Current affairs 26th May 2022

Current Affairs Hindi 

   विश्व आर्थिक फोरम (WEF) की वार्षिक बैठक 22 मई से 26 मई 2022 तक जिस देश में आयोजित की जा रही है- स्विट्जरलैंड

•    रेल मंत्रालय ने कहा कि वह एक स्वदेशी हाइपरलूप प्रणाली विकसित करने के लिए जिस आईआईटी संस्थान के साथ सहयोग करेगा- IIT मद्रास

•    भारत और जिस देश ने उर्वरक क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये- जॉर्डन

•    भारत वैश्विक यात्रा और पर्यटन विकास सूचकांक में फिसलकर जितने स्थान पर आ गया है-54

•    जिस पूर्व केंद्रीय मंत्री ने 25 मई 2022 को घोषणा की कि उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है- कपिल सिब्बल

•    हाल ही में जिस देश ने मंकीपॉक्स का मामला दर्ज करने वाला पहला खाड़ी देश बन गया है- यूएई

•    वह देश जिसकी सरकार ने कहा है कि घरेलू उपलब्धता और कीमतों की स्थिरता बनाए रखने के मद्देनज़र 1 जून से चीनी के सीमित निर्यात की अनुमति देने का फैसला लिया गया है- भारत

•    विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख के तौर पर जिसे चुना गया है- टेड्रोस एडहनॉम गिब्रेयेसस

Questions:-

1. किस पूर्व केंद्रीय मंत्री ने 25 मई 2022 को घोषणा की कि उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है?
a.    कपिल सिब्बल
b.    भूपिंदर सिंह हुड्डा
c.    मनीष तिवारी
d.    आनंद शर्मा

2. हाल ही में किस देश ने मंकीपॉक्स का मामला दर्ज करने वाला पहला खाड़ी देश बन गया है?
a.    कुवैत
b.    ओमान
c.    कतर
d.    यूएई

3. किस देश की सरकार ने कहा है कि घरेलू उपलब्धता और कीमतों की स्थिरता बनाए रखने के मद्देनज़र 1 जून से चीनी के सीमित निर्यात की अनुमति देने का फैसला लिया गया है?
a.    चीन
b.    नेपाल
c.    भारत
d.    पाकिस्तान

4. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख के तौर पर निम्न में से किसे चुना गया है?
a.    टेड्रोस एडहनॉम गिब्रेयेसस
b.    मारिया वान केरखोव
c.    सौम्या स्वामीनाथनी
d.    राहुल सचदेवा

5. विश्व आर्थिक फोरम (WEF) की वार्षिक बैठक 22 मई से 26 मई 2022 तक किस देश में आयोजित की जा रही है?
a.    चीन
b.    स्विट्जरलैंड
c.    भारत
d.    रूस

6. रेल मंत्रालय ने कहा कि वह एक स्वदेशी हाइपरलूप प्रणाली विकसित करने के लिए किस आईआईटी संस्थान के साथ सहयोग करेगा?
a.    IIT दिल्ली
b.    IIT खड़गपुर
c.    IIT मद्रास
d.    IIT कानपुर

7. भारत और किस देशने उर्वरक क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये?
a.    जॉर्डन
b.    सीरिया
c.    इजरायल
d.    इराक

8. भारत वैश्विक यात्रा और पर्यटन विकास सूचकांक में फिसलकर कितने स्थान पर आ गया है?
a.    60
b.    54
c.    52
d.    48

Answers:-

1. a. कपिल सिब्बल
पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने 25 मई 2022 को घोषणा की कि उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. समाजवादी पार्टी (सपा) से समर्थन से राज्यसभा के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने इसका खुलासा किया. कपिल सिब्बल ने कहा कि वह कांग्रेस के बारे में कुछ नहीं कहेंगे. उन्होंने कहा कि मैंने इस्तीफा दे दिया है तो मेरे लिए कांग्रेस के बारे में कुछ कहना उचित नहीं होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का 30-31 साल का साथ छोड़ना इतना आसान नहीं था.

2. d. यूएई
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) हाल ही में मंकीपॉक्स का मामला दर्ज करने वाला पहला खाड़ी देश बन गया है. यूएई सरकार के अनुसार, पश्चिमी अफ्रीका से आई एक 29-वर्षीय महिला मंकीपॉक्स से संक्रमित पाई गई है और उसका इलाज चल रहा है. यूएई सरकार ने कहा है कि वह किसी भी आउटब्रेक से निपटने के लिए 'पूरी तरह से तैयार' है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के अनुसार, मंकीपॉक्स वायरस एक ऑर्थोपॉक्सवायरस है जो चेचक (chicken pox) की तरह है. चेचक की तरह इसके लक्षण भी हल्के ही होते हैं.

3. c. भारत
भारत सरकार ने कहा है कि घरेलू उपलब्धता और कीमतों की स्थिरता बनाए रखने के मद्देनज़र 1 जून से चीनी के सीमित निर्यात की अनुमति देने का फैसला लिया गया है. इसकी अधिकतम सीमा 100 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) होगी. इस संबंध में विदेश व्यापार महानिदेशालय का आदेश 1 जून से 31 अक्टूबर या अगले आदेश तक लागू रहेगा.

4. a. टेड्रोस एडहनॉम गिब्रेयेसस
टेड्रोस एडहनॉम गिब्रेयेसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) को एक बार फिर डब्ल्यूएचओ प्रमुख के रूप में चुना गया है. डॉ टेडरोस पहली बार 2017 में चुने गए थे. उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ स्वास्थ्य को बढ़ावा देने, दुनिया को सुरक्षित रखने और कमजोर लोगों की सेवा करने के अपने मिशन को पूरा करता रहा है. डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड ने जनवरी 2022 में बैठक की थी.

5. b. स्विट्जरलैंड
स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक फोरम (WEF) की वार्षिक बैठक 22 मई से 26 मई 2022 तक आयोजित की जा रही है. यह बैठक मूल रूप से 17 जनवरी से 21 जनवरी के लिए निर्धारित की गई थी, लेकिन ओमिक्रोन संस्करण के प्रकोप के कारण स्थगित कर दी गई थी. यह बैठक दुनिया भर के नेताओं को दुनिया की स्थिति का जायजा लेने और भविष्य के लिए नीतियों को आकार देने का अवसर प्रदान करती है.

6. c. IIT मद्रास
रेल मंत्रालय ने कहा कि वह एक स्वदेशी हाइपरलूप प्रणाली विकसित करने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT मद्रास) के साथ सहयोग करेगा. रेल मंत्रालय आईआईटी मद्रास में हाइपरलूप टेक्नोलॉजीज के लिए उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने में भी सहायता करेगा. इस केंद्र का निर्माण आईआईटी मद्रास द्वारा अपने मौजूदा रेलवे अनुसंधान केंद्र (CRR) के माध्यम से किया जाएगा. बता दें यह परियोजना ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

7. a. जॉर्डन
भारत और जॉर्डन ने उर्वरक क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये. इसका उद्देश्य छोटी और लंबी अवधि के लिए उर्वरकों को सुरक्षित करना है. केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री ने कहा कि जॉर्डन उर्वरक क्षेत्र के लिए भारत का पसंदीदा देश है और उन्होंने जॉर्डन से उर्वरकों की आपूर्ति के लिए भारत-विशिष्ट शर्तों की घोषणा करने का अनुरोध किया. भारत जॉर्डन से फॉस्फेटिक और पोटाश उर्वरकों का सबसे बड़ा खरीदार है. जॉर्डन भारत को म्यूरेट ऑफ पोटाश (MoP) के अपने उत्पादन का लगभग 25 प्रतिशत आवंटित करता है.

8. b. 54
भारत वैश्विक यात्रा और पर्यटन विकास सूचकांक में फिसलकर 54वें स्थान पर आ गया है. हालांकि, दक्षिण एशियाई देशों में यह अब भी शीर्ष पर है. देश इस सूचकांक में 2019 में 46वें स्थान पर था. वैश्विक सूची में जापान शीर्ष पर है. उसके बाद क्रमश: अमेरिका, स्पेन, फ्रांस, स्विट्जरलैंड, आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, सिंगापुर और इटली का स्थान है.

जानें कौन हैं Captain Abhilasha Barak, जो बनीं देश की पहली महिला कॉम्बैट एविएटर

Captain Abhilasha Barak
भारतीय सेना को हाल ही में आर्मी एविएशन कार्प्स के रूप में पहली महिला अधिकारी मिली है. बता दें कैप्टन अभिलाषा बराक (Captain Abhilasha Barak) को कॉम्बैट एविएटर के तौर पर आर्मी में शामिल किया गया है. वे इस मुकाम तक पहुंचने वाली पहली महिला अधिकारी हैं.

भारतीय सेना के अनुसार कैप्टन अभिलाषा बराक ने ट्रैनिंग को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. कैप्टन अभिलाषा को इसके बाद कॉम्बैट एविएटर के रूप में आर्मी एविएशन कॉर्प्स (Army Aviation Corps as Combat Aviator) में शामिल किया गया है.

आर्मी ने किया ट्वीट
भारतीय सेना ने 25 मई 2022 को कैप्टन अभिलाषा बराक को सम्मानित किया. उन्हें ट्रेनिंग के बाद इसमें शामिल किया गया है. इस अवसर पर आर्मी ने ट्वीट करते हुए कहा कि युवा एविएटर्स अब कॉम्बैट एविएशन स्क्वाड्रन में अपने पंख फैला रहे हैं. उन्हें कॉम्बैट एविएटर (Combat Aviator) के रूप में आर्मी एविएशन कॉर्प्स (Army Aviation Corps) में शामिल किया गया है.

जानें कौन हैं Captain Abhilasha Barak?

भारतीय सेना के मुताबिक, कैप्टन अभिलाषा को 36 सेना पायलट के साथ इस प्रतिष्ठित विंग से सम्मानित किया गया है. सेना के अनुसार 15 महिला अधिकारियों ने आर्मी एविएशन में शामिल होने की इच्छा जताई थी. हालांकि केवल दो अधिकारियों का ही पायलट एप्टीट्यूड बैटरी टेस्ट एवं मेडिकलल के बाद चयन हो पाया है. वायु सेना की फ्लाइंग ऑफिसर अवनि चतुर्वेदी साल 2018 में लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला बनी थी.

आर्मी एविएशन कोर क्या है?

बता दें आर्मी एविएशन कोर को 01 नवंबर 1986 में एक ग्रुप के तौर पर खड़ा किया गया था. आर्मी एविएशन कोर अब अपने अधिकारियों एवं सैनिकों को सेना के सभी हथियारों से आकर्षित करता है. आर्मी एविएशन कोर के उम्मीदवारों को नासिक (Nashik) में कॉम्बैट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल (CATS) में प्रशिक्षित किया जाता है. बता दें यह कोर भारतीय सेना (Indain Army) में युद्धभूमि सहायता, सैन्य सर्वेक्षण की प्रमुख भूमिकाओं में काम करता है.

वीडियो को देखिए 👇

Thanks for full reading you can learn more than more for your strong brain knowledge.

Post a Comment

If you have any questions & suggestions So, Please let me know.

Previous Post Next Post