Current affairs 27th May 2022

Current Affairs Hindi 

•    हिमाचल प्रदेश की बलजीत कौर 1 महीने से कम समय में 8,000 मीटर से अधिक ऊंचाई की जितने पर्वत चोटियों को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं-4

•    वह राज्य जिसके मुख्यमंत्री ने हाल ही में ‘इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना’ के कार्यान्वयन के लिए नए दिशानिर्देशों को मंजूरी दी- राजस्थान

•    केंद्रीय वित्त मंत्री के अनुसार सरकार किसानों को उर्वरक की कीमतों में वृद्धि से बचाने हेतु जितने लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त उर्वरक सब्सिडी प्रदान करेगी-1.10 लाख करोड़ रुपये

•    UP Budget 2022 पेश करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि निराश्रित महिला पेंशन को बढ़ाकर जितने रुपए कर दिया गया है-1000 रुपए

•    विनय सक्सेना ने हाल ही में जिस राज्य के उपराज्यपाल के पद की शपथ ले ली है- दिल्ली

•    सरकार ने ओलंपिक विजेता जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को जिस देश के कुओर्टाने ओलंपिक प्रशिक्षण केंद्र में भेजे जाने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है- फिनलैंड

•    हाल ही जिसने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है- नरिंदर बत्रा

•    कॉम्बैट एविएटर के रूप में आर्मी एविएशन कॉर्प्स में शामिल होने वाली पहली महिला अधिकारी जो बन गई हैं- कैप्टन अभिलाषा बराक

Questions:-

1. विनय सक्सेना ने हाल ही में किस राज्य के उपराज्यपाल के पद की शपथ ले ली है?
a.    दिल्ली
b.    जम्मू एंड कश्मीर
c.    लक्षद्वीप
d.    पुदुच्चेरी

2. सरकार ने ओलंपिक विजेता जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को किस देश के कुओर्टाने ओलंपिक प्रशिक्षण केंद्र में भेजे जाने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है?
a.    रूस
b.    जर्मनी
c.    फिनलैंड
d.    युक्रेन

3. हाल ही किसने ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है?
a.    राहुल सचदेवा
b.    अनिल कुमार
c.    मोहन मल्होत्रा
d.    नरिंदर बत्रा

4. कॉम्बैट एविएटर के रूप में आर्मी एविएशन कॉर्प्स में शामिल होने वाली पहली महिला अधिकारी निम्न में से कौन बन गई हैं?
a.    कैप्टन अभिलाषा बराक
b.    कैप्टन कोमल सिंह
c.    कैप्टन जया त्रिवेदी
d.    कैप्टन सोनम अग्निहोत्री

5. हिमाचल प्रदेश की बलजीत कौर 1 महीने से कम समय में 8,000 मीटर से अधिक ऊंचाई की कितने पर्वत चोटियों को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं?
a.    6
b.    4
c.    8
d.    7

6. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने हाल ही में ‘इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना’ के कार्यान्वयन के लिए नए दिशानिर्देशों को मंजूरी दी?
a.    बिहार
b.    पंजाब
c.    राजस्थान
d.    झारखंड

7. केंद्रीय वित्त मंत्री के अनुसार सरकार किसानों को उर्वरक की कीमतों में वृद्धि से बचाने हेतु कितने लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त उर्वरक सब्सिडी प्रदान करेगी?
a.    1.10 लाख करोड़ रुपये
b.    2.10 लाख करोड़ रुपये
c.    3.10 लाख करोड़ रुपये
d.    4.10 लाख करोड़ रुपये

8. UP Budget 2022 पेश करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि निराश्रित महिला पेंशन को बढ़ाकर कितने रुपए कर दिया गया है?
a.    500 रुपए
b.    1000 रुपए
c.    1500 रुपए
d.    2000 रुपए

Answers:-

1. a. दिल्ली 
विनय सक्सेना ने दिल्ली के उपराज्यपाल के पद की शपथ ले ली है. उन्हें 22वें उपराज्यपाल के तौर पर दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने शपथ दिलाई. गुजरात में लंबे समय तक कार्यरत रहे विनय सक्सेना ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या है और मैं उसे समाप्त करने के लिए काम करूंगा. उनका जन्म 23 मार्च 1958 में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई कानपुर विश्वविद्यालय से पूरी की है.

2. c. फिनलैंड
सरकार ने ओलंपिक विजेता जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के फिनलैंड के कुओर्टाने ओलंपिक प्रशिक्षण केंद्र में भेजे जाने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है. फिलहाल नीरज तुर्की में प्रशिक्षण ले रहे हैं और वे 26-मई को फिनलैंड के लिए रवाना होंगे जहां 22-जून तक प्रशिक्षण लेंगे. चार सप्ताह के प्रशिक्षण पर सरकार लगभग 9.8 लाख रुपए का खर्च वहन करेगी.

3. d. नरिंदर बत्रा
नरिंदर बत्रा ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. बत्रा ने कहा कि उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है. बत्रा साल 2017 में अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) का भी अध्यक्ष बने थे. फिलहाल वह अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष भी हैं. पिछले साल बत्रा को लगातार दूसरे कार्यकाल के एफआईएच का अध्यक्ष चुना गया था और वह 2024 तक इस पद पर रहेंगे.

4. a. कैप्टन अभिलाषा बराक
कैप्टन अभिलाषा बराक कॉम्बैट आर्मी एविएशन कोर्स के सफल समापन के बाद कॉम्बैट एविएटर के रूप में आर्मी एविएशन कॉर्प्स में शामिल होने वाली पहली महिला अधिकारी बनी हैं. गौरतलब है कि आर्मी एविएशन कॉर्प्स का गठन 1 नवंबर 1986 को हुआ था. पिछले कुछ वर्षों में, कोर ने नई इकाइयों और चीता ध्रुव, रुद्र, एलसीएच और रिमोटली पायलट एयरक्राफ्ट जैसे उन्नत उपकरणों की स्थिति के साथ अपनी स्थिति सुदृढ़ की है. कैप्टन अभिलाषा बराक हरियाणा की रहने वाली हैं और उन्हें सितंबर 2018 में आर्मी एयर डिफेंस कोर में कमीशन मिला था.

5. b. 4
हिमाचल प्रदेश की बलजीत कौर 1 महीने से कम समय में 8,000 मीटर से अधिक ऊंचाई की 4 पर्वत चोटियों को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. पीक प्रमोशन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पासंग शेरपा ने बताया कि कौर ने हाल ही में माउंट ल्होत्से फतह किया जो कि दुनिया की चौथी सबसे ऊंची पर्वत चोटी है. उन्होंने कहा कि वह एक सीजन में, आठ हजार मीटर ऊंची चार चोटियों पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं.

6. c. राजस्थान
राजस्थान के मुख्यमंत्री ने हाल ही में ‘इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना’ के कार्यान्वयन के लिए नए दिशानिर्देशों को मंजूरी दी. यह 2022-23 राजस्थान के राज्य के बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा घोषित एक शहरी रोजगार योजना है. इस योजना के क्रियान्वयन पर सरकार सालाना 800 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को प्रति वर्ष कम से कम 100 दिन का रोजगार प्रदान किया जाएगा.

7. a. 1.10 लाख करोड़ रुपये
केंद्रीय वित्त मंत्री ने हाल ही में घोषणा की थी कि सरकार किसानों को उर्वरक की कीमतों में वृद्धि से बचाने के लिए 1.10 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त उर्वरक सब्सिडी प्रदान करेगी. हालिया घोषणा के साथ, सरकार की कुल उर्वरक सब्सिडी चालू वित्त वर्ष (2022-23) में 2.15 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी. वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में 1.05 लाख करोड़ रुपये की उर्वरक सब्सिडी की घोषणा की गई थी.

8. b. 1000 रुपए
उत्तर प्रदेश विधानसभा में योगी सरकार 2.O का पहला बजट पेश किया गया. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 6 लाख 15 हजार 518 करोड़ 97 लाख रुपए का बजटपेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए. उन्होंने महिलाओं को  ध्यान में रखकर भी कई ऐलान किया. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि निराश्रित महिला पेंशन को बढ़ाकर 1000 रुपए कर दिया गया है. वित्तीय वर्ष 2022-23 बजट में इस योजना के लिए 4032 करोड़ रुपए का प्रवाधान किया गया है. इसके अलावा वृद्धावस्था पेंशन को भी बढ़ाकर 1000 रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है, जिसका बुजुर्ग महिलाओं को भी लाभ मिलेगा.

 

जानें कौन है Jack Dorsey, जिन्होंने Twitter board से इस्तीफा दिया


Jack Dorsey steps down from Twitter board: ट्विटर के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोर्सी ने ट्विटर के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है. ट्विटर बोर्ड से उनका बाहर निकलना कंपनी से उनके पूर्ण रूप से बाहर निकलने का प्रतीक है.
Jack Dorsey steps down from Twitter board
बता दें जैक डॉर्सी ने पिछले साल नवंबर में सीईओ के पद से इस्तीफा दिया था. इसके बाद भारत के पराग अग्रवाल को नया सीईओ बनाया गया है. ट्विटर से इस इस्तीफे के बाद जैक डॉर्सी का रिश्ता पूरी तरह से खत्म हो गया है.

44 बिलियन डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण

जैक डोर्सी से पहले कंपनी के तीन बडे़ अधिकारियों को ट्विटर (Twitter) से निकाला जा चुका है. बता दें कि एलन मस्क की ओर से 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण का घोषणा किया गया है.

जैक डोर्सी (Jack Dorsey) का इस्तीफा

जैक डोर्सी (Jack Dorsey) का इस्तीफा ऐसे समय में आया है, जब ट्विटर डील को लेकर एलन मस्क एवं ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल के बीच टकराव की स्थिति है.

ट्विटर की स्थापना

जैक डोर्सी ने मार्च 2006 ट्विटर की स्थापना की थी. वे साल 2008 तक कंपनी के सीईओ की बागडोर संभाली थी. डोर्सी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वे फिर कभी ट्विटर के सीईओ नहीं बनेंगे.

जैक डॉर्सी: एक नजर में

जैक डॉर्सी ने ट्विटर के सीईओ के पद से इस्तीफा देकर कंपनी में चीफ टेक्निकल ऑफिसर (CTO) रहे पराग अग्रवाल को ट्विटर का सीईओ बना दिया था.

जैक डॉर्सी एवं भारत सरकार के बीच नए आईटी अधिनियम को लकेर बहुत ज्यादा टकराव रहा है. जैक डॉर्सी ने इसी के बाद ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया था.

वे अब अपनी नई कंपनी फाइनेंस कंपनी ब्लॉक (Block) पर फोकस कर रहे हैं. बता दें इस कंपनी का नाम पहले Square था.

कंपनी ने डॉर्सी के बाहर निकलने की घोषणा में कहा था कि वे साल 2022 में स्टॉकहोल्डर्स की मीटिंग में अपने कार्यकाल के खत्म होने तक बोर्ड में शामिल रहेंगे.

UP Budget 2022 Highlights: जानें यूपी बजट 2022 की दस बड़ी बातें

UP Budget 2022 Highlights: यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने यह बजट पेश किया है. इस बार की बजट में प्रदेश की सुरक्षा व्‍यवस्‍था, महिलाओं की सुरक्षा, युवाओं को नौकरी, कृषि सहित सभी विभागों में फोकस किया गया है.

UP Budget 2022

UP Budget 2022 Highlights: उत्‍तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए (26 मई 2022) विधानमंडल में लगभग 6 लाख 15 हजार करोड़ रुपए का पहला बजट (UP Budget 2022) पेश किया. यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने यह बजट पेश किया है. इस बार की बजट में प्रदेश की सुरक्षा व्‍यवस्‍था, महिलाओं की सुरक्षा, युवाओं को नौकरी, कृषि सहित सभी विभागों में फोकस किया गया है.

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार के नेतृत्व में लगातार प्रदेश विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज स्थापित होने से बड़े पैमाने पर निवेश हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 2.5 लाख किसानों को किसान निधि की राशि का लाभ दिया गया है.

दूसरे कार्यकाल का पहला बजट

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि राज्य के इतिहास में ऐसा 37 सालों के बाद हुआ है जब किसी पार्टी को लगातार दो बार प्रदेश की जनता ने सरकार बनाने हेतु चुना है. योगी सरकार के वित्त मंत्री के रूप में सुरेश खन्ना लगातार छठा बजट पेश किए. बता दें यह योगी सरकार का छठवां तथा प्रदेश की बीजेपी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट है.

यूपी बजट 2022 की दस बड़ी बातें

1. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि साल 2019 में पीएम मोदी ने पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था का लक्ष्य रखा था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के लक्ष्य को पूरा करने में राज्य का योगदान अहम हैं इसलिए प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने तथा एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

2. वित्त मंत्री बजट पेश करते हुए कहा कि राज्य के 75 जिलों में ‘खेलो इंडिया’ सेंटर स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है. सूक्ष्म एवं लघु उद्योग क्षेत्र में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण तथा कौशल विकास के लिए 20 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.

3. यूपी में दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान की धनराशि जो साल 2017 के पहले मात्र 300 रूपये प्रतिमाह प्रति व्यक्ति थी. इसे अब बढ़ाकर 1000 रूपये प्रतिमाह कर दिया गया है. इससे प्रदेश के 11 लाख से अधिक दिव्यांगजन लाभान्वित हो रहे हैं. वित्तीय वर्ष 2022-2023 के बजट में योजना के लिए 1000 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.

4. कृषकों को सिंचाई के लिए डीजल विद्युत के स्थान पर वैकल्पिक ऊर्जा प्रबन्धन के तहत प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान योजना के अन्तर्गत कृषकों के क्षेत्रों पर सोलर पम्पों की स्थापना करायी जा रही है. कृषि क्षेत्र में 5.1 प्रतिशत विकास दर पाने का लक्ष्य रखा गया है. गन्ना भुगतान हेतु 1 हजार करोड़ का बजट तथा कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है.

5. बता दें योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने पहले बजट में कुंभ मेला प्रयागराज हेतु 100 करोड़ रुपये की घोषणा की है. वहीं स्वच्छ भारत मिशन शहरी हेतु 1353 करोड़ रुपये और बुंदेलखंड की विशेष योजना के लिए 500 करोड़ रुपये की घोषणा की है.

6. किसानों की दुर्घटनावश मौत या दिव्यांगता की दशा में अधिकतम पांच लाख रुपये दिये जाने का प्रावधान है. वित्तीय वर्ष 2022-2023 के बजट में इस योजना के लिए 650 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.

7. इस बार वृद्धावस्था पेंशन 500 रुपए से बढ़ाकर 1000 रुपए की गई है. वहीं बिजली में रीवैम्प हेतु 31 हजार करोड़ का बजट प्रस्तावित किया गया है. 14 मेडिकल कॉलेजों को 2100 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है.

8. इस बार के बजट बाढ़ नियंत्रण के लिए 2700 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित है. नमामि गंगे में जल जीवन मिशन को 19,500 करोड़ रुपए से अधिक प्रस्तावित किया गया है.

9. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट 2022 पेश करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी जनपदों में जनपद स्तर पर साइबर हेल्प डेस्क की स्थापना की जा रही है. महिला सामर्थ्य योजना के लिए 72 करोड़ 50 लाख रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित की गयी है.

10. वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि वाराणसी में क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा. इस स्टेडियम के लिए 95 करोड़ रूपए दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि धार्मीक स्थलों के सुरक्षा एवं संरक्षण पर जोर दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त पीएसी की तीन महिला बटालियन का गठन भी किया जाएगा.

Thanks for full reading you can learn more than more for your strong brain knowledge.

Post a Comment

If you have any questions & suggestions So, Please let me know.

Previous Post Next Post