Current affairs 17th June 2022

Current Affairs

•    भारत की पहली डिस्प्ले फैब्रिकेशन यूनिट (Display Fabrication Unit) जिस शहर में स्थापित की जाएगी- हैदराबाद

•    अंतर्राष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषण दिवस (International Day of Family Remittances) जिस दिन मनाया जाता है-16 जून

•    फ्रांस की प्रमुख ऊर्जा कंपनी टोटल एनर्जीज अडाणी समूह के हरित हाइड्रोजन उद्यम में जितने प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी-25 प्रतिशत

•    वह देश जिसकी सरकार ने कोविड महामारी के चलते भारतीयों पर लगाए सख्त वीजा प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया है- चीन

•    हाल ही में ओडिशा के चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज से कम दूरी की जिस बैलेस्टिक मिसाइल का सफल प्रशिक्षण लॉन्च किया गया- पृथ्वी-II

•    जिसे हाल ही में महाराष्ट्र के एचएसएनसी विश्वविद्यालय द्वारा मानद डॉक्टर ऑफ लिटरेचर से सम्मानित किया गया है- रतन टाटा

•    जिसे हाल ही में संयुक्त राष्ट्र का अवर महासचिव नियुक्त किया गया- रबाब फातिमा

•    जो देश अनिवार्य मृत्युदंड समाप्त करने पर सहमत हुआ है- मलेशिया

Questions:-

1. हाल ही में ओडिशा के चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज से कम दूरी की किस बैलेस्टिक मिसाइल का सफल प्रशिक्षण लॉन्च किया गया?
a.    पृथ्वी-II
b.    अग्नि-II
c.    त्रिशूल-II
d.    प्रहार-II

2. किसे हाल ही में महाराष्ट्र के एचएसएनसी विश्वविद्यालय द्वारा मानद डॉक्टर ऑफ लिटरेचर से सम्मानित किया गया है?
a.    मुकेश अंबानी
b.    रतन टाटा
c.    गौतम अडानी
d.    अनिल अंबानी

3. किसे हाल ही में संयुक्त राष्ट्र का अवर महासचिव नियुक्त किया गया?
a.    कोमल मल्होत्रा
b.    गीता देवी
c.    रबाब फातिमा
d.    सरिता गुप्ता

4. निम्न में से कौन सा देश अनिवार्य मृत्युदंड समाप्त करने पर सहमत हुआ है?
a.    बांग्लादेश
b.    मलेशिया
c.    चीन
d.    रूस

5. भारत की पहली डिस्प्ले फैब्रिकेशन यूनिट (Display Fabrication Unit) किस शहर में स्थापित की जाएगी?
a.    दिल्ली
b.    पटना
c.    रांची
d.    हैदराबाद

6. अंतर्राष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषण दिवस (International Day of Family Remittances) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    10 जनवरी
b.    12 मार्च
c.    16 जून
d.    17 जुलाई

7. फ्रांस की प्रमुख ऊर्जा कंपनी टोटल एनर्जीज अडाणी समूह के हरित हाइड्रोजन उद्यम में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी?
a.    35 प्रतिशत
b.    25 प्रतिशत
c.    45 प्रतिशत
d.    10 प्रतिशत

8. किस देश की सरकार ने कोविड महामारी के चलते भारतीयों पर लगाए सख्त वीजा प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया है?
a.    चीन
b.    बांग्लादेश
c.    नेपाल
d.    श्रीलंका

Answers:-

1. a. पृथ्वी-II
रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में बताया कि ओडिशा के चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज से कम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल 'पृथ्वी-II' का सफल प्रशिक्षण लॉन्च किया गया. यह मिसाइल उच्च स्तर की सटीकता के साथ लक्ष्य को भेदने में सक्षम है. बकौल मंत्रालय, प्रशिक्षण प्रक्षेपण ने मिसाइल के सभी परिचालन और तकनीकी मानकों को सफलतापूर्वक मान्य किया है. मिसाइल एक सिद्ध प्रणाली है और बहुत उच्च स्तर की सटीकता के साथ लक्ष्य को भेदने में सक्षम है. 

2. b. रतन टाटा
टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा को महाराष्ट्र की एचएसएनसी यूनिवर्सिटी ने समाज में उनके अतुलनीय योगदान के लिए डी.लिट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है. महाराष्ट्र के राज्यपाल और इस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार को विश्वविद्यालय के विशेष दीक्षांत समारोह में रतन टाटा को यह उपाधि प्रदान की.

3. c. रबाब फातिमा
संयुक्त राष्ट्र में बांग्लादेश की स्थायी प्रतिनिधि राजदूत रबाब फातिमा (Rabab Fatima) को संयुक्त राष्ट्र का अवर महासचिव नियुक्त किया गया है. महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने राजदूत फातिमा की नियुक्ति की घोषणा की है. वे जमैका के कर्टेने रैट्रे की जगह लेंगी जिन्हें शेफ डी कैबिनेट के रूप में नियुक्त किया गया था. राजदूत रबाब फातिमा इस पद पर नियुक्त होने वाली बांग्लादेश की पहली महिला राजनयिक हैं.

4. b. मलेशिया
मलेशिया की सरकार ने अनिवार्य मृत्युदंड को खत्म करने और न्यायाधीशों को अलग-अलग अपराध के हिसाब से वैकल्पिक सजा सुनाने की अनुमति देने पर सहमति व्यक्ति की है. दक्षिण पूर्व एशिया के देशों के लिए यह फैसला अहम माना जा रहा है क्योंकि इन देशों में मौत की सजा वाले अपराधों में हत्या, मादक पदार्थों की तस्करी, आतंकवाद, अपहरण और आग्नेयास्त्र का इस्तेमाल शामिल हैं.

5. d. हैदराबाद
तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद में भारत की पहली डिस्प्ले फैब्रिकेशन यूनिट (Display Fabrication Unit) स्थापित करने के लिए बेंगलुरु बेस्ड Elest के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है. यह डिस्प्ले फैब्रिकेशन यूनिट 24,000 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित की जाएगी. इसे इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन प्रोग्राम के तहत स्थापित किया जाएगा.

6. c. 16 जून
हर साल, संयुक्त राष्ट्र द्वारा 16 जून को अंतर्राष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषण दिवस (International Day of Family Remittances) मनाया जाता है. यह दिन विदेशों में रहने वाले प्रवासियों के प्रयासों को सम्मानित करने और अपने देश में अपने परिवार के सदस्यों के जीवन को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए मनाया जाता है. पहला अंतर्राष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषण दिवस 2015 में मनाया गया था.

7. b. 25 प्रतिशत
फ्रांस की प्रमुख ऊर्जा कंपनी टोटल एनर्जीज अडाणी समूह के हरित हाइड्रोजन उद्यम में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी. अडाणी समूह ने एक बयान में कहा कि उसने संयुक्त रूप से दुनिया का सबसे बड़ा हरित हाइड्रोजन पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए फ्रांसीसी फर्म के साथ नयी साझेदारी की है. 

8. a. चीन
कोरोना महामारी में पिछले 2 साल से भी अधिक समय से चीन के द्वारा वीजा प्रतिबंध का सामना कर रहे भारतीयों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है. दरअसल, चीन की सरकार ने कोविड महामारी के चलते भारतीयों पर लगाए सख्त वीजा प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन की सरकार उन छात्रों के लिए भी विचार कर रही है जो चीन में अपनी पढ़ाई छोड़कर भारत में बैठे हैं.

Petrol-Diesel Shortage: क्या देश में हकीकत में पेट्रोल-डीजल का संकट आ गया है? जानें इसकी सच्चाई

Petrol-Diesel Shortage


Petrol-Diesel Shortage: भारत में भी श्रीलंका की तरह पेट्रोल और डीजल की किल्लत पैदा हो सकती है, देश में इस तरह की बातें चल रही हैं. बता दें बहुत सारे लोगों के दिमाग में एक ही सवाल चल रहा है कि क्या देश में पेट्रोल-डीजल का संकट (Petrol-Diesel Crisis) आ गया है?. कहा जा रहा है कि इन दिनों देश के कई राज्यों में पेट्रोल पंपों में पेट्रोल खत्म हो गया है.

मध्य प्रदेश, पजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक और हिमाचल में पेट्रोल-डीजल की कमी (Shortage of Petrol and Diesel) से जुड़ी खबरें सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि इन राज्यों में कुछ पेट्रोल पंप (Petrol Pumps) तेल की कमी का सामना कर रहा हैं.

पेट्रोल-डीजल का संकट

कुछ पेट्रोल पंपों में फ्यूल की कमी की अफवाह तेजी से फैली तथा लोगों को लगने लगा कि पेट्रोल-डीजल का संकट खड़ा हो गया है. सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि कुछ राज्यों में पेट्रोल पंप में तेल की कमी क्यों हो रही है. आइए जानते इसकी सच्चाई हैं.

सरकार ने पेट्रोल-डीजल की किल्लत पर क्या कहा?

केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की किल्लत (Shortage of Petrol and Diesel) से इन्कार कर दिया है. सरकार ने कहा कि पेट्रोल एवं डीजल का उत्पादन किसी भी मांग में वृद्धि को पूरा करने हेतु पर्याप्त है. इंडियन ऑयल (Indian Oil) के डायरेक्टर ने भी कहा है कि देश में पेट्रोल-डीजल के संकट जैसी बातें केवल अफवाह हैं.

पेट्रोल पंपों पर दबाव बढ़ा

केंद्र सरकार ने 15 जून 2022 को कहा कि निजी कंपनियों की तरफ से कटौती करने के कारण सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों (पीएसयू) से जुड़े पेट्रोल पंपों पर दबाव बढ़ा है. इस वजह कई राज्यों में पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल की कमी का संकट पैदा हो गया है. तेल मंत्रालय का कहना है कि अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति की जा रही है.

मंत्रालय ने क्या कहा?

मंत्रालय का कहना है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं कर्नाटक में अधिकांश पेट्रोल-डीजल की बिक्री निजी कंपनियों के पेट्रोल पंपों द्वारा की जा रही है. हालांकि, निजी कंपनियों ने तेल आपूर्ति में कटौती कर दी है.

क्यों पेट्रोल-डीजल की किल्लत है?

दरअसल इस वक्त देश में सरकारी पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल की अच्छी-खासी मांग देखने को मिली है. इसके पीछे कुछ महत्वपूर्ण वजहें हैं. पहली वजह तो यह कि कई राज्यों में धान की बुआई एवं दूसरे खेती से जुड़े कार्यों के चलते डीजल की मांग इस समय बढ़ गई है. दूसरा वजह यह कि पेट्रोल-डीजल की लागत बढ़ जाने से पेट्रोल पंपों पर बोझ काफी ज्यादा बढ़ गया है और वे घाटे में तेल बेच रहे हैं. तीसरी कारण निजी कंपनियों से जुड़ी है. तेल बेचने वाली निजी कंपनियां घाटे से बचने हेतु बिक्री में कटौती कर रही हैं.

मांग में आई अचानक बढ़ोतरी

पेट्रोलियम मंत्रालय की तरफ से हाल ही में कहा गया कि मांग में आई अचानक बढ़ोतरी से कुछ जगहों पर आपूर्ति अस्थायी रूप से प्रभावित हुई है. मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि देश में पेट्रोल और डीजल का उत्पादन किसी भी मांग में वृद्धि को पूरा करने हेतु पर्याप्त है. मांग में अचानक वृद्धि और सप्लाई विषयों ने कुछ राज्यों में अस्थायी रूप से आपूर्ति को प्रभावित किया है. उन्होंने कहा कि मांग के अनुरूप ईंधन उपलब्ध कराया जा रहा है.

भारत में तेल की कुल खपत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में तेल की कुल खपत में लगभग 10 प्रतिशत हिस्सा पेट्रोल तथा 43 प्रतिशत हिस्सा डीजल का होता है. बता दें की पेट्रोल की रिफाइनिंग आसान होती है, तथा डीजल को रिफाइन करना मुश्किल और ज्यादा लागत वाला होता है. इस वजह से पेट्रोल की उपलब्धता में ज्यादा कमी नहीं है. रिपोर्ट के अनुसार असली परेशानी डीजल की उपलब्धता को लेकर ही है.

Thanks for full reading you can learn more than more for your strong brain knowledge

Post a Comment

If you have any questions & suggestions So, Please let me know.

Previous Post Next Post