जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान- जीव विज्ञान जीवन का विज्ञान है। इसका नाम ग्रीक शब्द "बायोस" (जीवन) और "लोगो" (अध्ययन) से लिया गया है। जीवविज्ञानी जीवित जीवों की संरचना, कार्य, विकास, उत्पत्ति, विकास और वितरण का अध्ययन करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे CUET, SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में Biology / Biotechnology / Biochemistry / Biological Studies से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Biology / Biotechnology / Biochemistry / Biological Studies के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों का गहन अध्ययन करके इस वेबसाइट में प्रश्नों को सही तरीके से सूचीबद्व किया गया है, जो आपको जीव विज्ञान से संबन्धित जानकारी बढ़ाने में मदद करेगा….
“A reader lives a thousand lives before he dies . . . The man who never reads lives only one.”
Questions with Answers
1. जीवित कोशिका को सर्वप्रथम देखा था ?
(A) रॉबर्ट हुक ने
(B) ल्यूवेनहॉक ने
(C) स्वान व शलाइडेन ने
(D) रॉबर्ट ब्राउन ने
Answer :-
(B) ल्यूवेनहॉक ने
2. दोहरी बाहरी झिल्ली युक्त कोशिकांग है ?
(A) तारककाय
(B) लयन काय
(C) हरितलवक
(D) राइबोसोम
Answer :-
(C) हरितलवक
3. अन्तः प्रद्रव्यी जालिका की खोज की थी ?
(A) पोर्टर ने
(B) डार्विन ने
(C) हक्सले ने
(D) पुरकिन्जे ने
Answer :-
(A) पोर्टर ने
4. राइबोसोम की खोज की थी ?
(A) फोन्टाना ने
(B) बेन्डा ने
(C) पोर्टर ने
(D) पैलेड ने
Answer :-
(D) पैलेड ने
5. सामान्य रूप से भोजन का संग्रह कहाँ होता है ?
(A) मृदूतक में
(B) दृढ़ोतक में
(C) स्थूलकोण ऊतक में
(D) A और B दोनों में
Answer :-
(A) मृदूतक में
6. उपकला ऊतक का मुख्य कार्य है ?
(A) संवहन
(B) जनन
(C) रक्षा
(D) उत्सर्जन
Answer :-
(C) रक्षा
7. मधुमक्खी की मोम ग्रंथियाँ इसमें उपस्थित होती है ?
(A) रानी
(B) श्रमिक
(C) नर मधुमखी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :-
(B) श्रमिक
8. भारत की समुद्री भोजन मछलियाँ निम्नन में से कौन नहीं है ?
(A) सुरमई
(B) उड़नमीन
(C) एकाइनोडर्मस
(D) हिल्सा
Answer :-
(C) एकाइनोडर्मस
9. अधिक अण्डे देने की क्षमता वाली कुक्कुट चिड़िया की विदेशी नस्ल है ?
(A) श्वेत लेगहॉर्न
(B) ब्रॉयलर
(C) श्वेत कोर्निश
(D) न्यू हेमिस्फियर
Answer :-
(A) श्वेत लेगहॉर्न
10. पशुओं के मोटा चारा निम्नलिखित कौन नहीं है ?
(A) बरसीम
(B) लोविया
(C) बिनौल
(D) लसुन घास
Answer :-
(C) बिनौल
11. निम्न में से कौन किट एक सामाजिक प्राणी है ?
(A) मधुमक्खी
(B) मच्छर
(C) बर
(D) घरेलू मक्खी
Answer :-
(A) मधुमक्खी
12. गिर, साहीवाल और लाल सिंघी इसकी विभिन्न नस्लें हैं ?
(A) गाय
(B) भेड़
(C) बकरी
(D) भैंस
Answer :-
(A) गाय
13. पादप प्रजनक को एक रोग प्रतिरोधक उपजाति उत्पन्न करने के लिए उन्हें करना चाहिए ?
(A) चयन
(B) उत्परिवर्तन
(C) फसल-उत्पादन
(D) संकरण
Answer :-
(A) चयन
14. पौधों को इसके द्वारा रोग प्रतिरोधी बनाया जाता है ?
(A) काल्चिसीन
(B) प्रजनन
(C) हारमोनस
(D) ऊष्मा
Answer :-
(B) प्रजनन
15. पौधों के लिए अधिक मात्रा में आवश्यक तत्व ?
(A) नाइट्रोजन
(B) सल्फर
(C) कैल्सियम
(D) फॉस्फोरस
Answer :-
(B) प्रजनन
16. पोलियो की वैक्सीन की खोज किसने की ?
(A) डॉ. साल्क
(B) बोहर
(C) जेनर
(D) फ्लेमिंग
Answer :-
(A) डॉ. साल्क
17. निम्न में से किस वैज्ञानिक ने मलेरिया के रोगाणु को खोजा था ?
(A) साल्क एवं सबीन
(B) रोनाल्ड रॉस
(C) फुंक
(D) रॉबर्ट हुक
Answer :-
(B) रोनाल्ड रॉस
18. निम्न में से कौन-सा जीवाणुजनित यौन संचारित रोग है ?
(A) मम्प्स
(B) रेबीज
(C) माइलेटिस
(D) सिफलिस
Answer :-
(D) सिफलिस
19. मलेरिया को फ़ैलाने वाला वाहक है ?
(A) मादा एडीज
(B) नर एनॉफिलीज
(C) मादा एनॉफिलीज
(D) मादा क्यूलैक्स
Answer :-
(C) मादा एनॉफिलीज
20. जन्मजात रोग का उदाहरण है ?
(A) खसरा
(B) रंजकहीनता
(C) डिप्थीरिया
(D) प्लेग
Answer :-
(B) रंजकहीनता
21. निम्न में से मानसिक रोग का उदाहरण है ?
(A) मस्तिष्क ज्वर
(B) मेनिन्जाइटिस
(C) शाइजोफ्रेनिया
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :-
(C) शाइजोफ्रेनिया
22. बीमारी उतपन्न करने वाले जैव कारक कहलाते हैं ?
(A) वेक्टर
(B) बैक्टीरिया
(C) कारक
(D) रोगकारक
Answer :-
(D) रोगकारक
23. BCG टीके में B का अर्थ है ?
(A) ब्राउन
(B) बैक्टीरिया
(C) बिग
(D) बैसीलस
Answer :-
(D) बैसीलस
24. जीन की इकाई है ?
(A) जीन
(B) कोशिका
(C) जीव
(D) DNA
Answer :-
(B) कोशिका
25. आनुवंशिकी की इकाई है ?
(A) जीन
(B) गुणसूत्र
(C) DNA
(D) RNA
Answer :-
(A) जीन
26. उपास्थि निम्न में से किसमें नहीं पाई जाती है ?
(A) नाक में
(B) कण्ठ में
(C) वृक्क में
(D) कान में
Answer :-
(C) वृक्क में
27. कौन-सा ऊतक ग्रंथि का निर्माण करता है ?
(A) उपकला
(B) पेशीय
(C) तंत्रिका
(D) संयोजी
Answer :-
(A) उपकला
28. निम्नलिखित में से किसमें एक परत होती है ?
(A) माइटोकॉण्ड्रिया
(B) प्लास्टिड
(C) लाइसोसोम
(D) रसधानी
Answer :-
(D) रसधानी
29. DNA पाया जाता है ?
(A) हरितलवक में
(B) माइटोकॉण्ड्रिया में
(C) केन्द्रक में
(D) इन सभी में
Answer :-
(D) इन सभी में
30. रंग के आधार पर लवक कितने प्रकार के होते हैं ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Answer :-
(B) 3
31. आइकेन का ऐल्गल सहयोगी कहलाता है ?
(A) माइकोबॉ यान्ट
(B) फाइकोबायॉट
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) कोई नहीं
Answer :-
(B) फाइकोबायॉट
32. टेरिडोफाइट्स कहे जाते है ?
(A) समुद्री पौधे
(B) अश्वपुच्छ
(C) क्लब मॉसेज
(D) फर्न्स
Answer :-
(D) फर्न्स
33. जिम्नोस्पर्मस इसके द्वारा अभिलक्षणित होते हैं ?
(A) पंखमय बीज
(B) अचल नरगैमीट
(C) नग्न बीज
(D) वास्तविक फल
Answer :-
(C) नग्न बीज
34. न्यूमैटिक अस्थियां किसमें पायी जाती है ?
- (A) ह्वेल
- (B) सर्प
- (C) मोर
- (D) डॅलफिन
Answer :-
- (C) मोर
35. बंदर को निम्नलिखित में से किस संघ में रखा गया है ?
(A) मैमेल्स
(B) रेप्टीलिया
(C) इनसेक्टा
(D) पाइसेज
Answer :-
(A) मैमेल्स
36. कपास मॉस के नाम से निम्नलिखित में किसे जाना जाता है ?
(A) रिक्सिया
(B) स्फैगमन
(C) मारकैन्शिया
(D) फर्न
Answer :-
(B) स्फैगमन
37. निम्नलिखित वर्गों में से किसमें जंतुओं की संख्या सबसे अधिक होती है ?
(A) मैमेल्स
(B) रेप्टीलिया
(C) इनसेक्टा
(D) पाइसेज
Answer :-
(C) इनसेक्टा
38. अण्डे देने वाले स्तनधारी निम्न में से कौन है ?
(A) प्लैटिपस
(B) मनुष्य
(C) बाघ
(D) ब्लूह्वेल
Answer :-
(A) प्लैटिपस
39. निम्नलिखित में से कौन एम्फ़िवियन जंतु है ?
(A) मेढक
(B) बगुला
(C) मछली
(D) घोडा
Answer :-
(A) मेढक
40. निम्नलिखित में कौन एम्फिवियन वनस्पति है ?
(A) रिक्सिया
(B) आम
(C) साइकस
(D) फर्न
Answer :-
(A) रिक्सिया
41. विटामिन शब्द का उपयोग सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक ने किया ?
(A) फुंक
(B) ल्यूवेन्हॉक
(C) अल्टामान
(D) सी. बेण्डा
Answer :-
(A) फुंक
42. निम्न में से कौन-सा विटामिन वसा में घुलनशील नहीं है ?
(A) A
(B) B
(C) E
(D) K
Answer :-
(B) B
43. दूध में उपस्थित शर्करा है ?
(A) ग्लूकोस
(B) माल्टोस
(C) लैक्टोस
(D) फ्रक्टोस
Answer :-
(C) लैक्टोस
44. पेलैग्रा किसकी कमी के कारण होता है ?
(A) थायमिन
(B) एस्कॉर्बिक अम्ल
(C) नियासिन
(D) कैल्सीफेरॉल
Answer :-
(C) नियासिन
45. हाथीपांव बीमारी निम्न में से किसके द्वारा जनित है ?
(A) जीवाणु
(B) हेल्मिन्थ
(C) प्रोटोजोआ
(D) विषाणु
Answer :-
(B) हेल्मिन्थ
46. स्मूथ पेशियाँ उपस्थित होती हैं ?
(A) शिराओं में
(B) यूटरस में
(C) धमनियों में
(D) इन सभी में
Answer :-
(D) इन सभी में
47. पादप उत्तकों में परिपक्वता की अवस्था में जीवित प्रोटोप्लाज्म का अभाव होता है ?
(A) कौलेनकाइमा
(B) स्केलेरेनकाइमा
(C) एपिडर्मिस
(D) ट्रैकिडस
Answer :-
(B) स्केलेरेनकाइमा
48. संयोजी उत्तक में पाये जाने वाले श्वेत तंतुओं का निर्माण होता है ?
(A) मायोसिन द्वारा
(B) इलास्टिन द्वारा
(C) रेटीकुलरं तंतुओं द्वारा
(D) कौलेजेन तंतुओं द्वारा
Answer :-
(D) कौलेजेन तंतुओं द्वारा
49. टेण्डन के द्वारा आपस में जुड़ते हैं ?
(A) तंत्रिकाओं की कोशिकाएं पेशियों से
(B) एक अस्थि दूसरे अस्थि से
(C) पेशियाँ अस्थियों से
(D) एक पेशियाँ दूसरी पेशियों के साथ
Answer :-
(C) पेशियाँ अस्थियों से
50. एरिओलार ऊतक मौजूद होते हैं ?
(A) अस्थि ऊतकों के बीच
(B) तंत्रिका ऊतकों के बीच
(C) संयोजी ऊतकों के बीच
(D) पेशी ऊतकों के बीच
Answer :-
(C) संयोजी ऊतकों के बीच
51. फ्लोएम का कार्य है ?
(A) पौधों को सहारा प्रदान करना
(B) भोजन का संवहन
(C) प्रकाश संश्लेषण
(D) जल का संवहन
Answer :-
(B) भोजन का संवहन
52. रेखित पेशियाँ उपस्थित होती हैं ?
(A) हाथों में
(B) गर्दन में
(C) पैरों में
(D) इन सभी में
Answer :-
(D) इन सभी में
53. ब्रश बॉर्डर एपिथीलियम पाये जाते हैं ?
(A) फैलोवीयन ट्यूब में
(B) अमाशय में
(C) छोटी आंत में
(D) इन सभी में
Answer :-
(C) छोटी आंत में
54. एक लम्बी अस्थि के सिरे दूसरे अस्थि के सिरे से जुड़े होते हैं ?
(A) कार्टिलेज द्वारा
(B) लिगामेंट द्वारा
(C) टेण्डन द्वारा
(D) संयोजी ऊतक के द्वारा
Answer :-
(B) लिगामेंट द्वारा
55. जीव विज्ञान की शाखा जिसमें प्राणियों की पहचान, नाम पद्धति और वर्गीकरण का अध्ययन किया जाता है, कहलाती है ?
(A) फाइटोजियोग्राफी
(B) मॉरफॉलोजी
(C) एकॉलोजी
(D) टैक्सोनॉमी
Answer :-
(D) टैक्सोनॉमी
56. टैक्सोनॉमी का जनक किसे कहा जाता है ?
(A) लाइनियस
(B) क्रिक
(C) डारविन
(D) मेण्डेल
Answer :-
(D) मेण्डेल
57. वर्गीकरण की मूल इकाई है ?
(A) स्पीसीज
(B) वैराइटी
(C) फेमिकी
(D) जीनस
Answer :-
(A) स्पीसीज
58. शैवाल इससे संबंधित है ?
(A) टेरिडोफाइट्स
(B) थैलोफाइट्स
(C) ब्रॉयोफाइट्स
(D) सभी
Answer :-
(D) सभी
59. द्विपद नाम पद्धति के प्रस्तावक थे ?
(A) कैरोलस लाइनिस
(B) जॉन रे
(C) ए. पी. डिकैन्डोले
(D) ए. एल डिजूलिएन
Answer :-
(A) कैरोलस लाइनिस
60. शैवाल कोशिकाओं में संचित भोजन है ?
(A) स्टार्च
(B) ग्लाइकोजन
(C) ग्लाइकोजन और फैट
(D) फैट
Answer :-
(A) स्टार्च
61. निम्न में से कौन कीट एक सामाजिक प्राणी है ?
(A) घरेलू मक्खी
(B) मच्छर
(C) बर
(D) मधुमक्खी
Answer :-
(D) मधुमक्खी
62. मानव के शरीर में पाई जाने वाली सबसे बड़ी कोशिका है ?
(A) किडनी की कोशिकाएं
(B) पेशी कोशिकाएं
(C) यकृत की कोशिकाएं
(D) तंत्रिका तंत्र की कोशिकाएं
Answer :-
(D) तंत्रिका तंत्र की कोशिकाएं
63. कोशिका शब्द का इस्तेमाल सर्वप्रथम किया गया था ?
(A) फ्लेमिंग द्वारा
(B) ल्यूवेन हूक द्वारा
(C) राबर्ट हूक के द्वारा
(D) रॉबर्ट हूक के द्वारा
Answer :-
(D) रॉबर्ट हूक के द्वारा
64. कोशिका सिद्धांत का प्रतिपादन किया गया था ?
(A) डार्विन तथा वैलेस द्वारा
(B) शलाइडेन एवम श्वान द्वारा
(C) वाटसन एवम क्रिक द्वारा
(D) मेण्डेल एवं जार्ज द्वारा
Answer :-
(B) शलाइडेन एवम श्वान द्वारा
65. भोजन के सभी तत्वों को संतुलित मात्रा में प्रतिदिन लेने को कहते हैं ?
(A) पोषण
(B) संतुलित आहार
(C) जंक खाना
(D) स्वास्थ्य आहार
Answer :-
(B) संतुलित आहार
66. छोटी चेचक बीमारी रोगाणु है ?
(A) कवक
(B) जीवाणु
(C) विषाणु
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :-
(C) विषाणु
67. स्वाइन फ्लू शरीर के किस तंत्र प्रणाली को प्रभावित करता है ?
(A) तंत्रिका तंत्र
(B) श्वसन तंत्र
(C) कंकाल तंत्र
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Answer :-
(B) श्वसन तंत्र
68. जीवित कोशिकाएं जो यांत्रिक बल प्रदान करती हैं ?
(A) कौलेनकाइमा
(B) स्केलराइड
(C) स्कैलेरेनकाइमा
(D) फ्लोएम
Answer :-
(A) कौलेनकाइमा
69. पौधे में द्वितीय वृद्धि के लिए उत्तरदायी होते हैं ?
(A) इंटरकैलरी मेरीस्टेम
(B) एपीकल मेरीस्टेम
(C) लैटरल मेरीस्टेम
(D) ये सभी
Answer :-
(C) लैटरल मेरीस्टेम
70. लिग्नीनयुक्त मृत कोशिकाएं हैं ?
(A) स्कैलेरेनकाइमा
(B) कौलेनकाइमा
(C) पैरेनकाइमा
(D) इनमें कोई नहीं
Answer :-
(A) स्कैलेरेनकाइमा
71. मृत कोशिकाओं द्वारा निर्मित होती है ?
(A) फ्लोएम
(B) इंडोडर्मिस
(C) एपिडर्मिस
(D) जाइलम
Answer :-
(C) एपिडर्मिस
72. सिलिएटिड एपिथीलिएम उपस्थित होते हैं ?
(A) ट्रैकिया में
(B) आंत में
(C) यूटरस में
(D) ओसोफेगस में
Answer :-
(A) ट्रैकिया में
73. ऑस्टियो ब्लास्ट उपस्थित होते हैं ?
(A) लैमिला में
(B) हेवर्सन कैनाल में
(C) डेन्ड्राइटस में
(D) कैनिकुली में
Answer :-
(A) लैमिला में
74. लिगामेंट द्वारा आपस में जुड़ते हैं ?
(A) एक पेशियाँ दूसरे पेशियों से
(B) एक अस्थि दूसरे अस्थि से
(C) पेशियाँ अस्थियों से
(D) एक अंग दूसरे अंग से
Answer :-
(C) पेशियाँ अस्थियों से
75. रुधिर के द्र्वीय भाग को कहते हैं ?
(A) प्लाज्मा
(B) वैक्सीन
(C) सीरम
(D) लिम्फ
Answer :-
(A) प्लाज्मा
76. खरीफ फसल ?
(A) चना
(B) धान
(C) सरसों
(D) मटर
Answer :-
(B) धान
77. जायद-फसलों की पैदावार मुख्यतः कितने महीने में होती है ?
(A) नवम्बर से अप्रैल के बीच
(B) जून से अक्टूबर की बीच
(C) मार्च और जून के बीच
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :-
(C) मार्च और जून के बीच
78. हरित क्रांति और श्वेत क्रांति क्रमशः संबन्धित हैं ?
(A) खाद्यान्न एवं अंडा उत्पादन
(B) खाद्यान्न एवं मत्स्य उत्पादन
(C) तेल एवं दुग्ध उत्पादन
(D) खाद्यान्न एवं दुग्ध उत्पादन
Answer :-
(D) खाद्यान्न एवं दुग्ध उत्पादन
79. सब्जियों को उगाना तथा उसके रख रखाव का अध्ययन कहलाता है ?
(A) हार्टीकल्चर
(B) एग्रोनोमी
(C) ओलेरी कल्चर
(D) एग्रीकल्चर
Answer :-
(C) ओलेरी कल्चर
80. नाइट्रोजन स्थिरीकारक जीवाणुओंसहित जड़ ग्रंथिकाएँ उपस्थित होती हैं ?
(A) सरसो
(B) कपास
(C) चना
(D) गेहूं
Answer :-
(C) चना
81. पौधों के लिए अधिक मात्रा में आवश्यक तत्व ?
(A) नाइट्रोजन
(B) फॉस्फोरस
(C) कैल्सियम
(D) सल्फर
Answer :-
(A) नाइट्रोजन
82. मोम की प्राप्ति निम्न में से किससे होती है ?
- (A) श्रमिक
- (B) रानी मक्खी
- (C) नर मक्खी
- (D) इनमें से कोई नहीं
Answer :-
- (A) श्रमिक
83. एग्रीकल्चर निम्न में से है ?
(A) मधुमक्खी
(B) रेशम कीट पालन
(C) मछली पालन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :-
(A) मधुमक्खी
84. मवेशी प्रजनन की सबसे उपयुक्त विधि है ?
(A) नियंत्रित प्रजनन
(B) बाह्य अंडोत्सर्ग एवं भ्रूण अंतरण
(C) कृत्रिम गर्भाधान
(D) बेतरतीब समागम
Answer :-
(C) कृत्रिम गर्भाधान
85. गंधी कीड़ा इसका नाशक जीव है ?
(A) कपास
(B) गेहूं
(C) गन्ना
(D) धान
Answer :-
(D) धान
86. रस्ट किस पौधे का कवकीय रोग है ?
(A) धान
(B) सरसों
(C) चना
(D) गेंहूं
Answer :-
(D) गेंहूं
87. अवांछित पौधे कहे जाते हैं ?
(A) झाड़ी
(B) नरकुल
(C) घास
(D) खरपतवार
Answer :-
(D) खरपतवार
88. सभी जन्तुएं हैं ?
(A) परजीवी
(B) परपोषी
(C) स्वपोषी
(D) मृतजीवी
Answer :-
(B) परपोषी
89. नाइट्रोजन स्थिरीकारक जीवाणुओंसहित जड़ ग्रंथिकाएं उपस्थिति होती हैं ?
(A) सरसो
(B) कपास
(C) चना
(D) गेंहूं
Answer :-
(C) चना
90. सब्जियों को उगना तथा उसके रख रखाव का अध्ययन कहलाता है ?
(A) हॉर्टीकल्चर
(B) एग्रोनामी
(C) ओलेरी कल्चर
(D) एग्रीकल्चर
Answer :-
(C) ओलेरी कल्चर
91. लेप्रोसी बेसिलस का आविष्कार किया था ?
(A) कोच ने
(B) हार्वे ने
(C) फ्लेमिंग ने
(D) हेनसेन ने
Answer :-
(D) हेनसेन ने
92. आनुवंशिकी किससे संबंधित है ?
(A) रक्त चाप
(B) आनुवंशिकता
(C) श्वसन तंत्र
(D) पाचन तंत्र
Answer :-
(B) आनुवंशिकता
93. जनसंख्या के अध्ययन को क्या कहते हैं ?
(A) टॉरपीडोलॉजी
(B) टीलिओलॉजी
(C) डेमोग्राफी
(D) जियोग्राफी
Answer :-
(C) डेमोग्राफी
94. मोलस्का समुदाय के जंतुओं के कवच का अध्ययन कहलाता है ?
- (A) कॉनकोलॉजी
- (B) इकोलॉजी
- (C) मैलेकोलॉजी
- (D) पोरोलॉजी
Answer :-
- (A) कॉनकोलॉजी
95. कैंसर संबंधी रोगों का अध्ययन कहलाता है ?
(A) न्यूरोलॉजी
(B) सीरोलॉजी
(C) ओंकोलॉजी
(D) ऑरगेनोलॉजी
Answer :-
(C) ओंकोलॉजी
96. वास्तविक केन्द्रक किसमें अनुपस्थित होता है ?
(A) जीवाणुओं में
(B) लइकनों में
(C) कवकों में
(D) हरे शैवालों में
Answer :-
(A) जीवाणुओं में
97. अन्तः परद्रव्य जालक की खोज की ?
- (A) सुटन ने
- (B) राबर्ट्स ने
- (C) वाटसन ने
- (D) पोर्टर ने
Answer :-
- (D) पोर्टर ने
98. प्रोग्रैम्ड सेल डेथ का कोशिकीय एवं आणविक नियंत्रण क्या कहलाता है ?
- (A) एजिंग
- (B) एपोप्टोसिस
- (C) निक्रोसिस
- (D) डिजेनरेशन
Answer :-
- (A) एजिंग
99. कोशिका भित्ति होती है ?
(A) अर्द्धपारगम्य
(B) पारगम्य
(C) अपारगम्य
(D) चयनात्मक पारगम्य
Answer :-
(B) पारगम्य
100. पादप कोशिकाओं का सबसे बाहरी आवरण कहलाता है ?
(A) अन्तः परद्रव्यी जालिका
(B) कोशिका झिल्ली
(C) कोशिका भित्ति
(D) टोनोप्लास्ट
Answer :-
(C) कोशिका भित्ति