Current affairs 29th May 2022

Current Affairs Hindi 

 •      न्यूजीलैंड ने जिस तारीख से आगंतुकों के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को पूरी तरह से खोलने का फैसला किया है-31 जुलाई

•    हाल ही में राष्ट्रपति ने रक्षा अलंकरण समारोह (चरण- 1) में भारतीय सेना के जितने जवानों को देश के तीसरे सबसे बड़े वीरता पुरस्कार शौर्य चक्र से सम्मानित किया-13

•    हाल ही में भारत के जिस राज्य के कई हिस्सों में टमाटर फ्लू के मामले दर्ज किये गए है- केरल

•    हाल ही में जिस देश में कोलाइडर डिटेक्टर एट फर्मिलैब (CDF) सहयोग के शोधकर्त्ताओं ने घोषणा की है कि उन्होंने डब्ल्यू बोसॉन के द्रव्यमान का सटीक मापन किया है- अमेरिका

•    अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day) जिस दिन मनाया जाता है-12 मई

•    जिस देश ने हाल ही में कोविड -19 के अपने पहले मामले की पुष्टि की है- उत्तर कोरिया

•    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जिसको देश का अगला मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है- राजीव कुमार

•    जिस महासागर के तल पर एक अन्वेषण दल द्वारा पीली सड़क जैसी संरचना की खोज की गई है- प्रशांत महासागर

Questions:-

1. विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस (World Telecommunication and Information Society Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    10 जनवरी
b.    12 मार्च
c.    17 मई
d.    20 अगस्त

2. किस देश के अन्ना कबाले दुबा को दुबई में आयोजित एक पुरस्कार समारोह में एस्टर गार्जियन ग्लोबल नर्सिंग अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया?
a.    केन्या
b.    वियतनाम
c.    थाईलैंड
d.    यूक्रेन

3. किस देश के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने लेबर पार्टी की नेता एलिज़ाबेथ बोर्न को देश की नई प्रधानमंत्री नियुक्त किया है?
a.    जर्मनी 
b.    फ्रांस
c.    ऑस्ट्रेलिया
d.    पोलैंड

4. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने हाल ही में किस राज्य के रामगढ़ विषधारी अभयारण्य को देश का 52वाँ टाइगर रिज़र्व घोषित किया है?
a.    पंजाब
b.    तमिलनाडु
c.    असम
d.    राजस्थान

5. हाल ही में राष्ट्रपति ने राजीव कुमार को मुख्य चुनाव आयुक्त (25वें सीईसी) के रूप में नियुक्त किया. उन्होंने निम्न में से किसकी जगह ली है?
a.    सुशील चंद्रा
b.    मोहन गुप्ता
c.    अनिल अग्निहोत्री
d.    कोमल अग्रवाल

6. हाल ही में फिनलैंड और किस देश ने उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में शामिल होने के लिये रुचि दिखाई है?
a.    रूस
b.    डेनमार्क
c.    नीदरलैंड
d.    स्वीडन

7. अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस (International Day of Light) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    10 मार्च
b.    12 नवंबर
c.    16 मई
d.    20 जनवरी

8. भारत उच्च रक्तचाप नियंत्रण (प्रबंधन) पहल (IHCI) नामक परियोजना के अनुसार, 2.1 मिलियन भारतीयों में से कितने प्रतिशत का रक्तचाप अनियंत्रित (Uncontrolled Blood Pressure) है?
a.    लगभग 23 प्रतिशत
b.    लगभग 30 प्रतिशत
c.    लगभग 39 प्रतिशत
d.    लगभग 43 प्रतिशत

Answers:-

1. c. 17 मई
हर साल 17 मई विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस (World Telecommunication and Information Society Day) मनाया जाता है. विश्व दूरसंचार दिवस पहली बार 1969 में मनाया गया था. इस साल विश्व दूरसंचार दिवस की थीम डिजिटल टेक्नोलॉजीज फॉर ओल्ड पर्सन्स एंड हेल्दी एजिंग है. विश्व दूरसंचार दिवस का उद्देश्य सुदूर और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए सूचना और संचार दोनों को आसानी से सुलभ बनाना है.

2. a. केन्या
केन्या के अन्ना कबाले दुबा को दुबई में आयोजित एक पुरस्कार समारोह में एस्टर गार्जियन ग्लोबल नर्सिंग अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया. वे अपने गांव की पहली ग्रेजुएट हैं. उन्होंने नर्सिंग की पढ़ाई के दौरान मिस टूरिज्म केन्या 2013 का खिताब भी जीता था. उन्होंने अपने समुदाय में शिक्षा और लैंगिक समानता की वकालत की है. 

3. b. फ्रांस
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने लेबर पार्टी की नेता एलिज़ाबेथ बोर्न को देश की नई प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. 30 साल में दूसरी बार किसी महिला को फ्रांस का प्रधानमंत्री बनाया गया है. फ्रांस के प्रधानमंत्री ज्यां कास्तेक्स ने पिछले महीने मध्यमार्गी इमैनुएल मैक्रों के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के बाद अपेक्षित कदम के तहत 16 मई को इस्तीफा दे दिया. एलिज़ाबेथ बोर्न का जन्म 21 अप्रैल, 1926 को अपने दादा जॉर्ज़ पंचम के शासनकाल के दौरान लन्दन में हुआ था.

4. d. राजस्थान
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने हाल ही में राजस्थान के रामगढ़ विषधारी अभयारण्य को देश का 52वाँ टाइगर रिज़र्व घोषित किया है. यह अभयारण्य रणथंभौर टाइगर रिज़र्व और कोटा के मुकुंदरा हिल्स के बीच एक गलियारे के रूप में स्थित है. इस कारण यहाँ बाघों की आवाजाही जारी रहती है. बाघों के मूवमेंट और उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों को देखते हुए कई सालों से रामगढ़ विषधारी अभयारण्य को टाइगर रिज़र्व घोषित करने की माँग की जा रही थी. रामगढ़ विषधारी टाइगर रिज़र्व की विशेषता इसके पारिस्थितिकी तंत्र और बाघों के अनुकूल वातावरण है.

5. a. सुशील चंद्रा
हाल ही में राष्ट्रपति ने राजीव कुमार को मुख्य चुनाव आयुक्त (25वें सीईसी) के रूप में नियुक्त किया. उन्होंने सुशील चंद्रा की जगह ली है. भारत निर्वाचन आयोग जिसे चुनाव आयोग के नाम से भी जाना जाता है, एक स्वायत्त संवैधानिक निकाय है जो भारत में संघ और राज्य चुनाव प्रक्रियाओं का संचालन करता है. चुनाव आयोग की स्थापना 25 जनवरी, 1950 को संविधान के अनुसार की गई थी.

6. d. स्वीडन
हाल ही में फिनलैंड और स्वीडन ने उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में शामिल होने के लिये रुचि दिखाई है. नाटो सामूहिक रक्षा के सिद्धांत पर काम करता है, जिसका तात्पर्य ‘एक या अधिक सदस्यों पर आक्रमण सभी सदस्य देशों पर आक्रमण माना जाता है. यह सोवियत संघ के खिलाफ सामूहिक सुरक्षा प्रदान करने के लिये संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा और कई पश्चिमी यूरोपीय देशों द्वारा अप्रैल 1949 की उत्तरी अटलांटिक संधि (जिसे वाशिंगटन संधि भी कहा जाता है) द्वारा स्थापित एक सैन्य गठबंधन है.

7. c. 16 मई
प्रत्येक वर्ष 16 मई को यूनेस्को (UNESCO) और कई अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस (International Day of Light) मनाया जाता है. प्रकाश हमारे जीवन में एक केंद्रीय भूमिका निभाता है. सबसे बुनियादी स्तर पर प्रकाश संश्लेषण के माध्यम से प्रकाश ही जीवन के मूल में है. अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस एक वार्षिक पहल है, जिसका उद्देश्य आम जनमानस के दैनिक जीवन में प्रकाश-आधारित प्रौद्योगिकियों द्वारा निभाई गई महत्त्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.

8. a. लगभग 23 प्रतिशत
भारत उच्च रक्तचाप नियंत्रण (प्रबंधन) पहल (IHCI) नामक परियोजना के अनुसार, 2.1 मिलियन भारतीयों में से लगभग 23 प्रतिशत का रक्तचाप अनियंत्रित (Uncontrolled Blood Pressure) है. 2.5 करोड़ व्यक्तियों के लिये रक्तचाप का प्रबंधन कर अगले दस वर्षों में हृदय रोग से होने वाली पांच लाख मौतों को रोका जा सकता है. रक्तचाप शरीर की धमनियों द्वारा शरीर की प्रमुख रक्त वाहिकाओं (Blood Vessels) की दीवारों पर परिसंचारी रक्त द्वारा लगाया जाने वाला बल है.

Wheat Export Ban: भारत सरकार ने गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध क्यों लगाया है?


India wheat exports

Wheat Export Ban: भारत सरकार ने हाल ही में गेहूं के निर्यात पर रोक लगा दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये रोक इसलिए लगाई गई है क्योंकि देश में गेहूं का संकट हो गया है. दावा किया जा रहा है कि सरकारी योजनाओं हेतु भी गेहूं कम पड़ने की आशंका है.

केंद्र सरकार ने हाल ही में एक अधिसूचना जारी कर इस बात की जानकारी दी. सरकार ने स्थानीय कीमतों को काबू में रखने हेतु यह कदम उठाया है. आपको बता दें कि भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा गेहूं उत्पादक है.

गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध

भारतीय सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया कि देश की समग्र खाद्य सुरक्षा का प्रबंधन करने एवं पड़ोसी और अन्य कमजोर देशों की जरूरतों का समर्थन करने हेतु, केंद्र सरकार ने तत्काल प्रभाव से गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है.

अन्य देशों को उनकी खाद्य सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने हेतु भारत सरकार द्वारा दी गई अनुमति के आधार पर एवं सरकारों के अनुरोध के आधार पर निर्यात की अनुमति दी जाएगी. भारत सरकार पड़ोसी एवं अन्य कमजोर विकासशील देशों की खाद्य सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु प्रतिबद्ध है.

गेहूं के निर्यात में बढ़ोतरी

रूस और यूक्रेन की बीच जारी जंग के कारण से गेहूं की अंतरराष्ट्रीय कीमत में लगभग 40 प्रतिशत तेजी आई है. इसकी कारण से भारत से गेहूं का निर्यात बढ़ गया है. मांग बढ़ने से स्थानीय स्तर पर गेहूं एवं आटे की कीमतों में भारी तेजी आई है.

खाद्य सामग्री के दाम में वृद्धि

पिछले काफी समय से देशभर में खाद्य सामग्री के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. इस वजह से आम आदमी की जेब पर इसका असर देखने को मिल रहा है. वहीं पिछले साल के मुकाबले इस साल आटे की कीमत लगभग 13 प्रतिशत बढ़ गई है.

यह फैसला कब आया?

यह फैसला तब आया जब रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के वजह से वैश्विक कृषि बाजार गंभीर समस्या में है. इस अहम मोड़ पर G7 औद्योगिक देशों के मंत्रियों ने विश्वभर के देशों से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई नहीं करने का आग्रह किया.

दूसरा सबसे बड़ा गेहूं उत्पादक देश

भारत, यूक्रेन के बाद विश्व का दूसरा सबसे बड़ा गेहूं उत्पादक है. रूस एवं यूक्रेन के बीच युद्ध से गेहूं की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों में करीब-करीब 40 प्रतिशत वृद्धि देखने को मिली है. इस वजह से तेजी से भारत से गेहूं का एक्सपोर्ट हो रहा था. इस कारण से स्थानीय स्तर पर आटे एवं गेहूं की कीमतों में काफी वृद्धि देखने को मिल रही है.

 Thanks for full reading you can learn more than more for your strong brain knowledge.

Post a Comment

If you have any questions & suggestions So, Please let me know.

Previous Post Next Post