Current Affairs Hindi
- हाल ही में जिस बीमा कंपनी (Insurance company) ने ‘बीमा रत्न’ योजना शुरू की है- भारतीय जीवन बिमा निगम
- राष्ट्रीय सुपरकम्प्यूटिंग मिशन के तहत ‘परम अनंत सुपरकम्प्युटर’ को जिस आईआईटी में स्थापित किया गया है- आईआईटी गांधीनगर
- हाल ही में राजनाथ सिंह द्वारा जिस राज्य में दो नए रक्षा सम्पदा सर्किल को मंजूरी दी गयी है- उत्तराखंड
- मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (CCEA) ने हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) में सरकार की शेष जितने प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचने की मंजूरी दे दी है-29.58 प्रतिशत
- वह राज्य सरकार जिसने महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 में स्वर्ण पदक जीतने वालीं बॉक्सर निकहत ज़रीन को 2 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है- तेलंगाना
- हाल ही में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) का महानिदेशक जिसे नियुक्त किया गया है- राजेश गेरा
- भारत ने हॉकी एशिया कप में जापान को हराकर जो पदक जीता लिया है- कांस्य पदक
- संयुक्त अरब अमीरात के साथ जिस देश ने मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए है- इजराइल
- सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का नया महानिदेशक जिसे नियुक्त किया गया है- सुजॉय लाल थाओसेन
- भारत और जिस देश के बीच तीसरी पैसेंजर ट्रेन ‘मिताली एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाई गयी- बांग्लादेश
- बांग्लादेश ने जिस ऑलराउंडर को तीसरी बार टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया है- शाकिब अल हसन
- जिस राज्य सरकार द्वारा “ACB 14400” नाम का एक ऐप लॉन्च किया गया है- आंध्र प्रदेश
- वह भारतीय अमेरिका छात्र जिसने हाल ही में 2022 स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी (Scripps National Spelling Bee) में पहली बार स्पेल-आफ मुकाबले में खिताब जीता- हरिनी लोगन
- विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day) जिस दिन मनाया जाता है-3 जून
- संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में जिस देश का नाम बदलने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है- तुर्की
- हाल ही में जिसे नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है- जुल्फिकार हसन
- केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना (PMJJBY) के लिए प्रीमियम की दरों को 330 रुपये सालाना से बढ़ाकर जितना कर दिया है-436 रुपये
- केंद्र सरकार ने विशेष प्रकार इस्पात (स्पेशियल्टी स्टील) के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) के तहत आवेदन की समयसीमा बढ़ाकर जब तक कर दी है-30 जून 2022
- हाल ही में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने जिसे लोकपाल अध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार दिया है- जस्टिस प्रदीप कुमार मोहंती
- हाल ही में जिस राज्य सरकार ने समान नागरिक संहिता को लागू करने हेतु पांच सदस्यीय मसौदा समिति के गठन की घोषणा की है- उत्तराखंड
- विश्व दुग्ध दिवस (World Milk Day) जिस दिन मनाया जाता है-1 जून
- भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को मरणोपरांत जिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया- शौर्य चक्र
- भारत ने जिस देश को 40,000 मीट्रिक टन डीजल की एक और खेप भेजी है- श्रीलंका
- राष्ट्रीय शिक्षा मंत्रियों के सम्मेलन का आयोजन इस स्थान पर किया जा रहा है- गुजरात
- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीम यह चुना गया है- मानवता के लिए योग
- सीमा सड़क संगठन (BRO) ने 20 मई 2022 को जिस राज्य में नेचिफू सुरंग का उत्खनन कार्य पूरा कर लिया है- अरुणाचल प्रदेश
- संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of UN Peacekeepers) जिस दिन मनाया जाता है-29 मई
- टोमैटो फ्लू (Tomato Flu) के बाद अब जिस राज्य में वेस्ट नाइल वायरस (West Nile Virus) फैलने लगा है- केरल
- विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day 2022) जिस दिन मनाया जाता है-31 मई
- हाल ही में जिस राज्य सरकार ने खेल क्षेत्र के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास हेतु लगभग 1,000 करोड़ रुपए खर्च करने का फैसला किया है- असम
- जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने हाल ही में कहा कि राज्य में ‘राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड’ फिर दिए जाएंगे- राजस्थान
- केंद्र सरकार की अगले जितने सालों में कम से कम 81 कोयला संयंत्रों से बिजली उत्पादन में कटौती करने की योजना है- चार साल
- अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस (International Everest Day) जिस दिन मनाया जाता है-29 मई
- वह देश जिसने अपनी नौसेना की ताकत बढ़ाने हेतु हाइपरसोनिक मिसाइल जिरकॉन के अपडेट वर्जन का सफल टेस्ट किया है- रूस
- जिस राज्य में पाई गई प्राचीन बंदर की एक नई प्रजाति का नाम सेला मकाक रखा गया है- अरुणाचल प्रदेश
- विद्युत मंत्रालय (MoP) ने उत्सर्जन मानदंडों का पालन करने हेतु 398 थर्मल श्रेणी-C कोयला बिजली संयंत्रों के लिये पुनः जितने वर्ष के विस्तार की मांग की है-20 वर्ष
- कोयला मंत्रालय ने 2030 तक जितने मीट्रिक टन कोयला गैसीकरण प्राप्त करने के लिये एक राष्ट्रीय मिशन दस्तावेज़ तैयार किया है-100 मीट्रिक टन
- हिंदी पत्रकारिता दिवस (Hindi Journalism Day) जिस दिन मनाया जाता है-30 मई
- विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जिस राज्य में तंबाकू की खपत को नियंत्रित करने के प्रयासों को देखते हुए राज्य को 'विश्व तंबाकू निषेध दिवस पुरस्कार-2022' के लिए चुना है- झारखंड
Questions:-
1. किस भारतीय अमेरिका छात्र ने हाल ही में 2022 स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी (Scripps National Spelling Bee) में पहली बार स्पेल-आफ मुकाबले में खिताब जीता?
a. हरिनी लोगन
b. शान प्रीतमानी
c. राहुल सचदेवा
d. रोशन मल्होत्रा
2. विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 12 मार्च
c. 3 जून
d. 18 अगस्त
3. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस राज्य में तंबाकू की खपत को नियंत्रित करने के प्रयासों को देखते हुए राज्य को 'विश्व तंबाकू निषेध दिवस पुरस्कार-2022' के लिए चुना है?
a. झारखंड
b. बिहार
c. पंजाब
d. तमिलनाडु
4. आईपीएल-2022 का खिताब निम्न में से किस टीम ने जीता?
a. राजस्थान रॉयल्स
b. गुजरात टाइटंस
c. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
d. चेन्नई सुपर किंग्स
5. हाल ही में किस बीमा कंपनी (Insurance company) ने ‘बीमा रत्न’ योजना शुरू की है?
a. भारतीय जीवन बिमा निगम
b. मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमटेड
c. एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमटेड
d. भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमटेड
6. राष्ट्रीय सुपरकम्प्यूटिंग मिशन के तहत ‘परम अनंत सुपरकम्प्युटर’ को निम्न में से किस आईआईटी में स्थापित किया गया है?
a. आईआईटी दिल्ली
b. आईआईटी कानपुर
c. आईआईटी गांधीनगर
d. आईआईटी खड़गपुर
7. हाल ही में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने निम्न में से किसे लोकपाल अध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार दिया है?
a. जस्टिस हिमा कोहली
b. जस्टिस अरुण मिश्रा
c. जस्टिस प्रदीप कुमार मोहंती
d. जस्टिस राजेश बिंदल
8. हाल ही में किस राज्य सरकार ने समान नागरिक संहिता को लागू करने हेतु पांच सदस्यीय मसौदा समिति के गठन की घोषणा की है?
a. बिहार
b. पंजाब
c. तमिलनाडु
d. उत्तराखंड
Answers:-
1. a. हरिनी लोगन
भारतीय अमेरिका छात्र हरिनी लोगन ने स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी (Scripps National Spelling Bee) प्रतियोगिता 2022 के दौरान 90-सेकंड के स्पेल-ऑफ में 22 शब्दों की सही स्पेलिंग बताई तथा प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम की. हरिनी लोगन को एक बार स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी से हटा दिया गया, लेकिन फिर उन्हें वापिस लाया गया. स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी एक ऐसी प्रतियोगिता है, जिसमें प्राइमरी एवं सेकेंडरी विद्यालय के छात्रों का कुछ सेकेंड्स के अंदर ही शब्दों की इंग्लिश स्पेलिंग बतानी होती है.
2. c. 3 जून
विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day) हर साल 3 जून को दुनियाभर में मनाया जाता है. इस दिन साइकिल चलाने एवं इसके लाभों के बारे में लोगों को जागरूक करने का काम किया जाता है. बता दें कई शोध में पाया गया है कि यदि कोई रोजाना आधा घंटा साइकल चलाता है तो वह दिल की बीमारी, मोटापे, मधुमेह, मानसिक बीमारी से बचे रहेंगे. साइकिल पर्यावरण के लिए बहुत अच्छा साधन है. विश्व साइकिल दिवस को मनाने की शुरुआत साल 2018 में हुई थी.
3. a. झारखंड
झारखंड में तंबाकू की खपत को नियंत्रित करने के प्रयासों को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने राज्य को 'विश्व तंबाकू निषेध दिवस पुरस्कार-2022' के लिए चुना है. वर्ष वैश्विक वयस्क तम्बाकू सर्वेक्षण (जीएटीएस)-1 रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में एनटीसीपी वर्ष 2012 में लागू किया गया, तब राज्य में तम्बाकू सेवन की दर 51.1 प्रतिशत थी जिनमें 48 प्रतिशत लोग गैर धूम्रपान तरीकों से इसका सेवन करते थे. जीएटीएस-2 रिपोर्ट वर्ष 2018 में प्रकाशित की गई जिसके मुताबिक झारखंड में तम्बाकू का सेवन करने वालों की संख्या घटकर 38.9 प्रतिशत पर आ गई जिनमें से 35.4 प्रतिशत लोग गैर धूम्रपान तरीकों से इनका सेवन करते थे.
4. b. गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस ने IPL 2022 के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 130 रन बनाए. जवाब में गुजरात टाइटंस ने 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. गुजरात ने पहले सीजन में ही खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया. गुजरात टाइटंस इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीतने वाली छठी टीम है.
5. a. भारतीय जीवन बिमा निगम
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) ने अपना एक नया प्लान लॉन्च किया है. इस नई बीमा पॉलिसी का नाम है बीमा रत्न पॉलिसी (Bima Ratna Policy). एलआईसी ने अपना आईपीओ लाने के बाद अपने एक नई बीमा पॉलिसी लॉन्च की है. इस बीमा पॉलिसी में निवेश करने पर पॉलिसीधारक की मृत्यु (Death of Policyholder) हो जाने पर उसके परिवार को वित्तीय सहायता दी जाती है. इसके साथ बीमाधारक की भविष्य की जरूरतों को ध्यान रखने के लिए बोनस की सुविधा भी दी जाएगी. इससे आप अपनी कैश की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं.
6. c. आईआईटी गांधीनगर
केंद्र सरकार ने देश में विकसित 838 टेराफ्लॉप्स की क्षमता से गणना करने में सक्षम परम अनन्त सुपर कंप्यूटर आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) गांधीनगर में लगाया है. उच्च क्षमता का यह सुपर कंप्यूटर 838 लाख करोड़ गणना प्रति सेकेंड कर सकता है. सरकार ने इससे पहले 12 सुपरकंप्यूटर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में लगाया है. परम अनंत सुपरकंप्यूटिंग सुविधा संस्थान में विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी के विभिन्न क्षेत्रों में अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों को आगे बढ़ाने हेतु आईआईटी गांधीनगर के लिए काफी फायदेमंद होगा.
7. c. जस्टिस प्रदीप कुमार मोहंती
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार मोहंती (Pradip Kumar Mohanty) को लोकपाल अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया है. वर्तमान में लोकपाल में छह सदस्य हैं. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 23 मार्च, 2019 को न्यायमूर्ति घोष को लोकपाल अध्यक्ष के रूप में पद की शपथ दिलाई थी.
8. d. उत्तराखंड
उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए पांच सदस्यीय ड्राफ्टिंग कमेटी बना दी है. रिटायर जस्टिस रंजना देसाई को कमेटी की चेरस पर्सन बनाया गया है. सेवनिवृत्त जज रंजना देसाई के नेतृत्व में बनी पांच सदस्यी कमिटी में रिटायर जज प्रमोदी कोहली, सामाजिक कार्यकर्ता मनु गौर, रिटायर आईएएस अधिकारी शत्रुध्यन सिंह और दून विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमति सुरेखा डंगवाल को शामिल किया गया है.
- इंडिया
Indian Flag
Indian Flag |
- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद गोरखपुर (यूपी) में गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में भाग लेते हैं
- पर्यटन मंत्रालय ने सतत पर्यटन और जिम्मेदार यात्री अभियान के लिए राष्ट्रीय रणनीति शुरू की
- ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु द्वारा शुरू किए गए मिट्टी बचाओ कार्यक्रम में शामिल होने वाला राजस्थान गुजरात के बाद दूसरा राज्य बन गया
- भारत ने श्रीलंका को 3.3 टन आवश्यक चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति की
- दुर्घटना पीड़ितों की मदद के लिए अब तक 'फरिश्ते दिल्ली के' योजना के तहत लगभग 13,000 लोगों की जान बचाई गई: सीएम अरविंद केजरीवाल
- अर्थव्यवस्था और कॉर्पोरेट
- टाटा प्रोजेक्ट्स ने यूपी में जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के लिए बोली जीती
- दुनिया
- तुर्की ने संयुक्त राष्ट्र में अपना आधिकारिक नाम बदलकर तुर्किये किया
- आक्रामकता के शिकार मासूम बच्चों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस 4 जून को मनाया गया
- चीन ने अंटार्कटिका में सम्राट पेंगुइन की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कदम बढ़ाए
- अमेरिकी राज्य न्यूयॉर्क ने डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए दुनिया का पहला 'मरम्मत का अधिकार' कानून पारित किया
Thanks for full reading you can learn more than more for your strong brain knowledge.