Current Affairs Hindi
- फिट इंडिया, खेल मंत्रालय का प्रमुख कार्यक्रम स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के साथ एक भारत, श्रेष्ठ भारत पहल के तहत भारत के 10 स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने वाली विशेष फिल्मों की एक श्रृंखला शुरू करेगा।
- केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 5 जून, 2020 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर तीन परामर्श जारी किए। सलाह में शामिल हैं!
- ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने 5 जून, 2020 को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में '#iCommit' अभियान की शुरुआत की। यह पहल सभी हितधारकों और व्यक्तियों से भविष्य में एक मजबूत और लचीला ऊर्जा प्रणाली बनाने के लिए ऊर्जा दक्षता, नवीकरणीय ऊर्जा और स्थिरता की दिशा में काम करना जारी रखने का आह्वान करती है।
- केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 'COVID-19 के समय में सुरक्षित ऑनलाइन शिक्षण' शीर्षक से एक सूचना पुस्तिका लॉन्च की है, जिसका उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों के बीच जागरूकता बढ़ाना है। सूचना पुस्तिका को नई दिल्ली में डिजिटल रूप से लॉन्च किया गया।
- आयुष मंत्रालय ने 5 जून, 2020 को माई लाइफ, माई योगा अंतर्राष्ट्रीय वीडियो-ब्लॉगिंग प्रतियोगिता शुरू की। इस प्रतियोगिता में दुनिया भर के लोगों की भागीदारी आमंत्रित है।
- स्कूली बच्चों के लिए विशेष फिल्मों को अनुकूलित किया जाएगा ताकि उन्हें मूल, प्रगति और स्वदेशी खेलों के अन्य पहलुओं से अवगत कराया जा सके, जिसमें वे कैसे खेले जाते हैं।
Weekly Current Affairs Hindi One Liners:
- हाल ही में जिस बीमा कंपनी (Insurance company) ने ‘बीमा रत्न’ योजना शुरू की है- भारतीय जीवन बिमा निगम
- राष्ट्रीय सुपरकम्प्यूटिंग मिशन के तहत ‘परम अनंत सुपरकम्प्युटर’ को जिस आईआईटी में स्थापित किया गया है- आईआईटी गांधीनगर
- हाल ही में राजनाथ सिंह द्वारा जिस राज्य में दो नए रक्षा सम्पदा सर्किल को मंजूरी दी गयी है- उत्तराखंड
- मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (CCEA) ने हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) में सरकार की शेष जितने प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचने की मंजूरी दे दी है-29.58 प्रतिशत
- वह राज्य सरकार जिसने महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 में स्वर्ण पदक जीतने वालीं बॉक्सर निकहत ज़रीन को 2 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है- तेलंगाना
- हाल ही में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) का महानिदेशक जिसे नियुक्त किया गया है- राजेश गेरा
- भारत ने हॉकी एशिया कप में जापान को हराकर जो पदक जीता लिया है- कांस्य पदक
- संयुक्त अरब अमीरात के साथ जिस देश ने मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए है- इजराइल
- सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का नया महानिदेशक जिसे नियुक्त किया गया है- सुजॉय लाल थाओसेन
- भारत और जिस देश के बीच तीसरी पैसेंजर ट्रेन ‘मिताली एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाई गयी- बांग्लादेश
- बांग्लादेश ने जिस ऑलराउंडर को तीसरी बार टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया है- शाकिब अल हसन
- जिस राज्य सरकार द्वारा “ACB 14400” नाम का एक ऐप लॉन्च किया गया है- आंध्र प्रदेश
- वह भारतीय अमेरिका छात्र जिसने हाल ही में 2022 स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी (Scripps National Spelling Bee) में पहली बार स्पेल-आफ मुकाबले में खिताब जीता- हरिनी लोगन
- विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day) जिस दिन मनाया जाता है-3 जून
- संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में जिस देश का नाम बदलने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है- तुर्की
- हाल ही में जिसे नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है- जुल्फिकार हसन
- केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना (PMJJBY) के लिए प्रीमियम की दरों को 330 रुपये सालाना से बढ़ाकर जितना कर दिया है-436 रुपये
- केंद्र सरकार ने विशेष प्रकार इस्पात (स्पेशियल्टी स्टील) के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) के तहत आवेदन की समयसीमा बढ़ाकर जब तक कर दी है-30 जून 2022
- हाल ही में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने जिसे लोकपाल अध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार दिया है- जस्टिस प्रदीप कुमार मोहंती
- हाल ही में जिस राज्य सरकार ने समान नागरिक संहिता को लागू करने हेतु पांच सदस्यीय मसौदा समिति के गठन की घोषणा की है- उत्तराखंड
- विश्व दुग्ध दिवस (World Milk Day) जिस दिन मनाया जाता है-1 जून
- भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को मरणोपरांत जिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया- शौर्य चक्र
- भारत ने जिस देश को 40,000 मीट्रिक टन डीजल की एक और खेप भेजी है- श्रीलंका
- राष्ट्रीय शिक्षा मंत्रियों के सम्मेलन का आयोजन इस स्थान पर किया जा रहा है- गुजरात
- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीम यह चुना गया है- मानवता के लिए योग
- सीमा सड़क संगठन (BRO) ने 20 मई 2022 को जिस राज्य में नेचिफू सुरंग का उत्खनन कार्य पूरा कर लिया है- अरुणाचल प्रदेश
- संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of UN Peacekeepers) जिस दिन मनाया जाता है-29 मई
- टोमैटो फ्लू (Tomato Flu) के बाद अब जिस राज्य में वेस्ट नाइल वायरस (West Nile Virus) फैलने लगा है- केरल
- विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day 2022) जिस दिन मनाया जाता है-31 मई
- हाल ही में जिस राज्य सरकार ने खेल क्षेत्र के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास हेतु लगभग 1,000 करोड़ रुपए खर्च करने का फैसला किया है- असम
- जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने हाल ही में कहा कि राज्य में ‘राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड’ फिर दिए जाएंगे- राजस्थान
- केंद्र सरकार की अगले जितने सालों में कम से कम 81 कोयला संयंत्रों से बिजली उत्पादन में कटौती करने की योजना है- चार साल
- अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस (International Everest Day) जिस दिन मनाया जाता है-29 मई
- वह देश जिसने अपनी नौसेना की ताकत बढ़ाने हेतु हाइपरसोनिक मिसाइल जिरकॉन के अपडेट वर्जन का सफल टेस्ट किया है- रूस
- जिस राज्य में पाई गई प्राचीन बंदर की एक नई प्रजाति का नाम सेला मकाक रखा गया है- अरुणाचल
Questions:-
1. विश्व कछुआ दिवस (World Turtle Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 12 मार्च
c. 20 अगस्त
d. 23 मई
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में भारत के पहले 5G टेस्टबेड का उद्घाटन किया. इसे कितने करोड़ रुपये में स्थापित किया गया है?
a. 220 करोड़ रुपये
b. 320 करोड़ रुपये
c. 290 करोड़ रुपये
d. 140 करोड़ रुपये
3. हाल ही किसने ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है?
a. राहुल सचदेवा
b. अनिल कुमार
c. मोहन मल्होत्रा
d. नरिंदर बत्रा
4. कॉम्बैट एविएटर के रूप में आर्मी एविएशन कॉर्प्स में शामिल होने वाली पहली महिला अधिकारी निम्न में से कौन बन गई हैं?
a. कैप्टन अभिलाषा बराक
b. कैप्टन कोमल सिंह
c. कैप्टन जया त्रिवेदी
d. कैप्टन सोनम अग्निहोत्री
5. किसने हाल ही में ट्विटर के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है?
a. जैक डोर्सी
b. पराग अग्रवाल
c. धर्मेंद्र चतुर
d. विनय प्रकाश
6. भारत और किस देश ने 23 मई 2022 को टोक्यो में निवेश प्रोत्साहन समझौते (Investment Incentive Agreement) पर हस्ताक्षर किए?
a. चीन
b. पाकिस्तान
c. अमेरिका
d. रूस
7. भारत और किस देशने उर्वरक क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये?
a. जॉर्डन
b. सीरिया
c. इजरायल
d. इराक
8. भारत वैश्विक यात्रा और पर्यटन विकास सूचकांक में फिसलकर कितने स्थान पर आ गया है?
a. 60
b. 54
c. 52
d. 48
Answers:-
1. d. 23 मई
हर साल 23 मई को विश्व कछुआ दिवस (World Turtle Day) के रूप में मनाया जाता है. साल 2000 से विश्व कछुआ दिवस की शुरुआत हुई थी. इस दिवस का उद्देश्य कछुओं और दुनिया भर में उनके तेजी से गायब होते आवासों की रक्षा करना है. यह दिवस दुनिया के सबसे पुराने जीवित सरीसृपों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए हर साल मनाया जाता है.
2. a. 220 करोड़ रुपये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में भारत के पहले 5G टेस्टबेड का उद्घाटन किया. इसे 220 करोड़ रुपये में स्थापित किया गया है. इसका उद्देश्य दूरसंचार उद्योग को भारत के भीतर अपने उत्पादों का परीक्षण एवं सत्यापन करने और विदेशों में सुविधाओं पर उनकी निर्भरता को कम करने में सक्षम बनाना है. यह 5G टेस्ट बेड आधुनिक तकनीकों के क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक अहम कदम है.
3. d. नरिंदर बत्रा
नरिंदर बत्रा ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. बत्रा ने कहा कि उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है. बत्रा साल 2017 में अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) का भी अध्यक्ष बने थे. फिलहाल वह अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष भी हैं. पिछले साल बत्रा को लगातार दूसरे कार्यकाल के एफआईएच का अध्यक्ष चुना गया था और वह 2024 तक इस पद पर रहेंगे.
4. a. कैप्टन अभिलाषा बराक
कैप्टन अभिलाषा बराक कॉम्बैट आर्मी एविएशन कोर्स के सफल समापन के बाद कॉम्बैट एविएटर के रूप में आर्मी एविएशन कॉर्प्स में शामिल होने वाली पहली महिला अधिकारी बनी हैं. गौरतलब है कि आर्मी एविएशन कॉर्प्स का गठन 1 नवंबर 1986 को हुआ था. पिछले कुछ वर्षों में, कोर ने नई इकाइयों और चीता ध्रुव, रुद्र, एलसीएच और रिमोटली पायलट एयरक्राफ्ट जैसे उन्नत उपकरणों की स्थिति के साथ अपनी स्थिति सुदृढ़ की है. कैप्टन अभिलाषा बराक हरियाणा की रहने वाली हैं और उन्हें सितंबर 2018 में आर्मी एयर डिफेंस कोर में कमीशन मिला था.
5. a. जैक डोर्सी
जैक डोर्सी ने ट्विटर के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है. डोर्सी ने पिछले साल नवंबर में ट्विटर का सीईओ पद छोड़ा था और भारतीय मूल के पराग अग्रवाल ने उनकी जगह ली थी. उस समय ट्विटर ने कहा था कि '2022 में होने वाली शेयरधारकों की मीटिंग में अपना कार्यकाल खत्म होने तक' डोर्सी बोर्ड में बने रहेंगे.
6. c. अमेरिका
भारत और अमेरिका ने 23 मई 2022 को टोक्यो में निवेश प्रोत्साहन समझौते (Investment Incentive Agreement) पर हस्ताक्षर किए. इस समझौते पर भारत के विदेश सचिव और यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (DFC) के सीईओ द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे. इस समझौते से विभिन्न क्षेत्रों में अमेरिका के विकास वित्त संस्थान से निवेश समर्थन बढ़ाने में सहायता मिलेगी. निवेश सहायता ऋण, निवेश गारंटी, इक्विटी निवेश, पुनर्बीमा, अनुदान आदि के रूप में दी जाती है.
7. a. जॉर्डन
भारत और जॉर्डन ने उर्वरक क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये. इसका उद्देश्य छोटी और लंबी अवधि के लिए उर्वरकों को सुरक्षित करना है. केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री ने कहा कि जॉर्डन उर्वरक क्षेत्र के लिए भारत का पसंदीदा देश है और उन्होंने जॉर्डन से उर्वरकों की आपूर्ति के लिए भारत-विशिष्ट शर्तों की घोषणा करने का अनुरोध किया. भारत जॉर्डन से फॉस्फेटिक और पोटाश उर्वरकों का सबसे बड़ा खरीदार है. जॉर्डन भारत को म्यूरेट ऑफ पोटाश (MoP) के अपने उत्पादन का लगभग 25 प्रतिशत आवंटित करता है.
8. b. 54
भारत वैश्विक यात्रा और पर्यटन विकास सूचकांक में फिसलकर 54वें स्थान पर आ गया है. हालांकि, दक्षिण एशियाई देशों में यह अब भी शीर्ष पर है. देश इस सूचकांक में 2019 में 46वें स्थान पर था. वैश्विक सूची में जापान शीर्ष पर है. उसके बाद क्रमश: अमेरिका, स्पेन, फ्रांस, स्विट्जरलैंड, आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, सिंगापुर और इटली का स्थान है.
World Environment Day: 5 June
World Environment Day: 5 June |