Current Affairs Hindi
• हाल ही में जिस बीमा कंपनी (Insurance company) ने ‘बीमा रत्न’ योजना शुरू की है- भारतीय जीवन बिमा निगम
• राष्ट्रीय सुपरकम्प्यूटिंग मिशन के तहत ‘परम अनंत सुपरकम्प्युटर’ को जिस आईआईटी में स्थापित किया गया है- आईआईटी गांधीनगर
• हाल ही में राजनाथ सिंह द्वारा जिस राज्य में दो नए रक्षा सम्पदा सर्किल को मंजूरी दी गयी है- उत्तराखंड
• मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (CCEA) ने हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) में सरकार की शेष जितने प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचने की मंजूरी दे दी है-29.58 प्रतिशत
• वह राज्य सरकार जिसने महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 में स्वर्ण पदक जीतने वालीं बॉक्सर निकहत ज़रीन को 2 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है- तेलंगाना
• हाल ही में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) का महानिदेशक जिसे नियुक्त किया गया है- राजेश गेरा
• भारत ने हॉकी एशिया कप में जापान को हराकर जो पदक जीता लिया है- कांस्य पदक
• संयुक्त अरब अमीरात के साथ जिस देश ने मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए है- इजराइल
Questions:-
1. किस राज्य सरकार ने महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 में स्वर्ण पदक जीतने वालीं बॉक्सर निकहत ज़रीन को 2 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है?
a. तेलंगाना
b. बिहार
c. पंजाब
d. कर्नाटक
2. हाल ही में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) का महानिदेशक निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
a. मोहन सचदेवा
b. राजेश गेरा
c. राकेश मल्होत्रा
d. विशाल अग्निहोत्री
3. भारत ने हॉकी एशिया कप में जापान को हराकर निम्न में से कौन सा पदक जीता लिया है?
a. रजत पदक
b. स्वर्ण पदक
c. कांस्य पदक
d. इनमें से कोई नहीं
4. संयुक्त अरब अमीरात के साथ किस देश ने मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए है?
a. चीन
b. पाकिस्तान
c. नेपाल
d. इजराइल
5. हाल ही में किस बीमा कंपनी (Insurance company) ने ‘बीमा रत्न’ योजना शुरू की है?
a. भारतीय जीवन बिमा निगम
b. मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमटेड
c. एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमटेड
d. भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमटेड
6. राष्ट्रीय सुपरकम्प्यूटिंग मिशन के तहत ‘परम अनंत सुपरकम्प्युटर’ को निम्न में से किस आईआईटी में स्थापित किया गया है?
a. आईआईटी दिल्ली
b. आईआईटी कानपुर
c. आईआईटी गांधीनगर
d. आईआईटी खड़गपुर
7. हाल ही में राजनाथ सिंह द्वारा निम्न में से किस राज्य में दो नए रक्षा सम्पदा सर्किल को मंजूरी दी गयी है?
a. असम
b. केरल
c. तमिलनाडु
d. उत्तराखंड
8. मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (CCEA) ने हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) में सरकार की शेष कितने प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचने की मंजूरी दे दी है?
a. 29.58 प्रतिशत
b. 19.58 प्रतिशत
c. 39.58 प्रतिशत
d. 49.58 प्रतिशत
Answers:-
1. a. तेलंगाना
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 में स्वर्ण पदक जीतने वालीं बॉक्सर निकहत ज़रीन को 2 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है. राज्य सरकार आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतने वालीं ईशा सिंह को भी 2 करोड़ रुपए देगी. तेलंगाना सीएमओ के अनुसार, दोनों को राज्य में एक-एक प्लॉट भी दिया जाएगा.
2. b. राजेश गेरा
वरिष्ठ वैज्ञानिक राजेश गेरा को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है. गेरा वर्तमान में एनआईसी के उप महानिदेशक हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत एनआईसी की स्थापना वर्ष 1976 में की गई थी. इसका उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकारों को प्रौद्योगिकी-संचालित समाधान प्रदान करना है.
3. c. कांस्य पदक
एशिया कप 2022 में भारतीय हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रही है. जकार्ता में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने जापान को 1-0 से मात दी. भारत की तरफ से मैच का इकलौता गोल राज कुमार पाल ने मैच के 7वें मिनट में दागा. यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए क्वालिफायर टूर्नामेंट है. हालांकि भारतीय टीम मेजबान होने के नाते पहले ही विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी थी. लीग मुकाबलों के लिए भारत को जापान, पाकिस्तान और मेजबान इंडोनेशिया के साथ पूल-ए में जगह मिली थी. वहीं, मलेशिया, कोरिया, ओमान और बांग्लादेश को पूल-बी में रखा गया था.
4. d. इजराइल
संयुक्त अरब अमीरात के साथ इजराइल ने मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए है. यह एक अरब देश के साथ इजराइल का पहला समझौता है, जो 2020 में यूएस-ब्रोकर संबंधों के सामान्यीकरण (US-Brokered Normalisation Of Relations) पर आधारित है. 2020 का सामान्यीकरण सौदा यूएस-ब्रोकर अब्राहम समझौते का हिस्सा था जिसेने इज़राइल को बहरीन और मोरक्को के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने की राह खोली.
5. a. भारतीय जीवन बिमा निगम
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) ने अपना एक नया प्लान लॉन्च किया है. इस नई बीमा पॉलिसी का नाम है बीमा रत्न पॉलिसी (Bima Ratna Policy). एलआईसी ने अपना आईपीओ लाने के बाद अपने एक नई बीमा पॉलिसी लॉन्च की है. इस बीमा पॉलिसी में निवेश करने पर पॉलिसीधारक की मृत्यु (Death of Policyholder) हो जाने पर उसके परिवार को वित्तीय सहायता दी जाती है. इसके साथ बीमाधारक की भविष्य की जरूरतों को ध्यान रखने के लिए बोनस की सुविधा भी दी जाएगी. इससे आप अपनी कैश की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं.
6. c. आईआईटी गांधीनगर
केंद्र सरकार ने देश में विकसित 838 टेराफ्लॉप्स की क्षमता से गणना करने में सक्षम परम अनन्त सुपर कंप्यूटर आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) गांधीनगर में लगाया है. उच्च क्षमता का यह सुपर कंप्यूटर 838 लाख करोड़ गणना प्रति सेकेंड कर सकता है. सरकार ने इससे पहले 12 सुपरकंप्यूटर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में लगाया है. परम अनंत सुपरकंप्यूटिंग सुविधा संस्थान में विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी के विभिन्न क्षेत्रों में अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों को आगे बढ़ाने हेतु आईआईटी गांधीनगर के लिए काफी फायदेमंद होगा.
7. d. उत्तराखंड
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने विशेष रूप से उत्तराखंड के लिए एक नया रक्षा संपदा सर्किल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. राज्य में रक्षा भूमि के बड़े हिस्से के प्रबंधन में आने वाली कठिनाइयों और उत्तराखंड में छावनी निवासियों की मांग को देखते हुए, रक्षा मंत्रालय देहरादून में रक्षा संपदा का एक स्वतंत्र कार्यालय और रानीखेत में एक उप-कार्यालय स्थापित करेगा. उत्तराखंड के लिए नए रक्षा संपदा सर्किल की स्थापना 'जीवन में सुगमता' और 'व्यापार करने में आसानी' के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सरकार को लोगों के करीब लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
8. a. 29.58 प्रतिशत
मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (CCEA) ने हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) में सरकार की शेष 29.58 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचने की मंजूरी दे दी है. इस बिक्री से सरकार को लगभग 38,000 करोड़ रुपये मिल सकते हैं. इस कदम से सरकार को चालू वित्त वर्ष में अपने विनिवेश लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी. सरकार ने चालू वित्त वर्ष में सरकारी कंपनियों में विनिवेश और रणनीतिक बिक्री के जरिए 65,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है.
राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, फिर दिए जाएंगे ‘राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड’
Khel Ratna Award |
Rajiv Gandhi Khel Ratna Award: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में कहा कि राज्य में ‘राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड’ फिर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ खेलों के विकास हेतु बड़े फैसले ले रही है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खेलों को विकास हेतु यह बड़ा फैसला लिया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार राज्य में खेलों के विकास हेतु बड़े फैसले ले रही है तथा यह भी आश्वासन दिया कि पदक विजेताओं के लिए प्रोत्साहन राशि में वृद्धि जारी रहेगी. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खिलाड़ी पुरस्कार एवं उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस दौरान कहा कि राज्य में खिलाड़ियों को फिर से राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिए जाएंगे.
मुख्यमंत्री ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार हमेशा से खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करती रही है तथा इसलिए उसे लगता है कि फिर से प्रदेश में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिए जाने चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि पदक विजेताओं हेतु प्रोत्साहन राशि में भी लगातार वृद्धि होता रहेगा. सीएम अशोक गहलोत ने ये बातें सवाई मानसिंह स्टेडियम में लोकार्पण और खिलाड़ी सम्मान समारोह का संबोधित करते हुए कही.
कितने वर्ष के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक 29 अगस्त 2022 से शुरू होगा. इसमें 27 साल और उससे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि यह आयोजन राज्य में प्रतिभा खोज का एक बहुत बड़ा मंच बनेगा. उन्होंने कहा कि पंचायत संवर्ग में रिक्त पदों पर भर्ती में ग्रामीण ओलंपिक के विजेताओं को भी प्राथमिकता दी जाएगी.
अनुदान राशि हेतु ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पदक विजेता खिलाड़ियों को दी जाने वाली अनुदान राशि हेतु ऑनलाइन पोर्टल को भी लॉन्च किया. गहलोत सरकार ने कहा कि राजस्थान के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले करीब 229 खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न पालिसी के अंतर्गत राजकीय सेवाओं में नियुक्तियां दी गई है.
खिलाड़ियों के लिए साथ ही दो फीसदी का आरक्षण प्रावधान भी किया है. राजस्थान सरकार के अनुसार पैरा ओलंपिक, ओलम्पिक, एशियन एवं कॉमनवेल्थ गेम्स के पदक विजेताओं के साथ अर्जुन अवार्ड और द्रोणाचार्य अवार्ड के खिलाड़ियों को पेंशन मिलेंगी.
राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के बारे में
मेजर ध्यान चंद खेल रत्न पुरस्कार (पहले राजीव गांधी खेल रत्न) भारत में दिया जाने वाला सबसे बड़ा खेल पुरस्कार है. इस पुरस्कार को भारत और विश्व हॉकी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के नाम पर रखा गया है. यह प्रत्येक साल खेल एवं युवा मंत्रालय द्वारा प्रदान किया जाता है.
बता दें इस पुरस्कार मे एक पदक, एक प्रशस्ति पत्र तथा नगद राशि पुरस्कृत व्यक्ति को दिये जाते है. इस पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनकी प्रतिष्ठा बढ़ाना है जिससे कि वे समाज में अधिक सम्मान प्राप्त कर सकें.