Current affairs 4rth June 2022

 Current Affairs Hindi 

•    सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का नया महानिदेशक जिसे नियुक्त किया गया है- सुजॉय लाल थाओसेन

•    भारत और जिस देश के बीच तीसरी पैसेंजर ट्रेन ‘मिताली एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाई गयी- बांग्लादेश

•    बांग्लादेश ने जिस ऑलराउंडर को तीसरी बार टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया है- शाकिब अल हसन

•    जिस राज्य सरकार द्वारा “ACB 14400” नाम का एक ऐप लॉन्च किया गया है- आंध्र प्रदेश

•    वह भारतीय अमेरिका छात्र जिसने हाल ही में 2022 स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी (Scripps National Spelling Bee) में पहली बार स्पेल-आफ मुकाबले में खिताब जीता- हरिनी लोगन

•    विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day) जिस दिन मनाया जाता है-3 जून

•    संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में जिस देश का नाम बदलने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है- तुर्की

•    हाल ही में जिसे नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है- जुल्फिकार हसन

Questions:-

1. किस भारतीय अमेरिका छात्र ने हाल ही में 2022 स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी (Scripps National Spelling Bee) में पहली बार स्पेल-आफ मुकाबले में खिताब जीता?
a.    हरिनी लोगन
b.    शान प्रीतमानी
c.    राहुल सचदेवा
d.    रोशन मल्होत्रा

2. विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    10 जनवरी
b.    12 मार्च
c.    3 जून
d.    18 अगस्त

3. संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में किस देश का नाम बदलने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है?
a.    ईरान
b.    रूस
c.    पाकिस्तान
d.    तुर्की

4. हाल ही में किसे नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
a.    सुजॉय लाल थाओसेन
b.    जुल्फिकार हसन
c.    विशाल अग्निहोत्री
d.    प्रकाश मल्होत्रा

5. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का नया महानिदेशक निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
a.    सुजॉय लाल थाओसेन
b.    कुलदीप सिंह
c.    गुरबीरपाल सिंह
d.    एपी माहेश्वरी

6. भारत और किस देश के बीच तीसरी पैसेंजर ट्रेन ‘मिताली एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाई गयी?
a.    नेपाल
b.    पाकिस्तान
c.    बांग्लादेश
d.    भूटान

7. बांग्लादेश ने किस ऑलराउंडर को तीसरी बार टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया है?
a.    लिटन दास
b.    शाकिब अल हसन
c.    मेहदी हसन
d.    सौम्या सरकार

8. किस राज्य सरकार द्वारा “ACB 14400” नाम का एक ऐप लॉन्च किया गया है?
a.    बिहार
b.    पंजाब
c.    कर्नाटक
d.    आंध्र प्रदेश

Answers:-

1. a. हरिनी लोगन
भारतीय अमेरिका छात्र हरिनी लोगन ने स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी (Scripps National Spelling Bee) प्रतियोगिता 2022 के दौरान 90-सेकंड के स्पेल-ऑफ में 22 शब्दों की सही स्पेलिंग बताई तथा प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम की. हरिनी लोगन को एक बार स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी से हटा दिया गया, लेकिन फिर उन्हें वापिस लाया गया. स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी एक ऐसी प्रतियोगिता है, जिसमें प्राइमरी एवं सेकेंडरी विद्यालय के छात्रों का कुछ सेकेंड्स के अंदर ही शब्दों की इंग्लिश स्पेलिंग बतानी होती है.

2. c. 3 जून
विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day) हर साल 3 जून को दुनियाभर में मनाया जाता है. इस दिन साइकिल चलाने एवं इसके लाभों के बारे में लोगों को जागरूक करने का काम किया जाता है. बता दें कई शोध में पाया गया है कि यदि कोई रोजाना आधा घंटा साइकल चलाता है तो वह दिल की बीमारी, मोटापे, मधुमेह, मानसिक बीमारी से बचे रहेंगे. साइकिल पर्यावरण के लिए बहुत अच्छा साधन है. विश्व साइकिल दिवस को मनाने की शुरुआत साल 2018 में हुई थी.

3. d. तुर्की
संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में तुर्की (Turkey) का नाम बदलने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है. संयुक्त राष्ट्र में अब तुर्की (Turkey) का नाम तुर्किये (Türkiye) कर दिया गया है. तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैयप एर्दोगन ने फरवरी में कहा था कि तुर्की का नाम उसकी सही इमेज सामने लाने हेतु बदला गया है. उन्होंने कहा कि तुर्किये नाम से देश इतिहास से जुड़ा दिखता है. सरकार विश्व में तुर्किये को ब्रांड नेम बनाना चाहती है. इसका मुख्य कारण यह भी है कि टर्की या तुर्की शब्द वहां की भाषा के मुताबिक निगेटिव माना जाता है.

4. b. जुल्फिकार हसन
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जुल्फिकार हसन (Zulfiquar Hasan) को नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है. आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि जुल्फिकार हसन को "31 अक्टूबर 2024 को उनकी सेवानिवृत्ति तक के कार्यकाल के लिए" नियुक्त किया गया है. पश्चिम बंगाल-कैडर 1988-बैच के आईपीएस अधिकारी, जुल्फिकार हसन दिल्ली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के विशेष महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं.

5. a. सुजॉय लाल थाओसेन
सुजॉय लाल थाओसेन को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का नया महानिदेशक बनाया गया है. इससे पहले आईटीबीपी के महानिदेशक संजय अरोड़ा एसएसबी का कार्यभार देख रहे थे. मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी थाओसेन भी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में इसी पद पर तैनात हैं. 

6. c. बांग्लादेश
मोदी सरकार ने भारत और बांग्लादेश के बीच मिताली एक्सप्रेस (Mitali Express) ट्रेन शुरू की है. भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली यह तीसरी ट्रेन है. यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी (NJP) और ढाका (Dhaka) के बची चलेगी. यह ट्रेन हाल ही में शुरू किए गए हल्दीबाड़ी-चिलाहाटी रेल लिंक से होकर गुजरेगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बांग्लादेश के रेल मंत्री मोहम्मद नुरुल सुजान ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बता दें भारत और बांग्लादेश के बीच दो ट्रेनें पहले से ही चल रही हैं. पहली है मैत्री एक्सप्रेस, जो कोलकाता और ढाका के बीच चलती है. वहीं दूसरी ट्रेन बंधन एक्सप्रेस है, जो कोलकाता और खुलना के बीच चल रही है.

7. b. शाकिब अल हसन
बांग्लाददेश ने अपने स्टारर ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को तीसरी बार टेस्टय कप्ताहन बनाया है. मोनिमुल हक ने पिछले सप्ता ह टीम के खराब प्रदर्शन के बीच कप्ताटनी से इस्ती फा दिया था. बांग्ला देश क्रिकेट बोर्ड ने लिटन दास को नया उप-कप्ताकन नियुक्तप किया. बांग्ला्देश की टीम इस महीने वेस्टदइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट् सीरीज खेलेगी. सबसे पहले शाकिब अल हसन 2009 में मशरफे मुर्तजा के चोटिल होने के बाद टीम के कप्तान बने थे, इसके बाद मुश्फिकुर रहीम के इस्तीफे के बाद 2017 में उन्हें टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था.

8. d. आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी द्वारा “ACB 14400” नाम का एक ऐप लॉन्च किया गया है. यह ऐप राज्य भर के सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए लॉन्च किया गया है. इस ऐप को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने डेवलप किया है. इस ऐप के माध्यम से लोग राज्य में किसी भी सरकारी अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतें दर्ज करा सकते हैं.

World Bicycle Day 2022: क्या आपको पता है कि विश्व साइकिल दिवस क्यों मनाया जाता है और इसकी शुरुआत कब हुई?

World Bicycle Day

World Bicycle Day 
2022: विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day) हर साल 3 जून को दुनियाभर में मनाया जाता है. इस दिन साइकिल चलाने एवं इसके लाभों के बारे में लोगों को जागरूक करने का काम किया जाता है. विश्व साइकिल दिवस मनाने के पीछे बहुत सारे उद्देश्य एवं फायदे हैं.

बता दें कई शोध में पाया गया है कि यदि कोई रोजाना आधा घंटा साइकल चलाता है तो वह दिल की बीमारी, मोटापे, मधुमेह, मानसिक बीमारी से बचे रहेंगे. साइकिल पर्यावरण के लिए बहुत अच्छा साधन है. डीजल-पेट्रोल का दोहन कम होने के साथ ही शहर का प्रदूषण स्तर भी बहुत कम होता है.

कब हुई विश्व साइकिल दिवस मनाने की शुरुआत?

विश्व साइकिल दिवस को मनाने की शुरुआत साल 2018 में हुई थी. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अप्रैल 2018 में विश्व साइकिल दिवस मनाने का फैसला लिया था. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इसके लिए 3 जून का दिन तय किया था. तब से अब तक भारत समेत कई देश विश्व साइकिल दिवस प्रत्येक साल 3 जून को मनाते हैं.

क्यों मनाया जाता विश्व साइकिल दिवस है?

बता दें लोगों ने समय की बचत एवं सुविधा के लिए साइकिल चलाना कम कर दिया. साइकिल के उपयोग एवं जरूरत के बारे में बच्चों और अन्य लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस दिन की शुरुआत हुई. ऑफिस, स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थानों, सोसायटी आदि में साइकिल चलाने हेतु लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए इस दिन की शुरुआत हुई.

दरअसल, साल 1990 तक साइकिल का दौर बहुत अच्‍छा था लेकिन धीरे-धीरे इसका महत्‍व घटता चला गया. दोबारा साइकिल के महत्‍व को बताने के लिए विश्‍व साइकिल दिवस को मनाने पर विचार किया गया तथा इस दिन की घोषणा कर दी गई.

साइकिल दिवस का महत्व

साइकिल को बढ़ावा देने से पैदल यात्री सड़कों पर मोटर वाहनों की तुलना में बहुत ज्यादा सुरक्षित रहते हैं. समाज के सभी लोगों के बीच साइकिल को बढ़ावा देने एवं उनके मानसिक और शारीरिक कल्याण को मजबूत करना भी साइकिल दिवस के पीछे की महत्वपूर्ण वजह है.

क्या है Liquid Mirror Telescope, उत्तराखंड में दुनिया का पहला लिक्विड मिरर टेलिस्कोप स्थापित

Liquid Mirror Telescope

What is Liquid Mirror Telescope? भारत का पहला लिक्विड मिरर टेलिस्कोप उत्तराखंड में एक पहाड़ी देवस्थल के ऊपर चालू किया गया है. नैनीताल के देवस्थल में लगी हाईटेक दूरबीन से परिणाम मिलने में अभी समय है, लेकिन विश्व रिकॉर्ड के वजह से यह सुर्खियों में है. आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (ARIES Nainital) ने खगोल-विज्ञान के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है.

खगोल वैज्ञानिकों ने देवस्थल में चार मीटर व्यास वाली पहली इंटरनेशनल लिक्विड मिरर टेलीस्कोप (International Liquid Mirror Telescope) स्थापित करने में सफलता हासिल की है. इस टेलीस्कोप की स्थापना में भारत समेत कनाडा, बेल्जियम, पौलैंड एवं उज्बेकिस्तान ने सहायता किया है. सभी देशों की इस संयुक्त परियोजना की लागत करीब 50 करोड़ बताई गई है.

इस टेलीस्कोप का उपयोग

इस टेलीस्कोप का उपयोग सितारों, अंतरिक्ष मलबे एवं उपग्रहों जैसे खगोलीय पिंडों का अध्ययन करने हेतु किया जाएगा. इस टेलीस्कोप के माध्यम से तारा समूहों, आकाशीय पिंडों की खोज, आकाशगंगाओं, बाइनरीज स्टार्स, गुरुत्वाकर्षण लेंस प्रणाली समेत अनेक अनसुलझे अंतरिक्ष विषयों के शोधों को आगे बढ़ाया जाएगा.

क्या है लिक्विड मिरर टेलीस्कोप?

लिक्विड मिरर टेलीस्कोप आकाशीय क्षेत्र में लंबे अध्ययन हेतु प्रयोग होती है. लेंस में मरकरी उपयोग होने से यह दर्पण की तर्ज पर काम करता है. बता दें इससे टकराकर लौटने वाले प्रकाश को कैमरे में कैद कर अध्ययन किया जाता है, इसलिए इसे लिक्विड मिरर टेलीस्कोप कहा जाता है. इसके अंतर्गत किसी तारामंडल या समूहों पर पांच साल तक नजर रखी जाती है. इससे ब्रह्मांड को और नजदीक से जानने का अवसर मिलेगा.

ये टेलीस्कोप क्यों खास है?

भारत के खगोलविदों ने यह टेलीस्कोप कनाडा एवं बेल्जियम के विशेषज्ञों के सहयोग से विकसित की है. बता दें समुद्र तल से 2450 मीटर की ऊंचाई पर स्थापित की गई इस टेलीस्कोप से कई आकाशगंगाओं को देखा जा सकेगा.

इस टेलीस्कोप की खासियत

इस टेलीस्कोप का निर्माण कार्य साल 2017 में शुरू हो गया था. इस टेलीस्कोप की सहायता से अंतरिक्ष में होने वाली हलचल पर नजर रखी जा सकती है. इस टेलीस्कोप से बहुत ज्यादा डेटा एकत्र किया जा सकेगा. बता दें इस टेलीस्कोप से अंतरिक्ष में होने वाले दो वस्तुओं के बीच के ट्रांजिट यानी पारगमन का सटीक डाटा मिल सकेगा.

इस टेलीस्कोप से आकाशगंगाओं के आकार में होने वाले परिवर्तन की जानकारी मिल सकेगी. आकाश में उड़ने वाली वस्तुओं के अतिरिक्त उल्कावृष्टि जैसी घटनाओं को कैमरे में कैद कर सकेगा. यह टेलीस्कोप किसी भी तारे के घनत्व, तापमान और अन्य बारीक जानकारी जुटाने में मददगार साबित होगा.

Thanks for full reading you can learn more than more for your strong brain knowledge.

Post a Comment

If you have any questions & suggestions So, Please let me know.

Previous Post Next Post