Current affairs 28th May 2022

Current Affairs Hindi 

•    जिसने हाल ही में ट्विटर के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है- जैक डोर्सी

•    भारत और जिस देश ने 23 मई 2022 को टोक्यो में निवेश प्रोत्साहन समझौते (Investment Incentive Agreement) पर हस्ताक्षर किए- अमेरिका

•    पीएम मोदी ने हाल ही में जिस शहर में 31,400 करोड़ रुपये की मेगा परियोजनाओं की शुरुआत की- चेन्नई

•    पश्चिम बंगाल कैबिनेट ने राज्यपाल की जगह अब जिसे राज्य के विश्वविद्यालयों का चांसलर बनाने की मंजूरी दे दी है- मुख्यमंत्री

•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस शहर में भारत के सबसे बड़े ड्रोन फेस्टिवल- भारत ड्रोन महोत्सव-2022 का उद्घाटन किया- दिल्ली

•    जिस लेखिका को अनुवादित हिंदी उपन्यास 'टॉम्ब ऑफ सैंड' के लिए अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार मिला है- गीतांजलि श्री

•    मूडीज़ इन्वेस्टर्स सर्विस ने साल 2022 के लिए भारत के आर्थिक विकास दर के अनुमान को 9.1 प्रतिशत से घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-8.8 प्रतिशत

•    मोबाइल एक्सेस टेक कंपनी कीज़ी द्वारा रिलीज़ किए गए एक अध्ययन के अनुसार, घर से काम करने के लिए जो शहर दुनिया का सबसे अच्छा शहर है- सिंगापुर

Questions:-

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस शहर में भारत के सबसे बड़े ड्रोन फेस्टिवल- भारत ड्रोन महोत्सव-2022 का उद्घाटन किया?
a.    दिल्ली
b.    कोलकाता
c.    बेंगलुरु
d.    चेन्नई

2. किस लेखिका को अनुवादित हिंदी उपन्यास 'टॉम्ब ऑफ सैंड' के लिए अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार मिला है?
a.    प्रतिभा राय
b.    गीतांजलि श्री
c.    उषा प्रियंवदा
d.    नंदिनी साहू

3. मूडीज़ इन्वेस्टर्स सर्विस ने साल 2022 के लिए भारत के आर्थिक विकास दर के अनुमान को 9.1 प्रतिशत से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?
a.    7.8 प्रतिशत
b.    6.8 प्रतिशत
c.    8.8 प्रतिशत
d.    5.8 प्रतिशत

4. मोबाइल एक्सेस टेक कंपनी कीज़ी द्वारा रिलीज़ किए गए एक अध्ययन के अनुसार, घर से काम करने के लिए कौन सा शहर दुनिया का सबसे अच्छा शहर है?
a.    कराची
b.    दिल्ली
c.    बीजिंग
d.    सिंगापुर

5. किसने हाल ही में ट्विटर के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है?
a.    जैक डोर्सी
b.    पराग अग्रवाल
c.    धर्मेंद्र चतुर
d.    विनय प्रकाश

6. भारत और किस देश ने 23 मई 2022 को टोक्यो में निवेश प्रोत्साहन समझौते (Investment Incentive Agreement) पर हस्ताक्षर किए?
a.    चीन
b.    पाकिस्तान
c.    अमेरिका
d.    रूस

7. पीएम मोदी ने हाल ही में किस शहर में 31,400 करोड़ रुपये की मेगा परियोजनाओं की शुरुआत की?
a.    पटना
b.    चेन्नई
c.    जयपुर
d.    लखनऊ

8. पश्चिम बंगाल कैबिनेट ने राज्यपाल की जगह अब किसे राज्य के विश्वविद्यालयों का चांसलर बनाने की मंजूरी दे दी है?
a.    शिक्षा मंत्री
b.    वित्त मंत्री
c.    गृह मंत्री 
d.    मुख्यमंत्री

Answers:-

1. a. दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत के सबसे बड़े ड्रोन फेस्टिवल- भारत ड्रोन महोत्सव-2022 का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं ड्रोन प्रदर्शनी से प्रभावित हूं. साल 2030 तक भारत ड्रोन हब बनेगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि ड्रोन का प्रयोग हर सेक्टर में किया जा रहा है. घरेलू उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही फरवरी में ड्रोन के आयात पर प्रतिबंध का भी ऐलान कर दिया गया. अब केवल आरएंडडी, डिफेंस और सिक्योरिटी के लिए ही ड्रोन आयात की अनुमति है.

2. b. गीतांजलि श्री
लेखिका गीतांजलि श्री के अनुवादित हिंदी उपन्यास 'टॉम्ब ऑफ सैंड' को अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार मिला है. यह किताब बुकर जीतने वाली किसी भी भारतीय भाषा की पहली किताब बन गई है. मूल रूप से हिंदी उपन्यास 'रेत समाधि' का अंग्रेज़ी में अनुवाद डेज़ी रॉकवेल ने किया है. गीतांजलि श्री उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से संबंध रखती हैं. वे तीन उपन्यास एवं कई कथा संग्रह की लेखिका हैं. बता दें उनकी कृतियों का अंग्रेजी, जर्मन, सर्बियन, फ्रेंच और कोरियन भाषाओं में अनुवाद हुआ है. गीतांजलि ने उर्दू की कई साहित्यिक कृतियों का भी अनुवाद किया है.

3. c. 8.8 प्रतिशत
मूडीज़ इन्वेस्टर्स सर्विस ने उच्चप महंगाई दर का हवाला देते हुए साल 2022 के लिए भारत के आर्थिक विकास दर के अनुमान को 9.1 प्रतिशत से घटाकर 8.8 प्रतिशत कर दिया है. ग्लोबल मैक्रो आउटलुक 2022-23 के अपने अपडेट में मूडीज़ ने कहा कि कच्चे तेल, फूड और फर्टिलाइज़र की कीमतों में बढ़ोतरी का असर खर्च करने की क्षमता पर पड़ेगा. रेटिंग एजेंसी के मुताबिक अगले वर्ष  जीडीपी 5.4 फीसदी रह सकता है.

4. d. सिंगापुर
मोबाइल एक्सेस टेक कंपनी कीज़ी द्वारा रिलीज़ किए गए एक अध्ययन के मुताबिक, घर से काम करने के लिए सिंगापुर दुनिया का सबसे अच्छा शहर है. इसके बाद वॉशिंगटन, ऑस्टिन, बर्न, ज़्यूरिख, जेनेवा, सैन फ्रांसिस्को, बॉस्टन, स्टॉकहोम और लिवरपूल का स्थान है. कीज़ी ने जर्नल ऑफ पब्लिक इकोनॉमिक्स और विश्व बैंक के डेटा का विश्लेषण कर यह रिपोर्ट तैयार की. 

5. a. जैक डोर्सी
जैक डोर्सी ने ट्विटर के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है. डोर्सी ने पिछले साल नवंबर में ट्विटर का सीईओ पद छोड़ा था और भारतीय मूल के पराग अग्रवाल ने उनकी जगह ली थी. उस समय ट्विटर ने कहा था कि '2022 में होने वाली शेयरधारकों की मीटिंग में अपना कार्यकाल खत्म होने तक' डोर्सी बोर्ड में बने रहेंगे.

6. c. अमेरिका
भारत और अमेरिका ने 23 मई 2022 को टोक्यो में निवेश प्रोत्साहन समझौते (Investment Incentive Agreement) पर हस्ताक्षर किए. इस  समझौते पर भारत के विदेश सचिव और यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (DFC) के सीईओ द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे. इस समझौते से विभिन्न क्षेत्रों में अमेरिका के विकास वित्त संस्थान से निवेश समर्थन बढ़ाने में सहायता मिलेगी. निवेश सहायता ऋण, निवेश गारंटी, इक्विटी निवेश, पुनर्बीमा, अनुदान आदि के रूप में दी जाती है.

7. b. चेन्नई
पीएम मोदी ने हाल ही में चेन्नई में 31,400 करोड़ रुपये की मेगा परियोजनाओं की शुरुआत की. इन परियोजनाओं में रेलवे, पेट्रोलियम, आवास और सड़कों जैसे प्रमुख बुनियादी क्षेत्र शामिल हैं. इन कार्यों से वाणिज्य और कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा. इन परियोजनाओं में बैंगलोर-चेन्नई एक्सप्रेसवे (Bangalore Chennai Expressway) भी शामिल है. बता दें कि, पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अंतर्गत 116 करोड़ रुपये की लागत से ‘लाइट हाउस प्रोजेक्ट-चेन्नई’ के तहत निर्मित 1,152 मकानों का उद्घाटन भी किया.

8. d. मुख्यमंत्री
पश्चिम बंगाल कैबिनेट ने राज्यपाल की जगह मुख्यमंत्री को राज्य के विश्वविद्यालयों का चांसलर बनाने की मंजूरी दे दी है. राज्य सचिवालय में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने बताया कि राज्य विधानसभा में जल्द ही विधेयक के रूप में प्रस्ताव पेश किया जाएगा. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ वर्तमान में राज्य के 17 राज्य संचालित यूनिवर्सिटियों के पदेन कुलाधिपति हैं. बता दें कि जुलाई 2019 में राज्यपाल के रूप में कार्यभार संभाले हैं.

Modi Government 8 Years: मोदी सरकार की 8 बड़े फैसले, जिसने बदल दी आम लोगों की जिंदगी

Modi Government 8 Years
Modi Government 8 Years: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को आठ साल पूरे हो चुके हैं. सरकार ने इस दौरान कई ऐसे महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं, जिनका जनता ने आभार प्रकट किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सत्ता पर पहली बार 26 मई 2014 को काबिज हुए थे. वे 30 मई 2019 को दूसरी बार प्रधानमंत्री बने. नरेंद्र मोदी ने इस तरह से बतौर प्रधानमंत्री आठ साल पूरे कर लिए हैं. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पूरे होने में मात्र दो साल बचे हैं.

बता दें इन आठ सालों के दौरान देश की अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. भारत एक तरफ दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था के तौर पर उभरा है. तो वहीं दूसरी तरफ देश की आर्थिक हालत पर कोरोना महामारी का काला साया भी पड़ा है. हम आपको सरकार के उन आठ बड़े फैसलों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने बीते आठ सालों में आम लोगों की जिंदगी में बहुत ज्यादा असर डाला है.

मोदी सरकार की बड़े फैसले, जिसने बदल दी दुनिया

1. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 01 मई 2016 को इस योजना को लॉन्च किया था. पांच करोड़ गरीब महिलाओं को योजना की शुरुआत में फ्री गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य था. इसे बाद में बढ़ाकर आठ करोड़ कर दिया गया था. प्रधानमंत्री ने अगस्त 2021 में उज्जवला 2.0 की शुरुआत की. अब तक इस योजना के अंतर्गत 9.17 करोड़ एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं.

2. मेक इन इंडिया और स्वच्छ भारत: प्रधानमंत्री मोदी ने सत्ता में आने के बाद अपने पहले साल में दो बड़ी योजनाओं, 'मेक इन इंडिया' एवं 'स्वच्छ भारत' की शुरुआत की. पहली योजना का उद्देश्य उद्योग एवं निवेश को बढ़ावा देना तथा दूसरी का स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना था. प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ भारत के अपने अभियान में महिलाओं हेतु साफ-सफाई एवं शौचालय को महत्वपूर्ण विषय बनाया था.

3. नोटबंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 08 नवंबर 2016 की रात, देश में 500 और 1000 रुपयों के नोटों का चलन बंद कर दिया. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि यह कदम देश में भारी मात्रा में काले धन एवं हवाला लेन-देन पर लगाम लगाने हेतु उठाया गया है. भारत में नोटबंदी ने डिजिटल लेनदेन को बहुत बड़ा प्रोत्साहन दिया है.

4. ट्रिपल तलाक: ट्रिपल तलाक को मोदी सरकार ने अपराध घोषित करने वाला कानून बनाया. अदालत ने मुसलमान व्यक्तियों के 'तलाक, तलाक, तलाक' कह कर अपनी पत्नी को छोड़ देने की प्रथा को अवैध करार दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने तब कहा था कि इस कानून का बनना देश के लिए एक बहुत बड़ा ऐतिहासिक घटना है.

5. अनुच्छेद 370: कश्मीर को स्वतंत्र दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 और 35ए को खत्म करना बहुत लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एजेंडे में था. गृह मंत्री अमित शाह ने 05 अगस्त 2019 को, अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की घोषणा की तथा बाद में जम्मू और कश्मीर को दो अलग केंद्र शासित प्रदेशों में बंटवारा कर दिया.

6. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कोरोना काल में शुरुआत की. इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को उसके सामान्य कोटे के अतिरिक्त प्रति व्यक्ति पांच किलो मुफ्त राशन दिया जाता है. एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति देश के किसी कोने में इस योजना का फायदा ले सकता है. मोदी सरकार का दावा है कि इस योजना से लगभग 80 करोड़ लोगों को फायदा हुआ है.

7. प्रधानमंत्री आवास योजना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जून 2015 को इस योजना को लॉन्च किया था. बता दें प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और ग्रामीण लोगों के लिए है. इस योजना के अंतर्गत जिन लोगों के पास कच्चे मकान हैं, जिनके पास छत नहीं हैं, वो प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस योजना के अंतर्गत गरीबों को मकान बनवाने हेतु राशि दी जाती है. इसके अतिरिक्त कम पैसे कमाने वाले लोगों को होम लोन में भी सब्सिडी दी जाती है.

Modi Government 8 Years
8. कोविड लॉकडाउन एवं टीकाकरण: कोरोना वायरस ने साल 2020 तक पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. हालांकि शुरुआती दिनों में इसका कोई भी इलाज नहीं था, इसलिए संक्रमण को रोकने का केवल एकमात्र तरीका लॉकडाउन लगाना था. मोदी सरकार ने ये एतिहासिक फैसला लिया. बता दें दुनिया में कई टीकों के उत्पादन में भारतीय वैक्सीन निर्माताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. इन कंपनियों ने खुले तौर पर कहा था कि केंद्र सरकार ने समय-समय पर सीरम, भारत बायोटेक जैसी कंपनियों को वैक्सीन उत्पादन हेतु जरूरी उपकरण आयात करने में सहायता की है.

Booker Prize: जानें कौन है गीतांजलि श्री, जिन्हें उपन्यास 'Tomb Of Sand' के लिए मिला अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार


Booker Prize: भारतीय लेखिका गीतांजलि श्री (Geetanjali Shree) के उपन्यास टॉम्ब ऑफ सैंड (Tomb Of Sand Novel) को प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार (International Booker Prize) मिला है. दिल्ली की प्रसिद्ध लेखिका गीतांजलि श्री अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय लेखिका बन गई हैं.

बता दें ये उपन्यास हिंदी में रेत की समाधि (Ret Ki Samadhi) के नाम से छपा था. इसे अमेरिकन ट्रांस्लेटर डेजी रॉकवेल (American Translator Daisy Rockwell) ने अंग्रेजी में अनुवाद किया है. ये विश्व की उन 13 किताबों में शामिल हो गई है जिन्हें अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार मिला है.

हिंदी उपन्यास के लिए पहला बुकर प्राइज

यह हिंदी का पहला उपन्यास है जिसे अंतरराष्ट्रीय बुकर प्राइज मिला है. गीतांजलि श्री का यह उपन्यास मुख्य रूप से हिंदी शीर्षक 'रेत समाधी' के नाम से प्रकाशित हुआ था. यह उपन्यास 50,000 पाउंड के पुरस्कार हेतु चुने जाने वाली पहली हिंदी भाषा की किताब है.

Booker Prize 2022

यह उपन्यास किस कहानी पर है?

बता दें यह उपन्यास भारत के बंटवारा की छाया में स्थापित एक कहानी है. यह उपन्यास में अपने पति की मृत्यु के बाद एक बुजुर्ग महिला की कहानी को दर्शाता है. ये किताब वास्तविक होने के साथ-साथ धर्म, देशों एवं जेंडर की सरहदों के विनाशकारी असर पर टिप्पणी है.

जानें कौन हैं गीतांजलि श्री?

गीतांजलि श्री कई लघु कथाओं एवं उपन्यासों की लेखिका हैं. उनके 2000 के उपन्यास ‘माई’ को 2001 में क्रॉसवर्ड बुक अवार्ड हेतु चुना गया था. लंदन में 26 मई 2022 को गीतांजलि श्री (Geetanjali Shree) को इस किताब हेतु पुरस्कार मिला. गीतांजलि श्री को पुरस्कार के तौर पर 5 हजार पाउंड की इनामी राशि (50000 Pounds Winning Prize) मिली. इस इनामी राशि को वो डेजी रॉकवेल के साथ शेयर करेंगी. 

गीतांजलि श्री उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से संबंध रखती हैं. वे तीन उपन्यास एवं कई कथा संग्रह की लेखिका हैं. बता दें उनकी कृतियों का अंग्रेजी, जर्मन, सर्बियन, फ्रेंच और कोरियन भाषाओं में अनुवाद हुआ है. गीतांजलि ने उर्दू की कई साहित्यिक कृतियों का भी अनुवाद किया है.

बुकर पुरस्कार: एक नजर में

बुकर प्राइज (Booker Prize) एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है. यह पुस्कार अंग्रेजी में अनुवाद एवं ब्रिटेन या आयरलैंड में प्रकाशित किसी एक पुस्तक को प्रत्येक साल दिया जाता है. इस पुरस्कार की शुरूआत साल 2005 में हुई थी.

Thanks for full reading you can learn more than more for your strong brain knowledge.

Post a Comment

If you have any questions & suggestions So, Please let me know.

Previous Post Next Post