Current affairs 18th June 2022

Current Affairs

•    भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) के अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया है- रंजना प्रकाश देसाई

•    केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक भारत में जब तक 5जी सेवाएं लांच कर दी जाएगी- मार्च 2023

•    हाल ही में आरती प्रभाकर को जिस देश के राष्ट्रपति के विज्ञान सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है- अमेरिका

•    संयुक्त राष्ट्र हर साल जिस दिन को मरुस्थलीकरण और सूखे का मुकाबला करने हेतु विश्व दिवस (World Day to Combat Desertification and Drought) मनाता है-17 जून

•    केंद्र सरकार ने 'अग्निपथ' स्कीम की ऊपरी आयुसीमा पहले साल के लिए 21 वर्ष से बढ़ाकर जितने वर्ष कर दी है-23 वर्ष

•    जिस देश के पूर्व कप्तान 37-वर्षीय विलियम पोर्टरफील्ड ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है- आयरलैंड

•    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जिस भारतीय-अमेरिकी को पेंटागन के एक शीर्ष पद के लिए नामित किया है- राधा अयंगर प्लंब

•    जीएसटी काउंसिल की 47वीं बैठक का आयोजन जिस शहर में किया जायेगा- श्रीनगर

Questions:-

1. केंद्र सरकार ने 'अग्निपथ' स्कीम की ऊपरी आयुसीमा पहले साल के लिए 21 वर्ष से बढ़ाकर कितने वर्ष कर दी है?

a.    22 वर्ष
b.    23 वर्ष
c.    24 वर्ष
d.    25 वर्ष

2. किस देश के पूर्व कप्तान 37-वर्षीय विलियम पोर्टरफील्ड ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है?
a.    स्कॉटलैंड
b.    ऑस्ट्रेलिया
c.    इंग्लैंड
d.    आयरलैंड

3. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने किस भारतीय-अमेरिकी को पेंटागन के एक शीर्ष पद के लिए नामित किया है?
a.    राधा अयंगर प्लंब
b.    शांति सेठी
c.    महिंदर टक
d.    प्रमिला जयपाल

4. जीएसटी काउंसिल की 47वीं बैठक का आयोजन निम्न में से किस शहर में किया जायेगा?
a.    रांची
b.    दिल्ली
c.    श्रीनगर
d.    लखनऊ

5. भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) के अध्यक्ष निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
a.    राहुल सचदेवा
b.    रंजना प्रकाश देसाई
c.    प्रकाश मल्होत्रा
d.    मोहन अग्रवाल

6. केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक भारत में कब तक 5जी सेवाएं लांच कर दी जाएगी?
a.    अप्रैल 2024
b.    मार्च 2025
c.    दिसंबर 2022
d.    मार्च 2023

7. हाल ही में आरती प्रभाकर को किस देश के राष्ट्रपति के विज्ञान सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है?
a.    चीन
b.    रूस
c.    अमेरिका
d.    नेपाल

8. संयुक्त राष्ट्र हर साल किस दिन को मरुस्थलीकरण और सूखे का मुकाबला करने हेतु विश्व दिवस (World Day to Combat Desertification and Drought) मनाता है?
a.    10 मार्च
b.    17 जून
c.    12 मई
d.    25 अगस्त

Answers:-

1. b. 23 वर्ष
केंद्र सरकार ने 'अग्निपथ' स्कीम की ऊपरी आयुसीमा पहले साल के लिए 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी है. हालांकि, युवाओं को अधिकतम आयु सेवा में दो साल छूट का यह फायदा केवल पहले साल में ही मिलेगा. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, कोरोना की वजह से दो साल तक सेना भर्ती नहीं होने के चलते आयुसीमा पार कर चुके युवाओं को मौका देने के लिए यह अहम फैसला लिया है. केंद्र सरकार ने हाल ही में स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि चार साल की योजना के बाद जो अग्निवीर रिटायर हो जाएंगे, उन्हें बिजनस, एजुकेशन तथा अन्य नौकरियों आदि को आगे बढ़ाने हेतु सरकार की तरफ से सहायता दी जाएगी.

2. d. आयरलैंड
आयरलैंड के पूर्व कप्तान 37-वर्षीय विलियम पोर्टरफील्ड ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. पोर्टरफील्ड ने संन्यास की घोषणा के बाद कहा कि 16 साल तक अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है. पोर्टरफील्ड ने 2 एकदिवसीय विश्व कप व 5 टी20 विश्व कप में आयरलैंड का नेतृत्व किया है.

3. a. राधा अयंगर प्लंब
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय-अमेरिकी राधा अयंगर प्लंब को पेंटागन के एक शीर्ष पद के लिए नामित किया है. प्लंब ने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में पीएचडी की है और गूगल व फेसबुक में भी काम किया है. वह लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में असिस्टेंट प्रोफेसर और हार्वर्ड में रॉबर्ट वुड जॉनसन हेल्थ पॉलिसी स्कॉलर भी रह चुकी हैं.

4. c. श्रीनगर
वित्त मंत्रालय ने बताया कि काउंसिल की 47वीं बैठक 28-29 जून, 2022 को श्रीनगर में होगी. पहले, जीएसटी काउंसिल की बैठक अप्रैल के लिए निर्धारित की गई थी, लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की व्यस्तता के कारण बैठक को स्थगित करना पड़ा. जानकारी के लिए बता दें कि जीएसटी काउंसिल की बैठक वित्त मंत्री की अगुवाई में होती है और इसमें केंद्र-राज्यों के वित्त मंत्री शामिल होते हैं.

5. b. रंजना प्रकाश देसाई
उच्चतम न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई को भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) के अध्यक्ष पद के लिए चुना गया है. न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई का जन्म 30 अक्टूबर 1949 को हुआ था. उन्होंने 1970 में एल्फिंस्टन कॉलेज मुंबई से कला में स्नातक और 1973 में गवर्नमेंट लॉ कॉलेज, मुंबई से कानून में स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की. वे सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश रही हैं.

6. d. मार्च 2023
केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक भारत में मार्च 2023 तक 5जी सेवाएं लांच कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मार्च 2023 तक भारत को 5G सर्विस मिलने लगेगी, जो 4G से 10 गुना तेज होगी. इससे पहले उन्होंने एक दिन पहले 5G स्पेक्ट्रम निलामी करने के लिए दूरसंचार विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी. उन्होंने बताया कि 20 साल की की वैलिडिटी के साथ कुल 72 गीगाहर्ट्ज़ स्पेक्ट्रम की नीलामी जुलाई के अंत तक पूरी हो जाएगी.

7. c. अमेरिका
हाल ही में आरती प्रभाकर को अमेरिका के राष्ट्रपति के विज्ञान सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है. वे एरिक लैंडर की जगह लेंगी, जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान अपने कर्मचारियों को धमकाने और शत्रुतापूर्ण कार्य वातावरण बनाने की बात स्वीकार करने के बाद उनकी नियुक्ति के नौ महीने बाद भूमिका छोड़ दी थी. आरती का जन्म भारत में हुआ था और उनका पालन-पोषण टेक्सास में हुआ था. उन्होंने 1984 में कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पीएचडी पूरी की, जिसके बाद उन्होंने NIST का नेतृत्व करने से पहले DARPA में एक प्रोग्राम मैनेजर के रूप में सात साल बिताए.

8. b. 17 जून
संयुक्त राष्ट्र हर साल 17 जून को मरुस्थलीकरण और सूखे का मुकाबला करने के लिए विश्व दिवस (World Day to Combat Desertification and Drought) मनाता है. मरुस्थलीकरण और सूखे का मुकाबला करने के लिए विश्व दिवस भूमि क्षरण और मरुस्थलीकरण के प्रति सार्वजनिक दृष्टिकोण को बदलने पर ध्यान केंद्रित करता है.


वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड

One Sun, One World, One Grid

Theme:

संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP26) में, भारत ने वैश्विक सौर ऊर्जा ग्रिड बनाने के लिए 'ग्रीन ग्रिड्स पहल' - वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड (OSOWOG) की शुरुआत की।

What is ‘One sun, One world, One grid’ project:

OSOWOG परियोजना एक ट्रांस-नेशनल बिजली ग्रिड है जो सदस्य देशों के बीच सौर ऊर्जा के संचरण की अनुमति देता है।
कुछ जगहों पर भरपूर धूप मिलती है, जबकि कुछ जगहों पर ज्यादा धूप नहीं मिलती है। वैश्विक सौर ऊर्जा ग्रिड सौर ऊर्जा को सौर संसाधन संपन्न देशों से अन्य देशों में स्थानांतरित करेगा। इसके अलावा, एक वैश्विक ग्रिड ऊर्जा साझा करके 24 घंटे ऊर्जा आपूर्ति सुनिश्चित करेगा। जब दुनिया का एक पक्ष सूर्य के सामने होगा, तो दूसरा पक्ष अँधेरे में होगा। इसलिए, एक वैश्विक ग्रिड भंडारण की आवश्यकता के बिना 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करेगा।
वर्तमान में, 124 देश अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के सदस्य बनने के लिए सहमत हुए हैं।
हालांकि नाम में सौर ऊर्जा का उल्लेख है, OSOWOG का उद्देश्य पवन ऊर्जा जैसे सभी नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों का उपयोग करने के लिए निवेश करना है।

Benefits:

यह जीवाश्म ईंधन के उपयोग को कम करेगा और इसलिए जलवायु परिवर्तन को धीमा कर सकता है।
OSOWOG परियोजना स्वच्छ और टिकाऊ ऊर्जा तक पहुंच प्रदान कर सकती है।
यह जीवाश्म ईंधन से स्वच्छ ऊर्जा में ऊर्जा परिवर्तन में तेजी लाएगा। और इसलिए यह हरित निवेश को आकर्षित करेगा।
इस परियोजना से ऊर्जा की कीमतों में काफी कमी आएगी। इससे निम्न-आय वर्ग के लोगों को भी सस्ती बिजली की आपूर्ति होगी। तो, इससे जीवन स्तर में सुधार होगा।
यह सौर ऊर्जा के भंडारण की आवश्यकता को कम करेगा और भंडारण लागत को बचाएगा।
बहुत से हरित रोजगार सृजित होंगे।
यह कार्बन फुटप्रिंट को कम करेगा

Challenges:

OSOWOG की व्यावहारिकता का अच्छी तरह से अध्ययन किया जाना चाहिए क्योंकि लंबी दूरी तक संचरण महंगा हो सकता है। ऊर्जा संचारण के कुशल तरीके का अध्ययन किया जाना चाहिए।
परियोजना के लिए भारी पूंजी निवेश की आवश्यकता है।

Conclusion:

एक सूरज, एक दुनिया, एक ग्रिड ऊर्जा क्षेत्र में क्रांति लाएगा। यह स्वच्छ और टिकाऊ ऊर्जा के लिए ऊर्जा संक्रमण में तेजी लाएगा। यदि OSOWOG को अच्छी तरह से लागू किया जाता है, तो बिजली सभी के लिए सुलभ और सस्ती होगी।

Thanks for full reading you can learn more than more for your strong brain knowledge

Post a Comment

If you have any questions & suggestions So, Please let me know.

Previous Post Next Post