Current Affairs Hindi
• केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना (PMJJBY) के लिए प्रीमियम की दरों को 330 रुपये सालाना से बढ़ाकर जितना कर दिया है-436 रुपये
• केंद्र सरकार ने विशेष प्रकार इस्पात (स्पेशियल्टी स्टील) के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) के तहत आवेदन की समयसीमा बढ़ाकर जब तक कर दी है-30 जून 2022
• हाल ही में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने जिसे लोकपाल अध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार दिया है- जस्टिस प्रदीप कुमार मोहंती
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने समान नागरिक संहिता को लागू करने हेतु पांच सदस्यीय मसौदा समिति के गठन की घोषणा की है- उत्तराखंड
• विश्व दुग्ध दिवस (World Milk Day) जिस दिन मनाया जाता है-1 जून
• भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को मरणोपरांत जिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया- शौर्य चक्र
• भारत ने जिस देश को 40,000 मीट्रिक टन डीजल की एक और खेप भेजी है- श्रीलंका
• राष्ट्रीय शिक्षा मंत्रियों के सम्मेलन का आयोजन इस स्थान पर किया जा रहा है- गुजरात
Questions:-
1. विश्व दुग्ध दिवस (World Milk Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 1 जून
b. 12 मार्च
c. 10 जनवरी
d. 18 मार्च
2. भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को मरणोपरांत किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
a. वीर चक्र
b. कीर्ति चक्र
c. अशोक चक्र
d. शौर्य चक्र
3. भारत ने किस देश को 40,000 मीट्रिक टन डीजल की एक और खेप भेजी है?
a. नेपाल
b. चीन
c. श्रीलंका
d. रूस
4. राष्ट्रीय शिक्षा मंत्रियों के सम्मेलन का आयोजन निम्न में से कहाँ पर किया जा रहा है?
a. पंजाब
b. गुजरात
c. तमिलनाडु
d. दिल्ली
5. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना (PMJJBY) के लिए प्रीमियम की दरों को 330 रुपये सालाना से बढ़ाकर निम्न में से कितना कर दिया है?
a. 436 रुपये
b. 520 रुपये
c. 680 रूपये
d. 440 रुपये
6. केंद्र सरकार ने विशेष प्रकार इस्पात (स्पेशियल्टी स्टील) के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) के तहत आवेदन की समयसीमा बढ़ाकर कब तक कर दी है?
a. 25 अगस्त 2022
b. 30 जून 2022
c. 10 नवंबर 2022
d. 15 दिसंबर 2022
7. हाल ही में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने निम्न में से किसे लोकपाल अध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार दिया है?
a. जस्टिस हिमा कोहली
b. जस्टिस अरुण मिश्रा
c. जस्टिस प्रदीप कुमार मोहंती
d. जस्टिस राजेश बिंदल
8. हाल ही में किस राज्य सरकार ने समान नागरिक संहिता को लागू करने हेतु पांच सदस्यीय मसौदा समिति के गठन की घोषणा की है?
a. बिहार
b. पंजाब
c. तमिलनाडु
d. उत्तराखंड
Answers:-
1. a. 1 जून
दुनिया भर में 01 जून को विश्व दुग्ध दिवस (World Milk Day) मनाया जाता है. विश्व दुग्ध दिवस की शुरुआत साल 2001 में इस दिन को मनाने की शुरुआत हुई थी. इसकी शुरुआत संयुक्त राष्ट्र के विभाग खाद्य और कृषि संगठन द्वारा की गई थी. आपको बता दें कि भारत में 1 जून के विश्व दुग्ध दिवस और 26 नवंबर के राष्ट्रीय दुग्ध दिवस मनाया जाता है. क्योंकि इसी दिन साल 1921 में श्वेत क्रांति के जनक और भारत में दुग्ध उत्पादन के जनक कहे जाने वाले वर्गीज कुरियन का जन्म हुआ था.
2. d. शौर्य चक्र
भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को 31 मई 2022 को शौर्य चक्र (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया. उन्हें 2020 में उड़ान के दौरान अपने एलसीए तेजस लड़ाकू विमान को बचाने के लिए सम्मानित किया गया. गौरतलब है, पिछले साल तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और सिंह समेत कुल 14 लोगों की मौत हो गई थी.
3. c. श्रीलंका
भारत ने 31 मई को कहा कि उसने 40,000 टन डीजल की एक और खेप श्रीलंका को भेजी है. पड़ोसी देश श्रीलंका बेहद मुश्किल आर्थिक संकट से गुजर रहा है और वहां लोगों को ईंधन की अत्यधिक कमी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले महीने भारत ने श्रीलंका को ईंधन का आयात करने के लिए अतिरिक्त 50 करोड़ डॉलर की ऋण-सुविधा देने की घोषणा की थी.
4. b. गुजरात
राष्ट्रीय शिक्षा मंत्रियों के सम्मेलन का आयोजन गुजरात में किया जा रहा है. देशभर के शिक्षा मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन गुजरात में 1-2 जून को किया जा रहा है. इसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने की दृष्टि से देश में शैक्षणिक व्यवस्था को मजबूत बनाने, स्कूलों में कौशल विकास, डिजिटल पहल आदि के बारे में चर्चा होने की उम्मीद है. बैठक में राष्ट्रीय डिजिटल शिक्षा ढांचा (एनडीईएआर), राष्ट्रीय शैक्षणिक प्रौद्योगिकी मंच (एनईटीएफ) आदि के बारे में भी चर्चा होगी.
5. a. 436 रुपये
केंद्र सरकार ने अपनी प्रमुख बीमा योजनाओं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) का प्रीमियम बढ़ा दिया है. पीएमजेजेबीवाई की प्रीमियम दर को बढ़ाकर 1.25 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है. इस तरह यह सालाना 330 रुपये से बढ़कर 436 रुपये हो गई है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि पीएमएसबीवाई के लिए वार्षिक प्रीमियम 12 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दी गई है. नयी प्रीमियम दरें एक जून 2022 से प्रभावी हैं. पीएमजेजेबीवाई बैंक या डाकघर में खाता रखने वाले 18-50 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को किसी भी कारण से मृत्यु होने पर दो लाख रुपये का जीवन बीमा कवर देती है. दूसरी तरफ पीएमएसबीवाई 18-70 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को दुर्घटना में मृत्यु या पूर्ण स्थाई विकलांगता हेतु दो लाख रुपये और आंशिक स्थाई विकलांगता के लिए एक लाख रुपये का बीमा कवर देती है.
6. b. 30 जून 2022
केंद्र सरकार ने विशेष प्रकार इस्पात (स्पेशियल्टी स्टील) के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) के तहत आवेदन की समयसीमा बढ़ाकर 30 जून, 2022 तक कर दी है. आवेदन की समयसीमा तीसरी बार बढ़ाई गई है. यह जानकारी एक अधिकारिक सूचना में मिली है. शुरुआत में विशेष इस्पात के लिए पीएलआई योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मार्च थी. इसके बाद इसे बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दिया गया और फिर 31 मई, 2022 तक बढ़ा दिया गया था.
7. c. जस्टिस प्रदीप कुमार मोहंती
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार मोहंती (Pradip Kumar Mohanty) को लोकपाल अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया है. वर्तमान में लोकपाल में छह सदस्य हैं. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 23 मार्च, 2019 को न्यायमूर्ति घोष को लोकपाल अध्यक्ष के रूप में पद की शपथ दिलाई थी.
8. d. उत्तराखंड
उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए पांच सदस्यीय ड्राफ्टिंग कमेटी बना दी है. रिटायर जस्टिस रंजना देसाई को कमेटी की चेरस पर्सन बनाया गया है. सेवनिवृत्त जज रंजना देसाई के नेतृत्व में बनी पांच सदस्यी कमिटी में रिटायर जज प्रमोदी कोहली, सामाजिक कार्यकर्ता मनु गौर, रिटायर आईएएस अधिकारी शत्रुध्यन सिंह और दून विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमति सुरेखा डंगवाल को शामिल किया गया है.
Sourav Ganguly Resign: क्या सौरव गांगुली ने BCCI के अध्यक्ष पद से दे दिया है इस्तीफा? जानें सबकुछ
Sourav Ganguly resign |
Sourav Ganguly Resign: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly Resign) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. सौरव गांगुली के इस्तीफे की अटकले तब बढ़ी जब उन्होंने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने इस पोस्ट में अभी तक के सफर के लिए फैंस और साथी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा किया.
BCCI सचिव ने गांगुली ने इस्तीफे को किया खारिज
सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) प्रेसिडेंट पद से इस्तीफा देने की खबरे सामने आने के बाद BCCI सचिव जय शाह का बयान सामने आया है. BCCI सचिव जय शाह ने इस्तीफे की खबर को खारिज करते हुए कहा कि गांगुली ने प्रेसिडेंट पद से इस्तीफा नहीं दिया है.
सोशल मीडिया पर इस्तीफे की चर्चा
सौरव गांगुली के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनके इस्तीफे की चर्चा शुरू हो गई थी. हालांकि इसी बीच BCCI सचिव जय शाह ने कहा कि गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया है.
क्या राजनीति में एंट्री करेंगे गांगुली?
बता दें वैसे यह चर्चा कोई पहली बार नहीं हो रही, इससे पहले भी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान समय - समय पर ऐसे कयास लगते रहे हैं. बीते महीने गृहमंत्री अमित शाह जब पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे, तो उन्होंने गांगुली के घर डिनर किया था. बता दें इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक समुदाय में तरह-तरह की चर्चा होने लगी थी.
सौरव गांगुली: एक नजर में
बता दें सौरव गांगुली ने अक्टूबर 2019 में इस पद को संभाला था. गांगुली बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष हैं. सौरव गांगुली ने 49 टेस्ट तथा 147 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की. सौरव गांगुली की गिनती भारत के सबसे सफल कप्तानों में होती है. सौरव गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 अंतरराष्ट्रीय वनडे मुकाबले खेले.
बाएं हाथ के बल्लेबाज सौरव गांगुली ने टेस्ट मैचों में 42.17 की औसत से 7212 रन बनाए. इनमें 16 शतक और 35 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं अंतरराष्ट्रीय वनडे में उनके नाम पर 41.02 की औसत से 11363 रन दर्ज हैं. अंतरराष्ट्रीय वनडे में गांगुली के बल्ले से 22 शतक और 72 अर्धशतक निकले.
Russia Ukraine Crisis: यूरोपीय संघ ने रूस से तेल आयात पर लिया बहुत बड़ा फैसला, जानें सबकुछ
EU ban Russian oil |
Russia Ukraine Crisis: यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने 31 मई 2022 को कहा कि यूरोपीय संघ के नेताओं ने ब्रसेल्स में शिखर सम्मेलन के पहले दिन रूसी तेल आयात के '2/3 से अधिक' पर प्रतिबंध लगाने पर सहमति व्यक्त की है. यूरोपीय संघ (EU) के नेताओं ने रूसी तेल के आयात में 90 प्रतिशत तक कटौती करने पर सहमति जताई है.
यूक्रेन को नयी वित्तीय सहायता देने हेतु लंबे समय से लंबित पैकेज पर केंद्रित एक शिखर सम्मेलन में यह फैसला किया गया. इस फैसला में प्रतिबंध में समुद्र के रास्ते लाया जाने वाला रूसी तेल भी शामिल है. इससे पाइपलाइन द्वारा आयात हेतु अस्थायी छूट भी मिलती है. इस फैसले पर आम सहमति हेतु हंगरी की मंजूरी अहम थी.
ईयू के लिए तेल आयात
यूरोपीय संघ परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने कहा कि समझौते में रूस से आयात किया जाने वाला दो-तिहाई से अधिक तेल शामिल है. ईयू की कार्यकारी शाखा की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि दंडात्मक कदम वर्ष 2022 के अंत तक रूस से ईयू हेतु तेल आयात में प्रभावी रूप से लगभग 90 फीसदी की कटौती करेगा.
रूस-यूक्रेन जंग
बता दें रूस-यूक्रेन जंग के 96 दिन बीत चुके हैं. इस बीच यूरोपीयन यूनियन ( EU) रूस से ऑयल आयात में दो तिहाई की कटौती करने पर राजी हो गया है. रूस ने हाल ही में नीदरलैंड की गैस सप्लाई रोकने का फैसला किया है.
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने क्या कहा?
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने 30 मई 2022 को यूरोपीय यूनियन के नेताओं से बात कर कहा कि यूक्रेन की स्थिति कमजोर हो रही है. रूस को रोकने हेतु यूरोपीय संघ को कड़े फैसले लेकर तेल एवं गैस के आयात को पूरी तरह बंद करना होगा.
EU के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने क्या कहा?
यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने ट्वीट किया कि यूरोपीय संघ को रूसी तेल के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के लिए समझौता किया गया है. इस समय यह रूस से 2/3 से अधिक तेल आयात को कवर करता है. रूस पर युद्ध को समाप्त करने के लिए अधिकतम दबाव बनाना बहुत जरुरी है.
तेल आयात में 90 फीसदी की कटौती
यूरोपीय संघ परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने बताया कि नेता युद्धग्रस्त देश की अर्थव्यवस्था को बचाने हेतु यूक्रेन को 09 अरब यूरो की मदद देने पर भी सहमत हुए हैं. यूरोपीय संघ (ईयू) ने साल 2022 के अंत तक रूस से तेल आयात में 90 फीसदी की कटौती करने का फैसला लिया है.