Current Affairs
• केंद्र सरकार की तरफ से सेना भर्ती के लिए हाल ही में जिस योजना को लॉन्च किया गया है- अग्निपथ भर्ती योजना
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने सुरक्षा-मित्र प्रोजेक्ट (Suraksha-Mitra Project) लांच किया है- केरल
• जो भारतीय शहर हर साल औसतन 2 मिमी की दर से डूब रहा है- मुंबई
• गुरुनैदु सनापति ने मैक्सिको में 2022 आईडब्ल्यूएफ युवा विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिए जो पदक जीता- स्वर्ण पदक
• वह देश जिसने 2028 में निरंतर बिजली प्राप्त करने हेतु अंतरिक्ष में एक सौर ऊर्जा संयंत्र शुरू करने की योजना का प्रस्ताव रखा है- चीन
• जिस मंत्रालय ने हाल ही में जानवरों के लिए भारत की पहली कोविड -19 वैक्सीन “एनोकोवैक्स” का अनावरण किया है- कृषि मंत्रालय
• विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस (World Elder Abuse Awareness Day) जिस दिन मनाया जाता है-15 जून
• माइक्रोसॉफ्ट ने जितने वर्षों के बाद अपने वेब ब्राउज़र इंटरनेट एक्सप्लोरर को हाल ही में बंद कर दिया है-27 वर्ष
Questions:-
1. किस देश ने 2028 में निरंतर बिजली प्राप्त करने हेतु अंतरिक्ष में एक सौर ऊर्जा संयंत्र शुरू करने की योजना का प्रस्ताव रखा है?
a. भारत
b. नेपाल
c. चीन
d. बांग्लादेश
2. किस मंत्रालय ने हाल ही में जानवरों के लिए भारत की पहली कोविड -19 वैक्सीन “एनोकोवैक्स” का अनावरण किया है?
a. रेल मंत्रालय
b. कृषि मंत्रालय
c. गृह मंत्रालय
d. इनमें से कोई नहीं
3. विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस (World Elder Abuse Awareness Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 12 मार्च
c. 17 अगस्त
d. 15 जून
4. माइक्रोसॉफ्ट ने कितने वर्षों के बाद अपने वेब ब्राउज़र इंटरनेट एक्सप्लोरर को हाल ही में बंद कर दिया है?
a. 10 वर्ष
b. 15 वर्ष
c. 27 वर्ष
d. 12 वर्ष
5. केंद्र सरकार की तरफ से सेना भर्ती के लिए हाल ही में किस योजना को लॉन्च किया गया है?
a. साहस भर्ती योजना
b. अग्निपथ भर्ती योजना
c. धैर्य भर्ती योजना
d. युवा भर्ती योजना
6. हाल ही में किस राज्य सरकार ने सुरक्षा-मित्र प्रोजेक्ट (Suraksha-Mitra Project) लांच किया है?
a. बिहार
b. पंजाब
c. केरल
d. तमिलनाडु
7. कौन सा भारतीय शहर हर साल औसतन 2 मिमी की दर से डूब रहा है?
a. कोच्चि
b. मुंबई
c. पणजी
d. चेन्नई
8. गुरुनैदु सनापति ने मैक्सिको में 2022 आईडब्ल्यूएफ युवा विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिए कौन सा पदक जीता?
a. रजत पदक
b. कांस्य पदक
c. स्वर्ण पदक
d. इनमें से कोई नहीं
Answers:-
1. c. चीन
चीन ने अपने सोलर पॉवर प्लांट स्पेस स्टेशन (Solar Power Plant Space Station) के लिए ट्रायल लॉन्च शुरू करने की घोषणा कर दी है. इस महत्वाकांक्षी प्रॉजेक्ट का पहला चरण अपने शेड्यूल से दो साल पहले यानी 2028 में शुरू कर दिया जाएगा. यह घोषणा करके चीन ने अमेरिका और ब्रिटेन दोनों को पीछे छोड़ने का मन बना लिया है.
2. b. कृषि मंत्रालय
कृषि मंत्रालय ने जानवरों के लिए भारत की पहली कोविड -19 वैक्सीन “एनोकोवैक्स” का अनावरण किया है. इस वैक्सीन को हिसार में स्थित नेशनल रिसर्च सेंटर ऑन इक्विन्स ने विकसित किया है. यह जानवरों को कोरोना वायरस के डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट से बचा सकता है. इस वैक्सीन का इस्तेमाल कुत्तों, तेंदुओं, चूहों, शेरों और खरगोशों में किया जा सकता है. यह भारत में पशुओं के लिए विकसित पहला कोविड-19 वैक्सीन है.
3. d. 15 जून
विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस (World Elder Abuse Awareness Day) हर साल 15 जून को मनाया जाता है. यह दिन दुनिया भर में बुजुर्ग आबादी के साथ दुर्व्यवहार के बारे में जागरूकता बढ़ाता है. संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने आधिकारिक तौर पर 2011 में इस दिन को मान्यता दी थी. कोविड-19 महामारी के मद्देनजर यह दिन अधिक प्रासंगिक है, जिसने दुनिया भर में लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया है.
4. c. 27 वर्ष
माइक्रोसॉफ्ट ने 27-वर्षों के बाद अपने वेब ब्राउज़र इंटरनेट एक्सप्लोरर को हाल ही में बंद कर दिया है. इंटरनेट एक्सप्लोरर के बंद होने का यह कारण बताया जा रहा है कि यह वेब ब्राउजर आज के ब्राउजर के सामने टिक नहीं पा रहा है. Microsoft ने इंटरनेट एक्सप्लोरर को 16 अगस्त 1995 को लॉन्च किया था. उस समय लोग साइबर कैफे में इसी वेब ब्राउजर पर काम किया करते थे.
5. b. अग्निपथ भर्ती योजना
सरकार की तरफ से सेना भर्ती के लिए 'अग्निपथ भर्ती योजना' को लॉन्च किया गया है. इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि इसके अंतर्गत सेना में चार साल के लिए अग्निवीरों अर्थात युवाओं की भर्ती की जाएगी. यह कदम केंद्र सरकार की तरफ से सेना की औसत उम्र कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है. अग्निपथ भर्ती योजना के अंतर्गत सेना में चार साल के लिए युवाओं को भर्ती कराया जाएगा. उन्हें इसके साथ ही नौकरी से छोड़ते समय ‘सेवा निधि पैकेज’ मिलेगा.
6. c. केरल
केरल राज्य में सुरक्षा-मित्र परियोजना चालू हो गई है. सुरक्षा-मित्र परियोजना एक वाहन निगरानी प्रणाली है. यह किसी भी दुर्घटना के मामले में संकट संदेश भेजता है. मोटर वाहन विभाग ने ‘निर्भया योजना’ के तहत इस परियोजना की शुरुआत की है. यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार का अप्रिय घटना होने पर यह प्रणाली मालिकों के मोबाइल फोन पर एक संकट संदेश भेजेगी.
7. b. मुंबई
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई डूब जाएगी, ये खतरा पहले भी कई इंटरनैशनल स्टडी में जताया जा चुका है. अब एक हालिया स्टडी में दावा किया गया है कि मुंबई शहर हर साल 2 मिलीमीटर की रफ्तार से नीचे धंस रहा है. करीब 19 वर्ग किमी का इलाका तो इससे भी कहीं ज्यादा, 8.45 मिमी प्रति वर्ष की तेजी से नीचे डूब रहा है. इस स्टडी के अलावा आईआईटी बॉम्बे की एक रिसर्च में दावा किया गया है कि शहर के नीचे बैठने का सालाना औसत 28.8 मिमी है. इसमें ये भी बताया गया है कि मुंबई के किन इलाकों को ज्यादा खतरा है.
8. c. स्वर्ण पदक
गुरुनैदु सनापति ने सोमवार को 2022 आईडब्ल्यूएफ युवा विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने लड़कों के 55 किग्रा स्पर्धा में कुल प्रयास का 230 किग्रा (104 किग्रा 126 किग्रा) भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता. सनापति के साथ, सौम्या एस दलवी ने कांस्य पदक जीतकर टूर्नामेंट में भारत की तालिका में एक और पदक जोड़ा.
"Login Kabka Hai?" बेंगलुरू पैसेंजर को ऑटो ड्राइवर का जवाब इंटरनेट जीत गया
China Says It May Have Detected Signs Of Life Beyond Earth
Sky Eye |