन सी पुण्यतिथि मनाई गई?
a. पहली
b. दूसरी
c. तीसरी
d. चौथी
30. 'अग्निपथ भर्ती योजना' के तहत युवाओं को सेना में कितने साल के लिए भर्ती की जाएगी?
a. सात साल
b. आठ साल
c. दस साल
d. चार साल
31. आइसीसी की तरफ से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में निम्न में से कौन सी क्रिकेट की टीम पहले स्थान पर है?
a. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
b. आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
c. भारत क्रिकेट टीम
d. पाकिस्तान क्रिकेट टीम
32. आइसीसी की तरफ से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम को कौन सा स्थान मिला है?
a. 5वें
b. 7वें
c. 10वें
d. 12वें
33. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुरदा महंगाई मई में घटकर निम्न में से कितने प्रतिशत हो गयी है?
a. 8.04 फीसदी
b. 7.04 फीसदी
c. 9.04 फीसदी
d. 5.04 फीसदी
34. आरबीआई ने कार्ड और यूपीआई के माध्यम से किये गए ऑटो डेबिट मैंडेट की सीमा को पांच हजार रुपए से बढ़ाकर निम्न में से कितना कर दिया है?
a. 10,000 रुपए
b. 12,000 रुपए
c. 18,000 रुपए
d. 15,000 रुपए
35. किस देश ने 2028 में निरंतर बिजली प्राप्त करने हेतु अंतरिक्ष में एक सौर ऊर्जा संयंत्र शुरू करने की योजना का प्रस्ताव रखा है?
a. भारत
b. नेपाल
c. चीन
d. बांग्लादेश
36. किस मंत्रालय ने हाल ही में जानवरों के लिए भारत की पहली कोविड -19 वैक्सीन “एनोकोवैक्स” का अनावरण किया है?
a. रेल मंत्रालय
b. कृषि मंत्रालय
c. गृह मंत्रालय
d. इनमें से कोई नहीं
37. विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस (World Elder Abuse Awareness Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 12 मार्च
c. 17 अगस्त
d. 15 जून
38. माइक्रोसॉफ्ट ने कितने वर्षों के बाद अपने वेब ब्राउज़र इंटरनेट एक्सप्लोरर को हाल ही में बंद कर दिया है?
a. 10 वर्ष
b. 15 वर्ष
c. 27 वर्ष
d. 12 वर्ष
39. केंद्र सरकार की तरफ से सेना भर्ती के लिए हाल ही में किस योजना को लॉन्च किया गया है?
a. साहस भर्ती योजना
b. अग्निपथ भर्ती योजना
c. धैर्य भर्ती योजना
d. युवा भर्ती योजना
40. हाल ही में किस राज्य सरकार ने सुरक्षा-मित्र प्रोजेक्ट (Suraksha-Mitra Project) लांच किया है?
a. बिहार
b. पंजाब
c. केरल
d. तमिलनाडु
41. कौन सा भारतीय शहर हर साल औसतन 2 मिमी की दर से डूब रहा है?
a. कोच्चि
b. मुंबई
c. पणजी
d. चेन्नई
42. गुरुनैदु सनापति ने मैक्सिको में 2022 आईडब्ल्यूएफ युवा विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिए कौन सा पदक जीता?
a. रजत पदक
b. कांस्य पदक
c. स्वर्ण पदक
d. इनमें से कोई नहीं
43. हाल ही में ओडिशा के चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज से कम दूरी की किस बैलेस्टिक मिसाइल का सफल प्रशिक्षण लॉन्च किया गया?
a. पृथ्वी-II
b. अग्नि-II
c. त्रिशूल-II
d. प्रहार-II
44. किसे हाल ही में महाराष्ट्र के एचएसएनसी विश्वविद्यालय द्वारा मानद डॉक्टर ऑफ लिटरेचर से सम्मानित किया गया है?
a. मुकेश अंबानी
b. रतन टाटा
c. गौतम अडानी
d. अनिल अंबानी
45. किसे हाल ही में संयुक्त राष्ट्र का अवर महासचिव नियुक्त किया गया?
a. कोमल मल्होत्रा
b. गीता देवी
c. रबाब फातिमा
d. सरिता गुप्ता
46. निम्न में से कौन सा देश अनिवार्य मृत्युदंड समाप्त करने पर सहमत हुआ है?
a. बांग्लादेश
b. मलेशिया
c. चीन
d. रूस
47. भारत की पहली डिस्प्ले फैब्रिकेशन यूनिट (Display Fabrication Unit) किस शहर में स्थापित की जाएगी?
a. दिल्ली
b. पटना
c. रांची
d. हैदराबाद
48. अंतर्राष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषण दिवस (International Day of Family Remittances) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 12 मार्च
c. 16 जून
d. 17 जुलाई
49. फ्रांस की प्रमुख ऊर्जा कंपनी टोटल एनर्जीज अडाणी समूह के हरित हाइड्रोजन उद्यम में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी?
a. 35 प्रतिशत
b. 25 प्रतिशत
c. 45 प्रतिशत
d. 10 प्रतिशत
50. किस देश की सरकार ने कोविड महामारी के चलते भारतीयों पर लगाए सख्त वीजा प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया है?
a. चीन
b. बांग्लादेश
c. नेपाल
d. श्रीलंका
a. 22 वर्ष
b. 23 वर्ष
c. 24 वर्ष
d. 25 वर्ष
52. किस देश के पूर्व कप्तान 37-वर्षीय विलियम पोर्टरफील्ड ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है?
a. स्कॉटलैंड
b. ऑस्ट्रेलिया
c. इंग्लैंड
d. आयरलैंड
53. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने किस भारतीय-अमेरिकी को पेंटागन के एक शीर्ष पद के लिए नामित किया है?
a. राधा अयंगर प्लंब
b. शांति सेठी
c. महिंदर टक
d. प्रमिला जयपाल
54. जीएसटी काउंसिल की 47वीं बैठक का आयोजन निम्न में से किस शहर में किया जायेगा?
a. रांची
b. दिल्ली
c. श्रीनगर
d. लखनऊ
55. भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) के अध्यक्ष निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
a. राहुल सचदेवा
b. रंजना प्रकाश देसाई
c. प्रकाश मल्होत्रा
d. मोहन अग्रवाल
56. केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक भारत में कब तक 5जी सेवाएं लांच कर दी जाएगी?
a. अप्रैल 2024
b. मार्च 2025
c. दिसंबर 2022
d. मार्च 2023
57. हाल ही में आरती प्रभाकर को किस देश के राष्ट्रपति के विज्ञान सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है?
a. चीन
b. रूस
c. अमेरिका
d. नेपाल
58. संयुक्त राष्ट्र हर साल किस दिन को मरुस्थलीकरण और सूखे का मुकाबला करने हेतु विश्व दिवस (World Day to Combat Desertification and Drought) मनाता है?
a. 10 मार्च
b. 17 जून
c. 12 मई
d. 25 अगस्त
Answers:-
19. c. 12 जून
हर साल 12 जून को दुनियाभर में बाल श्रम निषेध दिवस (World Day Against Child Labour) मनाया जाता है. अंतरराष्ट्रीय श्रम संघ (ILO) ने पहली बार बाल श्रम रोकने का मुद्दा उठाया था, जिसके बाद साल 2002 में सर्वसम्मति से एक ऐसा कानून पारित हुआ जिसके तहत 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से मजदूरी करवाना अपराध माना गया. अंतरराष्ट्रीय श्रम संघ (ILO) के 187 सदस्य देश हैं. बाल श्रम निषेध दिवस 2022 का थीम: "बाल श्रम को समाप्त करने के लिए सार्वभौमिक सामाजिक संरक्षण" (Universal Social Protection to End Child Labour) है.
20. b. 264 मिलियन डॉलर
चीन की प्रौद्योगिकी कंपनी टेनसेंट ने बिन्नी बंसल से फ्लिपकार्ट में उनकी हिस्सेदारी खरीदी है. बंसल इस ई-कामर्स प्लेटफार्म के सह संस्थापक भी हैं. टेनसेंट की यूरोपीय सब्सिडियरी के साथ यह सौदा 264 मिलियन डॉलर (लगभग 2,060 करोड़ रुपये) में हुआ है. फ्लिपकार्ट का मुख्यालय सिंगापुर में है और इसका ऑपरेशन केवल भारत तक सीमित है. टेनसेंट क्लाउड यूरोप बीवी के साथ सौदे के बाद फ्लिपकार्ट में बंसल की हिस्सेदारी करीब 1.84 प्रतिशत रह गई है.
21. c. 13 जून
हर साल, अंतरराष्ट्रीय ऐल्बिनिज़म जागरूकता दिवस (International Albinism Awareness Day) 13 जून को मनाया जाता है. यह दिन दुनिया भर में ऐल्बिनिज़म से प्रभावित व्यक्तियों के मानवाधिकारों का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है. यह दिन दुनिया भर में जागरूकता पैदा करने और ऐल्बिनिज़म से पीड़ित लोगों द्वारा सामना किए जाने वाले भेदभाव के कई रूपों पर प्रकाश डालने के लिए मनाया जाता है.
22. b. रामकृष्ण मुक्काविल्ली
रामकृष्ण मुक्काविल्ली संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट द्वारा मान्यता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बन गए है. दुनिया में पहली बार, किसी भारतीय को संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट (यूएनजीसी) द्वारा जल प्रबंधन के लिए वैश्विक सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) पायनियर नामित किया गया है. संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट ने दस नए एसडीजी पायनियर्स को नामित किया है, जो कॉर्पोरेट लीडर हैं जो मानवाधिकार, पर्यावरण, श्रम और भ्रष्टाचार विरोधी संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट दस सिद्धांतों को लागू करके सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को आगे बढ़ाने में उत्कृष्ट हैं.
23. b. अमनदीप सिंह गिल
संयुक्त राष्ट्र महासंघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने वरिष्ठ भारतीय राजनयिक अमनदीप सिंह गिल को प्रौद्योगिकी के लिए अपना दूत नियुक्त किया है. अमनदीप गिल ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आफ इंटरनेशनल एंड डेवलपमेंट स्टडीज, जेनेवा में स्थित इंटरनेशनल डिजिटल हेल्थ एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च कोलैबोरेटिव (I-DAIR) प्रोजेक्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं. साथ ही वे वर्ष 2016 से 2018 तक जिनेवा में निरस्त्रीकरण सम्मेलन में भारत के राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि भी थे.
24. a. आरबीएल बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आर सुब्रमण्यकुमार को आरबीएल बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया है. उन्हें कार्यभार संभालने की तारीख से तीन साल के लिए आरबीएल में नियुक्त किया गया है. वे सरकारी इंडियन ओवरसीज बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी निदेशक हैं.
25. c. भारत
भारत ने हाल ही में पहली बार फीफा ई नेशंस कप 2022 के लिये क्वालीफाई कर लिया है. ई स्पोटर्स का यह टूर्नामेंट डेनमार्क के कोपेनहेगन में 27 से 30 जुलाई तक होगा. भारत ने कोरिया और मलेशिया को प्लेआफ में हराया. भारत 2021 रैंकिंग में इटली, अर्जेंटीना और स्पेन जैसे दिग्गजों से ऊपर 22वें स्थान पर रहा था.
26. a. चीन
रूस और चीन के बीच पहले सड़क पुल का उद्घाटन हो गया है. चीन और रूस ने अपने देशों के बीच बने पहले पुल का लोकार्पण किया. लगभग एक किलोमीटर लंबा यह पुल अमुर नदी पर बनाया गया है जो सुदूर पूर्वी रूसी शहर ब्लागोवेश्चेंस्क (Blagoveshchensk) को चीन के उत्तर शहर हीहे (Heihe) से जोड़ता है. इस पुल का निर्माण दो साल पहले पूरा हो गया था लेकिन इसके उद्घाटन को कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) के कारण टाल दिया गया था.
27. a. श्रीलंका
भारत ने यूरिया की खरीद के लिए श्रीलंका को 5.5 करोड़ डॉलर की ऋण सहायता (एलओसी) देने का फैसला किया है. यह एलओसी चालू धान की बुवाई याला सीजन के लिए जीओएसएल को यूरिया उर्वरक सुरक्षित करने में मदद करेगा. भारत की ओर से लगभग 3.5 बिलियन डॉलर की आर्थिक सहायता से लेकर भोजन, दवाएं, ईंधन, मिट्टी के तेल आदि जैसी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करके श्रीलंका के भोजन, स्वास्थ्य और ऊर्जा सुरक्षा को सुरक्षित करने में मदद करना शामिल है.
28. c. 14 जून
दुनियाभर में हर साल 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day) मनाया जाता है. बता दें इस दिन को विश्व रक्तदान दिवस के नाम से भी जाना जाता है. इस साल मेक्सिको अपने नेशनल ब्लड सेंटर के माध्यम से विश्व रक्तदाता दिवस 2022 (World Blood Donor Day 2022) की मेजबानी करेगा. इस साल विश्व रक्तदाता दिवस की थीम (World Blood Donor Day 2022 Theme) है, "रक्तदान एकजुटता का काम है. प्रयास में शामिल हों और जीवन बचाएं. इस दिवस के लिए प्रत्येक साल डब्ल्यूएचओ एक विषय तय करता है.
29. b. दूसरी
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की 14 जून 2022 को दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई. फैंस ने सुशांत सिंह राजपूत के पुण्यतिथि पर सोशल मीडिया पर भावुक तरीके से याद किया है. आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) 14 जून, 2020 को अपने बांद्रा स्थित घर पर मृत पाए गए थे. वे उस समय 34 वर्ष के थे. उनकी मौत को आत्महत्या बताई गई थी. हर किसी को सुशांत सिंह राजपूत की आचनक मौत ने हैरान कर दिया था. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच सीबीआई (CBI), एनसीबी (NCB) और ईडी (ED) तीनों केंद्रीय एजेंसियां कर रही हैं.
30. d. चार साल
सरकार की तरफ से सेना भर्ती के लिए 'अग्निपथ भर्ती योजना' को लॉन्च किया गया है. इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि इसके अंतर्गत सेना में चार साल के लिए अग्निवीरों अर्थात युवाओं की भर्ती की जाएगी. यह कदम केंद्र सरकार की तरफ से सेना की औसत उम्र कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है. बता दें इस योजना के अंतर्गत सेना में शामिल होने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा.
31. a. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा 13 जून 2022 को ताजा वनडे टीम रैंकिंग (ODI Team Rankings) जारी कर दी हैं. आइसीसी की तरफ से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में न्यूजीलैंड की टीम पहले स्थान पर है. वहीं इंग्लैंड की टीम दूसरे नंबर पर है और तीसरा स्थान आस्ट्रेलिया को हासिल है. अब चौथे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है और भारत पांच नंबर पर फिसल गया है.
32. c. 10वें
आइसीसी की तरफ से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में न्यूजीलैंड की टीम पहले स्थान पर है. इंग्लैंड की टीम 124 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं जबकि आस्ट्रेलिया 107 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है. पाकिस्तान की टीम 106 अंक के साथ चौथे स्थान पर है. इस सूची में साउथ अफ्रीका छठे स्थान पर है. अफगानिस्तान की टीम 10वें स्थान पर है. रैंकिंग के मुताबिक पाकिस्तान ने भारत को पीछे कर चौथे स्थान पर जगह बना ली है.
33. b. 7.04 फीसदी
पिछले महीने के मुकाबले उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा महंगाई दर में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि अप्रैल में खुदरा महंगाई दर 7.79 फीसदी थी. यह आंकड़ा मई में घटकर 7.04 फीसदी तक पहुंच गया है. हालांकि, यह पिछले लगातार पांच माह से भारतीय रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर से ऊपर बनी हुई है. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के जारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित (सीपीआई) मुद्रास्फीति 7.79 फीसदी पर थी.
34. d. 15,000 रुपए
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सब्सक्रिप्शन टाइप पेमेंट को आसान बना दिया है और इसकी सीमा बढ़ा दी है. रिजर्व बैंक ने हाल ही में कार्ड और UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) के माध्यम से किए गए रिकरिंग पेमेंट पर ऑटो-डेबिट मैंडेट की सीमा को 5,000 से बढ़ाकर 15,000 कर दिया है. रिजर्व बैंक ने रिकरिंग पेमेंट जैसे कि डेबिट, क्रेडिट कार्ड या मोबाइल वॉलेट से किए जाने वाले बिजली भुगतान, Netflix-Amazon Prime जैसे ओटीटी प्लेटफार्म, मोबाइल बिल के पेमेंट समेत यूटिलिटी बिल पेमेंट के ई-मैंडेट (E-Mandate) को अनिवार्य बना दिया है.
35. c. चीन
चीन ने अपने सोलर पॉवर प्लांट स्पेस स्टेशन (Solar Power Plant Space Station) के लिए ट्रायल लॉन्च शुरू करने की घोषणा कर दी है. इस महत्वाकांक्षी प्रॉजेक्ट का पहला चरण अपने शेड्यूल से दो साल पहले यानी 2028 में शुरू कर दिया जाएगा. यह घोषणा करके चीन ने अमेरिका और ब्रिटेन दोनों को पीछे छोड़ने का मन बना लिया है.
36. b. कृषि मंत्रालय
कृषि मंत्रालय ने जानवरों के लिए भारत की पहली कोविड -19 वैक्सीन “एनोकोवैक्स” का अनावरण किया है. इस वैक्सीन को हिसार में स्थित नेशनल रिसर्च सेंटर ऑन इक्विन्स ने विकसित किया है. यह जानवरों को कोरोना वायरस के डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट से बचा सकता है. इस वैक्सीन का इस्तेमाल कुत्तों, तेंदुओं, चूहों, शेरों और खरगोशों में किया जा सकता है. यह भारत में पशुओं के लिए विकसित पहला कोविड-19 वैक्सीन है.
37. d. 15 जून
विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस (World Elder Abuse Awareness Day) हर साल 15 जून को मनाया जाता है. यह दिन दुनिया भर में बुजुर्ग आबादी के साथ दुर्व्यवहार के बारे में जागरूकता बढ़ाता है. संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने आधिकारिक तौर पर 2011 में इस दिन को मान्यता दी थी. कोविड-19 महामारी के मद्देनजर यह दिन अधिक प्रासंगिक है, जिसने दुनिया भर में लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया है.
38. c. 27 वर्ष
माइक्रोसॉफ्ट ने 27-वर्षों के बाद अपने वेब ब्राउज़र इंटरनेट एक्सप्लोरर को हाल ही में बंद कर दिया है. इंटरनेट एक्सप्लोरर के बंद होने का यह कारण बताया जा रहा है कि यह वेब ब्राउजर आज के ब्राउजर के सामने टिक नहीं पा रहा है. Microsoft ने इंटरनेट एक्सप्लोरर को 16 अगस्त 1995 को लॉन्च किया था. उस समय लोग साइबर कैफे में इसी वेब ब्राउजर पर काम किया करते थे.
39. b. अग्निपथ भर्ती योजना
सरकार की तरफ से सेना भर्ती के लिए 'अग्निपथ भर्ती योजना' को लॉन्च किया गया है. इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि इसके अंतर्गत सेना में चार साल के लिए अग्निवीरों अर्थात युवाओं की भर्ती की जाएगी. यह कदम केंद्र सरकार की तरफ से सेना की औसत उम्र कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है. अग्निपथ भर्ती योजना के अंतर्गत सेना में चार साल के लिए युवाओं को भर्ती कराया जाएगा. उन्हें इसके साथ ही नौकरी से छोड़ते समय ‘सेवा निधि पैकेज’ मिलेगा.
40. c. केरल
केरल राज्य में सुरक्षा-मित्र परियोजना चालू हो गई है. सुरक्षा-मित्र परियोजना एक वाहन निगरानी प्रणाली है. यह किसी भी दुर्घटना के मामले में संकट संदेश भेजता है. मोटर वाहन विभाग ने ‘निर्भया योजना’ के तहत इस परियोजना की शुरुआत की है. यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार का अप्रिय घटना होने पर यह प्रणाली मालिकों के मोबाइल फोन पर एक संकट संदेश भेजेगी.
41. b. मुंबई
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई डूब जाएगी, ये खतरा पहले भी कई इंटरनैशनल स्टडी में जताया जा चुका है. अब एक हालिया स्टडी में दावा किया गया है कि मुंबई शहर हर साल 2 मिलीमीटर की रफ्तार से नीचे धंस रहा है. करीब 19 वर्ग किमी का इलाका तो इससे भी कहीं ज्यादा, 8.45 मिमी प्रति वर्ष की तेजी से नीचे डूब रहा है. इस स्टडी के अलावा आईआईटी बॉम्बे की एक रिसर्च में दावा किया गया है कि शहर के नीचे बैठने का सालाना औसत 28.8 मिमी है. इसमें ये भी बताया गया है कि मुंबई के किन इलाकों को ज्यादा खतरा है.
42. c. स्वर्ण पदक
गुरुनैदु सनापति ने सोमवार को 2022 आईडब्ल्यूएफ युवा विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने लड़कों के 55 किग्रा स्पर्धा में कुल प्रयास का 230 किग्रा (104 किग्रा 126 किग्रा) भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता. सनापति के साथ, सौम्या एस दलवी ने कांस्य पदक जीतकर टूर्नामेंट में भारत की तालिका में एक और पदक जोड़ा.
43. a. पृथ्वी-II
रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में बताया कि ओडिशा के चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज से कम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल 'पृथ्वी-II' का सफल प्रशिक्षण लॉन्च किया गया. यह मिसाइल उच्च स्तर की सटीकता के साथ लक्ष्य को भेदने में सक्षम है. बकौल मंत्रालय, प्रशिक्षण प्रक्षेपण ने मिसाइल के सभी परिचालन और तकनीकी मानकों को सफलतापूर्वक मान्य किया है. मिसाइल एक सिद्ध प्रणाली है और बहुत उच्च स्तर की सटीकता के साथ लक्ष्य को भेदने में सक्षम है.
44. b. रतन टाटा
टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा को महाराष्ट्र की एचएसएनसी यूनिवर्सिटी ने समाज में उनके अतुलनीय योगदान के लिए डी.लिट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है. महाराष्ट्र के राज्यपाल और इस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार को विश्वविद्यालय के विशेष दीक्षांत समारोह में रतन टाटा को यह उपाधि प्रदान की.
45. c. रबाब फातिमा
संयुक्त राष्ट्र में बांग्लादेश की स्थायी प्रतिनिधि राजदूत रबाब फातिमा (Rabab Fatima) को संयुक्त राष्ट्र का अवर महासचिव नियुक्त किया गया है. महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने राजदूत फातिमा की नियुक्ति की घोषणा की है. वे जमैका के कर्टेने रैट्रे की जगह लेंगी जिन्हें शेफ डी कैबिनेट के रूप में नियुक्त किया गया था. राजदूत रबाब फातिमा इस पद पर नियुक्त होने वाली बांग्लादेश की पहली महिला राजनयिक हैं.
46. b. मलेशिया
मलेशिया की सरकार ने अनिवार्य मृत्युदंड को खत्म करने और न्यायाधीशों को अलग-अलग अपराध के हिसाब से वैकल्पिक सजा सुनाने की अनुमति देने पर सहमति व्यक्ति की है. दक्षिण पूर्व एशिया के देशों के लिए यह फैसला अहम माना जा रहा है क्योंकि इन देशों में मौत की सजा वाले अपराधों में हत्या, मादक पदार्थों की तस्करी, आतंकवाद, अपहरण और आग्नेयास्त्र का इस्तेमाल शामिल हैं.
47. d. हैदराबाद
तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद में भारत की पहली डिस्प्ले फैब्रिकेशन यूनिट (Display Fabrication Unit) स्थापित करने के लिए बेंगलुरु बेस्ड Elest के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है. यह डिस्प्ले फैब्रिकेशन यूनिट 24,000 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित की जाएगी. इसे इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन प्रोग्राम के तहत स्थापित किया जाएगा.
48. c. 16 जून
हर साल, संयुक्त राष्ट्र द्वारा 16 जून को अंतर्राष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषण दिवस (International Day of Family Remittances) मनाया जाता है. यह दिन विदेशों में रहने वाले प्रवासियों के प्रयासों को सम्मानित करने और अपने देश में अपने परिवार के सदस्यों के जीवन को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए मनाया जाता है. पहला अंतर्राष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषण दिवस 2015 में मनाया गया था.
49. b. 25 प्रतिशत
फ्रांस की प्रमुख ऊर्जा कंपनी टोटल एनर्जीज अडाणी समूह के हरित हाइड्रोजन उद्यम में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी. अडाणी समूह ने एक बयान में कहा कि उसने संयुक्त रूप से दुनिया का सबसे बड़ा हरित हाइड्रोजन पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए फ्रांसीसी फर्म के साथ नयी साझेदारी की है.
50. a. चीन
कोरोना महामारी में पिछले 2 साल से भी अधिक समय से चीन के द्वारा वीजा प्रतिबंध का सामना कर रहे भारतीयों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है. दरअसल, चीन की सरकार ने कोविड महामारी के चलते भारतीयों पर लगाए सख्त वीजा प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन की सरकार उन छात्रों के लिए भी विचार कर रही है जो चीन में अपनी पढ़ाई छोड़कर भारत में बैठे हैं.
51. b. 23 वर्ष
केंद्र सरकार ने 'अग्निपथ' स्कीम की ऊपरी आयुसीमा पहले साल के लिए 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी है. हालांकि, युवाओं को अधिकतम आयु सेवा में दो साल छूट का यह फायदा केवल पहले साल में ही मिलेगा. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, कोरोना की वजह से दो साल तक सेना भर्ती नहीं होने के चलते आयुसीमा पार कर चुके युवाओं को मौका देने के लिए यह अहम फैसला लिया है. केंद्र सरकार ने हाल ही में स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि चार साल की योजना के बाद जो अग्निवीर रिटायर हो जाएंगे, उन्हें बिजनस, एजुकेशन तथा अन्य नौकरियों आदि को आगे बढ़ाने हेतु सरकार की तरफ से सहायता दी जाएगी.
52. d. आयरलैंड
आयरलैंड के पूर्व कप्तान 37-वर्षीय विलियम पोर्टरफील्ड ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. पोर्टरफील्ड ने संन्यास की घोषणा के बाद कहा कि 16 साल तक अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है. पोर्टरफील्ड ने 2 एकदिवसीय विश्व कप व 5 टी20 विश्व कप में आयरलैंड का नेतृत्व किया है.
53. a. राधा अयंगर प्लंब
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय-अमेरिकी राधा अयंगर प्लंब को पेंटागन के एक शीर्ष पद के लिए नामित किया है. प्लंब ने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में पीएचडी की है और गूगल व फेसबुक में भी काम किया है. वह लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में असिस्टेंट प्रोफेसर और हार्वर्ड में रॉबर्ट वुड जॉनसन हेल्थ पॉलिसी स्कॉलर भी रह चुकी हैं.
54. c. श्रीनगर
वित्त मंत्रालय ने बताया कि काउंसिल की 47वीं बैठक 28-29 जून, 2022 को श्रीनगर में होगी. पहले, जीएसटी काउंसिल की बैठक अप्रैल के लिए निर्धारित की गई थी, लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की व्यस्तता के कारण बैठक को स्थगित करना पड़ा. जानकारी के लिए बता दें कि जीएसटी काउंसिल की बैठक वित्त मंत्री की अगुवाई में होती है और इसमें केंद्र-राज्यों के वित्त मंत्री शामिल होते हैं.
55. b. रंजना प्रकाश देसाई
उच्चतम न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई को भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) के अध्यक्ष पद के लिए चुना गया है. न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई का जन्म 30 अक्टूबर 1949 को हुआ था. उन्होंने 1970 में एल्फिंस्टन कॉलेज मुंबई से कला में स्नातक और 1973 में गवर्नमेंट लॉ कॉलेज, मुंबई से कानून में स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की. वे सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश रही हैं.
56. d. मार्च 2023
केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक भारत में मार्च 2023 तक 5जी सेवाएं लांच कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मार्च 2023 तक भारत को 5G सर्विस मिलने लगेगी, जो 4G से 10 गुना तेज होगी. इससे पहले उन्होंने एक दिन पहले 5G स्पेक्ट्रम निलामी करने के लिए दूरसंचार विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी. उन्होंने बताया कि 20 साल की की वैलिडिटी के साथ कुल 72 गीगाहर्ट्ज़ स्पेक्ट्रम की नीलामी जुलाई के अंत तक पूरी हो जाएगी.
57. c. अमेरिका
हाल ही में आरती प्रभाकर को अमेरिका के राष्ट्रपति के विज्ञान सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है. वे एरिक लैंडर की जगह लेंगी, जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान अपने कर्मचारियों को धमकाने और शत्रुतापूर्ण कार्य वातावरण बनाने की बात स्वीकार करने के बाद उनकी नियुक्ति के नौ महीने बाद भूमिका छोड़ दी थी. आरती का जन्म भारत में हुआ था और उनका पालन-पोषण टेक्सास में हुआ था. उन्होंने 1984 में कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पीएचडी पूरी की, जिसके बाद उन्होंने NIST का नेतृत्व करने से पहले DARPA में एक प्रोग्राम मैनेजर के रूप में सात साल बिताए.
58. b. 17 जून
संयुक्त राष्ट्र हर साल 17 जून को मरुस्थलीकरण और सूखे का मुकाबला करने के लिए विश्व दिवस (World Day to Combat Desertification and Drought) मनाता है. मरुस्थलीकरण और सूखे का मुकाबला करने के लिए विश्व दिवस भूमि क्षरण और मरुस्थलीकरण के प्रति सार्वजनिक दृष्टिकोण को बदलने पर ध्यान केंद्रित करता है.
Happy Fathers Day 💓💓💓
Thanks for full reading you can learn more than more for your strong brain knowledge
Interesting
ReplyDelete