Current affairs 20th & 21st June 2022

 Current Affairs

•    हाल ही में जिसने अंडर-15 एशियाई जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है- अनाहत सिंह
•    हाल ही में जिस शहर में भारत ने बिम्सटेक प्रौद्योगिकी हस्तांतरण केंद्र की स्थापना को मंजूरी दे दी है- कोलंबो, श्रीलंका
•    वह खिलाड़ी जो हाल ही में टी-20 अर्धशतक लगाने वाला सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी बन गया है- दिनेश कार्तिक
•    हाल ही में जिस देश के तट पर दुनिया का सबसे बड़ा पौधा खोजा गया है- ऑस्ट्रेलिया
•    हाल ही में जिस देश की तेज गेंदबाज कैथरीन ब्रंट ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की है- इंग्लैंड
•    वर्ल्ड रिफ्यूजी डे (World Refugee Day) जिस दिन मनाया जाता है-20 जून
•    केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और असम राइफल्स में जितने प्रतिशत रिक्तियों को ‘अग्निवीरों’ के लिए आरक्षित करने की घोषणा की-10 प्रतिशत
•    जिस देश को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ‘ग्रे लिस्ट’ में बरकरार रखा गया है- पाकिस्तान

Questions:-

1. हाल ही में किस देश की तेज गेंदबाज कैथरीन ब्रंट ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की है?
a.    ऑस्ट्रेलिया
b.    इंग्लैंड
c.    श्रीलंका
d.    न्यूजीलैंड

2. वर्ल्ड रिफ्यूजी डे (World Refugee Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    20 जून
b.    10 मार्च
c.    12 अप्रैल
d.    18 अगस्त

3. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और असम राइफल्स में कितने प्रतिशत रिक्तियों को ‘अग्निवीरों’ के लिए आरक्षित करने की घोषणा की?
a.    15 प्रतिशत
b.    12 प्रतिशत
c.    10 प्रतिशत
d.    20 प्रतिशत

4. निम्न में से किस देश को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ‘ग्रे लिस्ट’ में बरकरार रखा गया है?
a.    चीन
b.    नेपाल
c.    भूटान
d.    पाकिस्तान

5. हाल ही में निम्न में से किसने अंडर-15 एशियाई जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है?
a.    कोमल सिंह
b.    कोमल अग्रवाल
c.    अनाहत सिंह
d.    जया अग्निहोत्री

6. हाल ही में किस शहर में भारत ने बिम्सटेक प्रौद्योगिकी हस्तांतरण केंद्र की स्थापना को मंजूरी दे दी है?
a.    दिल्ली, भारत
b.    कोलंबो, श्रीलंका
c.    काठमांडू, नेपाल
d.    लंदन, इंग्लैंड

7. कौन सा खिलाड़ी हाल ही में टी-20 अर्धशतक लगाने वाला सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी बन गया है?
a.    हरभजन सिंह
b.    रोहित शर्मा
c.    दिनेश कार्तिक
d.    विराट कोहली

8. हाल ही में किस देश के तट पर दुनिया का सबसे बड़ा पौधा खोजा गया है?
a.    चीन
b.    ऑस्ट्रेलिया
c.    इंग्लैंड
d.    जापान

Answers:-

1. b. इंग्लैंड
इंग्लैंड की तेज गेंदबाज कैथरीन ब्रंट (Katherine Helen Brunt) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. हालांकि वो वनडे और टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. 36 साल की ब्रंट 51 विकेट के साथ इंग्लैंड की महिला टीम में तीसरी सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं. ब्रंट ने 2004 में इंग्लैंड की राष्ट्रीय टेस्ट टीम में डेब्यू किया था.

2. a. 20 जून
हर साल 20 जून को विश्वभर में शरणार्थियों को सम्मान देने हेतु वर्ल्ड रिफ्यूजी डे (World Refugee Day) मनाया जाता है. इस दिन को संयुक्त राष्ट्र उन शरणार्थियों को सम्मानित करने हेतु मनाता है, जिन्हें उनके घरों से बाहर रहने के लिए मजबूर किया गया. रिफ्यूजी या शरणार्थी उन्हें कहा जाता है जिन्हें आपदा, बाढ़, संघर्ष, महामारी, युद्ध, प्रताड़ना, पलायन, हिंसा इन सबमें से किसी एक कारण भी एक जगह को छोड़कर दूसरी जगह पर जाने को मजबूर होना पड़ता है.

3. c. 10 प्रतिशत
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और असम राइफल्स में 10 प्रतिशत रिक्तियों को ‘अग्निवीरों’ के लिए आरक्षित करने की घोषणा की. केंद्र ने सशस्त्र बलों में लघु अवधि के लिए संविदा आधार पर जवानों की भर्ती के लिए हाल ही में ‘अग्निपथ’ योजना की घोषणा की थी. यह कदम केंद्र सरकार की तरफ से सेना की औसत उम्र कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है. अग्निपथ भर्ती योजना के अंतर्गत सेना में चार साल के लिए युवाओं को भर्ती कराया जाएगा. उन्हें इसके साथ ही नौकरी से छोड़ते समय ‘सेवा निधि पैकेज’ मिलेगा.

4. d. पाकिस्तान
आतंकी संगठनों व आतंकियों को अंतरराष्ट्रीय फंडिंग की रोकथाम के लिए गठित फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की निगरानी सूची (ग्रे लिस्ट) में पाकिस्तान अभी बना रहेगा. पेरिस में एफएटीएफ की समीक्षा बैठक में पाकिस्तान की तरफ से आतंकी फंडिंग रोकने के लिए उठाये गये कदमों की तारीफ की गई है. एफएटीएफ के नियम के मुताबिक ग्रे सूची से किसी भी देश को हटाने का फैसला शीर्ष अधिकारियों की टीम की तरफ से भौतिक जांच यानी उक्त देश का दौरा करने के बाद किया जाता है. पाकिस्तान जून 2018 के बाद से ही एफएटीएफ की निगरानी सूची में बना हुआ है. वह इस सूची में सबसे ज्यादा लंबे समय तक बने रहने वाला देश है.

5. c. अनाहत सिंह
भारतीय खिलाड़ी अनाहत सिंह ने थाईलैंड के पटाया में एशियाई जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप में लड़कियों के अंडर-15 वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया. जानकारी के अनुसार, 14 वर्षीय अनाहत ने फाइनल में हांगकांग की क्वांग एना को 3-0 से हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया. वे टूर्नामेंट में एक भी गेम गंवाए बिना फाइनल में पहुंचीं थीं. वे इस साल के अंत में फ्रांस के नैन्सी में विश्व जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी होंगी.

6. b. कोलंबो, श्रीलंका
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कोलंबो में बिम्सटेक प्रौद्योगिकी हस्तांतरण केंद्र की स्थापना के लिए भारत द्वारा एक ‘मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन’ (एमओए) को मंजूरी दी है. श्रीलंका के कोलंबो में 30 मार्च, 2022 को आयोजित पांचवें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान ‘बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल’ (बिम्सटेक) के सदस्य देशों द्वारा इस बारे में हस्ताक्षर किए गए थे. बिम्सटेक प्रौद्योगिकी हस्तांतरण सुविधा (टीटीएफ) का मुख्य उद्देश्य प्रौद्योगिकियों के हस्तांतरण, अनुभवों को साझा करने और क्षमता निर्माण को बढ़ावा देकर बिम्सटेक सदस्य देशों के बीच समन्वय एवं सहयोग को मजबूत करना है.

7. c. दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक ने लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी की है. कार्तिक ने राजकोट टी20 में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए हाफ सेंचुरी लगाई. उन्होंने 27 गेंदों में 55 रन बनाए. कार्तिक टी20 इंटरनेशनल मैचों मे अर्धशतक लगाने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी हैं. इसके साथ-साथ कार्तिक का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैचों में यह पहला अर्धशतक रहा. गौरतलब है कि कार्तिक टीम इंडिया के लिए कई बार दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वे भारत के पहले टी20 मैच में 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे थे.

8. b. ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के तट पर दुनिया का सबसे बड़ा पौधा खोजा गया है. विशेषज्ञों ने इस पौधे के बारे में बताया कि इस पौधे का नाम Posidonia Australis है. जो एक प्रकार की रिबन वीड समुद्री घास है. जिसे ऑस्ट्रेलिया के तट पर खोजा गया है. माना जा रहा है कि वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के समुद्र तट पर 4500 साल पूर्व ये किसी एकल बीज ये समुद्री घास उगी होगी. जिस जगह पर ये पौधा पाया गया है  उस इलाके को शार्क खाड़ी कहा जाता है, जो कि एक विश्व धरोहर क्षेत्र है. यह पौधा बढ़ते-बढ़ते 180 किलोमीटर से भी अधिक क्षेत्र को घेर चुका है. 

नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मेडल, 86.69 मीटर दूर फेंका भाला

Neeraj Chopra

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल विजेता फिनलैंड में लगातार अपना दूसरा मेडल अपने नाम कर लिया. उन्होंने 18 जून 2022 को कुओर्ताने गेम्स में चार दिन में दूसरी बार ग्रेनाडा के मौजूदा विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स को पछाड़कर भालाफेंक स्पर्धा में सत्र का पहला स्वर्ण पदक हासिल किया.

बता दें टोक्यो ओलंपिक के बाद ये पहला इवेंट है जब 24 साल के जेवलिन थ्रोअर को स्वर्ण पदक मिला. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर नीरज चोपड़ा की तारीफ की. उन्होंने कहा कि नीरज के लिए सोना! उसने फिर से कर दिखाया. क्या अविश्वसनीय चैंपियन है.

नीरज चोपड़ा ने फिर दिखाया कमाल

नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर कमाल दिखाया है. उन्होंने फिनलैंड में चल रहे कुओर्ताने गेम्स-2022 में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है. उनकी शानदार सफलता पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.

नीरज चोपड़ा ने फिर जीता स्वर्ण पदक

बता दें कि नीरज चोपड़ा ने 86.69 मीटर का थ्रो फेंककर स्वर्ण पदक हासिल किया है. नीरज चोपड़ा ने इस टूर्नामेंट में रिकॉर्ड 86.69 मीटर दूर भाला फेंका, जिसकी बराबरी कोई नहीं कर पाया. नीरज चोपड़ा ने मुकाबले में कैरिबियन देश त्रिनिदाद एंड टोबैगो के केशॉरन वाल्कॉट और ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स से शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले स्थान पर कब्जा जमाया. वाल्कॉट ने 86.64 मीटर का थ्रो फेंका, जिससे उन्होंने दूसरे स्थान हासिल किया. वहीं पीटर्स ने 84.75 मीटर के साथ तीसरा स्थान पाया.

जानें नीरज चोपड़ा के बारे में

मालूम हो कि नीरज चोपड़ा हरियाणा के पानीपत के रहने वाले हैं. नीरज चोपड़ा ने अपने पहले ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर भारत एवं हरियाणा का नाम पूरे दुनिया में ऊंचा किया था. नीरज चोपड़ा ट्रैक और फील्ड एथलीट प्रतिस्पर्धा में भाला फेंकने वाले खिलाड़ी हैं.

नीरज ने 87.58 मीटर भाला फेंककर टोक्यो ओलंपिक 2021 में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था. अभिनव बिंद्रा के बाद किसी विश्व चैम्पियनशिप स्तर पर एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक को जीतने वाले वे दूसरे भारतीय हैं.

नीरज चोपड़ा एक भारतीय एथलिट हैं जो ट्रैक एंड फील्ड के जेवलिन थ्रो नामक गेम से जुड़े हुए हैं तथा राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करते हैं. वे एक एथलीट होने के साथ-साथ भारतीय सेना में सूबेदार पद पर भी तैनात हैं.

International Yoga Day 2022: जानें क्या है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीम?

International Yoga Day

International Yoga Day 2022: प्रत्येक साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इस दिन देशभर में योग से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इनमें न केवल योग के महत्व को बताया जाता है बल्कि लोगों को योग करने हेतु जागरूक भी किया जाता है. विश्व के सभी देश योग के महत्व को समझते हुए योग दिवस को मनाते हैं.

योग का अभ्यास शरीर एवं मस्तिष्क की सेहत के लिए फायदेमंद है. योग शरीर को रोगमुक्त रखता है तथा मन को शांति भी देता है. बता दें कि भारत में ऋषि मुनियों के दौर से योग होता आ रहा है. योग भारतीय संस्कृति से जुड़ा है, जो अब विदेशों में भी फैल गया है. योग दिवस के दिन विश्वभर के लोग इकट्ठा होकर जगह-जगह योग दिवस मनाते हैं.

8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

इस साल 21 जून दिन मंगलवार को 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. शरीर को योग बहुत फायदे पहुंचाता है. शरीर को निरोगी रखने हेतु योग करना जरूरी है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन लोगों में योग के प्रति जागरूकता फैलाने का मुख्य उद्देश्य है.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीम

आयुष मंत्रालय की तरफ से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस साल 'योगा फॉर ह्यूमैनिटी' (Yoga For Humanity) थीम चुनी गई है. इस थीम का मतलब है मानवता के लिए योग. बता दें इस साल इसी थीम को ध्यान में रखते हुए विश्व भर में योग दिवस मनाया जाएगा.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का इतिहास

अंतररष्ट्रीय योग दिवस पहली बार 21 जून 2015 को मनाया गया था. पहली बार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को योग दिवस मनाने की पहल की थी. इसके बाद संयुक्त राष्ट्र में 177 देशों ने 11 दिसंबर 2014 को मंजूरी दी कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस क्यों मनाया जाता है?

हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाते हैं. यह दिन पूरे साल का सबसे बड़ा एवं लंबा दिन माना जाता है. सूर्य की रोशनी इस दिन पृथ्वी पर सबसे ज्यादा पड़ती है. इसकी वजह से यह साल का सबसे लंबा दिन कहलाता है. बता दें ऐसे में इस दिन योग के नियंत्रण अभ्यास से व्यक्ति को लंबा जीवन प्रदान होता है. यही वजह है कि इस दिन को योग दिवस चुना गया हैं.

योग का महत्व: एक नजर में

योग (Yoga) करने से शरीर स्वस्थ रहता है. जीवन पर योग से सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. प्रतिदिन योग करने से शारीरिक एवं मानसिक बीमारियां दूर रहती है. बढ़ते तनाव को कम करने और जीवन शैली से पैदा होने वाली समस्याओं को योग से दूर किया जा सकता है. शरीर योग करने से मजबूती बनता है. योग से शारीरिक एवं मानसिक ऊर्जा में वृद्धि होती है.

Thanks for full reading you can learn more than more for your strong brain knowledge

Post a Comment

If you have any questions & suggestions So, Please let me know.

Previous Post Next Post