Current affairs 24rth May 2022

Current Affairs Hindi 

•    अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस (International Tea Day) जिस दिन मनाया जाता है-21 मई

•    कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच जिस देश ने अपने नागरिकों के भारत समेत 16 देशों में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है- सऊदी अरब

•    वह देश जिसने मंकीपॉक्स से पीड़ित मरीज़ों के लिए 21-दिन का अनिवार्य क्वारंटीन शुरू किया है जो ऐसा करने वाला पहला देश बन गया है- बेल्जियम

•    भारतीय मूल के जिस बिज़नेसमैन को दूसरी बार 'लंदन बरो ऑफ साउथवार्क' के मेयर चुना गया है- सुनील चोपड़ा

•    विश्व कछुआ दिवस (World Turtle Day) जिस दिन मनाया जाता है-23 मई

•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में भारत के पहले 5G टेस्टबेड का उद्घाटन किया. इसे जितने करोड़ रुपये में स्थापित किया गया है-220 करोड़ रुपये

•    अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस (International Biodiversity Day) जिस दिन मनाया जाता है-22 मई

•    भारत हर साल 21 मई को राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस मनाता है. यह दिन जिस पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि के रूप में मनाया जाता है- राजीव गांधी

Questions:-

1. विश्व कछुआ दिवस (World Turtle Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    10 जनवरी
b.    12 मार्च
c.    20 अगस्त
d.    23 मई

2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में भारत के पहले 5G टेस्टबेड का उद्घाटन किया. इसे कितने करोड़ रुपये में स्थापित किया गया है?
a.    220 करोड़ रुपये
b.    320 करोड़ रुपये
c.    290 करोड़ रुपये
d.    140 करोड़ रुपये

3. अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस (International Biodiversity Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    20 मई
b.    22 मई
c.    12 जनवरी
d.    10 मार्च

4. भारत हर साल 21 मई को राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस मनाता है. यह दिन किस पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि के रूप में मनाया जाता है?
a.    राजीव गांधी
b.    पंडित जवाहरलाल नेहरू
c.    अटल बिहारी वाजपेयी
d.    इंदिरा गांधी

5. अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस (International Tea Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    10 अप्रैल
b.    18 जुलाई
c.    21 मई
d.    30 नवंबर

6. कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच किस देश ने अपने नागरिकों के भारत समेत 16 देशों में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है?
a.    जापान
b.    चीन
c.    रूस
d.    सऊदी अरब

7. किस देश ने मंकीपॉक्स से पीड़ित मरीज़ों के लिए 21-दिन का अनिवार्य क्वारंटीन शुरू किया है जो ऐसा करने वाला पहला देश बन गया है?
a.    बेल्जियम
b.    अर्मेनिया
c.    बेलारूस
d.    वेनेज़ुएला

8. भारतीय मूल के किस बिज़नेसमैन को दूसरी बार 'लंदन बरो ऑफ साउथवार्क' के मेयर चुना गया है?
a.    सुनील चोपड़ा
b.    रतन टाटा
c.    गौतम अडानी
d.    मुकेश अंबानी

Answers:-

1. d. 23 मई
हर साल 23 मई को विश्व कछुआ दिवस (World Turtle Day) के रूप में मनाया जाता है. साल 2000 से विश्व कछुआ दिवस की शुरुआत हुई थी. इस दिवस का उद्देश्य कछुओं और दुनिया भर में उनके तेजी से गायब होते आवासों की रक्षा करना है. यह दिवस दुनिया के सबसे पुराने जीवित सरीसृपों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए हर साल मनाया जाता है. 

2. a. 220 करोड़ रुपये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में भारत के पहले 5G टेस्टबेड का उद्घाटन किया. इसे 220 करोड़ रुपये में स्थापित किया गया है. इसका उद्देश्य दूरसंचार उद्योग को भारत के भीतर अपने उत्पादों का परीक्षण एवं सत्यापन करने और विदेशों में सुविधाओं पर उनकी निर्भरता को कम करने में सक्षम बनाना है. यह 5G टेस्ट बेड आधुनिक तकनीकों के क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक अहम कदम है. 

3. b. 22 मई
हर साल 22 मई को अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस (International Biodiversity Day) मनाया जाता है. यह विभिन्न प्रकार के वनस्पतियों और जीवों को संदर्भित करता है जो पारिस्थितिकी तंत्र (ecosystem) को बनाते हैं. पारिस्थितिकी तंत्र का संरक्षण प्राकृतिक संतुलन और मानव अस्तित्व के लिए महत्वपूर्ण है. अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 2022 की थीम है- ‘सभी जीवों के साझे भविष्य का निर्माण’ (Building a shared future for all life).

4. a. राजीव गांधी
भारत हर साल 21 मई को राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस (National Anti-Terrorism Day) मनाता है. यह दिन पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के रूप में मनाया जाता है. राजीव गांधी भारत के छठे प्रधानमंत्री थे. उन्होंने 1984 और 1989 के बीच देश के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया. राजीव गांधी ने अपनी मां और भारत की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या के बाद प्रधानमंत्री का पद संभाला था.

5. c. 21 मई
हर साल, 21 मई को, संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस (International Tea Day) मनाता है. अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस मनाने का संकल्प साल 2019 में संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (FAO) द्वारा अपनाया गया था. इस दिन का मुख्य लक्ष्य चाय के सतत उत्पादन को बढ़ावा देना और गरीबी और भूख से लड़ने हेतु जागरूकता बढ़ाना है. भारत चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा चाय उत्पादक देश है.

6. d. सऊदी अरब
सऊदी अरब ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच अपने नागरिकों के भारत समेत 16 देशों में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. अन्य देशों में लेबनान, सीरिया, तुर्की, ईरान, अफगानिस्तान, यमन, सोमालिया, इथियोपिया, कॉन्गो (डीआरसी), लीबिया, इंडोनेशिया, वियतनाम, अर्मेनिया, बेलारूस, वेनेज़ुएला शामिल हैं. प्रशासन के अनुसार, सऊदी में अब तक मंकीपॉक्स का एक भी मामला सामने नहीं आया है.

7. a. बेल्जियम
बेल्जियम ने मंकीपॉक्स से पीड़ित मरीज़ों के लिए 21-दिन का अनिवार्य क्वारंटीन शुरू किया है जो ऐसा करने वाला पहला देश बन गया है. बेल्जियम में मंकीपॉक्स के 4-मामले मिल चुके हैं और सभी मामले एक त्योहार से जुड़े हैं. बेल्जियम इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन ने बताया कि देश में संक्रमण के बड़े पैमाने पर फैलने का खतरा कम है.

8. a. सुनील चोपड़ा
भारतीय मूल के बिज़नेसमैन सुनील चोपड़ा दूसरी बार 'लंदन बरो ऑफ साउथवार्क' के मेयर चुने गए हैं. वे इस पद पर बैठने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं. वह 2014-15 में इसके मेयर व 2013-14 में इसके डिप्टी-मेयर रह चुके हैं. लेबर पार्टी ने चोपड़ा के नेतृत्व में लंदन ब्रिज और वेस्ट-बरमोंडसे सीट पर लिबरल डेमोक्रेट्स को हराया है.

Indo-Pacific Economic Framework: जानिए हिंद-प्रशांत इकॉनमिक फ्रेमवर्क है क्या है, भारत-जापान समेत 13 देश शामिल

Indo-Pacific Economic Framework: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि यह समझौता क्षेत्र में हमारे करीबी दोस्तों एवं भागीदारों के साथ काम करने तथा आर्थिक प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करने हेतु सबसे महत्वपूर्ण चुनौतियों के साथ काम करने की प्रतिबद्धता है.

Indo-Pacific Economic Framework: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने 23 मई 2022 को हिंद-प्रशांत व्यापार समझौते की शुरुआत की है. राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि भारत और जापान समेत 13 देशों ने इसमें हस्ताक्षर किए हैं. उन्होंने कहा कि यह समझौता क्षेत्र में हमारे करीबी दोस्तों एवं भागीदारों के साथ काम करने तथा आर्थिक प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करने हेतु सबसे महत्वपूर्ण चुनौतियों के साथ काम करने की प्रतिबद्धता है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इंडो-पैसेफिक इकनॉमिक फ्रेमवर्क इस क्षेत्र को ग्लोबल ग्रोथ का इंजन बनाने की हमारी सामूहिक इच्छाशक्ति की घोषणा करता है. उन्होंने का कि इस पहले के लिए मैं राष्ट्रपति जो बाइडेन को बहुत धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि इंडो पैसेफिक क्षेत्र हमेशा से आर्थिक विकास का केंद्र रहा है.

व्हाइट हाउस ने क्या कहा?

व्हाइट हाउस ने कहा है कि नया हिंद-प्रशांत व्यापार समझौता आपूर्ति शृंखला, कर्मचारी सुरक्षा, डिजिटल व्यापार, स्वच्छ ऊर्जा और भ्रष्टाचार निरोधी प्रयासों सहित विभिन्न विषयों पर अमेरिका एवं एशियाई अर्थव्यवस्थाओं की अधिक निकटता से काम करने में सहायता करेगा.

आर्थिक विकास में योगदान

भारत ने हमेशा विश्व के आर्थिक विकास में योगदान दिया था और इंडो पैसेफिर क्षेत्र के कारोबार में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो में कहा कि भारत एक समावेशी फ्रेमवर्क के निर्माण के लिए आपके साथ मिलकर काम करना चाहते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि निरंतन सप्लाई चेन के लिए ट्रस्ट, ट्रांसपेरेंसी और टाइमलीनेस जैसे तीन मुख्य आधार होने चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि यह फ्रेमवर्क इन तीनों स्तंभों को मजबूत करने का काम करेगा.

Thanks for full reading you can learn more than more for your strong brain knowledge.

Post a Comment

If you have any questions & suggestions So, Please let me know.

Previous Post Next Post